शुक्रवार , 30 अगस्त देश दुनिया के 43 समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वादशी
=================================
1 शिवाजी प्रतिमा गिरने पर मोदी बोले- मैं माफी मांगता हूं, इससे पहले शिंदे-फडणवीस और अजित पवार भी माफी मांग चुके; 26 अगस्त को मूर्ति गिरी थी।
2 ‘चरणों में सिर रखकर मांगता हूं माफी’, शिवाजी की मूर्ति गिरने पर महाराष्ट्र में बोले पीएम मोदी।
3 छत्रपति शिवाजी महाराज मेरे लिए सिर्फ नाम नहीं हैं। हमारे लिए छत्रपति शिवाजी महाराज अराध्य देव हैं। पिछले दिनों सिंधुदुर्ग में जो हुआ, मैं सिर झुकाकर मेरे अराध्य देव छत्रपति शिवाजी महाराज के चरणों में माथा रखकर माफी मांगता हूं- पीएम मोदी
4 “छत्रपति शिवाजी महाराज से प्रेरणा लेकर हम विकसित महाराष्ट्र-विकसित भारत के संकल्प पर तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। आज पालघर में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास इसी दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास के रूप में याद किया जाएगा।” पीएम मोदी।
5 ‘पाकिस्तान के साथ बातचीत का दौर खत्म’, SCO समिट के लिए पीएम मोदी को मिले न्योते के बीच जयशंकर बोले।
6 आजादी के बाद महिलाओं को देश के विकास में योगदान देने से वंचित रखा गया’, राजनाथ सिंह का बयान।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 उल्टी वाले बयान पर अजित पवार की पार्टी ने महायुति छोड़ने की दी धमकी, ‘मंत्री तानाजी सावंत को नहीं हटाया तो…’हमें महायुति कैबिनेट से हट जाना चाहिए,मैं अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत पवार और हमारे सभी वरिष्ठ नेताओं से अनुरोध करता हूं कि वे मंत्रीमंडल से हट जाए।
8 ममता की मोदी को 8 दिन में दूसरी चिट्ठी, कहा- संवेदनशील मुद्दे पर आपने जवाब नहीं दिया, रेप अपराधियों की कड़ी सजा के लिए कानून बने।
9 जय शाह के ICC चेयरमैन बनने पर ममता की पोस्ट, लिखा- गृह मंत्री, बधाई! बेटा नेता नहीं बना, लेकिन नेताओं से ज्यादा पावरफुल बन गया।
10 तेलंगाना CM की सुप्रीम कोर्ट से बिना शर्त माफी, कहा- मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला; के. कविता की जमानत को सौदेबाजी कहा था।
11 विस्तारा की आखिरी फ्लाइट 11 नवंबर को उड़ान भरेगी, 3 सितंबर से बुक नहीं होगी टिकट, ​​​​​​​एअर इंडिया के साथ मर्जर हुआ फाइनल।
12 सेंसेक्स 82,637 और निफ्टी ने 25,249 के ऑल-टाइम हाई बनाया, बाजार 231 अंक की तेजी के साथ 82,365 पर बंद, सिप्ला निफ्टी का टॉप गेनर रहा।
13 पेरिस पैरालंपिक में शूटिंग में भारत ने जीते दो पदक, अवनि ने गोल्ड और मोना ने जीता कांस्य पदक।

pop ronak

14 आज पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा, पालघर में 76 हजार करोड़ के प्रोजेक्ट का शिलान्यास; मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शामिल हुए।
15 राज्यसभा में और मजबूत हो सकती है BJP, जगनमोहन रेड्डी की पार्टी के 2 सांसद टूटे; 5 और छोड़ सकते हैं साथ।
16 हरियाणा-प्रदेश के जाटों को रिझाने के इरादे से ही भाजपा ने एक सितंबर को जाट बाहुल्य जींद में राज्य स्तरीय रैली रखी है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह इस रैली में आएंगे। उनके अलावा आधा दर्जन केंद्रीय मंत्रियों के इस रैली में शामिल होने की संभावना है।
17 पाकिस्तान ने PM मोदी को भेजा न्योता, इस्लामाबाद में होना है शंघाई सहयोग संगठन का शिखर सम्मेलन।
18 येदियुरप्पा के खिलाफ कर्नाटक HC में आज सुनवाई, पूर्व CM पर नाबालिग से यौन शोषण का आरोप, लड़की रेप केस में मदद मांगने गई थी।
19 असम में मुस्लिमों से संबंधित कंपलसरी रजिस्ट्रेशन ऑफ मैरिज एंड डाइवोर्स बिल पास, हिमंत बिस्व सरमा बोेले- आज का दिन ऐतिहासिक।
20 झारखंड में गरीबों के बिजली बिल होंगे माफ, शहीद अग्निवीरों को मिलेगा झारखंड पुलिस के बराबर सम्मान।

CHHAJER GRAPHIS

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 अरिहंत के बाद अब नौसेना के पास INS अरिघात, 750 KM तक मार करने वाली न्यूक्लियर मिसाइलों से है लैस; PAK-चीन को टेंशन।
22 महाराष्ट्र -क्यों गिरी शिवाजी की प्रतिमा? IIT के विशेषज्ञ, नेवी अधिकारी और इंजीनियर लगाएंगे पता; नई मूर्ति के लिए भी कमेटी गठित।
23 शिवाजी प्रतिमा गिरने पर शिंदे-फडणवीस और पवार ने माफी मांगी, कहा- बड़ी मूर्ति बनवाएंगे; 26 अगस्त को तेज हवा से मुर्ती गिरी थी।
24 NCP साथ कैबिनेट में बैठता हूं तो उल्टी आ जाती है, एकनाथ शिंदे के मंत्री तानाजी सावंत का विवादित बयान।
25 वैश्विक संकट: दुनियाभर में 60 फीसदी लोगों के पास साफ पानी नहीं; बढ़ीं बीमारियां, सेहत पर पड़ रहा असर।
26 भारत में रात की पाली में काम करने वाले लगभग एक तिहाई डॉक्टर खुद को असुरक्षित महसूस करते हैं, इनमें भी ज्यादातर महिलाएं हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की एक स्टडी में यह जानकारी सामने आई है।
27 जियो यूजर्स को 100GB फ्री-स्टोरेज मिलेगा, ​​​​​​​अडाणी फैमिली देश में सबसे अमीर, ₹11.62 लाख करोड़ वैल्थ हुई; शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर।
28 GDP ग्रोथ में गिरावट, पहली तिमाही में 6.7 प्रतिशत की दर से बढ़ी भारत की Economy .

29 Paralympics : शूटिंग में भारत को एक और पदक, मनीष नरवाल ने जीता सिल्वर मेडल।
30 Basic Industries की ग्रोथ पर लगा ब्रेक, जुलाई में 6.1 प्रतिशत की रफ्तार से बढ़े 8 सेक्टर।
31 IPS आलोक राज बने बिहार के नए DGP, नियुक्ति की अधिसूचना जारी।
32 ‘लाल रंग तो है क्रांति का प्रतीक’ टोपी तो उनके भी काम आ सकती जिनके सर पे बाल न हो:अखिलेश
33 BJP में शामिल हुए चंपई सोरेन, बोले- मेरी जासूसी करायी जाएगी, कभी नहीं सोचा था।
34 पेरिस पैरालंपिक खेलों में भारत को तीसरा पदक, प्रीति पाल ने 100 मीटर टी35 स्पर्धा में जीता कांस्य।
35 Jharkhand: BJP में शामिल हुए पूर्व CM Champai Soren, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिलाई सदस्यता।
36 बांग्लादेश में बाढ़ के लिए भारत जिम्मेदार? विदेशी मीडिया को सरकार का दो टूक जवाब।

37 हिजबुल का था गढ़, बुरहान वानी ने फैलाया आतंक; अब त्राल में फल-फूल रहा लोकतंत्र।
38 पाक की ड्रैगन भक्ति, चीन संग गुपचुप डील; भारत के लिए क्यों है खतरा ?
39 हलाल’ और ‘हराम’ का जिन्न, महबूबा और उमर आमने-सामने; क्यों मचा बवाल।
40 पेरिस में पहली बार लहराया तिरंगा, अवनि ने दिलाया गोल्ड; इमोशनल कर देगा ये उसका वीडियो।
41 सिख विरोधी दंगे में जगदीश टाइटलर पर तय होंगे आरोप, कोर्ट ने कहा- पर्याप्त सबूत।
42 महिला के जेवरों पर किसी का अधिकार नहीं, देने वाले पिता भी नहीं कर सकते दावा: SC
43 लॉरेंस बिश्नोई का जेल से इंटरव्यू लेने वाले पत्रकार को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने अगले निर्देश तक कार्रवाई पर लगाई रोक

==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *