मंगलवार, 30 जुलाई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण कृष्ण पक्ष दशमी

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

==============================

pop ronak

1 प्रधानमंत्री आज करेंगे देश के विकास में उद्योग की भूमिका पर चर्चा, CII का बजट के बाद सम्मेलन।
2 संसद के मानसून सत्र का सातवां दिन, केंद्र सरकार 6 नए बिल पेश कर सकती है; वित्त मंत्री सीतारमण 4 बजे बजट पर जबाव देंगी।
3 ‘राहुल गांधी को ट्यूशन लेने की जरूरत’, धर्मेंद्र प्रधान ने गिनाए ‘बालक बुद्धि’ होने के नुकसान।
4 NEET-UG: एनईईटी-यूजी के लिए काउंसलिंग 14 अगस्त से, चार चरणों में 30 अक्तूबर तक चलेगी प्रक्रिया।
5 538 लोकसभा क्षेत्रों में डाले गए वोट और गिने गए वोट में गड़बड़झाला’, एडीआर का बड़ा दावा।
6 राजनाथ की अध्यक्षता में हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक, नेविगेशन प्रणाली की खरीद को मंजूरी।

CHHAJER GRAPHIS

7 झारखंड के जमशेदपुर में एक एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से नीचे उतर गई, जानकारी के मुताबिक ट्रेन की पांच बोगियां पटरी से उतर कर एक मालगाड़ी से टकरा गई,इस हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं,यह हादसा राजखरसवां और बडा़बाम्बो के बीच हुआ है, हावड़ा – मुंबई एक्सप्रेस के साथ सुबह 3.43 बजे यह दुर्धटना घटी।
8 दिल्ली कोचिंग हादसा, गृह मंत्रालय ने जांच कमेटी बनाई, 30 दिन में जांच रिपोर्ट सौंपेगी; मृतकों के परिवारों को 10 लाख मुआवजा।
9 शिंदे के मिशन-100 ने महाराष्ट्र चुनाव से पहले बढ़ाई बीजेपी की टेंशन। सीट बंटवारे पर मची खींचतान।
10 केजरीवाल के समर्थन में जंतर मंतर पर प्रदर्शन करेगा इंडिया गठबंधन, संजय सिंह का बड़ा ऐलान।
11 यूपी में पेपर लीक करने वालों पर टूटेगा कहर, उम्रकैद के साथ 1 करोड़ जुर्माना; योगी सरकार लाई नया कानून।
12 पेरिस ओलिंपिक में आज फिर मनु से मेडल होप, ​​​​​​​सरबजोत के साथ ब्रॉन्ज के लिए निशाना साधेंगी, हॉकी टीम आयरलैंड से खेलेगी।
13 दिल्ली में हादसे से पटना ने लिया सबक, 20 हजार कोचिंग सेंटरों की जांच आज से शुरू।

14 उन आंखों में आईएएस बनने का सपना था…कहां हैं दिव्यकीर्ति, ओझा और बाकी स्टार गुरु? लोग ढूंढ रहे हैं।
15 चचा को गच्‍चा दे ही दिया, चचा बेचारा हमेशा मात खाता है… शिवपाल के बहाने अखिलेश पर योगी का तंज।
16 रक्षा क्षेत्र में ‘विवादित’ सुधारों पर आखिरी फैसला लेने वाली है सरकार, DRDO की बदलेगी सूरत… .
17 पेरिस ओलिंपिक में खूब बंटे कंडोम, पर सोने को दिया है एंटी सेक्स बेड, अब इस वजह से मचा है बवाल।
18 कनाडा के कॉलेजों पर सबसे बड़ा संकट, भारतीय छात्रों की कमी, ट्रूडो की चालबाजी पड़ी भारी।
19 मेरा सिर शर्म से झुक गया… जज साहब पर रेप पीड़िता ने गंदे सवाल पूछने के लगाए आरोप, राष्ट्रपति से की शिकायत।
20 विकास दिव्यकीर्ति की क्या थी IAS रैंक, क्यों छोड़ी थी गृह मंत्रालय की नौकरी ?
21 मनु भाकर पेरिस ओलंपिक में दूसरा ऐतिहासिक निशाना लगाने से सिर्फ एक कदम दूर।


आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 तेज आवाज में बोलने से हम डरने वाले नहीं….’गरजीं रागिनी सोनकर, सीएम योगी से पूछे दो सवाल।
23 शादी के बाद ना हिंदू ना मुस्लिम बल्कि ईसाई धर्म को फॉलो करती हैं करीना कपूर।
24 क्या वाकई हार्ट अटैक का रिस्क कम कर देती है एस्पिरिन की गोली, जानें क्या है सच ? हार्ट अटैक रोकने के लिए एस्पिरिन लेना बेहद खतरनाक हो सकता है. ऐसा करने से बचना चाहिए.
25 दिल्ली सिर्फ समस्याओं का ही नहीं हादसों-मौतों का बनता जा रहा शहर।
26 राजेन्द्र नगर की घटना से सदमे में देश, MCD-पुलिस में व्याप्त भ्रष्टाचार के किंगपिन हैं उप-राज्यपाल।
27 आठवीं अनुसूची में शामिल मैथिली भाषा में संसद में नहीं हो रहा काम, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान।
28 शरीर बन रहा जहरीले रसायनों का घर, दवा, कॉस्मेटिक्स, नमक से लेकर दूध की थैलियां खतरे का सबब।
29 वायनाड में 41 मौतें, भूस्खलन में सैकड़ों के दबने की आशंका; सेना उतरी।
30 रेल दुर्घटना 45 मिनट तक अंधेरे में चीखते-भटकते रहे, हादसे के वक्त सो रहे थे यात्री।
31 केरल मे पूरी तरह डूब गया ट्रैक,चौकीदार की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा।
32 चीन-मिडिल ईस्ट दोनों ने नहीं डाली घास, इसलिए ठंडे पड़े मुइज्जू के तेवर?
33 ट्रेन में बम है! जम्मू तवी से अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन रोकी गई, तलाशी।
34 झारखंड में रेल हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को किया गया कैंसल।
35 UP समेत 10 राज्य आज भी भीगेंगे, 5 दिन भारी बारिश ला रहा है मॉनसून।
36 अमरनाथ यात्रा : 31 दिनों में 4.66 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन।
37 लव जिहाद के लिए सजा का दायरा बढ़ाना स्वागत योग्य कदम : केशव प्रसाद मौर्य।
38 NEET पेपर लीक मामला : CBI ने मुंबई से एक और सॉल्वर को किया गिरफ्तार।
39 शेयर बाजार सपाट खुला, FMCG और रियल्टी शेयरों में खरीदारी।
40 लाइव, मुंबई-हावड़ा मेल हादसे पर ममता बनर्जी ने उठाए सवाल ?
41 केशव प्रसाद मौर्य ने यूपी पुलिस के शीर्ष अधिकारियों के साथ की बैठक, उठने लगे सवाल।
42 मनु भाकर: हार, निराशा…फिर वो एक फोन कॉल जिसके चलते बना इतिहास।
43 पाकिस्तान में ज़मीन के एक टुकड़े का विवाद कैसे शिया बनाम सुन्नी बन गया, 43 मौतें
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *