बुधवार , 30 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक बदी 13 धनतेरस
====================
1 अक्षय कुमार का अयोध्या में बंदरों के लिए नेक काम, जानें क्या है खास।
2 पाकिस्तानी छात्रों का खतरनाक स्टंट वायरल, देखकर लोगों की सांसें अटकीं।
3 KBC 16: कंटेंस्टेंट का पत्नी को लेकर बड़ा खुलासा, सुनते ही बिग बी बोले-खूब जमेगी।
4 बैकफुट पर खेल रहा Hezbollah का नया चीफ, केमेस्ट्री में है मास्टर।
5 अपने 11 बच्चों और उनकी मां के लिए एलन मस्क ने बनाया एक जबरदस्त प्लान।
6 हमारा हक छीनने वाले भुगतेंगे…’, BJP से नाराज हुए आदित्य ठाकरे ?
7 अयोध्‍या में आज से दीपोत्‍सव शुरू, सीएम योगी आदित्‍यनाथ पहुंचेंगे, सरयू आरती में होंगे शामिल।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 सरहद पर दिवाली! तस्वीर को देख आपको अपने जवानों पर गर्व होगा।
9 इस त्योहारी मौसम में 4.25 लाख करोड़ का कारोबार, सिर्फ धनतेरस पर ही बिक गए 60000 करोड़ के सामान।
10 ‘थानेदार’ को दिवाली की रोशनी नहीं होगी नसीब! चूरू पुलिस ने सलाखों के पीछे पहुंचाया।
11 फ्रॉड में बेटी पूजा खेडकर के ‘बाप’ निकले दिलीप खेडकर, शेवगांव सीट से नामांकन, शपथ पत्र देख चकरा जाएगा सिर।
12 झारखंड चुनाव: सबसे अमीर प्रत्याशी हैं निरंजन राय; संपत्ति 137 करोड़, BJP के बाबूलाल मरांडी के लिए बनेंगे चुनौती।
13 केमिस्ट्री का टीचर नईम कासिम कैसे बन गया इजरायल की नाक में दम करने वाले हिजबुल्लाह का मुखिया।
14 अब बाबा सिद्दीकी के बेटे को जान से मारने की धमकी, दिल्ली का बाल आध्यात्मिक वक्ता बिश्नोई गैंग के रडार पर।

pop ronak

15 समाज में पांच गुना परिवर्तन के लिए आरएसएस का प्रयास कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं: सुनील आंबेकर।
16 राहुल की तरह वायनाड के परिवारों के साथ खड़े रहने के लिए प्रतिबद्ध: प्रियंका गांधी।
17 दिल्ली में युवा मतदाताओं के पंजीकरण में पिछले साल की तुलना में 91 प्रतिशत की वृद्धि।
18 कांग्रेस ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास और उनके परिवार को राज्य की खराब स्थिति के लिए ठहराया जिम्मेदार।
19 भगवान राम के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी को लेकर जेएनयू में एबीवीपी और वामपंथी छात्रों के बीच झड़प।
20 उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव: 54 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज
वक्फ भूमि विवाद: मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा, किसी भी किसान को बेदखल नहीं किया जाएगा।
21 पीएम मोदी का बुजुर्गों को दीवाली तोहफा, 70+ वाले वृद्धजनों को मिलेगा आयुष्मान भारत योजना का लाभ।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 PM ने 51 हजार लोगों को जॉइनिंग लेटर बांटे, कहा- आप सेवक हैं शासक नहीं, गरीबों-पिछड़ों की सेवा कीजिए, आप ही विकसित भारत बनाएंगे।
23 पीएम मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरा देश धनतेरस और भगवान धन्वन्तरि की जयंती का पर्व मना रहा है। मैं आप सबको बधाई देता हूं।
24 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में स्वास्थ्य क्षेत्र से संबंधित 12,850 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया।
25 लगभग 5 ‘500 साल बाद रामलला पहली बार अपने अयोध्या मंदिर में मनाएंगे दिवाली’, पीएम मोदी।
26 सरदार पटेल की जयंती पर देशभर में हुई यूनिटी रन; अमित शाह बोले- यह विकसित भारत का संकल्प है।
27 अखनूर में 27 घंटे बाद एनकाउंटर खत्म, आर्मी एंबुलेंस पर हमला करने वाले 3 आतंकी ढेर, K-9 स्क्वॉड का डॉग फैंटम शहीद।
28 ISRO ने अगले 15 साल का रोडमैप तैयार किया, अगले साल रोबोट, 2026 में इंसान अं​तरिक्ष में भेजेगा; 2040 में चांद पर कदम रखेंगे।
29 केरल के कासरगोड में धमाका, 150 घायल, 8 गंभीर, आतिशबाजी के दौरान पटाखा गोदाम तक चिंगारी पहुंची, इसी से ब्लास्ट हुआ।

30 महाराष्ट्र BJP ने जारी की चौथी लिस्ट, मीरा भयंदर से नरेंद्र लालचंदजी मेहता को दिया टिकट।
31 टिकट कटने पर एकनाथ शिंदे के विधायक ने छोड़ा खाना-पानी, खूब रोए और घर छोड़ निकले।
32 बीते पांच साल में महाराष्ट्र ने तीन-तीन मुख्यमंत्रियों की सरकारें देखी है। वहीं बीते पिछले 25 साल में राज्य की सत्ता सात मुख्यमंत्रियों के हाथों में रही। भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के नाम पिछले 47 वर्षों में पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा करने वाले महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री बनने का रिकार्ड दर्ज है।
33 वर्ली सीट पर मिलिंद देवड़ा का आदित्य ठाकरे से मुकाबला, 34 साल से शिवसेना का कब्‍जा; इस बार कौन-सी शिवसेना को चुनेगी जनता ?
34 मद्रास हाईकोर्ट बोला- शरियत काउंसिल कोई अदालत नहीं, यह सिर्फ प्राइवेट संस्था, इसे ट्रिपल तलाक केस में डिवोर्स सर्टिफिकेट देने का हक नहीं।
35 सलमान को धमकी देने वाला नोएडा से गिरफ्तार, आरोपी 20 साल का, मुंबई पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर लेगी; पिता टेलरिंग का काम करते हैं।

36 कर्नाटक सरकार अनुसूचित जातियों को कोटे में कोटा देगी, डेटा जुटाने के लिए आयोग बनेगा; कमीशन की रिपोर्ट आने तक भर्तियों पर रोक।
37 बड़ी गिरावट के बाद संभला भारतीय शेयर बाजार सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर।
38 भारत से पंगा लेना जस्टिन ट्रूडो को पड़ गया महंगा, संकट में कनाडा की सरकार।
39 अमेरिका में पहली बार ऐसी दिवाली, स्कूलों की छुट्टी का ऐलान, वाइट हाउस में जश्न।
40 हैदराबाद में मोमोज खाने से एक की मौत कई अन्य लोगों को हुई फुड पॉइजनिंग, मामला दर्ज।
41 कौन हैं महाराष्ट्र के सबसे अमीर उम्मीदवार पराग शाह, जिनकी संपत्ति में पिछले 5 साल में 575 % की हुई है बढ़ोतरी।
42 UP के बलिया में पुलिस जवानों की बस पलटी:29 घायल, जवान बोला-बस खराब थी, 4 पलटी खाने के बाद खाई में गिरी।
43 बंगाल में डॉक्टर ने पेशेंट से कई बार रेप किया:बेहोशी का इंजेक्शन लगाकर अश्लील तस्वीरें खीचीं; ब्लैकमेल कर ₹4 लाख मांगे।

==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *