शनिवार, 31 अगस्त देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भाद्रपद कृष्ण पक्ष त्रयोदशी
============================
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
2 गृहमंत्री अमित शाह से मिले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, कोलकाता कांड को लेकर क्या बड़ा एक्शन लेगी केंद्र सरकार?
3 गुजरात में उफान पर नदियां; मगरमच्छ आए बाहर,ओमान की ओर बढ़ा चक्रवात असना, गुजरात पर असर नहीं; अमित शाह ने गांधीनगर की जमीनी स्थिति की समीक्षा की।
4 सीएम ममता पर BJP का हमला, कहा- पत्र लिखना बंद करें, सवाल का दें जवाब; महिला सुरक्षा पर पूछे सवाल।
5 लोकसभा चुनाव से सबक, अब RSS और भाजपा में तालमेल बढ़ाने पर फोकस;केरल की बैठक में शामिल होने पहुंचे जेपी नड्डा।
6 हिमाचल की आर्थिक स्थिति और कर्नाटक में भ्रष्टाचार पर BJP का तीखा प्रहार, कहा- कांग्रेस जहां-जहां जाती है, लूट और कंगाली लाती है।
7 कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के खिलाफ हत्या का केस चलेगा, सिख दंगा मामले में कोर्ट ने आरोप तय किए; 3 लोगों के मर्डर का आरोप।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 चिंताजनक: आयोडीन-विटामिन-ई और कैल्शियन की कमी से जूझ रही पांच अरब की आबादी, भारत की स्थिति भी खराब।
9 अप्रैल-जून तिमाही में GDP ग्रोथ घटकर 6.7%: यह 15 महीने में सबसे कम, पिछले साल 8.2% थी; खेती-सर्विस सेक्टर के खराब प्रदर्शन का असर।
10 एक UPI अकाउंट से 5 लोग कर सकेंगे पेमेंट, सरकार ने लॉन्च किया UPI सर्किल, इसमें एक महीने में ₹15,000 तक ट्रांजैक्शन की लिमिट।
11 भारी तबाही से बचा गुजरात, पाकिस्तान की ओर बढ़ा ‘असना’ चक्रवात, बारिश और बाढ़ से मुसीबत जारी।
12 नीतीश कुमार की पार्टी में बवाल, अशोक चौधरी भूमिहारों पर बोल अब पूरी और बुरी तरह से फंसे।
13 कौन हैं IAS धर्मेंद्र कुमार, जिन्हें बनाया गया दिल्ली का मुख्य सचिव, राजधानी से है पुराना कनेक्शन।नरेश कुमार की लेंगे जगह।
14 पैरालंपिक के तीसरे दिन किन-किन खेलों में नजर आएंगे भारतीय एथलीट? देखें पूरा शेड्यूल।
15 यूपी के पुलिसकर्मियों को आज आखिरी मौका, संपत्ति का विवरण नहीं दिया तो रुकेगा वेतन।

mmtc
pop ronak

16 वाशी-मानखुर्द के बीच हार्बर लाइन पर 2 घंटे रुकी लोकल, परेशान रहे यात्री।
17 पाकिस्तान से बात नहीं…तो क्या POK लेने की बारी है, विदेश मंत्री जयशंकर के बयान किस ओर इशारा कर रहे हैं ?
18 चीन के हाथों धोखा खा गया बांग्लादेश, ड्रैगन ने बेच दिए घटिया क्वालिटी के हथियार, खतरे में पड़ी देश की सुरक्षा।
19 किरायेदार के बेटे पर क्राइम का आरोप, सरकार ने मकान मालिक के घर चला दिया बुलडोजर, अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला।
20 महिलाओं के खिलाफ अपराधों पर फैसलों में आए तेजी; PM मोदी की SC के जजों से अपील।
21एक्ट्रेस का आरोप मेरे कपड़े उतरवाकर…अभिनेता ने निर्देशक पर लगाए यौन शोषण के आरोप।
22 आपकी बेटी आपके साथ है, शंभू बॉर्डर पर किसानों के बीच पहुंच गईं विनेश फोगाट।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 मोहम्मद आमिर जिंदगीभर याद रखेंगे ये कुटाई, आखिरी ओवर में डुबोई टीम की लुटीया।
24 केदारनाथ में क्रैश हेलीकॉप्टर फिर आसमान से गिरा, एयरलिफ्ट करते वक्त हादसा; VIDEO .
25 कराची को संकट से बचा लेती है गाजी की दरगाह? चक्रवात भी नहीं मचा पाए तबाही।
26 गूगल लाया Gpay के लिए ढेर सारे फीचर, पेमेंट के लिए मिलेंगे कई नए ऑप्शन।
27 धोनी-विराट नहीं ये हैं सबसे अमीर क्रिकेटर, Top 10 में 5 भारतीय।
28 गुजरात में भारी बाढ़ के बीच Zomato बॉय का कमाल, मिल रहीं तारीफें।
29 वर्ष 2024 के सबसे कमाऊ STARS, NO. 2 पर श्रद्धा कपूर तो TOP पर कौन?30 क्रूर अतीत: जब महिलाओं को चुप करने के लिए दी जाती थी ये खौफनाक सजाएं।
30 हरियाणा चुनाव: जाट बनाम ओबीसी, किसके सिर सजेगा जीत का सेहरा ?

31 जम्मू कश्मीर: चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका, सांबा जिला अध्यक्ष कश्मीरा सिंह ने छोड़ी पार्टी।
32 यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा: 67 जिलों के लिए बनाए गए 1174 केंद्र।
33 नई दिल्ली: जिला न्यायपालिका का राष्ट्रीय सम्मेलन आज, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन।
34 गुजरात के बाद अब पश्चिम-उत्तरपश्चिम की तरफ तबाही मचा सकता है ASNA साइक्लोन।
35 यूक्रेन में F16 विमान क्रैश होने पर राष्ट्रपति जेलेंस्की ने एयरफोर्स चीफ को किया बर्खास्त।
36 मेरठ से लखनऊ के लिए चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी आज दिखाएंगे हरी झंडी।
37 देश में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई कठोर कानून बने हैं, हमें इसे और सक्रिय करने की जरूरत है-पीएम मोदी
38 अप्रैल-जुलाई में UPI से हुआ 81 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन।

39जस्टिस हिमा फेयरवेल पर बोलीं-मेरी जगह महिला जज अपॉइंट हो:CJI बोले- सीनियर एडवोकेट महिलाओं को अवसर दें .
40 हिमंता बिस्वा सरमा ने की चंपई सोरेन से मुलाकात, असम आने का दिया निमंत्रण।
41 रेप और जान से मारने की धमकी के बीच, ‘इमजेंसी’ फिल्म का सर्टिफिकेशन रूका – कंगना रनौत।
42 ट्रंप की विवादित फिल्म ‘द अप्रेंटिस’ अमेरिकी चुनाव से पहले सिनेमाघरों में होगी रिलीज।
43 दिल्ली से हरियाणा जा रहा ट्रक करनाल में दुर्घटनाग्रस्त, चालक और क्लीनर घायल।
=============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *