मंगलवार, 31 दिसंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा (एकम)
==============================
1 रक्षा मंत्रालय ने सोमवार को लगभग 2,867 करोड़ रुपये के दो महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इससे भारतीय नौसेना की पनडुब्बियों की ताकत में इजाफा होगी। साथ ही, तीन लाख श्रम दिवसों का रोजगार सृजित होगा।
2 कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वियतनाम यात्रा पर जाने को भाजपा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिंह का अपमान बताते हुए कहा कि देश जब उनके निधन पर शोक मना रहा है, राहुल नए साल का जश्न मनाने विदेश चले गए। कांग्रेस ने इसे मुद्दे से ध्यान भटकाने की राजनीति करार दिया।
3 न्यायपालिका की आजादी आज भी खतरे में, जस्टिस लोकुर ने कहा-हिंदू राष्ट्र की बात करने पर राेक नहीं, पर संविधान इसकी इजाजत नहीं देता।
4 आरबीआई की रिपोर्ट: नए साल में बढ़ेगी अर्थव्यवस्था की गति, ग्रामीण और सरकारी खपत के साथ निवेश से मिलेगा समर्थन।
5 इसरो ने PSLV-C60 रॉकेट से लॉन्च किया स्पैडेक्स मिशन,दुनिया में सिर्फ तीन देश- अमेरिका, रूस और चीन के पास ही अपने दो स्पेसक्राफ्ट या सैटेलाइट्स को अंतरिक्ष में डॉक करने की क्षमता है। अब आज भारत इस क्षमता को हासिल करने वाला चौथा देश बनने जाएगा।
6 प्रणब मुखर्जी के बेटे का दावा बहन से अलग, बोले- पिताजी को सब कुछ तो कांग्रेस ने ही दिया, दावों को खारिज करते हुए कहा है कि उनके पिता को सार्वजनिक जीवन में देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद समेत जो कुछ हासिल हुआ,वो कांग्रेस की बदौलत हुआ,यह भी कहा उनके पिता का निधन कोविड काल में हुआ था और ऐसे में उस समय की कई पाबंदियां के चलते कांग्रेस कार्य समिति की बैठक बुलाकर श्रद्धांजलि नहीं दी जा सकी थी, हालांकि बाद में श्रंद्धाजलि अर्पित की थी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक,आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू 931 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सिर्फ 15 लाख रुपये की संपत्ति के साथ सबसे कम संपत्ति वाली मुख्यमंत्री हैं।
8 राजस्थान -जैसलमेर में मोहनगढ़ नहरी क्षेत्र में शनिवार को ट्यूबवेल खुदाई के दौरान पानी का फव्वारा फूट गया। पानी करीब 50 घंटों तक लगातार उसी रफ्तार से बाहर निकलता रहा। किसी के यह समझ में नहीं आया है कि आखिर ये कैसे हो रहा है? शनिवार को सुबह पांच बजे धरती फाड़कर निकलना शुरू हुआ पानी सोमवार की सुबह सात बजे अपने आप बंद हो गया।
9 डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में गिरावट पर कांग्रेस ने पीएम मोदी को घेरा, याद दिलाए 2013 के बयान,मोदी के 2013 के उस बयान का जिक्र किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि यूपीए नेतृत्व दिशाहीन हो गया है, उसे न तो देश की रक्षा की चिंता है और न ही रुपये की कीमत में आ रही गिरावट की चिंता है, उसे बस अपनी कुर्सी बचाने की चिंता है।
10 नये साल की शुरआत प्रचंड ठंड से होगी। मौसम विभाग के मुताबिक, नये साल की शुरुआत में ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। जिसके चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।
11 RTGS-NEFT करने पर बेनिफिशियरी का नाम वेरिफाई कर सकेंगे, गलत खाते में फंड ट्रांसफर पर लगेगी रोक, RBI के नए नियम 1 अप्रैल से लागू होंगे।
12 शेयर बाजार में इस हफ्ते गिरावट का अनुमान, विदेशी निवेशकों की बिकवाली जारी रह सकती है, ऑटो सेल्स डेटा पर भी निवेशकों की नजर।
13 राजस्थान में बोरवेल उगल रहा आग, रहस्यमयी लपटों से ग्रामीणों में सनसनी।

pop ronak

14 आज से शुरू होंगे पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन, आवेदन करें।
15 अश्लील वीडियो, फिर ब्लैकमेल! खेत में बुलाकर उतरवाए कपड़े, दुष्कर्म के बाद…
16 नए साल में क्या-क्या होगा एकदम नया, 1 जनवरी से जानें क्या बदल जाएगा।
17 OMG! 11 साल पहले मरे पति ने सपने में आकर पत्नी को किया प्रेग्नेंट
18 स्पैडेक्स लांच हुआ सफल, अंतरिक्ष में कीर्तिमान बनाने की ओर भारत।
19 योगी आदित्यनाथ के पास संपत्ति है , आतिशी भी हैं करोड़पति।
20 स्पेशल ट्रेनें 3000 , 15 दिन पहले टिकट; महाकुंभ में ये सुविधाएं दे रहा रेलवे।
21 मौलवियों को 10 साल में जितना दिया वह जोड़कर पहले पुजारियों दें केजरीवाल: BJP

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 नए साल पर लॉन्च होने को तैयार हैं 11 बड़ी कंपनियों के IPO, लिस्ट में टाटा भी नाम।
23 मेरे पिता को संघी… कांग्रेस पर फिर भड़कीं शर्मिष्ठा मुखर्जी, भाई पर साधा निशाना।
24 इजरायल के खिलाफ नए साल से पहले खुला एक और मोर्चा, तेल अवीव के पास गिरी मिसाइल।
25 पार्टी में जाते वक्त ये 5 ट्रैफिक नियम करेंगे फॉलो, तो 2025 की होगी अच्छी शुरुआत।
26 डल्लेवाल का अनशन 36वें दिन भी जारी, किसानों से बात करेगा सुप्रीम कोर्ट का पैनल।
27 संभल हिंसा: सपा ने हिंसा में मारे गये लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये दिए।

28 भारतीय मूल के 30 लोग ब्रिटेन के महाराजा चार्ल्स की नव वर्ष सम्मान सूची में शामिल।
29 आप’ सरकार आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ाए, आंगनवाड़ी पर्यवेक्षकों का लंबित वेतन जारी करेः उपराज्यपाल वीके सक्सेना।
30 अर्थव्यवस्था में मजबूती! आरबीआई का अनुमान, 2024-25 में वृद्धि दर 6.6 प्रतिशत रहेगी।
31 अभ्यर्थियों को बिहार पीएससी परीक्षा में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का संदेह: प्रशांत किशोर।
32 महिला यात्रियों को लेने के लिए वाहन नहीं रोके गए तो निलंबित होंगे सार्वजनिक बस कर्मचारी: सीएम आतिशी।
33 टाटा समूह और इस्कॉन ने लिया ब्रज के 15 प्राचीन कुण्डों के पानी को आचमन योग्य बनाने का जिम्मा।
34 दिल्ली: क्या CM आतिशी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगी अलका लांबा? हो गया फाइनल।
35 ‘शो से बड़ा कोई नहीं’, अनुपमा से अलीशा परवीन को निकालने पर शो के मेकर राजन शाही ने किया कमेंट।

36 यूपी में कई लोगों के बिजली बिल नहीं होंगे माफ, जान लीजिए OTS योजना के नियम।
37 विराट कोहली की रिटायरमेंट दूर नहीं? पूर्व क्रिकेटर ने BCदे डाली एग्जिट प्लान तैयार की सलाह।
38 पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के किए कामों से इतिहास करेगा उनको याद।
39अमेरिकी राष्ट्रपति जिम्मी कार्टर और बॉलीवुड स्टार के किस्से; दिल्ली में पत्नियों की शॉपिंग और व्हाइट हाउस तक दोस्ती।
40 एक युग का पटाक्षेपः जब भी सेवा या सामाजिक कार्य की चर्चा होगी, आचार्य किशोर कुणाल आएंगे बहुत याद।
41 भारत ने मालदीव में मुइज्जू सरकार के तख्तापलट की रची थी साजिश? पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद ने बताया सच।
42 फर्जी केस बनाने के लिए ‘खाकी’ ने मैकेनिक को कट्टे के साथ दौड़ा दिया, 5 पुलिसकर्मियों के खिलाफ FIR .
43 उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं से राजस्थान में कड़ाके की ठंड, कई शहरों में घना कोहरा।

==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *