बुधवार, 31 जुलाई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण कृष्ण पक्ष एकादशी
==============================
1 संसद में जम्मू-कश्मीर का बजट पास, पिछले साल के मुकाबले 110 करोड़ कम, इंफ्रा और रोड पर फोकस; 370 हटने के बाद 5वां पूर्ण बजट।
2 सीतारमण बोलीं- मंत्री के हलवा बांटने की परंपरा UPA लाई, तब किसी ने नहीं पूछा अफसरों में कितने SC-ST-OBC; वित्त मंत्री ने बजट पर जवाब दिया।
3 केंद्रीय बजट 2024-25 को लोकसभा की मंजूरी, वित्त मंत्री बोलीं- ‘2047 तक विकसित भारत बनाना लक्ष्य।
4 यूपीए में तो 26 राज्यों के नाम रहते थे गायब, बिहार-आंध्र पर मेहरबानी को लेकर सीतारमण का पलटवार।
5 राहुल बोले- अनुराग ने गाली दी, उनसे माफी नहीं चाहिए, ठाकुर ने कहा था- जिसकी जाति का पता नहीं, वे जातीय जनगणना की मांग कर रहे।
6 जिनकी जाति का पता नहीं, वे गणना की बात करते हैं; अनुराग के तंज पर तमतमाए राहुल और अखिलेश।
7 राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर की जाति वाली टिप्पणी से भड़कीं बहन प्रियंका, पीएम मोदी को भी घेरा।
8 वायनाड में 4 घंटे में 3 लैंडस्लाइड, 119 मौतें, सेना-एयरफोर्स रेस्क्यू में जुटी; केरल में भारी बारिश का अलर्ट, 8 जिलों में स्कूल बंद।
9 केरल में तबाही: मुंह में कीचड़…कमर तक मलबा, मदद के लिए चिल्लाते रहे लोग; राज्य में दो दिन का शोक।
10 राजस्थान -कांग्रेस विधायक शांति धारीवाल पर एक्शन, विधानसभा की कार्यवाही में भाग लेने पर 2 दिन की रोक, दो दिन पहले ही धारीवाल ने विधानसभा में सभापति को अपशब्द कहे थे।
11 महाराष्ट्र-गुजरात समेत 24 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, मध्य प्रदेश में सीजन की 50% बारिश हुई, राजस्थान-बिहार में 40 डिग्री तापमान।
12 मनु-सरबजोत को पिस्टल शूटिंग मिक्स्ड में ब्रॉन्ज, भारतीय हॉकी टीम पेरिस ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में, भजन तीरंदाजी के राउंड-16 में।
13 सांसे रोक देने वाले मैच में भारत ने श्रीलंका को हराया, 3-0 से जीती सीरीज,भारत ने सुपर ओवर में जीता तीसरा टी-20, सीरीज में क्लीन स्वीप किया; रिंकू-सूर्या ने आखिरी 2 ओवर में पलटा मैच।
14 बीते दस वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले’, सीआईआई के कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी।
15 पीएम मोदी ने कहा कि आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी आर्थिक ताकत है। और वो दिन दूर नहीं जब भारत दुनिया की तीसरे सबसे बड़े इकोनॉमिक पावर बन जाएगा।
16 पीएम सूर्य घर योजना में हर घर को ₹75,000 मिलेंगे, मोदी बोले- ये योजना रिवॉल्यूशन लाएगी, हमनें ग्रीन जॉब सेक्टर के लिए रोडमैप तैयार किया।
17 भारत बहुत सधे हुए कदमों से लगातार आगे बढ़ रहा है। 2014 से पहले ही फ्रेजाइल फाइव वाली स्थिति और लाखों करोड़ों के घोटाले के बारे में यहां हर कोई पता है। इकोनॉमी की क्या स्थिति थी- पीएम मोदी
18 सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को लगाई फटकार, कहा- सेवानिवृत्त कैप्टनों की पेंशन से जुड़ी सभी अड़चनें करें दूर।
19 बंगाल में कांग्रेस का ऐक्शन, अधीर रंजन चौधरी ने प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा।
20 झारखंड में हावड़ा-मुंबई मेल पहले से डिरेल मालगाड़ी से टकराई, कुल 18 डिब्बे पटरी से उतरे; अब तक 2 की मौत, 20 घायल।
21 राजस्थान: राजसमंद में बड़ा हादसा…निर्माणाधीन सामुदायिक भवन की छत गिरी, चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत; 9 घायल।
22 केरल के वायनाड में लैंडस्लाइड, 150 की मौत, 400 लापता, 4 गांव बहे; सेना बुलाई गई, बारिश की वजह से एयरफोर्स का हेलिकॉप्टर लौटा।
23 रक्षाबंधन से पहले लाडली बहनों को एमपी सरकार का तोहफा, सस्ता कर दिया LPG सिलेंडर।
24 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य को लेकर इंडिया गठबंधन की जंतर मंतर पर रैली शुरू हो गई है। मंच पर आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता पहुंच चुके हैं।
25 मनु भाकर ने रचा इतिहास, एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली बनीं भारत की पहली एथलीट।
26 दिल्ली कोचिंग हादसे पर ऐक्शन में सरकार, सेंटरों को रेगुलराइज करने के लिए कानून लाएगी सरकार।
27 मोसाद ने इजरायल के दुश्मन इस्माइल हानिया को घर में घुसकर कैसे मारा!, खूंखार ‘ब्लैक सितंबर’ से क्या है कनेक्शन ?
28 चेहरे पर मुस्कान, हाथों में विक्ट्री साइन… हमास सरगना इस्माइल हानिया की आखिरी तस्वीर, किसके साथ नजर आया।
29 अब 15 दिन का वक्त और ₹150000 का इंतजाम… इस पुलिसवाले के दूर-दूर तक चर्चे, आखिर ऐसा क्या कर दिया ?
30 मर्सिडीज के परखच्चे से याद आया स्कूटर वाला बम अटैक, बेटा-बहू घायल देख नंदी की आंखों में तैर गया वो मंजर।
31 चोकली-चोकली… ड्रेसिंग रूम के सामने चिल्लाने लगा, बदतमीजी पर विराट कोहली हुए गुस्से में लाल।
32 दिल्ली कोचिंग हादसे के बाद प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों के बीच क्यों नहीं गए, अवध ओझा सर ने बता दी अंदर की बात।
33 अडानी के तारणहार ने बाबा रामदेव को मझधार में छोड़ा! पतंजलि फूड्स में घटा दी हिस्सेदारी।
34 नितिन गडकरी की निर्मला सीतारमण से अपील, जीवन बीमा प्रीमियम से हटाएं जीएसटी।
35 आयुष्मान में खेल, ED की 19 जगहों पर रेड; हिमाचल CM के करीबी का भी नाम।
36 जाति पर फिर बोले अखिलेश यादव- CM आवास गंगाजल से धोया, मुझे हवन से रोका।
37 हमास चीफ की मौत पर भड़के मुस्लिम देश, बोले- उनका खून बर्बाद नहीं जाएगा।
38 उम्मीद थी लोकसभा चुनाव के नतीजों से सबक लेगी बीजेपी- सोनिया गांधी।
39 रोहित की फोटोशॉप की हुई तस्वीर पर मचा बवाल, डिलीट करनी पड़ गई पोस्ट।
40 दूल्हे के टल्ली दोस्तों ने की ‘बेइज्जती’, भड़क उठी दुल्हन; हुआ ड्रामा।
41 फिर बेसमेंट खुलेंगे फिर हम मरेंगे…; जबरन प्रदर्शन स्थल से हटाए जाने पर छलका छात्र का दर्द।
42 आपदा में देवदूत हैं CAPF, NDRF… इन्हें भेजने के राज्य से कितने पैसे लेती है केंद्र सरकार?
43 राज्यसभा में RSS को लेकर टिप्पणी पर हंगामा, सभापति बोले- ये संविधान का उल्लंघन
=============================