शुक्रवार, 31 मई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अष्टमी
=============================
1 पीएम मोदी का विवेकानंद रॉक पर 45 घंटे का ध्यान, कन्याकुमारी में कल 1 जून तक रहेंगे, भगवती अम्मन देवी की पूजा भी की।
2 विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान मुद्रा में बैठे पीएम मोदी, अगले 45 घंटे तक नहीं खाएंगे अन्न।
3 लोकसभा चुनाव-2024: मोदी का काशी के वोटर्स को मैसेज- 1 जून को रिकार्ड बनाएं; सातवें चरण की वोटिंग के लिए प्रचार खत्म।
4 200 से ज्यादा रैली, 80 इंटरव्यू… 75 दिन तक चला PM मोदी का चुनावी प्रचार खत्म।
5 लोकसभा चुनाव-2024: राहुल बोले- मोदी की नीतियों ने इकॉनॉमी को रोक दिया, कांग्रेस ही पंजाब से नशा खत्म करा सकती है।
6 सातवें चरण के चुनाव-प्रचार के अंतिम दिन पंजाब में राहुल गांधी ने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”अगर अडानी और अंबानी को पैसा मिलता है तो कहा जाता है कि विकास हुआ है, लेकिन गरीब को मिलने पर कहते हैं कि उनकी आदतें खराब हो रही हैं।
7 राहुल बोले- I.N.D.I.A. ब्लॉक की सरकार बनने जा रही, कार्यकर्ताओं को बब्बर शेर बताया, कहा- PM ने मुझसे डिबेट नहीं की, अब मौनव्रत पर गए।
8 वीर सावरकर मानहानि मामले में राहुल गांधी को पुणे कोर्ट में हाजिर होने का आदेश, लंदन में दिया था अपमानजनक बयान।
9 सेक्स स्कैंडल के आरोपी प्रज्वल रेवन्ना जर्मनी से भारत लौटे, SIT ने कस्टडी में लिया, CID ऑफिस लाया गया; आज मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया जाएगा।
10 जम्मू में बस 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 21 की मौत, 69 घायल; UP-राजस्थान के 90 तीर्थयात्री सवार, हाथरस से शिव खोड़ी जा रहे थे।
11 दिल्ली में पानी के लिए हाहाकार, बर्बादी रोकने को AAP सरकार ने बनाए कड़े नियम; बोरवेल की 24 घंटे निगरानी।
12 दिल्ली में लगातार दूसरे दिन 52 डिग्री से ऊपर पहुंचा तापमान ? वैज्ञानिक हुए हैरान; जांच करेगा मौसम विभाग।
13 देश के 12 राज्यों में आज से गर्मी से राहत के आसार, तापमान 2 से 4 डिग्री तक गिर सकता है; पिछले 24 घंटे में दिल्ली, राजस्थान और बिहार में 30 मौतें।
14 हश मनी केस- ट्रम्प सभी 34 मामलों में दोषी करार, सजा पर 11 जुलाई को सुनवाई होगी; पहली बार कोई अमेरिकी राष्ट्रपति दोषी पाए गए।
15 क्या आगरा की मस्जिद में हिंदू लड़की की लाश मिली:हत्या का मामला सांप्रदायिक रंग देकर हुआ वायरल; सच्चाई जानना चाहिए।
16 नवीन पटनायक बोले- पांडियन मेरे उत्तराधिकारी नहीं: उत्तराधिकारी का फैसला ओडिशा की जनता करेगी; पूर्व IAS पर सरकार के फैसले लेने का आरोप।
17 भारत बोला- पाकिस्तान में सही नजरिया पैदा हो रहा:नवाज ने कहा था- हमने लाहौर समझौता तोड़ा, इसके चलते 1999 में करगिल युद्ध हुआ।
18 पंजाब में PM के दौरे से पहले नहर खोली:हेलीपैड से 3KM दूर, अफसरों ने 2KM पहले पानी रोका; DC बोलीं- शरारत, रिपोर्ट मांगी।
19 जम्मू-कश्मीर में पुलिस-सेना के बीच मारपीट:3 ले. कर्नल समेत 16 लोगों पर हत्या की कोशिश का केस; कुपवाड़ा थाने पर हमला किया था।
20 पीएम मोदी का काशी के लोगों को भोजपुरी में मैसेज:1 जून को नया रिकॉर्ड बनाना है, आप लोग मेरे दिल में बसे हैं।
21 गोरखपुर में बीजेपी से सांसद रविकिशन का मुकाबला इंडिया गठबंधन की उम्मीदवार काजल निशाद से है।
22 हांगकांग: 14 लोकतांत्रिक कार्यकर्ताओं को मिलेगी सजा
हांगकांग की एक अदालत ने 14 लोकतंत्र समर्थक कार्यकर्ताओं को सत्ता के खिलाफ साजिश का दोषी करार दिया है।
23 अफ्रीका से यूएई पहुंच रहा है खरबों का चोरी का सोना।
24 स्विसएड निकोटीन से ज्यादा घातक हो सकते हैं उसके विकल्प। 25 एफडीए वेप या इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट में निकोटीन के विकल्प के रूप में प्रयोग होने वाले रसायन कहीं ज्यादा घातक हो सकते हैं।
26 लोकसभा चुनाव : प्रियंका गांधी ने 55 दिन में की 108 जनसभाएं, रोड शो भी शामिल।
27 बिहार की सभी 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी : चिराग पासवान।
28 तीन चुनाव, तीन नारे : पीएम मोदी के सेट एजेंडे में उलझ कर रह गया विपक्ष।
29 लोकसभा चुनाव : राहुल गांधी ने की 100 से अधिक रैलियां और जनसंपर्क अभियान, खड़गे ने दिए 50 साक्षात्कार।
30 इंडिया अलायंस की कई पार्टियां जीरो पर होंगी आउट : शाहनवाज हुसैन।
31 अफवाह फैलाने व गुंडागर्दी करने वाली पार्टी है राजद : सम्राट चौधरी।
32 पोंटिंग की भविष्यवाणी, टी20 विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेंगे बुमराह।
33 मैं जेल जाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं : अरविंद केजरीवाल
34 राजधानी दिल्ली में आज 45.6 डिग्री तापमान रहा।
35 जंग में ‘सेफ जोन’ पर अटैक से चौतरफा घिरा इजरायल, जानें- रफाह में कैसे हैं ताजा हालात।
36 दिल्ली में हीटस्ट्रोक से बिहार के युवक की मौैत, 108 डिग्री हुआ बुखार…
37 बॉर्डर से 155 km दूर चीन ने तैनात किए स्टेल्थ फाइटर जेट, टक्कर कैसे देगा भारत ?
38 ब्लड में कितना अल्कोहल मिलने पर बनता है ड्रिंक एंड ड्राइव का केस ?
39 लोकसभा चुनाव में राहुल और प्रियंका ने की ताबड़तोड़ रैलियां और रोड शो किये ।
40 अखनूर हादसे में जान गंवाने वालों के परिवार को मिलेगा 2-2 लाख का मुआवजा, योगी ने किया ऐलान।
41 काउंटिंग स्थल पर 24 घंटे की पहरेदारी दे रहे विपक्षी दलों के नेता, प्रत्याशी सुबह-शाम लगा रहे चक्कर।
42 हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर बोले सूचना महानिदेशक वंशीधर तिवारी- ‘सामाजिक मूल्यों से हुए दूर तो व्यक्ति प्रिय होने की बजाय हो गए वस्तुप्रिय।
43 नरेंद्र मोदी ने नफ़रती भाषण देकर प्रधानमंत्री पद की गरिमा को कम किया है: डॉ. मनमोहन सिंह
====================================