रविवार , 04 जुलाई देश दुनिया के43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
हरियाली अमावस्या
==============================
1 अमित शाह ने कहा कि बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को तीन चुनाव में मिली सीट से अधिक सीट जीती, इंडिया अलायंस के लोग बार-बार कहते हैं कि यह सरकार चलने वाली नहीं, मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं, सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।
2 गृहमंत्री ने कहा कि जब से नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं,तब से स्मार्ट शहरों पर ध्यान केंद्रित किया गया है और चंडीगढ़ इस सुची में पहले स्थान पर है, उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर अभी तक एक लाख करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
3 किसी जमीन को अपनी संपत्ति नहीं बता सकेगा वक्फ बोर्ड, वक्फ एक्ट में संशोधन की तैयारी में सरकार, कैबिनेट की मंजूरी मिली।
4 NEET पेपर लीक, पटना में राजस्थान का MBBS स्टूडेंट अरेस्ट, हजारीबाग में सॉल्व किया पेपर, बिहार में रटवाया; अबतक 9 मेडिकल छात्र गिरफ्तार।
5 बंगाल के मंत्री महिला अधिकारी से बोले- डंडे से पीटूंगा, सरकारी कर्मी हो, सिर झुकाकर बात करो; फॉरेस्ट ऑफिसर अतिक्रमण हटाने गई थीं।
6 अरविंद केजरीवाल शेर हैं, वह ना टूटेंगे और ना झुकेंगे’, सोहना में BJP पर जमकर बरसीं सुनीता केजरीवाल।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 ‘एक दिन मर जाऊं…इसी’ भजन पर नाचते-नाचते 45 साल के शिक्षक की मौत, जयपुर में एक शिक्षक की एक दिन मर जाऊं ला कानूडा़ भजन पर नाचते नाचते मौत हो गई,इस भजन पर झूम रहा था, अचानक गिरा,और दम तोड़ दिया।
8 भारतीय हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंची, ब्रिटेन को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया, 2 गोल बचाने वाले गोलकीपर श्रीजेश हीरो।
9 दस खिलाड़ियों के साथ खेला भारत, श्रीजेश शूटआउट में बने दीवार….ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में धमाकेदार एंट्री,एक खिलाड़ी को मेंच शुरू में रेड कार्ड दिखा दिया गया था, जिससे खिलाड़ी को बाहर जाना पड़ा।
10 लक्ष्य सेन का सेमीफाइनल मुकाबला शुरू, मेडल पर नजर।
11 SBI को पहली तिमाही ₹17,035 करोड़ का मुनाफा, आय 13.55%​​​​​​​ बढ़कर ₹1.22 लाख करोड़ रही, एक साल में 43.56%​ चढ़ा SBI का शेयर।
12 वाशिंगटन ने श्रीलंका को दिया तीसरा झटका, कुसल मेंडिस भी पवेलियन लौटे।
13 PM मोदी फिर से दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में 69% अप्रूवल रेटिंग मिली; अमेरिकी राष्ट्रपति टॉप-10 में भी नहीं।

mmtc
pop ronak

14 राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों का 2 दिवसीय सम्मेलन संपन्न, राष्ट्रपति ने भाषण में आदिवासी कल्याण जैसे मुद्दों पर जोर दिया।
15 तीन ‘केंद्र और राज्यों के बीच कड़ी का काम करते हैं राज्यपाल’, राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा- समाज में महिलाओं की भागीदारी अहम।
16 मध्यस्थता लंबे समय से भारतीय संस्कृति का हिस्सा’, सुप्रीम कोर्ट के कार्यक्रम में बोले कानून मंत्री मेघवाल।
17 ‘श्री कृष्ण ने लगाई थी पहली लोक अदालत…’, सुप्रीम कोर्ट की स्थापना के 75 साल पूरे होने पर बोले अर्जुन राम मेघवाल।
18 अंतरिक्ष तकनीक से मलबे में दबे लोगों को ढूंढना संभव नहीं’, केरल में भूस्खलन के सवाल पर बोले इसरो प्रमुख।
19 ‘खटमल को चुनौती नहीं दी जाती, मसला जाता है’, उद्धव ने फडणवीस को सुनाई खरी-खरी, अमित शाह को बताया ‘अब्दाली।
20 उद्धव बोले- अहमद शाह अब्दाली के वंशज हैं अमित शाह, भाजपा पावर जिहाद कर रही; गृह मंत्री ने उन्हें औरंगजेब फैन क्लब का नेता कहा था।
21 ED ने राहुल की गिरफ्तार का सोचा, तो भाजपा के ताबूत में आखिरी कील होगी- अभिषेक मनु सिंघवी।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 बिहार में CM कार्यालय को ‘अल-कायदा’ की धमकी;मुख्यमंत्री कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, ई-मेल के 17 दिन बाद राजधानी पटना में एफआईआर।
23 श्री राम के अस्तित्व का कोई एतिहासिक प्रमाण नहीं’, तमिलनाडु के मंत्री का विवादित बयान; BJP का पलटवार।
24 ईरान बोला- हानियेह को शॉर्ट रेंज मिसाइल से मारा गया, इसमें 7 किलो विस्फोटक लदा था, अमेरिका ने सपोर्ट किया; सही वक्त पर खामियाजा भुगतेगा इजराइल।
25 मुक्केबाजी में निशांत के अलावा निकहत जरीन, अमित पंघाल, जैस्मीन लैम्बोरिया और प्रीति पवार सहित अन्य भारतीय मुक्केबाज बाहर हो गए हैं। पदक की दौड़ में केवल लवलीना बोरगोहेन ही बची हैं।
26 भारत में 2040 तक बढ़ेगी कामकाजी उम्र की आबादी, चीन और जापान में घटेगी; एडीबी की रिपोर्ट में खुलासा।
27 देश का मानसून ट्रैकर: हिमाचल में 114 सड़कें बंद, जून से अबतक 79 मौतें; महाराष्ट्र में बारिश का रेड ऑरेंज अलर्ट।
28 सावधान! भारी बारिश को लेकर पालघर और पुणे में रेड अलर्ट, मुंबई समेत यहां भी खूब बरसेंगे बदरा।
29 राजस्थान के सिरोही में बड़ा हादसा: प्राइवेट ट्रेवल्स की बस पलटी, 40 लोग घायल।
30 बारिश से बाधित चीरबासा हेलीपैड फिर से संचालन के लिए तैयार।
31 जोधपुर में नेशनल हाईवे की मानसून की पहली बारिश में ही हालत खराब।
32 आपदा से निपटने के लिए धामी सरकार ने नहीं की तैयारी- धस्माना

33 राजस्थान BJP के नए चीफ के स्वागत में पहुंचे थे भजनलाल सरकार के मंत्री, हुए जमकर नाराज।
34 किसी ने टच किया तो… बेटा पाने के लिए फर्जी बाबा के चक्कर में फंसी महिला और जान पर बन आई।
35 अयोध्या गैंगरेप पीड़िता से मिलकर रो पड़े संजय निषाद, बोले- अखिलेश का PDA झूठा साबित हो रहा।
36 मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल की बढ़ेगी टेंशन? BSNL से बड़ी खबर, जियो-एयरटेल देख चुके हैं नमूना।
37 दिल्ली-नोएडा जाने वाले ध्यान दें, डीएनडी कैरिजवे पर आज रात से एंट्री बंद रहेगी।
38 फ्रांस से नोएडा तक: वायुसेना के लिए गेमचेंजर होगा मिराज 2000 और राफेल का मेंटनेंस हब।
39 बारिश से बाधित चीरबासा हेलीपैड फिर से संचालन के लिए तैयार।
40 अयोध्या रेप मामले पर रामगोपाल यादव ने कहा- जो गुंडई करेगा, उस पर कार्रवाई होनी चाहिए।
41 बलात्कारियों को बचाना सपा की जन्मजात फितरत – केशव प्रसाद मौर्य
42 गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी पहुंचे रुद्रप्रयाग, कहा- हर जिंदगी बचाना प्राथमिकता।
43 बांग्लादेश में प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग को लेकर छात्र आंदोलन संगठन द्वारा घोषित ‘‘असहयोग” आंदोलन के पहले दिन रविवार को प्रदर्शनकारियों और सत्तारूढ़ अवामी लीग समर्थकों के बीच हिंसक झड़पों में 33 लोग मारे गए तथा सैकड़ों अन्य घायल हो गए।
============

 

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *