सोमवार, 04 नवंबर देश दुनिय के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक शुक्ल पक्ष तृतीय
==============================
1 आज पीएम मोदी झारखंड में गढ़वा-चाईबासा में भाजपा की रैली को संबोधित करेंगे।
2 LAC पर समझौते ने दूसरे रास्ते भी खोले; सीमा विवाद पर जयशंकर, यूक्रेन और इजरायल पर भी बोले।
3 आतंकियों पर होगा अब अंतिम प्रहार: श्रीनगर में ग्रेनेड हमले के बाद LG ने अधिकारियों संग की बैठक, दिया फ्री हैंड।
4 भारत में साइबर घोटाले का बहुत बड़ा नेटवर्क’, ED ने डिजिटल अरेस्ट मामले में दाखिल की चार्जशीट; कई चौंकाने वाले खुलासे।
5 झारखंड में BJP का एकमात्र चुनावी मुद्दा ध्रुवीकरण व सांप्रदायिक वायरस को फैलाना’, कांग्रेस का आरोप।
6 प्रियंका के साथ वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, बोले- अब प्रियंका आपकी बहन, बेटी और मां भी; वह आपकी सबसे अच्छी सांसद होंगी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 ‘इस्तीफा नहीं दिया तो…’ CM योगी को धमकी देने वाली महिला से ATS भी करेगी पूछताछ; निकाली जाएगी पूरी कुंडली।
8 सीएम एकनाथ शिंदे ने नए सिरे से जनादेश मांगते हुए एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, अगर हम ढाई साल में इतना काम कर सकते हैं, तो कल्पना करें कि हम पांच साल में कितना काम करेंगे।
9 वहीं शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘हम गरीबों को किफायती घर देंगे। क्या गरीबों को मुंबई में घर का अधिकार नहीं है? क्या एक गरीब किसान का बेटा सीएम नहीं बन सकता? या केवल चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले ही सीएम बन सकते हैं।
10 अगर महाराष्ट्र में MVA सरकार बनी तो केंद्र में समर्थन खो देगी NDA’; शरद गुट के नेता का बड़ा दावा।
11 महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, आज नाम वापसी का अंतिम दिन, बागियों को मनाने में जुटे गठबंधन; इस बार 7995 उम्मीदवारों ने नामांकन किया।
12 TDP उपाध्यक्ष बोले- सीएम नायडू धर्मनिरपेक्ष, मुसलमानों को नुकसान हो ऐसा विधेयक लागू नहीं होने देंगे; वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध जारी।
13 जम्मू-कश्मीर विधानसभा का पहला सत्र आज से, अब्दुल रहीम राथर स्पीकर चुने जाएंगे, CM उमर ने सहयोगी दलों के साथ बैठक के बाद फैसला लिया।

mmtc
pop ronak

14 बांग्लादेश ने पेमेंट नहीं की तो बिजली काट देंगे अडाणी, 4 दिन का समय दिया, सप्लाई भी आधी की; ₹7,118 करोड़ हैं बकाया।
15 चिंताजनक: जलवायु परिवर्तन से हिंद-प्रशांत क्षेत्र में मौसम के तीखे तेवर, पता चला हीटवेव-अत्यधिक बारिश का कारण।
16 लक्ष्मण रेखा पार कर दी, कनाडा में मंदिर में घुसकर खालिस्तानियों ने हिन्दुओं पर किया हमला।
17 झारखंड में जरूर लागू होगा यूसीसी’, विधानसभा चुनाव से पहले अमित शाह का बड़ा ऐलान।
18 झारखंड- महिलाओं को हर माह ₹2100/- व 300 यूनिट फ्री बिजली, सरकारी पदों को जल्द भरेंगे, अग्निवीरों को सरकारी नौकरी की गारंटी, भाजपा ने किया बड़ा वादा।
19 हर महीने 2100, दो सिलेंडर मुफ्त और UCC के दायरे से बाहर आदिवासी, अमित शाह ने झारखंड में खोली वादों की पोटली।
20 देशभर में फर्जी टोल प्लाजा पर चलेगा चाबुक, सरकार ने दिया राष्ट्रव्यापी सर्वे का आदेश।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
सोमवार, 04 नवंबर देश दुनिय के 43 विशेष समाचार

21 बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे’, CM योगी को जान से मारने की धमकी, कहा- 10 दिन में दो इस्तीफा।
22 पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुंबई आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने उल्हासनगर पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर महिला का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि मामले की आगे की जांच जारी है।
23 जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को नापाक हरकत जारी है। रविवार को आतंकियों ने श्रीनगर के संडे बाजार में ग्रेनेड हमला कर दिया। हमले में छह लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई ।
24 महाराष्ट्र चुनाव के बीच महायुति में अनबन के आसार! BJP नेता के विवादित बयान से मची हलचल, उल्हासनगर के बीजेपी नेता ने कहा जिसे गद्दार बोला जाता है वो मुख्यमंत्री बन जाते है।
25 अशोक गहलोत पर केंद्रीय मंत्री का पलटवार, बोले- देशभर में खुल रही कांग्रेस के झूठे वादों की पोल।
26 केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कटाक्ष करते हुए उनकी सरकार के कार्यकाल के दौरान बढ़ती बेरोजगारी, पेपरलीक घटनाएं, महिलाओं पर अत्याचार और बढ़ते अपराधों को लेकर गंभीर आरोप लगाए।
27 राजस्थान -अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत, एक करोड़ रुपये का घोड़ा बिकने को तैयार,अंतरराष्ट्रीय पुष्कर पशु मेले की शुरुआत हो चुकी है। यहां पशु चौकियां भी सज गई हैं। मेले में खरीद-फरोख्त के लिए पशुपालक पहुंच चुके हैं।

28 दिल्ली में AQI 500 पार, 12 घंटे में ‘बहुत खराब’ से ‘खतरनाक’ कैटेगिरी में पहुंचा; 10 सबसे प्रदूषित शहरों में 4 UP के।
29 चार धामों में अब तक 44 लाख श्रद्धालु पहुंचे, केदारनाथ-यमुनोत्री के कपाट आज से बंद, बद्रीनाथ में 17 नवंबर तक दर्शन।
30 न्यूजीलैंड ने 25 रन से जीता मुंबई टेस्ट,भारत 3-0 से सीरीज हारा, एजाज पटेल ने मैच में 11 विकेट लिए।
31 अक्तूबर की गर्म दिन रातों ने तोड़ा 124 साल का रिकार्ड, नवंबर के पहले दो सप्ताह बाद तापमान में होगी गिरावट।
32 शेयर बाजार में आ सकती है बड़ी गिरावट, FIIs ने ₹1.2 लाख करोड़ के शेयर बेचे, अभी 5 फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल,इस हफ्ते कंपनियों के तिमाही नतीजे, ग्लोबल और डोमेस्टिक इकोनॉमीक डेटा सहित अन्य फैक्टर्स पर निवेशकों की नजर होगी।
33 कैट के एक अध्ययन के अनुसार, शादियों का सीजन देवउठनी एकादशी 12 नवंबर से शुरू हो रहा है और 16 दिसंबर तक चलेगा। अनुमानित 48 लाख शादियां होने का अनुमान है। रिटेल क्षेत्र, जिसमें सामान और सेवाएं दोनों शामिल हैं, उसमें लगभग 6 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने की उम्मीद है।
34 कमला हैरिस को बड़ा झटका, चुनाव से ठीक पहले स्विंग स्‍टेट्स में सर्वेक्षण में डोनाल्‍ड ट्रंप ने बनाई बढ़त।

35 प्रदूषण के बीच छठ श्रद्धालुओं की आस्था, नदी में तैर रहे जहरीले झाग, जानिए कहां का पानी सबसे ज्यादा दूषित।
36 बिहार में ‘गुरु घंटाल’ निकले टीचर! फर्जी कागजात के चक्कर में गई 4000 की नौकरी।
37 सिर पर जालीदार टोपी, गले में सऊदी वाला रुमाल… कुंदरकी सीट से BJP प्रत्याशी रामवीर बने मुस्लिमों के ‘भाईजान।
38 कठौता झील में 10 दिन का पानी बचा, गोमतीनगर-इंदिरानगर में बढ़ेंगी मुसीबतें, शारदा नहर 12 अक्टूबर से बंद है ।
39 हफ्ते के पहले दिन बाजार खुलते ही 5.5 लाख करोड़ स्वाहा… सेंसेक्स 1,000 अंक लुढ़का ।
40 भारत से आ रही हैं जहरीली हवाएं… लाहौर में प्रदूषण ने तोड़े सारे रेकॉर्ड तो मरियम नवाज सरकार ने इंडिया पर फोड़ा ठीकरा।
41 हार, हार, हार… रोहित-विराट के जीवन में आई ‘सुनामी’, गौतम गंभीर ये क्या हो गया!
42 लश्कर कमांडर के एनकाउंटर के लिए 9 घंटे प्लानिंग:कुत्ते भौंकें न इसलिए सेना ने बिस्किट खिलाए, नहीं तो आतंकी अलर्ट हो जाता।
43 मणिपुर में असम राइफल्स ने ₹2.4 करोड़ की अवैध सुपारी जब्त की, 3 ट्रकों में भरकर मिजोरम ले जा रहे थे।
======================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *