बुधवार, 4 सितम्बर देश दुनिया के विशेष 43 समाचार

khamat khamana

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
भाद्रपद शुक्ल पक्ष प्रतिपदा
=============================
1 राष्ट्रपति ने दिल्ली के उपराज्यपाल की शक्तियां बढ़ाईं, बोर्ड-पैनल बनाने के साथ नियुक्ति कर सकेंगे, पहले दिल्ली सरकार के पास था अधिकार।
2 रक्षा क्षेत्र में देश ने हासिल की दो बड़ी उपलब्धियां; समुद्र से लेकर आसमान तक रहेगी नजर।
3 त्रिपुरा के दो उग्रवादी समूहों के साथ शांति समझौते पर आज होंगे हस्ताक्षर; गृह मंत्री शाह रहेंगे मौजूद।
4 सत्ता हासिल करने के लिए कांग्रेस ने पलटी मारी’, जातिगत जनगणना की विपक्ष की मांग पर मेघवाल।
5 अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि लोकतंत्र में सरकार तभी काम करती है, जब उसे बहुमत मिलता है। बहुमत का आंकड़ा 272 है, जो हमें और हमारे साथियों को मिला है। इसलिए हम सरकार में हैं। इस चुनाव में उड़ीसा, आंध्रप्रदेश, केरल में हम जीते है। चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन बेहतर रहा।  नेहरू जी के बाद कोई लगातार तीन बार प्रधानमंत्री नहीं बन सका।
6 अमर उजाला संवाद -मैं सरकार की योजना का फायदा नहीं उठाता हूं। सरकार में रहकर काम करना कठिन है।,नितिन गडकरी ने कहा कि मैं ज्यादा सोचता नहीं हूं। काम करता हूं। मैं ज्यादा चिंता नहीं करता।
7 नितिन गडकरी ने आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए चार सेक्टरों पर ध्यान देने की जरूरत। इसमें पानी, बिजली, संचार और ट्रांसपोर्ट पर ज्यादा ध्यान देना होगा। भारत में लगभग 950 हजार की नदी किनारा है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 अगर हमें आत्मनिर्भर भारत बनाना है तो हमे सबसे पहले ग्रामीण, आदिवासी, कृषि और विशेष रूप से जंगल इन चार क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखना होगा।”
9 आज राहुल गांधी की जम्मू-कश्मीर में दो चुनावी रैली, पहली अनंतनाग और दूसरी जम्मू के संगलदान में; कांग्रेस के 40 स्टार कैम्पेनर्स चुनाव में।
10 लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रेलवे ट्रैकमैन्स के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं को जाना. राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो भी जारी किया है. इसमें राहुल गांधी के हाथ में हथौड़ा नजर आ रहा है. वे सिर पर टोपी लगाए नजर आ रहे हैं।
11 ‘पीतल की लौंग क्या मिल जाती है, खुद को सराफ समझ बैठते हैं’, वसुंधरा राजे ने किस पर साधा निशाना?राजे ने एक ऐसी टिप्पणी की है, जिसने अफ़वाहों को फिर से हवा दे दी है कि राजस्थान भाजपा नेतृत्व के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है,यह टिप्पणी की थी मुख्यमंत्री भजनलाल भी मंच पर उपस्थित थे।
12 आरजी कर के पूर्व-प्रिंसिपल को स्वास्थ्य विभाग ने निलंबित किया, संदीप घोष पर वित्तीय गड़बड़ी करने का आरोप, CBI ने 8 दिन की कस्टडी में लिया।
13 पेरिस पैरालिंपिक- भारत ने 20वां मेडल जीता, छठे दिन जैवलिन थ्रो और हाई जंप में 2 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज; दीप्ति ने भी ब्रॉन्ज दिलाया।
14 वर्ल्ड बैंक ने भारत की GDP ग्रोथ अनुमान 0.4% बढ़ाया, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 7% किया, RBI ने अनुमान 7.2% बताया था।
15 मंगलवार से भाजपा सदस्यता अभियान शुरू, पहली सदस्यता मोदी ने ली, कहा- पहले कार्यकर्ता रेल में रहते थे या जेल में; सत्ताधारियों के जुल्म सहकर यहां तक पहुंचे।

pop ronak

16 आंतरिक लोकतंत्र न अपनाने के नतीजे देख रहे कई सियासी दल’, BJP के सदस्यता अभियान शुरू होने पर बोले PM मोदी।
17 जेपी नड्डा बोले-“आपके जोश को देखकर, भारत की जनता का प्रधानमंत्री मोदी के प्रति प्यार और भाजपा के प्रति आस्था को देखकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि इस बार का सदस्यता अभियान भी 10 करोड़ का आंकड़ा पार करेगा।
18 केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने कहा, “हमारी पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी तो है ही, साथ ही सभी राजनीतिक दलों में एक प्रकार से अनूठी पार्टी है।
19 पीएम मोदी आज ब्रुनेई और सिंगापुर के दौरे पर रवाना हुए , वैश्विक मुद्दों पर मंथन होगा।
20 राहुल ने बुलडोजर कार्रवाई पर SC की टिप्पणी को सराहा, कहा- भाजपा बुलडोजर नीति पर बेनकाब हुई, देश संविधान से चलेगा, सत्ता के चाबुक से नहीं।
21 पश्चिम बंगाल विधानसभा का स्पेशल सत्र, पहला दिन, BJP की मृतक ट्रेनी डॉक्टर को सदन में श्रद्धांजलि; ममता सरकार ने पेश किया एंटी रेप बिल।
22 कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष गिरफ्तार, भ्रष्टाचार मामले में ऐक्शन।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 सरकार ने 23वें विधि आयोग का गठन किया, सर्वोच्च न्यायलय के सेवारत न्यायाधीश होंगे अध्यक्ष।
24 आंध्र प्रदेश में बाढ़ को राष्ट्रीय आपदा घोषित करें’, चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र से किया आग्रह।
25 राजस्थान: बाड़मेर में वायुसेना का विमान क्रैश, ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा, मिग-29 फाइटर प्लेन मनानियों की ढाणी के पास क्रैश हो गया। हादसे में पायलट ने सुझबूझ का परिचय देते हुए प्लेन को आबादी क्षेत्र से दूर रेत के टीलों की तरफ ले गया। हादसे के दौरान पायलट ने समय रहते पैराशूट की मदद से प्लेन से कूदकर अपनी जान बचा ली।
26 रिटायरमेंट के बाद से नहीं दी गई सैलरी… सेबी चीफ के विवाद पर ICICI बैंक की सफाई।
27 BJP की खास रणनीति, राज्यों में नए चेहरों पर लगा सकती है दांव; PM ने की थी अपील।
28 अलग पार्टी बना ‘बुलडोजर’ पर लड़ जाइए, घमंड टूट जाएगा; योगी को अखिलेश की चुनौती।
29 कहां है तनोट राय माता मंदिर? जहां होगी वाघा बॉर्डर जैसी रिट्रीट सेरेमनी।
30 किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी, सस्ती ब्याज वाली लोन स्कीम में होने वाला है। बदलाव।

31 आर्यन गाड़ी में नहीं था अकेला तो दूसरा कोई घायल क्यों नहीं, पिता का सवाल।
32 चुनाव से पहले CM चेहरे की जरूरत नहीं, उद्धव को टेंशन दे रहे पवार; बताया फार्मूला।
33 इजरायल को हथियार सप्लाई रोकिए मीलॉर्ड ! पूर्व नौकरशाहों-राजनयिकों की SC से गुहार।
34 राहुल द्रविड़ की नई जॉब लगभग कंफर्म, IPL में इस टीम के बनेंगे हेड कोच।
35 EPFO के लाखों पेशनर्स को होगी आसानी, अगले साल 1 जनवरी से शुरू हो रही है यह सुविधा।
36 पूरी SOG टीम बर्खास्त, 37 पुलिसवालों पर एक्शन, ऋषिकेश में ऐसा क्या हुआ कि सीएम धामी ने चलाया चाबुक।
37 लालू यादव ने सिंगापुर से आते ही फेंका जुबानी बम, बचाव में BJP-RSS को उतारनी पड़ी ब्रिगेड।

38 भेड़िया नहीं, यहां तो इंसान का है खौफ… सड़क पर लोगों को दौड़ाकर काट रहे शख्स को रस्सी से बांध दिया।
39 हमारे स्कूल में तो टीचर नहीं हैं… छात्रा पर बरस पड़े DEO, लड़की ने रोते हुए बताई चैंबर की कहानी।
40 महिला सुरक्षा को ममता बनर्जी के ‘अपराजिता’ जैसा महाराष्ट्र में हो कड़ा कानून, कोल्हापुर में क्या बोले शरद पवार।
41विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने राहुल गांधी से की मुलाकात, चुनाव लड़ने की संभावना बढ़ी ।
42 सिंगापुर में 40 साल में क्यों घट गए मुस्लिम, क्या मोदी को यहीं से मिलेगी चीन की ‘चाबी’
43 राजस्थान में बारिश से उदयपुर-जोधपुर में हालत बिगड़े : रेलवे ट्रैक बहा, नेशनल हाईवे बंद।

==========================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *