शनिवार, 06 अप्रैल देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

stba

हमारे सोशल मीडिया से जुड़े!

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र कृष्ण पक्ष द्वादशी
==============================
1 सहारनपुर में आज चुनावी शंखनाद किया PM मोदी, CM योगी और RLD प्रमुख।
2 ‘हम घोषणापत्र नहीं, संकल्प पत्र लाते हैं…’पीएम मोदी ने कांग्रेस के मेनिफेस्टो पर कसा तंज।
3 केंद्र की योजनाओं की चर्चा करते हुए पीएम ने कहा कि हर गारंटी को पूरा किया है। पहले गरीब के नाम का पैसा सरकार में बैठे लोग और उनकी पार्टी के नेता खा जाते थे। अब गरीब का पैसा सीधे उसके खाते में पहुंच रहा है। पूरा देश विकसित भारत के मिशन पर काम कर रहा है।
4 प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत मेरा परिवार है। हताशा और निराशा मोदी के पास नहीं फटक सकती है। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 समाप्त हो गया और तीन तलाक कानून हमारी मुस्लिम बहनों की मदद कर रहा है।
5 रक्षामंत्री बोले- शांति भंग करने वाले को मुंहतोड़ जवाब देंगे, द गार्जियन की रिपोर्ट पर कहा- आतंकी भागकर पाकिस्तान गए तो उन्हें घुसकर मारेंगे।
6 कम होंगे मंत्रालय, बुजुर्गों की बढ़ेगी पेंशन; मोदी 3.0 की तैयारी में जुटे अधिकारी।
7 भारत ने दिखाया बड़ा दिल: तनाव के बीच मालदीव को जरूरी चीजें भेजेगा; लिस्ट में चीनी-गेहूं और आलू भी शामिल।
8 सिसोदिया की जमानत याचिका पर आज सुनवाई, एक दिन पहले तिहाड़ से लिखी चिट्ठी सामने आई, इसमें कहा- जल्द ही बाहर मिलेंगे।

L.C.Baid Childrens Hospiatl

9 उन्नाव में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर आज और कल गरजेंगे सुखोई, मिग, जगुआर।
10 कश्मीर को जल्द मिलेगी वंदे मेट्रो की सौगात, विस्टाडोम कोच की भी बढ़ेगी संख्या।
11 ट्रेन नहीं होगी लेट, ऑटोमेटिक सिग्नल प्रणाली से लैस हुआ रेलवे ट्रैक; दुर्घटनाओं की आशंका भी होगी खत्म।
12 फडणवीस बोले- बारामती में सुप्रिया-सुनेत्रा नहीं, मोदी-राहुल की लड़ाई, जनता तय करे उनके सांसद विकास यात्रा में चलेंगे या विकास विहीन रैली मे।
13 हैदराबाद की होमग्राउंड पर लगातार दूसरी जीत, अभिषेक-मार्करम की पारियों ने चेन्नई को बैकफुट पर धकेला, हेड का कैच छोड़ना भारी पड़ा।

mona industries bikaner

14 जयपुर में प्रियंका बोलीं-भ्रष्टाचारियों को मोदी पार्टी में ले रहे:सारे भ्रष्टाचारी उनकी पार्टी में जाकर स्वच्छ हो जाते हैं; घोषणा पत्र में जनता की आवाज है।
15 बोकारो स्टील प्लांट में मिथेन गैस लीक..जान बचाकर भागे कर्मचारी​​​​​​:आंखों में जलन के बाद 21 अस्पताल में भर्ती; अलर्ट मोड पर प्रशासन।
16 MP की सभी 29 सीटों पर मुकाबले की तस्वीर साफ:बाकी 3 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित; ग्वालियर-मुरैना से पूर्व विधायकों को उतारा।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

17 चुनावी रथ यात्रा पीलीभीत से शुरू:खराब सड़कें-बेरोजगारी मुद्दा; लोग बोले-यहां रोजगार मिले तो बाहर कभी नहीं जाएंगे।
18 बंगाल के मेदिनीपुर में NIA टीम पर हमला:लोगों ने लाठी-डंडे लेकर अफसरों को रोका; ममता ने पूछा- क्या NIA ने पुलिस से परमिशन ली थी?
19 बिहार-झारखंड समेत 12 राज्यों में हीट वेव:राजस्थान-मध्य प्रदेश सहित 7 राज्यों में बारिश हो सकती है, पहाड़ पर बर्फबारी का अनुमान।
20 ओडिशा में एक सीट पर दो भाइयों में मुकाबला:बड़े को कांग्रेस, छोटे को भाजपा से टिकट; यहीं से विधायक रहे पिता बोले- प्रचार नहीं करूंगा।
21 लोकसभा चुनाव 2024- कांग्रेस के 6 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी:MP के खंडवा से नरेंद्र पटेल, ग्वालियर से प्रवीण पाठक चुनाव लड़ेंगे।
22 एमपी की गजब पुलिस! फिल्म देखकर सुलझाई बुजुर्ग महिला के ब्लाइंड मर्डर की मिस्ट्री, 4 आरोपियों को पकड़ा।
23 मनीष सिसोदिया को नहीं मिली बेल, दिल्ली की अदालत ने 18 अप्रैल तक बढ़ाई हिरासत।
24 गाड़ियों को तोड़ा, बरसाए पत्थर… पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में NIA टीम पर हमला।
25 घर में घुसकर मारेंगे… राजनाथ सिंह की चेतावनी से बौखलाया पाकिस्तान, जमकर उगला जहर, दुनिया से लगा रहा मदद की गुहार।

26 सड़कों पर मजदूरी कर पूरी की मेडिकल की पढ़ाई, अब जिंदा रहने के लिए लड़ रहा चुनाव, उम्मीदवार की इमोशनल कहानी।
27 वाई-फाई बंद करने पर तोड़ दी पिता की नाक, इंटरनेट का ये ‘भूत’ बेहद खतरनाक है।
28 माया के भतीजे आकाश आनंद आज से चुनावी मैदान में, नगीना में पहली रैली, BSP का प्‍लान समझिए।
29 मुस्लिम भाइयों, ईद ना मनाएं… मुख्तार अंसारी की हमदर्दी में सपा दफ्तर के बाहर लगी होर्डिंग।
30 Exclusive: कमलनाथ के BJP में आने को लेकर शिवराज चौहान ने किया खुलासा
31बारिश में धुल जाएगा राजस्थान और बेंगलुरु का मैच? हैरानी भरा है अपडेट।
32 तुम फिल्मों के लिए नहीं बनी…’ जब लोग इस टीवी एक्ट्रेस को देते थे ऐसे ताने
33 उधार के नेताओं को उम्मीदवार बनाना भाजपा की मजबूरी, कांग्रेस डूबता जहाज नहीं, कई कारण हैं दलबदल के।
34 हमास और हिजबुल्ला को बर्बाद करने पर तुला इजरायल, ईरान के साथ लेकिन नहीं चाहेगा युद्ध।
35 शालीनता और सौम्यता के साथ अभूतपूर्व फैसलों और काम के लिए याद किए जाएंगे पूर्व पीएम मनमोहन सिंह।
36 चीन की सुस्त पड़ती अर्थव्यवस्था में वहां के लोग कैसे बचा रहे हैं पैसा?
37 बीजेपी से निकला वो नेता जो पीएम मोदी को चुनावी मैदान में दे रहा है चुनौती ?
38 अभिषेक शर्मा सिर्फ़ 37 रन बनाकर कैसे बने मैन ऑफ़ द मैच।
39 लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र के वादे होंगे असरदार।
40 सोनम वांगचुक अब चीन की सीमा तक क्यों करने जा रहे हैं मार्च।
41 भीमा कोरेगांव केस: छह साल जेल में रहने के बाद शोमा सेन को सुप्रीम कोर्ट से मिली ज़मानत।
42 मतुआ और महिला वोटर के सहारे ‘दीदी का गढ़’ जीत पाएगी बीजेपी! पश्चिम बंगाल की राजनीति का टर्निंग पॉइंट
43 चहल तोड़ सकते हैं शेन वॉर्न का बड़ा रिकॉर्ड, निशाने पर वॉटसन समेत 1 और दिग्गज।

CHHAJER GRAPHISshree jain P.G.Collegeथार एक्सप्रेस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *