शुक्रवार 05 जुलाई देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – मांगीलाल व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ अमावस्या
=========================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 मां तुझे सलाम…जब कप्तान रोहित, कोहली,हार्दिक समेत टीम इंडिया के खिलाड़ियों की आवाज से गूंज उठा वानखेड़े (मुम्बई)स्टेडियम।

mmtc
pop ronak

2 टी-20 वर्ल्ड कप की घर वापसी, 16 घंटे चला जश्न, दिल्ली से मुंबई तक रोहित, हार्दिक, कोहली; कप्तान बोले- यह ट्रॉफी पूरे देश की।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

3 बॉर्डर पर शांति जरूरी, LAC का करें सम्मान, चीनी विदेश मंत्री से जयशंकर की दो टूक।

4 जयशंकर बोले- भारत-रूस की आर्थिक नजदीकियां उच्च स्तर पर, पीएम की यात्रा संबंधों को और मजबूत करेगी।

5 जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की आहट, दिल्ली पहुंचे भाजपा के शीर्ष नेता, शाह और नड्डा से मुलाकात।

6 मजदूरों से मिले, समस्याएं सुनीं, राहुल गांधी ने फोटो और वीडियो शेयर किया, लिखा- इनका भविष्य सुरक्षित करना हमारी जिम्मेदारी।

7 विपक्ष का नेता बनने के बाद राहुल गांधी का पहला दौरा, पीएम के गढ़ गुजरात में हुंकार भरने का प्लान, संसद में दिया था चैलेंज।

 

8 हाथरस…पीड़ितों से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी, नेता विपक्ष बनने के बाद पहला यूपी दौरा; भोले बाबा के 6 सेवादार अरेस्ट, इनमें 2 महिलाएं।

9 वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज देश के प्रमुख ऊर्जा विशेषज्ञों से मुलाकात करने वाली हैं। बजट पूर्व इस मुलाकात में वित्त मंत्री प्रमुख क्षेत्र के विशेषज्ञों से मिलकर क्षेत्र की समस्याओं को समझने और उसके अनुसार क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख उपायों पर चर्चा कर सकती हैं।

10 मुख्यमंत्री ने नामंजूर किया, आलाकमान ने दिल्ली बुलाया; इस्तीफे पर अड़े किरोड़ी लाल मीणा।

11 हेमंत सोरेन झारखंड के 13वें मुख्यमंत्री बने, जिस राजभवन से गिरफ्तार हुए, 156 दिन बाद वहीं शपथ ली।

12 भगदड़ मचने के बाद काफिला ले फरार हुआ था हाथरस वाला भोले बाबा, CCTV फुटेज ने खोली पोल पट्टी।

13 चलती ट्रेन के आरक्षित कोच में चोरी पर रेलवे जिम्मेदार, कोर्ट ने यात्री के हक में सुनाया फैसला।

14 एग्जिट पोल में लेबर पार्टी को मिलीं 410 सीटें, ऋषि सुनक की ऐतिहासिक हार हुई। ब्रिटेन में आम चुनाव के सर्वेक्षण से पता चला कि लेबर 650 सीटों वाली संसद में 410 सीटें जीतेगी, जिससे कंजर्वेटिव के नेतृत्व वाली 14 साल की सरकार का अंत होगा। सुनक की पार्टी को केवल 131 सीटें मिलने का अनुमान है।
15 पीएम मोदी के साथ विश्व विजेता भारतीय टीम, खूब लगे हंसी-ठहाके; ट्रॉफी के साथ तस्वीर भी खिंचवाई।

 

16 अंतरिक्ष जाने से पहले प्रधानमंत्री मणिपुर जाएं’, इसरो प्रमुख के बयान पर जयराम रमेश का तंज।

17 सेंसेक्स 80 हजार पार होने से CJI डीवाई चंद्रचूड़ गदगद, SEBI को दे दी बड़ी सलाह।

18 प्रधान न्यायाधीश ने कहा आप शेयर बाजार में जितनी अधिक तेजी देखेंगे,मेरा मानना है कि सेबी तथा सैट की भूमिका उतनी ही अधिक होगी, ये संस्थान सतर्कता बरतेंगे, सफलताओं का ज़श्न मनाएंगे, लेकिन साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि इसकी नींव स्थिर रहे।

19 हाथरस हादसे में यूपी पुलिस ने बाबा के 6 करीबियों को किया गिरफ्तार, 2 महिलाएं शामिल।

20 राजस्थान में भाजपा के डॉ. किरोड़ीलाल मीणा का मंत्री पद से इस्तीफा, बोले- राजनीति पर धर्म का अंकुश होना चाहिए, वो भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है।

21 बिहार -सारण में 24 घंटे के अंदर तीसरा पुल गिरा, तेज बहाव नहीं झेल पाया गंडक नदी पर बना ब्रिज।

22 कांग्रेस-AAP की राहें जुदा, दिल्ली और हरियाणा में अलग-अलग विधानसभा चुनाव लड़ने का एलान।


आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 गुरुवार को सेंसेक्स ने 80,392 और निफ्टी ने 24,401 का हाई बनाया, इसके बाद सेंसेक्स 62 अंक बढ़कर 80,049 पर बंद; IT और बैंकिंग शेयर्स में तेजी,सेंसेक्स पहली बार 80,000 के ऊपर हुआ बंद, बीएसई मार्केट कैप 447.43 लाख करोड़ के ऐतिहासिक हाई पर।
24 अलीगढ़ पहुंचे राहुल गांधी, हाथरस सत्संग हादसे में मारे गए लोगों के पर‍िजनों से की मुलाकात।
25 ऋषि सुनक ने ब्रिटेन के आम चुनावों में हार स्वीकार की, कहा- ‘लेबर पार्टी जीत गई…’ .
26 पीएम मोदी ने पेरिस ओलंपिक जा रहे एथलीटों से की बात; कहा- ‘आपकी राय वर्ष 2036 का दावा मजबूत करेगी।
27 हाथरस: पीड़ितों के परिजनों से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने गिनाईं ‘खामियां’; सीएम योगी से की खास अपील।
28 घर पर सेवा’ योजना फिर से शुरू करने की तैयारी में दिल्ली सरकार, जानें क्यों लगा था ब्रेक।
29 छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, कुएं में जहरीला गैस का रिसाव, पांच लोगों की मौत।
30 वकीलों ने ट्रायल कोर्ट के अवकाशकालीन न्यायाधीशों को भेजे गए “अभूतपूर्व” संचार पर CJI को भेजा ज्ञापन, जताई चिंता।
31 दिल्ली: भ्रष्टाचार के आरोपों के बीच आतिशी ने मुख्य सचिव को दिया निर्देश, शिक्षकों के अनिवार्य तबादलों पर तत्काल रोक लगाएं।
32 बागेश्वर बाबा पर टिप्पणी को लेकर फंस सकते पंडोखर महाराज, कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश।
33 ब्रिटेन चुनाव में ऋषि सुनक को करारी शिकस्‍त, लेबर पार्टी को मिली सत्ता, क्या होगा भारत और भारतवंशियों पर असर?
34 कनाडा में फिर बेलगाम दिखे खालिस्तान समर्थक, भारतीय उच्चायोग के सामने रैली निकाली, पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी।
35 ब्रिटेन में जितने वोटों से लेबर पार्टी बना रही सरकार, भारत में तो बस 5 लोकसभा सीटों पर ही सिमट जाते।
36 हाथरस हादसे के वक्त संसद में PM मोदी दे रहे थे भाषण, किस MP ने राहुल गांधी के कान में भगदड़ के बारे में बताया ?
37 छत्तीसगढ़: जांजगीर-चांपा में कुएं से जहरीली गैस का रिसाव, दम घुटने से पांच लोगों की मौत।
38 रात में हुई पार्टी और सुबह में मिली BJP नेता की लाश, ब्लाइंड केस के लिए स्पेशल टीम।
39 अब कोल्ड ड्रिंक में मिली जिंदा मकड़ी मगर बंद बोतल में कैसे पहुंची, वीडियो देखकर बताएं।
40 तेलंगाना: KCR की BRS में बड़ी सेंधमारी, सांसद और विधायकों के बाद अब 6 MLC कांग्रेस में शामिल।
41 ‘अरविंद केजरीवाल आतंकी नहीं’, सुनवाई के दौरान वकील अभिषेक सिंघवी ने कहा.
42 उत्तराखंड में भूस्खलन से बद्रीनाथ, यमुनोत्री हाईवे बंद, 125 सड़कें ब्लाॅक।
43 मीसा भारती की बजाय आरजेडी ने अभय कुशवाहा को संसदीय दल का नेता बनाया?
=============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *