मंगलवार, 5 नवम्बर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक शुक्ल पक्ष चतुर्थी
=============================
1 BJP के लिए आदिवासी स्वाभिमान सर्वोपरि’, चाईबासा में JMM-RJD और कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी।
2 पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमारे आदिवासी भाइयों को गोलियों से भून दिया था। हमारे आदिवासी पूर्वज सिर्फ अपना हक मांग रहे थे। वह अलग झारखंड राज्य मांग रहे थे। मत भूलिए.. तब राजद नेता भी कहते थे कि झारखंड उनकी लाश पर बनेगा।
3 मंदिर पर हमला कायराना, ऐसे कृत्य डिगा नहीं सकते; कनाडा से तनाव के बीच पहली बार बोले पीएम मोदी।
4 सीजेआई बोले- अर्नब से लेकर जुबैर तक को जमानत दी, यही मेरी फिलॉसफी, न्यायपालिका की स्वतंत्रता का मतलब सरकार के खिलाफ फैसला सुनाना नहीं।
5 ‘गणपति पूजा पर पीएम मेरे घर पर आए, इसमें कुछ भी गलत नहीं’, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ बोले,’किसी नेता से मिलने का मतलब डील करना नहीं, अपने जजों पर भरोसा रखें’ : चीफ जस्टिस
6 झारखंड-महाराष्ट्र में जीत का भरोसा, लेकिन BJP की हरियाणा जैसी शरारत से हैं सतर्क’, कांग्रेस नेता जयराम रमेश बोले।
7 जमीन पर गिरा प्लेन: आगरा में वायु सेना का मिग-29 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट और को-पायलट ने कूदकर बचाई जान।
8 कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह विवाद: आज SC में चार याचिकाओं पर सुनवाई, मुस्लिम पक्ष ने HC के फैसले को दी है चुनौती।
9 एशिया में सबसे ज्यादा ट्रैफिक में बेंगलुरु-पुणे टॉप पर, नई दिल्ली 12वें और मुंबई 14वें स्थान पर; ग्लोबल लिस्ट में लंदन टॉप पर।
10 महाराष्ट्र : जरांगे का विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार; महायुति के लिए कठिन हुई लड़ाई, एमवीए ने ली राहत की सांस।
11 महाराष्ट्र के कोल्हापुर सीट पर कांग्रेस को झटका;सतेज पाटिल ने मधुरिमा राजे छत्रपति के दौड़ से बाहर होने पर निराशा व्यक्त की। उनके नाम वापस लेने से कांग्रेस पश्चिमी महाराष्ट्र के अपने गढ़ों में से एक में प्रतिनिधित्व के बिना रह गई। नाराज पाटिल ने कहा कि उनमें साहस नहीं था तो उन्हें चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था।
12 MUDA जमीन घोटाले में CM सिद्धारमैया की खत्म नहीं हुई टेंशन, बुधवार को पेश होने का समन।
13 एशिया में सबसे ज्यादा ट्रैफिक में बेंगलुरु-पुणे टॉप पर, नई दिल्ली 12वें और मुंबई अब 14वें स्थान पर; ग्लोबल लिस्ट में लंदन टॉप पर।
14 IRCTC का मुनाफा दूसरी तिमाही में 4.4% बढ़ा, यह ₹308 करोड़ हुआ, रेवेन्यू 7% बढ़कर ₹1,064 करोड़ रहा; रोज 12-लाख टिकट बुक करती है कंपनी।
15 डॉलर के मुकाबले रुपया 84.11 के निचले स्तर पर, लोकल आउटफ्लो और शेयर मार्केट में गिरावट है कारण, इंपोर्ट महंगा होगा।
16 अमेरिका में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव आज, ओपिनियन पोल में हैरिस और ट्रंप के बीच कड़ा मुकाबला।
17 गाजियाबाद में दो दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन, छठ पूजा को लेकर पुलिस ने जारी किया नया रूट प्लान।
18 महाराष्ट्र से बड़ी खबर, शरद पवार लेने जा रहे राजनीति से संन्यास! रैली में कही ये बात 14 बार चुनाव लड़ चुका हूं और कितनी बार लडूंगा।
19 वर्दी का रौब दिखाकर लोगों से वसूली कर रहा था फर्जी दारोगा शादाब, शाैक के लिए बनाता था वीडियो।
20 भारतीय फुटबॉल पर पड़ा मैच फिक्सिंग का साया, 24 खिलाड़ी, तीन क्लब पर लगा प्रतिबंध।
21 UP Madarsa Act: सुप्रीम कोर्ट के फैसले का यूपी के 16 हजार मदरसों पर रहेगा असर?
22 जमानत नियम है अपवाद नहीं… रिटायरमेंट से पहले सीजेआई चंद्रचूड़ बोले- मैंने अर्नब से जुबैर तक को दी बेल।
23 निजी संपत्ति पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा निर्णय, अब सरकार नहीं कर पाएगी जमीन कब्जा।
24 हिंदुओं के खिलाफ दंगों में जस्टिन ट्रूडो की पुलिस का हाथ! अमेरिका क्यों कर रहा है दोगलापन?
25 मुरादाबाद में स्कूल जा रहे प्रिंसिपल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, बाइक से आए थे बदमाश।
26 पन्नू पर बाइडन की नीति से बढ़ी तल्खी, ट्रंप या हैरिस कोई बने राष्ट्रपति, भारत संग रिश्तों में आएगी दिक्कत, अमेरिका से ग्राउंड रिपोर्ट।
27 छठ पूजा 2024: जेलों में भी गूंज रहा छठी मइया के गीत, पटना से बक्सर और गोपालगंज से मुंगेर तक माहौल भक्तिमय।
28 बिहार महागठबंधन में ’40’ का टेंशन! तेजस्वी यादव कर रहे भागमभाग, इधर मुकेश सहनी ने सेट किया टारगेट।
29 कौन है लाकड़ा जिसके इशारे पर गोलियों से दहली दिल्ली, लॉरेंस बिश्नोई से लिंक
बेच रहे थे लॉरेंस बिश्नोई की फोटो छपी टी-शर्ट, सोशल मीडिया पर मचा बवाल।
30 इधर आप, उधर मैं; पीएम मोदी को खरगे ने क्या दे दिया आमने-सामने वाला चैलेंज।
31 अब ऐसा लगता है कि विराट को बिना किसी परेशानी के आउट किया जा सकता है।
32 पाकिस्तान में फिर चीनी नागरिकों पर बरसीं गोलियां, कुछ ही महीनों में तीसरी घटना।
33 MP: सरकारी नौकरियों में महिलाओं को अब 35 फीसदी आरक्षण, कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव पास।
34 अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव का काउंटडाउन शुरू, कई स्टेट्स में अलर्ट, 17 राज्यों में नेशनल गार्ड तैनात, वोटिंग शुरू।
35 दिल्ली में 28 साल से वनवास झेल रही BJP को एक सर्वे ने दिलाई उम्मीद, 43.4% वोट मिलने का अनुमान।
36 सलमान खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार, खुद को बता रहा था लॉरेंस बिश्नोई का भाई।
37 वियाग्रा के ओवरडोज की वजह से गई जान, नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाते समय हुई थी मौत।
38 UP मदरसा एक्ट को सुप्रीम कोर्ट की मान्यता, जानें अहम फैसले के मायने।
39 आगरा में कंट्रोल से बाहर हुआ Mig-29 प्लेन क्रैश, Video हो रहा Viral .
40 दिल्ली दंगा मामला: अदालत ने हत्या के प्रयास के आरोप के खिलाफ खालिद सैफी की याचिका खारिज की।
41 खुले में पराली जलाने से रोकने के लिए 6 नवंबर से शुरू होगा अभियान, 588 टीमें तैनात की जाएंगी: गोपाल राय।
42 मंदिर हमला बताता है कनाडा में चरमपंथी ताकतों को कैसे राजनीतिक जगह मिल रही है: एस जयशंकर
43 झारखंड में लोगों के लिए काम करने वाली और प्रधानमंत्री को खुश करने वाली सरकारों में मुकाबला: कांग्रेस
=============================