गुरूवार , 06 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अमावस्या
===========================
1 पीएम नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण 8 को, समारोह भव्य बनाने की तैयारी; पड़ोसी देशों को न्योता।
2 बदली नजर आएगी मोदी कैबिनेट 3.0: 16 मंत्री चुनाव हारे, नीतीश-नायडू की हिस्सेदारी बढ़ेगी; 35-40 नए चेहरे शामिल हो सकते हैं।
3 NDA गठबंधन: मोदी को NDA का नेता चुना गया, बैठक में 15 पार्टियों के 21 लीडर शामिल; राष्ट्रपति ने लोकसभा भंग की।
4 I.N.D.I.A ब्लॉक: गठबंधन की पहली बैठक में 19 पार्टियों के 33 नेता शामिल; सरकार बनाने पर खड़गे बोले- सही समय पर सही फैसला लेंगे।
5 नेतन्याहू-जेलेंस्की ने पीएम मोदी को दी बधाई, यूएई के राष्ट्रपति ने हिंदी में दी शुभकामनाएं।
6 ED-CBI जांच के डर से पाला बदलने वालों को लगा तगड़ा झटका, 13 में से 9 चुनाव हारे।
7 नेताजी की दादागिरी-राहुल गांधी से हारने के बाद योगी के मंत्री दिनेश प्रताप का बड़ा ऐलान, एक साल नहीं करेंगे जनता का काम, जिन्होंने कांग्रेस को वोट दिया उनके पास जाए।
8 युपी -भाजपा के तीखे अस्त्र-शस्त्र बेअसर साबित हुए। चुनाव परिणामों ने तमाम राजनीतिक पंडितों के गुणा-गणित को खारिज करते हुए भाजपा को बड़ा झटका दिया है। यूपी में पश्चिम से पूर्वांचल तक हर जगह भाजपा का किला दरका और उसे बीते चुनाव के मुकाबले 28 सीटों का सीधा नुकसान उठाना पड़ा।
9 मोदी-योगी के गढ़ में ही भाजपा की सीटों की संख्या घटकर आधी रह गई है। खुद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीत का अंतर बीते चुनाव के सापेक्ष एक तिहाई में सिमट गया और उनके 11 में से सात केंद्रीय मंत्रियों को भी जनता ने खारिज कर दिया।
10 साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के पास राष्ट्रीय मुद्दे थे। लिहाजा, मोदी की लहर भी थी। मगर, इस बार के चुनाव में कोई बड़ा राष्ट्रीय मुद्दा नहीं था, जिससे आम जनता सीधे जुड़ पाती। ऐसी स्थिति में स्थानीय मुद्दे, जातिगत समीकरण, रोजगार और रोजी-रोटी के मुद्दे महत्वपूर्ण बन गए।
11 हरियाणा में लोकसभा चुनाव में देवीलाल परिवार का सफाया, 4 सदस्यों में एक भी नहीं जीता, 3 की जमानत जब्त; सिर्फ एक फाइट में रहा।
12 क्या होगा 6 दिग्गजों का राजनीतिक भविष्य? सीएम की राह में चुनौतियां, मुख्यधारा में आएंगी वसुंधरा राजे, गहलोत-डोटासरा का बढ़ेगा कद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी का जा सकता है पद।
13 फडणवीस की डिप्टी सीएम पद छोड़ने की पेशकश, महाराष्ट्र में BJP को केवल 9 सीट मिलीं; पिछली बार 23 पर जीत हासिल की थी।
14 पंजाब में BJP-अकाली दल को गठबंधन तोड़ना महंगा पड़ा, साथ चुनाव लड़ते तो 5 सीटें जीतते; अभी SAD को 1 सीट, भाजपा का सूपड़ा साफ हुआ।
15 IND vs IRE: भारत ने 46 गेंद रहते जीता मैच, आयरलैंड को लगातार आठवीं बार हराया, पंत ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया।
16 उत्तर प्रदेश में मोदी-योगी के नेतृत्व में भाजपा ने चरणवार मुद्दे बदले और रणनीति भी, लेकिन अवध, बुंदेलखंड, रुहेलखंड से लेकर ब्रज तक कहीं भी भाजपा का दांव काम नहीं आया।
17 नरेंद्र मोदी से क्या-क्या मांगेंगे नीतीश कुमार? कहीं तूफान से पहले की खामोशी तो नहीं… .
18 मालदीव का वो काला ‘इस्लामिक सच’ जो नहीं जानती दुनिया, मुइज्जू के इजरायली विरोधी फैसले ने ला दिया सामने।
19 शांभवी चौधरी 25 में तो जीतन मांझी 79 की उम्र में पहुंचे संसद, बिहार में ये नेता बने फर्स्ट टाइम सांसद।
20 वर्ष 2024 की शोले में ‘जय और वीरू की जोड़ी’ फ्लॉप लेकिन ‘गब्बर’ फिर भी खुश है… MP कांग्रेस में ये चल क्या रहा है ?
21 महाराष्ट्र में अजीत पवार के लिए खतरे की घंटी, बारामती में खुद की सीट से भी नहीं दिला पाए पत्नी को वोट।
22 सॉरी जेम्स एंडरसन… आयरलैंड के मैच में ऋषभ पंत की बैटिंग देख पोंटिंग-श्रीसंत को अंग्रेज पर आने लगे दया।
23 धर्मेंद्र प्रधान के लिए आसान नहीं है ओडिशा सीएम की कुर्सी, दो धाकड़ दावेदार दे सकते हैं सरप्राइज, एक पीएम मोदी का करीबी।
24 मोदी 3.0 पर पड़ने लगा दबाव! जेडीयू ने कहा- अग्निवीर की समीक्षा हो, UCC पर सभी पक्षों से हो बात।
25 सुप्रीम कोर्ट बोला-हिमाचल, दिल्ली को 137 क्यूसेक पानी दे:हरियाणा मदद करे; 5 दिन में रिपोर्ट मांगी, दिल्ली सरकार से कहा- पानी की बर्बादी रोकें।
26 चंद्रबाबू नायडू 12 जून को CM पद की शपथ लेंगे:चौथी बार बनेंगे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री; मोदी सहित नई कैबिनेट के कई मंत्री मौजूद रहेंगे।
27 सहस्त्रताल ट्रैकिंग पर 9 ट्रैकर्स की मौत:13 को सुरक्षित बचाया; 5 के शव मिले, चार शवों को ढूंढने के लिए अभियान जारी।
28 मोदी के शपथ ग्रहण में पड़ोसी देशों को न्योता:श्रीलंका-बांग्लादेश समेत 5 देशों के नेता होंगे शामिल; 8 जून को हो सकता है समारोह।
29 नरेंद्र मोदी पहली बार बनेंगे मिली-जुली सरकार के प्रधानमंत्री।
30 I.N.D.I.A ब्लॉक:राहुल गांधी लोकसभा में नेता विपक्ष बनाए जा सकते हैं, कांग्रेस संसदीय दल की बैठक में फैसला होगा।
31 कोटा में स्टूडेंट ने 9वीं मंजिल से कूदकर जान दी:आत्महत्या रोकने में विफल पुलिस की धमकी- फुटेज चलाया तो केस दर्ज करेंगे।
32 चुनाव नतीजों के बाद योगी दिल्ली बुलाए गए, अध्यक्ष और डिप्टी CM भी साथ
कौन हैं अवधेश प्रसाद, जिन्होंने भाजपा से छीन ली अयोध्या वाली सीट।
33 बदली पीएम मोदी के शपथ ग्रहण की तारीख, अब 9 जून को हो सकता है कार्यक्रम।
34 WC 23: फिर छलका रोहित शर्मा का दर्द, कहा- ये समझने में 2-3 दिन लग गए..
35 गठबंधन सरकार से पहले ही नीतीश ने चलाया तीर, अग्निवीर स्कीम बदल दी जाए।
36 दिल्ली में हार के बाद AAP में हलचल, केजरीवाल के घर बुलाए गए विधायक।
37 अयोध्या के नतीजे से ‘रामायण’ के लक्ष्मण भी निराश, एक चीज पर खुशी जताई की अरुण गोविल जीत गए।
38 बेजुबान के साथ क्रूरता, बकरी पर BJP नेता का फोटो लगाकर काटा गला।
39 अमृतपाल और सरबजीत सिंह की जीत पंजाब में ‘पंथिक राजनीति’ के उभार का संकेत।
40 लोकसभा चुनाव 2024: पिछली बार के मुक़ाबले महिला उम्मीदवारों की संख्या बढ़ी, पर जीत कम हुई।
41 एनडीए सरकार बनाने के लिए जोड़तोड़ शुरू, चंद्रबाबू नायडू ने शिक्षा और वित्त सहित नौ मंत्रालय मांगे।
42 मध्य प्रदेश: इंदौर में ‘नोटा’ रहा रनर अप, किसी भी लोकसभा चुनाव के सर्वाधिक वोट।
43 भाजपा का अहंकार तोड़कर देश की जनता ने जनतंत्र को सार्थक कर दिया है। उत्तर प्रदेश: ‘हिंदुत्व की प्रयोगशाला’ में आई परिवर्तन की बयार से भाजपा कमज़ोर हुई। केरल लोकसभा चुनाव: कांग्रेस को 14 सीटों पर मिली जीत, भाजपा ने भी खाता खोला
==============================