बुधवार, 6 नवंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक सुदी पंचमी लाभ – पंचमी
=============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 जयशंकर बोले- बॉर्डर से पीछे हटीं भारत-चीन सेनाएं, जल्द मिलेंगे दोनों देशों के विदेश मंत्री और NSA; 21 अक्टूबर को समझौता हुआ था।
2 भारत जैसा जातिगत भेदभाव कहीं नहीं, दुनिया में सबसे खराब’; तेलंगाना में बोले कांग्रेस सांसद।
3 कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तेलंगाना दौरे पर हैं। उन्होंने भारत में कथित तौर पर होने वाले जाति आधारित भेदभाव को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया। राहुल की इस टिप्पणी पर सियासी हंगामा होने के आसार हैं।
4 सेवानिवृत्ति से पहले बोले सीजेआई चंद्रचूड़- आत्म-चिंतन अहम, जस्टिस खन्ना बोले- न्याय सुलभ बनाने का प्रयास।
5 BJP के संगठन में बड़ा बदलाव जल्द, लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद नए दौर में संघ के साथ समन्वय।
6 महायुति का विजन महाराष्ट्र 2029, शिंदे की 10 गारंटी, किसानों का लोन माफ, हर महीने 25 लाख नौकरियां, छात्रों को 10 हजार रुपए महीने का वादा।

mmtc
pop ronak

7 सुप्रीम कोर्ट में आज शरद पवार की याचिका पर सुनवाई, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अजित गुट को ‘घड़ी’ चिह्न के इस्तेमाल से रोकने की मांग।
8 उद्धव ठाकरे ने कहा कि 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को महाराष्ट्र से प्रेम करने वालों और इसे धोखा देने वालों के बीच की लड़ाई है। ठाकरे ने अपने पूर्व सहयोगी भाजपा और उसके सहयोगियों पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग राष्ट्रीय पार्टी की मदद कर रहे हैं, वे महाराष्ट्र के दुश्मन हैं।
9 शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने दावा किया कि उनकी सरकार जून 2022 में इसलिए गिरा दी गई क्योंकि उन्होंने भाजपा को महाराष्ट्र को नुकसान नहीं पहुंचाने दिया। उन्होंने कहा कि जब उनके नेतृत्व में एमवीए सत्ता में थी तो एक भी औद्योगिक परियोजना राज्य से बाहर नहीं गई।
10 महाराष्ट्र में BJP का बड़ा एक्शन, पार्टी का अनुशासन तोड़ने वाले 40 नेताओं को किया निष्कासित।
11 झारखंड में भी चुनावी रेवड़ी की बैतरणी पर INDIA अलायंस, आरक्षण पर बड़े वादे के साथ दी 7 गारंटी।
12 महिलाओं को हर माह ₹2500, गरीबों को ₹450 में सिलेंडर, आदिवासियों के लिए सरना धर्म कोड, झारखंड में INDIA ब्लॉक ने 7 गारंटी का ऐलान किया।
13 बिहार कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा का निधन, छठ गीतों से पहचान मिली, पर्व के पहले दिन दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली, राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

14 गुजरात के आणंद में बुलेट ट्रेन ट्रैक का निर्माणाधीन पुल गिरा, 2 मजदूरों की मौत, एक गंभीर घायल; एक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
15 अयोध्या: रामलला को लगने लगी सर्दी, गर्म पानी से स्नान हुआ शुरू, भोग में रबड़ी और पोहे के साथ मेवे भी।
16 इंडियन ऑयल का दूसरी तिमाही में मुनाफा 3.8 गुना बढ़ा, यह ₹420 करोड़ से बढ़कर ₹2,016 करोड़ हुआ, प्रति शेयर ₹3 डिविडेंड देगी कंपनी।
17 कल का मौसम: दिवाली के बाद भी दिल्ली में खफा है ठंड, देश के इन हिस्सों का मिजाज हुआ कूल-कूल, जानिये वेदर अपडेट से।
18 सांसद की पत्नी को बर्बाद करने की धमकी, कर्जा चुकाने को कहा तो अनजान नंबर से कॉल करने लगा सिरफिरा, ऐसे पकड़ा।
19 मैं डोनाल्ड ट्रंप की सगी औलाद… अमेरिकी चुनाव के नतीजों के बीच पाकिस्तानी लड़की के वीडियो ने मचाई हलचल, ट्रंप को बताया पिता।
20 कुशीनगर: छेड़छाड़ से रोकने पर शख्स को चाकू से गोद डाला, वारदात के बाद दोनों आरोपी भाई फरार।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 झारखंड चुनाव: हेमंत सोरेन ने भाजपा को दिया झटका, 2019 में बरहेट से ताल ठोकने वाले BJP के सिमोन JMM में शामिल।
22 हनीमून पीरियड खत्म हुआ… गौतम गंभीर को चुभ जाएगी सुनील गावस्कर की ये बात, कोचिंग स्टाफ उठाए सवाल।
23 मैं समंदर हूं, लौटकर आऊंगा… कैसे एक तस्वीर ने बदली ट्रंप की तकदीर, अब बनेंगे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति।
24 चीन, यूक्रेन… डोनाल्‍ड ट्रंप ने अपने पहले ही भाषण से दे दिया सीधा संदेश, अमेरिका में लाल सुनामी से टेंशन में दुश्‍मन।
25 US Elections : डोनाल्ड ट्रंप की जीत से नेतन्याहू खुश, PM मोदी ने भी दी जीत की बधाई।
26 भगवान ने किसी मकसद से बचाया, अब पूरा करेंगे; जीत के बाद गोलीकांड पर बोले ट्रंप।
27 राज ठाकरे की दोटूक- मराठा आरक्षण नहीं मिलेगा, वादे करने वाले बेवकूफ बना रहे।

28 अंतरिक्ष में लकड़ी की सैटेलाइट? किस देश ने किया कमाल, कैसे यह बड़ी क्रांति।
29 डोनाल्ड ट्रंप की जीत चीन के लिए क्यों कोढ़ में खाज, टेंशन में आया ड्रैगन।
30 ICC टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली को तगड़ा नुकसान, 10 साल बाद टॉप-20 से हुए बाहर।
31 डोनाल्ड ट्रंप सरकार 2.0 में इजरायल होगा ताकतवर, चीन को झटका; किस देश पर क्या असर।
32 एयरफोर्स वन प्लेन, व्हाइट हाउस… सुख-सुविधाओं के साथ कितनी होगी ट्रंप की सैलरी?
33 हरदोई सड़क हादसा: पीएम ने किया 2-2 लाख की मदद का ऐलान, 10 लोगों ने गंवाई थी जान।
34 डोनाल्ड के वो 8 ‘ट्रंप कार्ड’… जिनके दम पर फिर बने ‘कैप्टन अमेरिका।

35 कमला पर भारी पड़ा डोनाल्ड का मुस्लिम ‘ट्रंप’ कार्ड, एक चाल से दूर हो गई नाराजगी।
36 यूपी: PM सूर्य घर योजना के तहत 3 साल में 25 लाख सोलर रूफटॉप पैनल लगाने का लक्ष्य।
37 नवंबर के महीने में अपने गार्डेन में लगाएं इन खूबसूरत फूलों के पौधे, खूशबू से महक उठेगा घर!
38 मोहित रैना को महादेव, मुझे दिया रावण का रोल’, चमकी एक्टर की किस्मत, बैक-टू-बैक मिला काम।
39 निजी ढाबों पर नहीं रुकेंगी हरियाणा रोडवेज की बसें, बिना नंबर के वाहनों पर होगी कड़ी कार्रवाई।
40 US चुनाव में ट्रंप की जीत पर इजरायली न्यूजरूम में मनी खुशी।
41 दिल्ली में यमुना किनारे नहीं होगी छठ पूजा:हाईकोर्ट ने याचिका खारिज की, कहा- पानी बहुत ज्यादा प्रदूषित, इससे लोगों की सेहत बिगड़ेगी।
42 हायर एजुकेशन के लोन पर 75% क्रेडिट गारंटी मिलेगी:पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को कैबिनेट की मंजूरी, 860 संस्थानों क लाख छात्रों को फायदा।
43 नागपुर में राहुल गांधी बोले- जाति जनगणना जरूर होगी:कहा- हम आरक्षण में 50% की दीवार भी तोड़ेंगे; महाराष्ट्र में आज से चुनाव प्रचार किया।
=================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *