शनिवार, 06 जुलाई देश-दुनिया के विशेष 43 समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकम , गुप्त नवरात्रि
=====================
1 सुप्रीम कोर्ट ने कहा- अपराधी पैदा नहीं होते, बनाए जाते हैं, हर संत का अतीत और पापी का भविष्य होता है; नकली नोटों की तस्करी के मामले में टिप्पणी।
2 हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ से 121 लोगों की मौत के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर ने दिल्ली में सरेंडर कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने दावा किया कि मधुकर को रात 10 बजे यूपी पुलिस की विशेष जांच टीम को सौंप दिया गया।
3 राष्ट्रपति मुर्मू ने वीर सैनिकों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित किया, सेना के 36 वीर जवानों को कीर्ति और शौर्य चक्र मिला।
4 ‘मुआवजा और बीमा में फर्क होता है, शहीद के परिवार को सिर्फ बीमा का पैसा मिला’, अग्निवीर पर बहस के बीच बोले राहुल गांधी।
5 दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोको पायलटों से मिले राहुल गांधी, ट्रेन ड्राइवरों ने काम ज्यादा और आराम कम होने की शिकायत की; गुरुवार को मजदूरों से मिले थे।
6 नायडू ने तो उन्होंने स्पीकर पद के लिए चुनाव लड़ा, न ही कोई बड़ा मंत्री पद मांगा। अब 20 मिनट की मीटिंग में चंद्रबाबू नायडू ने पीएम मोदी को लिस्ट सौंप दी।
7 हिंदुस्तान अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र से मांग की है कि आंध्र के लिए बजट आवंटित किया जाए, विशेष पैकेज दिया जाए. नायडू अच्छी तरह जानते हैं कि आंध्र को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया जा सकता, इसीलिए उन्होंने विशेष पैकेज के रूप में अपनी मांग केंद्र के सामने रखी है. नायडू ने मीटिंग के दौरान आंध्र पर कर्ज का मुद्दा उठाया।
8 सीएम चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि यह स्थिति पिछली जगनमोहन रेड्डी सरकार में बनी थी, जबकि राज्य में बहुत ज्यादा विकास नहीं हुआ और इंफ्रास्ट्रक्चर पर कोई बड़ा काम नहीं हुआ. इसके अलावा उन्होंने अमरावती को राजधानी के तौर पर विकसित करने की मांग भी उठाई।
9 बिहार में 6 पुल गिरने के बाद 11 इंजीनियर सस्पेंड, पुल हादसों पर नीतीश सरकार ने की कार्रवाई।
10 महंगे आलू, प्याज और टमाटर ने दिया महंगाई का झटका, जून में 10% महंगी हुई सब्जी थाली।
11 शेयर बाजार ने कल एक और इतिहास रच दिया है, पहली बार बीएसई में लिस्टेड शेयरों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 450 लाख करोड़ हुआ है। छूने में सफल रहा, 4 जून को लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन आई गिरावट के बाद से भारतीय बाजार का मार्केट कैप 55 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा उछल चुका है।
12 कीर स्टारमर ब्रिटेन के 58वें प्रधानमंत्री बने, एंजेला अर्नर डिप्टी पीएम, रेचल रीव्स देश की पहली महिला वित्त मंत्री बनीं, सत्ता विरोधी लहर, अवैध प्रवास से लेकर पार्टी में गुटबाजी और वादे तोड़ने के चलते सुनक हारे।
13 सुनक ने हार स्वीकार की और स्टारमर को जीत की बधाई दी, इस चुनाव में इंग्लैंड की जनता ने भारतीय मूल के नेताओं पर काफी भरोसा जताया है, इस चुनाव में 26 भारतीय नेता जीत दर्ज करने में सफल रहे हैं, यह पिछले चुनाव के मुकाबले करीब दोगुना है, आपको बता दें कि इससे पहले 2019 के आम चुनाव में 15 भारतीयों ने जीत दर्ज की थी।
14 केरल में दिमाग खाने वाले अमीबा का चौथा केस मिला:14 साल का लड़का संक्रमित, 3 बच्चों की मौत; नाक के जरिए शरीर में घुसता है बैक्टिरिया।
15 तूफानी वर्षा से बीकानेर में पानी – पानी। बीकानेर में हुई बारिश, फैक्ट्री की दीवार ढहने से तीन मजदूरों की मौत।
16 NEET PG एग्जाम 11 अगस्त को, गड़बड़ी की आशंका के बाद 22 जून को स्थगित हुआ था; पेपर 2 घंटे पहले तैयार होगा।
17 ‘ब्रिटेन चुनाव में इस शानदार जीत पर बधाई…’, PM मोदी ने किएर स्टार्मर को भेजा बधाई संदेश।
18 ब्रिटेन में अबकी बार 400 पार, ऋषि सुनक सत्ता से बाहर, किएर स्टार्मर की लेबर पार्टी को 405 सीटें,सुनक ने छोड़ा 10 डाउनिंग स्ट्रीट, किंग को इस्तीफा देंगे, 14 साल बाद कंजर्वेटिव पार्टी सत्ता से बाहर, कीर स्टार्मर बने प्रधानमंत्री।
19 देश की एक और उपलब्धि, 2023-24 में भारत में हुआ 1.27 लाख करोड़ रुपये का रक्षा उत्पादन,केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया कि यह अब तक का एक वित्तीय वर्ष में सबसे ज्यादा रक्षा उत्पादन है।
20 राहुल से लिपटकर रोए हाथरस हादसे के पीड़ित, कहा- टेंशन न लो, हम हैं; अब आप हमारा परिवार, मुद्दे को संसद में उठाएंगे।
21 Jio समेत टेलिकॉम कंपनियों ने महंगे किए प्लान तो मोदी सरकार पर भड़की कांग्रेस, पूछा- क्यों बंद कर रखी हैं आंखें ?
22 सरकार से लेकर संगठन तक में होंगे बड़े बदलाव, चुनावी नुकसान पर मंथन के बाद बीजेपी करेगी डैमेज कंट्रोल।
23 भय की राजनीति कर रहे राहुल गांधी’, हाथरस पीड़ितों से कांग्रेस नेता की मुलाकात पर BJP का आरोप।
24 मुंबई-टीम इंडिया के विश्व कप विजय जुलूस के बाद कचरे का ढेर छोड़ गए लोग, जूते-चप्पलों और खाली बोतलों से भरीं बीएमसी ने सात गाड़ियां।
25 भारी उतार चढ़ाव के बाद शुक्रवार को फ्लैट बंद हुआ सेंसेक्स-निफ्टी, निफ्टी मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स ऑलटाइम हाई पर, सेंसेक्स 53 अंक की गिरावट के साथ 79,996 पर बंद, निफ्टी में 21 अंक की तेजी रही, HDFC बैंक का शेयर 4.50% गिरा।
26 दुनिया की पहली CNG बाइक बजाज फ्रीडम-125 लॉन्च, दावा- 2-2 लीटर का पेट्रोल-CNG टैंक फुल कराने पर 330 KM चलेगी; शुरुआती कीमत 95,000 रुपए।
27 अहमदाबाद में राहुल गांधी का बड़ा हमला, बोले- ‘अयोध्या की तरह गुजरात में भी भाजपा को हराएंगे।
28 बिहार में आकाशीय बिजली का कहर, 24 घंटे में नौ लोगों की मौत, सरकार ने की अनुग्रह राशि की घोषणा।
29 नीट मामले में सफेद झूठ बोल रही है सरकार: मल्लिकार्जुन खड़गे का आरोप।
30 केरल में फैल रहा अमीबा संक्रमण, चौथा मामला आया सामने, राज्य सरकार अलर्ट।
31 हाथरस भगदड़: घटना के बाद दिल्ली भागा मुख्य आरोपी, अब उत्तर प्रदेश पुलिस की हिरासत में।
32 दिल्ली शराब घोटाला मामला: मनीष सिसोदिया को फिर लगा झटका, कोर्ट ने उनकी 15 जुलाई तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत।
33 तमिलनाडु में बसपा प्रदेश अध्यक्ष की हत्या: पुलिस का बड़ा एक्शन, 8 संदिग्ध हिरासत में।
34 इंसानी दिमाग को खा रहा अमीबा, केरल में कई मौतें; आखिर क्या है ये आफत?
35 रोहित और विराट को कौन करेगा रिप्लेस? सहवाग ने जगजाहिर की ‘मन की बात।
36 CBI बोली- 4 जून के बाद कुछ नया घटनाक्रम हुआ:इसकी वजह से केजरीवाल को अरेस्ट किया; बाकी आरोपियों की जांच पूरी, दिल्ली CM की बाकी।
37 जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों-आतंकियों के बीच मुठभेड़:एक जवान शहीद, 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की खबर।
38 पंजाब में राहुल गांधी के शब्दों पर आपत्ति:SGPC एडवोकेट बोले- अभय मुद्रा गुरु साहिब का सिद्धांत नहीं, तस्वीर दिखाकर की गलत व्याख्या।
39 NEET UG काउंसलिंग स्थगित:वजह साफ नहीं, आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होने थे; सुप्रीम कोर्ट में 8 जुलाई को NEET केस की सुनवाई।
40 राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर सवालों के बीच बाइडन बोले- सिर्फ़ ईश्वर ही मुझे मना सकते हैं।
41 सुधारवादी नेता मसूद पेज़ेश्कियान होंगे ईरान के नए राष्ट्रपति, कट्टरपंथी जलीली हारे।
42 अमरनाथ गुफा से आई निराश करने वाली खबर, बढ़ती गर्मी के कारण समय से पहले पिघल गया शिवलिंग।
43 बाराबंकी में गजब फर्जीवाड़ा, खेत में तार और पोल लगाने के नाम पर ठगे एक लाख, दी थी बुलडोजर एक्शन की धमकी
=============================