शुक्रवार, 07 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा
=============================
1 नए चुने गए सांसदों में से 251 पर क्रिमिनल केस, 2019 में यह संख्या 233 थी; 2009 से 2024 तक 124% बढ़े दागी सांसद।
2 राहुल का आरोप- स्टॉक मार्केट में घोटाला हुआ, मोदी-शाह ने शेयर खरीदने को कहा था; 4 जून को छोटे निवेशकों के 30 लाख करोड़ डूबे।
3 पीएम और मंत्रियों ने पहली बार चुनाव के दौरान शेयर बाजार पर टिप्पणी की’, राहुल बोले- यह घोटाला।
4 देश को अब राहुल गांधी पर भरोसा नहीं, शेयर बाजार में घोटाले के आरोपों पर पीयूष गोयल का पलटवार।
5 एग्जिट पोल के बाद भारतीय निवेशकों ने कमाया मुनाफा, राहुल को कुछ नहीं पता; भाजपा का पलटवार।
6 लोकसभा चुनाव पर‍िणाम 2024: यूपी में जहां पीएम मोदी ने कीं 27 रैल‍ियां, 4 रोड शो, उनमें से स‍िर्फ 13 सीटों पर लोगों ने ज‍िताया।
7 वाराणसी लोकसभा चुनाव पर‍िणाम 2024: 1977 में इंद‍िरा और 1991 में चंद्रशेखर के बाद सबसे कम मार्ज‍िन से जीतने वाले पीएम नरेंद्र मोदी, पीएम मोदी के क्षेत्र में 8478 वोटर्स ने ईवीएम में नोटा बटन भी दबाया।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 योगी-मोदी के भरोसे घर बैठे रहना भाजपा प्रत्याशियों को पड़ा भारी, इसलिए लगा यूपी में जोर का झटका, जनता में नाराजगी थी।
9 यूपी में सांसद 2019 में चुनाव जीतने के बाद से पांच साल तक घर बैठने और सिर्फ मोदी-योगी के सहारे जीतने के सपने देखते रहे। भाजपा को लगातार दो बार सत्ता की बुलंदी तक पहुंचाने वाला यूपी एक बार फिर से ‘गेमचेंजर’ साबित हुआ है।
10 भाजपा के केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी अपने बूथ पर भी हारे, पूर्व सीएम गहलोत के बूथ पर कांग्रेस को तीन गुना कम वोट मिले, भजनलाल के बूथ पर बढ़त।
11 राजस्थान-11 सीटें हारने पर भाजपा में फूटे नाराजगी के सुर, शहरी विकास मंत्री खर्रा बोले-टिकट वितरण में गलती के कारण हारे, सबकी सामूहिक जिम्मेदारी।
12 बंगाल-भाजपा नेता दिलीप घोष के ट्वीट से मची खलबली, एक्स पर कहा- नए नेताओं पर जल्दी भरोसा नहीं करना चाहिए।
13 दिलीप घोष ने गुरुवार को एक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का एक बयान पोस्ट किया। उनके बयान का हवाला देते हुए घोष ने कहा कि एक चीज हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि पार्टी के पुराने से पुराने कार्यकर्ता को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।
14 सावधान…आपकी उंगली पकड़ आंध्र में BJP ने कर ली एंट्री, अब चंद्रबाबू नायडू को क्यों डरा रही शिव सेना ?

mmtc
pop ronak

15 सभी साथियों को सलाम’: प्रियंका की सपा को चिट्ठी, भीषण हालात में ऐतिहासिक लड़ाई लड़ी, SP नेताओं को दिल से आभार।
16 लोकसभा चुनाव पर‍िणाम 2024: बीजेपी 300 पार, बंगाल में ममता की हार… नतीजों को लेकर प्रशांत क‍िशोर ने कैसे लगाया इतना गलत अनुमान? रिजल्ट के बाद प्रशांत किशोर भी ख़ामोश।
17 कंगना को थप्पड़ मारने के मामले में महिला जवान निलंबित, एफआईआर के लिए शिकायत दी।
18 सुप्रीम कोर्ट बोला-हिमाचल, दिल्ली को 137 क्यूसेक पानी दे, हरियाणा मदद करे; 5 दिन में रिपोर्ट मांगी, दिल्ली सरकार से कहा- पानी की बर्बादी रोकें।
19 तमिलनाडु में भाजपा नेता अन्नामलाई की तस्वीर पहनाकर बकरा काटा, अन्नामलाई बोले- मैं कोयंबटूर में ही हूं, बकरे की जान बख्श देते।
20 लोकसभा तक थे साथ: दिल्ली में अकेले विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP, विधायकों संग बैठक के बाद पार्टी का बड़ा फैसला।
21 USA ने कर दिया सबसे बड़ा उलटफेर, सुपर ओवर में पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रम सन्देश

22 बारामती लोकसभा सीट में पत्नी सुनेत्रा की हार और विधायकों के बागी होने पर बोले अजित पवार विपक्ष अफवाह फैला रहा है।
23 चिराग पासवान की पीठ थपथपाई और गले लगाया, जब अपने ‘हनुमान’ को पीएम मोदी ने यूं दी शाबाशी।
24 परमाणु बम था सिंधु घाटी सभ्यता के विनाश का कारण? मोहनजोदड़ो की तबाही पर बड़ा दावा, 3700 साल पुराने कंकालों से ‘खुलासा”।
25 अगली बार उ सब हारेगा.. सब दिन पीएम मोदी के साथ रहेंगे, नीतीश ने कुछ यूं किया प्रधानमंत्री का समर्थन।
26 बिहार में गजब का ‘खेला’! हर बॉल पर रन बनाए चिराग और मांझी, तेजस्वी से ‘तेज’ निकला माले।
27 पीएम मोदी के सामने फिर झुके सीएम नीतीश, एनडीए संसदीय दल की बैठक में गजब सियासी नजारा।
28 भारत से तो डीजे ने हरवा दिया था, अमेरिका में पाकिस्तान को क्या हो गया?
29 चीन के पूरे स्टॉक मार्केट पर भारी हैं अमेरिका की सिर्फ तीन कंपनियां, जानिये कौन-कौन हैं लिस्ट में ?
30 आपसी टांग खिचाई, संगठन भी कमजोर; हार के बाद बिफरे कांग्रेस नेता।
31 भाभी को हराकर अजित पवार के घर पहुंचीं सुप्रिया, लिया मां का आशीर्वाद।
32 PAK पेसर हारिस राउफ पर लगा बॉल टैम्पिरिंग का आरोप, क्या सच में…
33 वे EVM की अर्थी निकालने वाले थे, लेकिन मुंह पर लग गया ताला: PM मोदी
34 मानहानि केस में राहुल गांधी को बड़ी राहत, मिल गई जमानत।
35 इधर-उधर कुछ जीते हैं, आप उन्हें भी हरा देंगे; NDA की मीटिंग में नीतीश।
36 पुणे पोर्श केस- नाबालिग के पिता-दादा पर नया मामला:बिजनेसमैन के बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप, 3 अन्य लोगों पर भी केस दर्ज।
37 फरीदाबाद में पटरी से उतरे मालगाड़ी के 2 डिब्बे:कोयला लेकर दिल्ली की तरफ जा रही थी; अंडरपास पर हादसा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।
38 छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले का लाइव VIDEO:कैंप पर माओवादियों ने दागे BGL; बाल-बाल बचे जवान, दोनों तरफ से जमकर हुई गोलीबारी।
39 ओडिशा का सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व 12 जून से 30 सितंबर तक पर्यटकों के लिए बंद रहेगा, मानसून के चलते लिए फैसला।
40 अब दस साल बाद फिर गठबंधन सरकार का दौर:​​​​​​​अबतक 31 साल रहीं गठबंधन सरकारें, आर्थिक सुधार हुआ, लेकिन सहयोगियों के रुठने-मनाने से जूझती रहीं।
41 सबसे बड़ा सवाल-काशी में मोदी का मार्जिन क्यों घटा:10 साल में 60 हजार करोड़ के डेवलपमेंट हुए; लोग बोले-लोकल नेताओं ने प्लान फेल किया।
42 राजस्थान में आंधी का अलर्ट, UP-MP में हीटवेव:महाराष्ट्र पहुंचा मानसून, बारिश से तमिलनाडु के कई इलाकों में पानी भरा।
43 NDA संसदीय दल के नेता चुने गए नरेंद्र मोदी: PM बोले- हम गुड गवर्नेंस का नया अध्याय लिखेंगे
==============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *