गुरुवार, 07 नवंबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक सुदी छठ , छठ पूजा
==============================
1 सरकारी कर्मचारियों पर मनी लॉन्ड्रिंग केस के लिए मंजूरी जरूरी, सुप्रीम कोर्ट बोला- यह प्रावधान ईमानदार और निष्ठावान अधिकारियों की रक्षा के लिए है।
2 दो दिवसीय आतंकवाद विरोधी सम्मेलन की शुरुआत आज; शाह बोले- एजेंसियों के बीच बढ़ेगा समन्वय।
3 ‘विकसित भारत के सपने को साकार करने में केंद्रीय भूमिका निभाएगी सेना’, COAS जनरल द्विवेदी का बयान।
4 ट्रम्प को बहुमत मिला, फिर राष्ट्रपति बनेंगे, दूसरे विश्वयुद्ध के बाद पहले राष्ट्रपति जो हारकर फिर जीते; कमला कड़ी टक्कर के बाद भी हारीं।
5 आप सिर्फ ढोल बजाकर लोगों से घर खाली करने और उन्हें ध्वस्त करने के लिए नहीं कह सकते’, सुप्रीम कोर्ट की UP सरकार को फटकार; 25 लाख मुआवजा दिलवाया।
6 पीएम मोदी पर आरोप लगाने पर भाजपा ने राहुल गांधी को घेरा, कहा- तथ्य जांचने के बाद ही निष्कर्ष पर पहुंचें,राहुल गांधी ने एक लेख में लिखा था कि मूल ईस्ट इंडिया कंपनी देश से 150 साल पहले ही खत्म हो गई थी, लेकिन अब उसकी जगह नई नस्ल के एकाधिकारवादियों (सिंडिकेट) ने ले ली है।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 महाराष्ट्र चुनाव- राहुल ने महाविकास अघाड़ी की 5 गारंटी दीं, महिलाओं को हर महीने ₹3 हजार, युवाओं को ₹4 हजार; जातिगत जनगणना का वादा।
8 महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के शोर के बीच राज्य के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने आरोप लगाते हुए कहा,हमारा संविधान नीले रंग का है, लेकिन राहुल गांधी के पास लाल रंग का संविधान हैं राहुल गांधी अर्बन नक्सलियों से घिरे हुए हैं।
9 महाराष्ट्र में विपक्ष नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा यह गृह मंत्री की विफलता है,जब आपके पास सभी यंत्रणा है तो संस्थान के लोगों की जांच करें, दलित और ओबीसी संगठनों के लोगों को अर्बन नक्सल बोलकर डिप्टी सीएम अपमान कर रहे हैं।
10 आठ दिनों से दमघोंटू हवा में सांस लेने को मजबूर दिल्लीवाले, AQI बेहद खराब; हेल्थ होने लगी खराब।
11 ‘धरती पर साहस का प्रतीक हैं डोनाल्ड ट्रंप’, रिपब्लिकन के चुनाव जीतने पर बोले गौतम अडानी।
12 ट्रम्प की जीत का असर, अमेरिकी बाजार 3% चढ़ा, सेंसेक्स में 901 अंक की तेजी; चीन का मार्केट 0.094% गिरा, जापान–कोरिया के बाजार में भी बढ़त।
13 डोनाल्ड ट्रंप का परिवार: दादा नाई, नाना मछुआरे तो मां थीं घरेलू सहायिका; ऐसा है व्यवसायी से नेता तक का सफर।
14 टाटा स्टील को दूसरी तिमाही में ₹758 करोड़ का मुनाफा, रेवेन्यू 3.19% गिरकर ₹53,904 करोड़ रहा, शेयर ने एक साल में 28% रिटर्न दिया।

pop ronak

15 फिर व्हाइट हाउस में दिखेंगे डोनाल्ड ट्रंप, PM मोदी समेत दुनिया के बड़े नेताओं ने दी जीत की बधाई।
16 ट्रंप की जीत पर भावुक हुए पीएम मोदी, तस्वीरें शेयर कर दोस्त को दिया स्पेशल मैसेज।
17 नागपुर में राहुल गांधी बोले- जाति जनगणना जरूर होगी, कहा- हम आरक्षण में 50% की दीवार भी तोड़ेंगे; महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार शुरू किया ।
18 ईस्ट इंडिया कंपनी खत्म हो गई, लेकिन उसकी जगह एकाधिकारवादियों ने ले ली है’, सरकार पर भड़के राहुल।
19 कैबिनेट के बड़े फैसले: FCI को मिलेंगे ₹10,700 करोड़; PM विद्यालक्ष्मी योजना के तहत मेधावी छात्रों को सस्ते लोन।
20 हायर एजुकेशन के लोन पर 75% क्रेडिट गारंटी मिलेगी, पीएम विद्यालक्ष्मी योजना को कैबिनेट की मंजूरी, 860 संस्थानों के 22 लाख छात्रों को फायदा।
21 J&K विधानसभा में 370 बहाली का प्रस्ताव पास, BJP विधायकों का हंगामा, दस्तावेज की कॉपी फाड़ीं; CM उमर अब्दुल्ला का पुतला जलाया।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 कार के लाइसेंस पर 7500kg व्हीकल चलाने पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने 2017 का फैसला बरकरार रखा, कहा- यह रोजी-रोटी से जुड़ा मुद्दा।
23 MUDA स्कैम मनी लॉन्ड्रिंग केस- ED ने कर्नाटक CM सिद्धारमैया से दो घंटे पूछताछ की।
24 NCP घड़ी सिंबल विवाद, SC बोला- समय बर्बाद न करें, वोटरों को लुभाएं; अजित गुट को निर्देश- अखबार में डिस्क्लेमर छपवाएं, मामला कोर्ट में है।
25 अजित पवार की NCP ने जारी किया घोषणा पत्र, लाडकी बहिन योजना में मदद बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा,किसानों के लिए, शेतकरी सम्मान निधि योजना की राशि को 12,000 रुपये से बढ़ाकर 15,000 रुपये सालाना करने का भी वादा किया।
26 पाकिस्तान की फिर किरकिरी: भारत ने UN में कश्मीर मुद्दा उठाने को लेकर लगाई लताड़, दुनिया के सामने सुनाई खरीखरी।
27 हरदोई हादसे में 10 की मौत, सड़क पर बिखरी लाशें, ऑटो पलटा तो तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा; ऑटो की पूरी छत उड़ गई।
28 नागौर में मेड़ता जसनगर में वायुसेना के हेलिकॉप्टर की खेत में इमरजेंसी लैंडिंग, तकनीकी खामी के चलते नीचे उतारा, 4 घंटे बाद भरी उड़ान।

29 पटना में हुआ शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार, घर पर दर्शन के लिए रखी गई पार्थिव देह, सीएम नीतीश ने दी श्रद्धांजलि।
30 ट्रंप की जीत के बाद बुधवार को भारतीय बाजार गदगद, सेंसेक्स 900 अंक चढ़ा-निफ्टी 24500 के करीब बंद हुआ।
31 भगवान ने किसी मकसद से बचाया था, अब पूरा करेंगे; जीत के बाद गोलीकांड पर बोले डोनाल्ड ट्रंप।
32 छठी मईया से प्रार्थना बा, खुशहाली बनल रहे… CM योगी आदित्यनाथ ने भोजपुरी में दी महापर्व की बधाई।
33 पति-पत्नी के झगड़ा और एक OK से रेलवे को 3 करोड़ का नुकसान, जानिए अजब केस की गजब कहानी।
34 कुछ भी कर लो, जम्मू-कश्मीर में 370 इतिहास ही रहेगा, फिर विधानसभा में क्यों हो रही लड़ाई।
35 खींवसर में ‘दिव्या’ बनाम ‘हनुमान’, जुबानी जंग से गरमाया चुनावी रण, उपचुनाव बना अखाड़ा।

36 भारत के खिलाफ खतरनाक खेल रहे ट्रूडो, कनाडा में भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा को खतरा, कांसुलेट को रोकना पड़ा काम।
37 आतंकी यासीन मलिक की पत्नी की राहुल को चिट्ठी कांग्रेस को कर सकती है परेशान, मनमोहन के साथ तस्वीर नहीं छोड़ती पीछा।
38 तालिबानी मुल्‍ला उमर के बेटे से पहली बार क्‍यों मिले भारत के दूत, अफगानिस्‍तान संग दोस्‍ती से टेंशन में पाक‍िस्‍तान।
39 क्या सरकारी नौकरी के लिए भर्ती के नियम बीच में बदले जा सकते हैं? सुप्रीम कोर्ट ने दिया अहम फैसला।
40 शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, बांद्रा पुलिस स्टेशन में दर्ज हुआ केस।
41 कबाड़ी, भिखारी और ऑटो वाला… सराय काले खां गैंगरेप के आरोपियों की करतूतें दिल दहला देंगी।
42 केंद्र ने पराली जलाने पर जुर्माना दोगुना किया:₹30 हजार तक देना होगा; सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सरकार ने जुर्माना बढ़ाया।
43 जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 पर विधायकों के बीच मारपीट:भाजपा के 3 विधायक घायल, मार्शलों ने बाहर निकाला; स्पीकर बोले- ये मछली मंडी नहीं।
============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *