सोमवार, 07 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन शुक्ल पक्ष चतुर्थी
============================
1 पीएम मोदी ने न्यायविदों और लेखकों को लिखा पत्र, कहा- उज्ज्वल भविष्य के लिए वैश्विक शांति आवश्यक।
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नौ और 10 अक्तूबर को लंदन में होने वाले न्यायविदों और लेखकों के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर आयोजकों को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने लिखा कि वैश्विक शांति उज्ज्वल भविष्य के लिए आवश्यक है। उन्होंने लिखा कि हमारे सामूहिक प्रयासों की सफलता राष्ट्र और समुदायों के बीच एकता और सहयोग पर निर्भर करती है।
3 भारत पहुंचे मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात, बंगलूरू और मुंबई भी जाएंगे।
4 विदेश मंत्री जयशंकर से मिले मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू, कहा- दोनों देशों के संबंध होंगे और मजबूत।
5 भारत में वैश्विक तनाव कम करने की क्षमता’; पश्चिम एशिया में जंग के बीच जयशंकर ने की शांति की अपील।
6 ‘अपने चुनिंदा मित्रों की तिजोरी भरना इनका मकसद’, केंद्र पर प्रियंका गांधी का करारा हमला, रविवार को इंडियन मेडिसिन्स फार्मास्युटिकल कॉरपोरेशन लिमिटेड के निजीकरण की कथित योजना को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की और आश्चर्य जताया कि चुनिंदा मित्रों की तिजोरियां भरने के अलावा इस सरकार का और क्या मकसद हो सकता है।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 हरियाणा में आज तक लगातार तीसरी बार नहीं बनी किसी दल की सरकार, BJP बदलेगी इतिहास या कांग्रेस करेगी वापसी।
8 कांग्रेस-NC अलायंस में आने को तैयार PDP, फारूक बोले- अच्छी बात है, जम्मू-कश्मीर के एग्जिट पोल्स में इसी गठबंधन की सरकार।
9 सीएम योगी बोले : महाकुंभ के कार्य 10 दिसंबर तक करें पूरे, पीएम मोदी करेंगे परियोजनाओं का लोकार्पण।
10 भोपाल की एक फैक्ट्री से 1,814 करोड़ रुपये की एमडी ड्रग और उसका कच्चा माल जब्त किया गया है। गुजरात के गृह मंत्री हर्ष संघवी ने रविवार को सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। दरअसल गुजरात एटीएस और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दिल्ली ने संयुक्त अभियान चलाकर ड्रग्स की इस खेप को जब्त किया है।
11 राजस्थान -सीकर खाटू श्याम के 8 और 9 अक्टूबर को नहीं होंगे दर्शन, विशेष सेवा श्रृंगार तिलक होंगे, अमावस्या के दिन सुबह आरती के बाद बाबा श्याम का रंग बदल जाता है, बाबा श्याम भक्तों को महीने में दो रुप से दर्शन देते हैं, कृष्ण पक्ष में पीला रंग में और शुक्ल में पूर्ण शालिग्राम काला रंग के रुप में नजर आते हैं।
12 RBI की मॉनेटरी-पॉलिसी-कमेटी की मीटिंग आज से शुरू होगी, यह तीन दिवसीय बैठक 9-अक्टूबर तक चलेगी, इसमें ब्याज दर पर फैसला लिया जाएगा।
13 चेन्नई में एयर शो के दौरान उमड़ी भारी भीड़, दम घुटने से पांच की मौत, 100 लोग अस्पताल में भर्ती।

pop ronak

14 गरुड़ कंस्ट्रक्शन एंड इंजीनियरिंग का IPO 8 अक्टूबर से खुलेगा, तथा 10 अक्टूबर तक लगा सकेंगे बोली, मिनिमम 14,915 रुपए करने होंगे निवेश।
15 भारत ने बांग्लादेश को 7 विकेट से पहला टी-20 हराया, हार्दिक पंड्या ने लगाया विनिंग सिक्स, 39 रन बनाए; अर्शदीप-चक्रवर्ती को 3-3 विकेट।
16 विमेंस टी-20 वर्ल्डकप, भारत ने पाकिस्तान को हराया, कप्तान हरमनप्रीत कौर 29 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुईं, अरुंधति रेड्‌डी ने 3 विकेट लिए।
17 हमले में इजरायल ने गाजा और साउथ लेबनान में बमबारी तेज की।
18 फिलिस्तीनी मारे गए; हिजबुल्लाह ने इजराइल के हाइफा शहर में रॉकेट दागे।
19 हिंदुओं को जाति, भाषा छोड़कर एकजुट होना चाहिए’, RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान।
20 भागवत बोले- हिंदुओं को एकजुट रहना होगा, मतभेद-विवाद को भुलाना होगा; नाम भले ही बाद में आया, लेकिन भारत हिंदू राष्ट्र है।
21 जयशंकर ने एक बार फिर पाकिस्तान को लगाई फटकार, दक्षेस शिखर सम्मेलन ना होने के लिए ठहराया जिम्मेदार।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 वायुसेना के 92वें स्थापना दिवस पर चेन्नई में एयर शो, पहले वर्ल्ड वॉर में इस्तेमाल हार्वर्ड एयरक्राफ्ट ने कलाबाजियां दिखाईं; सारंग, तेजस ने बनाए कई फॉर्मेशन।
23 हरियाणा की 10 VIP सीटों पर वोटिंग % का खेल, सैनी-हुड्‌डा सेफ, विनेश, दुष्यंत-विज को टेंशन; कांडा-जिंदल मुश्किल में, भव्य-श्रुति विरासत के सहारे।
24 BJP ने हरियाणा के एग्जिट पोल नकारे, सैनी-बड़ौली बोले- सरकार हमारी आएगी; हुड्‌डा ने कहा- इससे ज्यादा सीटें आएंगी।
25 कोलकाता रेप-मर्डर केस, जूनियर डॉक्टर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर, हेल्थ सेक्रेटरी को हटाने समेत 9 मांगों पर अड़े; सरकार को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था।
26 केजरीवाल बोले-हिम्मत है तो मोदी नवंबर में दिल्ली चुनाव कराएं, NDA शासित 22 राज्यों में मुफ्त बिजली देंगे तो मैं भाजपा के लिए प्रचार करूंगा।
26 डबल इंजन सरकार का मतलब डबल लूट, यूपी में सात साल से यही हो रहा’, भाजपा पर बरसे केजरीवाल।
27 मुंबई में बड़ा हादसा, आग लगने से परिवार के सात लोगों की मौत, मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल,घटना चेंबूर पूर्व के एएन गायकवाड़ मार्ग पर सुबह 5 बजे के करीब घटी। बीएमसी ने बताया कि आग ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद दुकान में लगी थी और ऊपर मकान में परिवार रहता था।
28 दिल्ली-‘हे शिव के धनुष, इस भरी सभा में मेरी लाज रखना’, यह कहते हुए कलाकार को आया हार्ट अटैक, हो गई मौत।
29 लगभग 30 साल से निभा रहे थे राम का अभिनय,शनिवार को लीला का मंचन हो रहा था। 11:30 बजे सीता स्वयंवर हो रहा रहा था। भगवान का किरदार निभा रहे 55 वर्षीय सुशील का चेहरा देखकर जरा भी नहीं लग रहा था कि उन्हें कोई परेशानी है। वह धनुष उठाने जा रहे थे, अचानक से उन्हें हार्ट अटैक आया और वह स्टेज के पीछे जा गिरे।
30 इजराइल ने बेरूत एयरपोर्ट के पास रातभर किए हवाई हमले, फ्रांसीसी राष्ट्रपति बोले- इजराइल को हथियार सप्लाई रोकें; नेतन्याहू का जवाब- उनकी मदद नहीं चाहिए।
31 आम आदमी पार्टी के सांसद के घर पर ईडी का छापा, सिसोदिया ने कहा- यह पार्टी को तोड़ने का प्रयास।

32 खामेनेई का घर, रिवोल्यूशनरी गार्ड हेडक्वार्टर, तेल के कुएं… ईरान के इन बड़े ठिकानों पर अटैक कर सकता है इजरायल।
33 सुनीता विलियम्स करेंगी एक और कमाल, अंतरिक्ष से ऐसे डालेंगी चुनाव में वोट।
34 किस सड़क को केजरीवाल और आतिशी ने बताया दिल्ली में सबसे खराब, मरम्मत का भरोसा।
35 हम रुकने वाले नहीं, नेतन्याहू ने खाई जीत की कसम; हमले की बरसी पर गरजे इजरायली PM
36 खरीदनी है नई SUV तो बजट का रखिए इंतजाम, मार्केट में जल्द आने जा रहे 5 धांसू मॉडल।
37 लालू, तेजस्वी और तेज प्रताप यादव को लैंड फॉर जॉब मामले के ईडी केस में जमानत मिली।
38 लड़की ने जहर देकर मौत की नींद सुलाए परिवार के 13 लोग, नहीं मानी थी बस एक बात।
39 इस्लाम पर तोहमत लगा रही हो; पाकिस्तानी लड़की के सवाल पर भड़का जाकिर नाइक।
40 MADHAV फॉर्मूला महाराष्ट्र में जीत की गारंटी? भाजपा कैसे साध रही जातिगत समीकरण।
41 न कोई चश्मदीद, न CCTV प्रूफ… खून से सनी एक पैंट से सुलझ गई 28 साल पुराने मर्डर की अबूझ गुत्थी।
42 उत्तर भारत की पहली ऑपरेशनल हाई-टेक सिटी में आ रहा है प्रीमियम हाउसिंग प्रोजेक्ट, जानिए पूरी बात।
43 टाटा, बिड़ला और अंबानी… सब रेस्टोरेंट इंडस्ट्री में उतरने को तैयार, बहुत बड़ा है इसका मार्केट
===========================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *