गुरुवार,08 फरवरी देश दुनिया के 43 खास ख़बरें

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ कृष्ण पक्ष त्रयोदशी
============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को संसद में वायनाड सांसद राहुल गांधी पर निशाना साधा।
2 कांग्रेस की दुकान पर ताला लगाने की नौबत आ गई है। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस के पास पर एक अच्छा विपक्ष के रूप में उभरने का मौका था। लेकिन वह ऐसा करने में विफल रही।
3 लोकसभा में बोलते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बेरोजगारी से जुड़े आंकड़े भी बताए। उन्होंने कहा कि 2017-18 में बेरोजगारी दर 6% थी, जो 2022-23 में कम होकर 3.2% रह गई है।
4 वित्त मंत्री ने कहा, “अंतरिम बजट होते हुए भी शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, महिला और बाल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों में किसी का बजट कम नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि 11 लाख करोड़ रुपये के बजट आउटले में 17% की बढ़ोतरी हुई है।
5 वित्त मंत्री ने बताया कि हमारे देश में श्रमबल 2017-18 में 49.8 से बढ़कर 2022-23 में 57.9% हो गया है, जिसमें लगभग 8.1% की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि देश का कार्यबल (वर्क फोर्स) जो 2017-18 में 46.8% था वह वर्ष 2022-23 में 9.2% बढ़कर 56% हो गया।
6 शेयर बाजार-PM मोदी की सलाह के बाद से पीएसयू शेयर आसमान पर, 56 कंपनियों की बाजार पूंजी 23.70 लाख करोड़ बढ़ी।
7 पीएम मोदी आज श्रील प्रभुपाद के जयंती समारोह में शिरकत करके स्मारक टिकट और एक सिक्का भी जारी किया।

mmtc
pop ronak

8 गृहमंत्री शाह से मिले आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम चंद्रबाबू नायडू, TDP के एनडीए में शामिल होने की अटकलें।
9 भारत जोड़ो न्याय यात्रा : आज ओडिशा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करेगी यात्रा, रेंगालपाली बॉर्डर पर होगा भव्य स्वागत।
10 आज दिल्ली में संसद घेराव करेंगे किसान, किसानों को रोकने की कोशिश पर चिल्ला बॉर्डर बंद करने की चेतावनी।
11 तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगद्गुरु,परमहंस आचार्य का सोनिया गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ने का एलान, बोले- कांग्रेस का अंतिम विकेट मैं गिराऊंगा।
12 शरद गुट की पार्टी का नाम NCP शरदचंद्र पवार हुआ, राज्यसभा चुनाव में इसी नाम से उतरेगी, चुनाव आयोग ने अभी सिंबल नहीं दिया। 13 पीएम मोदी से मिले नीतीश कुमार, NDA में वापसी के बाद पहली मुलाकात; बोले- अब साथ कभी नहीं छोड़ेंगे।
14 कर्नाटक ‌‌:कृष्णा नदी में भगवान विष्णु की हजार साल पुरानी मूर्ति मिली, रामलला की प्रतिमा से मिलती-जुलती।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

15 विशेषज्ञों का मानना है कि यह मूर्ति किसी मंदिर के गर्भगृह का हिस्सा रही होगी। हो सकता है कि इसे मंदिर में हुई तोड़फोड़ से बचाने के लिए नदी में डाला गया होगा। इस विग्रह की नाक थोड़ी क्षतिग्रस्त है।
16 उत्तराखंड ने रचा इतिहास, विधानसभा में ध्वनीमत से पास हुआ समान नागरिक संहिता बिल।
17 कम हो सकती हैं आपकी बीमा प्रीमियम की दरें, जीएसटी घटाने की संसदीय समिति ने की सिफारिश।
18 बुमराह नंबर-1 टेस्ट बॉलर बनने वाले पहले भारतीय पेसर, अश्विन तीसरे स्थान पर पहुंचे; टॉप-10 बैटर्स में विराट इकलौते इंडियन।
19 पाकिस्तान में आम चुनाव के लिए वोटिंग हुयी , हिंसा के मद्देनजर 6.50 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए
20 सरकार के व्हाइट पेपर से पहले कांग्रेस का ब्लैक पेपर, मोदी ने कहा- यह काले टीके जैसा, ताकि विकास को नजर न लगे।
21 प्रधानमंत्री मोदी ने मनमोहन सिंह की जमकर तारीफ की,मुझे याद है जब वोटिंग के दौरान, ये तय था कि सत्ता पक्ष जीतेगा फिर भी डॉ. मनमोहन सिंह व्हीलचेयर पर सदन में आए और अपना वोट दिया। ये अपनी जिम्मेदारियों के प्रति सतर्कता का उदाहरण है। सवाल ये नहीं है कि वो किस को ताकत देने आए थे। मैं मानता हूं कि वो लोकतंत्र को ताकत देने आए थे।
22 मनमोहन सिंह छह बार के सांसद हैं और वे साल 2004-2014 तक देश के 13वें प्रधानमंत्री रहे। पीवी नरसिम्हा की सरकार में मनमोहन सिंह वित्त मंत्री रहे थे और उन्हीं के कार्यकाल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में उदारीकरण का दौर शुरू हुआ।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 पीएम मोदी जन्म से पिछड़ी जाति से नहीं हैं’, राहुल गांधी का आरोप,राहुल गांधी ने कहा ‘तेली समुदाय को साल 2000 में भाजपा ने ओबीसी में शामिल किया। वे (पीएम मोदी) सामान्य वर्ग में पैदा हुए थे…वे कभी भी जातिगत जनगणना को नहीं कराएंगे क्योंकि वे ओबीसी में पैदा नहीं हुए थे.
24 भाजपा के साथ नई सियासी पारी शुरू करेंगे आचार्य कृष्णम!, बोले- जैसा भगवान का आदेश होगा; वैसा फैसला लेंगे।
25 किसानों को बुधवार को पुलिस ने नोएडा में रोका, दिल्ली कूच करने की थी तैयारी; बॉर्डर पर लगा लंबा जाम।
26 OPS: केंद्र को 6 हफ्ते का अल्टीमेटम, पुरानी पेंशन नहीं तो होगी हड़ताल, रेलवे-रक्षा समेत बंद होंगे सरकारी दफ्तर।
27 सर्वे: यूपी में सपा-कांग्रेस को साथ आना ही होगा, वरना BSP जैसी दुर्गति की आशंका।
28 नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2024:9 दिन तक पाठक उठा सकेंगे लुत्फ; ‘बहुभाषी भारत एक जीवंत परंपरा’ इस बार का थीम।
29 वकील बोले-बंगाल की जेलों में प्रेग्नेंट हो रहीं महिला कैदी:हाईकोर्ट को रिपोर्ट सौंपी; सलाह दी- महिला बैरक में पुरुष कर्मचारी न जाएं।
30 भारत-म्यांमार के बीच बॉर्डर सील किया गया:लोगों की आवाजाही बंद, घुसपैठ रोकने के लिए गृह मंत्री शाह का फैसला।
31 हरदा धमाका:रहवासी इलाक़ों में चलती अवैध फैक्ट्रियों के लिए ज़िम्मेदार कौन?

32 केंद्र की टैक्स नीतियों के खिलाफ केरल सरकार का प्रदर्शन:दिल्ली में केजरीवाल-भगवंत मान भी मौजूद; CM विजयन बोले- हम एकजुट होकर लड़ेंगे।
33 नवजोत सिद्धू का केंद्र सरकार पर हमला:बोले- पंजाब पूरी तरह से कर्नाटक के हक में; दोनों एक ही टाइटैनिक जहाज पर सवार।
34 ED का दावा..आर्किटेक्ट बिनोद-हेमंत सोरेन के बीच 539 पेज चैट:जेल अधीक्षक बनाने के लिए 75 लाख का ऑफर; DC की पोस्टिंग का भी।
35 जब तक फलस्तीन मुद्दे का हल नहीं, इसराइल से दोस्ती नहीं: सऊदी अरब
36 इसराइल पर हमास के हमले के बाद सऊदी अरब की बढ़ी दुविधा, क्या करेंगे क्राउन प्रिंस।
37 सऊदी अरब क्या अब भी इसराइल के साथ रिश्ते सामान्य करेगा?
38 समान नागरिक संहिता विधेयक पारित होने पर क्या कह रहे हैं उत्तराखंड के कुछ मुसलमान ?
38 परीक्षा में नकल रोकने के लिए बनाया गया प्रस्तावित क़ानून कितना कारगर ?
39 शरद पवार चुनाव आयोग के फ़ैसले से आई ‘आपदा’ को अवसर में बदल पाएँगे?
40 शेयर बाजार में बड़ी गिरावट, सेंसेक्स निफ्टी दोनों जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ।
41हरियाणा की खट्टर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस
42 अखिलेश ने भी मान लिया एनडीए में जा रही RLD? बोले- बीजेपी दलों को तोड़ना, नेताओं का मुंह बंद करना जानती है।
43 राजस्थान- बिजली मुफ्त, महिला-बुजुर्गों को तोहफा और शिक्षा पर बड़े ऐलान,आज राजस्थान बजट हुई घोषणा।
=============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *