सोमवार, 08 जनवरी देश दुनिया के 43 खास समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष कृष्ण पक्ष द्वादशी
=============================
1 विकसित भारत संकल्प यात्रा: PM मोदी आज लाभार्थियों से करेंगे बातचीत, केंद्रीय मंत्री-सांसद भी होंगे शामिल।
2 PM मोदी आज से गुजरात दौरे पर; वाइब्रेंट समिट का करेंगे उद्घाटन।
3 जयपुर में पीएम मोदी ने मार्कोस कमांडो और आदित्य-एल1 का जिक्र किया; कहा- यह भारत की शक्ति का प्रमाण।
4 मोदी बोले- नौसेना ने अरब सागर में साहसी ऑपरेशन किया, डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस में बोले- 15 भारतीयों समेत 21 लोगों को संकट से निकाला।
5 पीएम नरेंद्र मोदी ने जयपुर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के 58वें सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भारतीय नौसेना के मार्कोस कमांडो की तारीफ की।
6 पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना मालदीव के मंत्रियों को पड़ा भारी; मरियम शिउना समेत तीन निलंबित।
7 कारगिल में पहली बार C-130 विमान की नाइट लैंडिंग, एयरफोर्स ने कहा- रात में निगरानी और हमला कर सकेंगे; जवानों को ट्रेनिंग भी दी।
8 भविष्य में कांग्रेस की सत्ता में वापसी असंभव नहीं तो बहुत मुश्किल, प्रियम गांधी की नई किताब में दावा।
9 चाचा शरद पवार पर अजित का तंज, बोले- सरकारी कर्मचारी 58 साल में रिटायर हो जाते, 84 साल के कुछ लोग अब भी जमे हुए हैं ।
10 उमा भारती ने याद किया राम जन्मभूमि का संघर्ष, बोलीं- पहला श्रेय उनका, जिन्होंने बलिदान कर दिए प्राण।
11 सेहतनामा- रोज 30 मिनट की दौड़ से उम्र होती लंबी, दिल दुरुस्त, बाल-त्वचा भी चमकदार, हैप्पी हॉर्मोन से आप हमेशा खुश।
12 राजस्थान-MP में ओले गिरने की चेतावनी, 17 राज्यों में घना कोहरा रहेगा, पंजाब में 10वीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद।
13 5 वी बार लगातार बंग्लादेश की प्रधानमंत्री चुनी गई शेख हसीना, हसीना ने दर्ज की आम चुनावों में जीत; दो तिहाई बहुमत के साथ अवामी लीग सत्ता में।
14 गाजा युद्ध के तीन महीने पूरे, पर इजरायल अभी तक लड़ाई रोकने को तैयार नहीं।
15 बिलकिस के दोषियों की रिहाई गलत, गुजरात सरकार पर नहीं था अधिकार – सुप्रीम कोर्ट।
16जीत के बाद मोदी के भजनलाल को पहला झटका, करणपुर में कांग्रेस के रुपिन्दरसिंह कूलर ने उनके मंत्री सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी को 12 हजार वोटों से करारी हार दी ।
17 घंटों का सफर मिनटों में, बढ़ेगी आवास की मांग; कितना कुछ बदल देगा MTHL.
18 इंडियन T20 स्क्वॉड को लेकर ये तीन तीखे सवाल आपको दिला सकते हैं गुस्सा!
19 कैसे एक मछुआरा शाहजहां इतना ताकतवर, ED तक पर कराया अटैक; TMC में रुतबा।
20 रैलियां, रोडशो और सौगातें; चुनाव के ऐलान से पहले ही हर राज्य जाएंगे PM.
21 मायावती को हमले की आशंका, बोलीं- पार्टी की मीटिंग घर पर करनी पड़ रही है।
22 धूप को तरस गया MP, अब बारिश और ओले झेलेगा UP; क्यों बढ़ गई इतनी ठंड।
23 न्याय का ध्वज लहराता रहे, ताकि पीढ़ियां याद रखें, राजकोट में CJI बोले- लोग पहले सुप्रीम कोर्ट नहीं, जिला कोर्ट जाते हैं, उनका भरोसा बनाए रखें।
24 जेपी नड्डा का बड़ा बयान- मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं, मुझ पर इससे बड़ी जिम्मेदारी।
25 राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विजय के बाद लोकसभा चुनाव के लिए ताकत झोंकी ।
26 राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन बच्चों को जन्म देना चाहती हैं गर्भवती महिलाएं, 22 जनवरी के दिन बढ़ी डिलीवरी की डिमांड।
27 अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है, फिर 23 जनवरी से सभी भक्त दर्शन कर सकेंगे, कोई भक्त बिना दर्शन किए वापस ना लौटे, इस पर ट्रस्ट विचार कर रहा है, भीड़ होने पर रामलला का दरबार 15 से 18 घंटे तक खुला रह सकता है।
28 सात सुरक्षा एजेंसियों के लगे कैंप, तलाशी में जुटीं 15 टीमें, प्राण प्रतिष्ठा के दिन होंगे 30,000 जवान।
29 भजनलाल सरकार ने राजस्थान में CBI जांच से रोक हटाई, 4 पूर्व मंत्री, 2 IAS की फाइलें खोलने की तैयारी; फोन टैपिंग-पेपर लीक जैसे 5 मामले।
30 लगभग 8000 हमास आतंकियों का सफाया, लीडर तक न बचा; उत्तरी गाजा पर इजरायली सेना का बड़ा दावा।
31 दिल्ली में अगले पांच दिन बंद रहेंगे स्कूल, सर्दी के चलते 5वीं तक के स्कूलों की छुट्टी।
32 आंदोलन:अब आरक्षण के लिए राजस्थान का जाट समाज आंदोलन की राह पर। 33 रील्स बनाने से मना किया तो पति का मर्डर:पत्नी से मिलने ससुराल गया था, परिवार बोला-हत्या कर लटका दिया, लड़की का अफेयर था।
34 असम में 22 जनवरी को रहेगा ड्राई डे, रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चलते राज्य सरकार का फैसला।
35 सुनहरी बाग मस्जिद केस पर दिल्ली HC में आज सुनवाई:172 साल पुरानी मस्जिद तोड़ने का प्रस्ताव; 100 मी दूर राष्ट्रपति भवन, PMO ऑफिस भी करीब।
36 मात्र 60 किलोमीटर में 2 टोल तो 1 अवैध:नितिन गडकरी के दावे के 21 महीने बाद भी कार्रवाई नहीं, पेट्रोल से ज्यादा लग रहा टोल टैक्स।
37 राजस्थान-MP में ओले गिरने की चेतावनी:4 राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट; तमिलनाडु-पुडुचेरी में भारी बारिश के चलते स्कूलों की छुट्टी।
38 बिलकिस बानो केस के दोषियों की रिहाई का फैसला निरस्त:सुप्रीम कोर्ट ने कहा- सजा अपराध रोकने के लिए दी जाती है; याचिका को सुनवाई योग्य माना।
39 टीम इंडिया का दरवाजा तोड़ रहे रियान पराग, जड़ा रणजी ट्रॉफी इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक।
40 अब 22 जनवरी को अयोध्या में एयरपोर्ट पर उतरेंगे सैकड़ों विमान! लग्जरी चार्टर्ड की लिस्ट, सितारों का लगेगा मेला।
41 पीएम मोदी बोले- अब डंडे की जगह डेटा के साथ काम करने की जरुरत, महिलाएं निडर होकर काम करें।
42 प्राण प्रतिष्ठा से 90 दिनों तक चलेगा बनारसी ‘लंगर’, भक्तों को तीन समय मिलेगा प्रसाद।
43 भारत और मालदीव में भड़की आग के बीच चीन निकल लिए मुइज्जू, फायदा होगा या देश को कर बैठेंगे कंगाल।
=============================