08 जुलाई, सोमवार देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ शुक्ल पक्ष तृतीय
============================
1 आज से तीन दिन के विदेश दौरे पर पीएम; ऑस्ट्रिया में सहयोग के नए रास्तों तो रूस में होगी व्यापार पर बात।
2 लोगों का उत्साह और शानदार काम भारत को बनाएगा विकसित राष्ट्र’, JITO कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी।
3 प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत अपार संभावनाओं वाला देश है। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाले हमारे देशवासियों की भागीदारी और देश को विकसित करने का उनका उत्साह हमारी सबसे बड़ी ताकत है।’ प्रधानमंत्री ने प्रौद्योगिकी के उपयोग पर ध्यान केंद्रित करते हुए साल 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है।
4 राहुल गांधी आज मणिपुर और असम दौरे पर, 14 महीने से जारी हिंसा के बीच तीसरी बार मणिपुर पहुंचे ; बाढ़-हिंसा प्रभावितों और गवर्नर से मिलेंगे। राहुल गांधी ने मणिपुर में राहत शिविरों का किया दौरा, जातीय हिंसा पीड़ितों से की बात।
5 NEET-UG: नीट पेपर लीक में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप सहित 38 याचिकाएं शामिल।
6 खरगे ने कहा कि एलएसी पर चीनी सेना खुदाई कर रही, भाजपा का पलटवार- नेहरू के समय में कब्जा किया था।
7 महाराष्ट्र-NDA को 400 सीटें मिली होतीं तो भारत में शामिल हो सकता था PoK’,केंद्रीय मंत्री प्रतापराव का दावा।
8 बजट की सभी योजनाएं स्थायी, रक्षाबंधन पर बहनों को उपहार’, उद्धव के तंज पर CM शिंदे का पलटवार।
9 मुंबई BMW हादसा: शिवसेना नेता और उसका ड्राइवर गिरफ्तार, लेकिन बेटा अब भी फरार।
10 झारखंड: विश्वास मत हासिल करने के बाद आज मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे हेमंत सोरेन, तीसरी बार ली सीएम की शपथ।
11 IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा ने हैट्रिक छक्का लगाकर ठोका शतक, 8 छक्के लगाकर तोड़ दिया रोहित शर्मा का रिकॉर्ड।
12 भारत ने 100 रन से जीता दूसरा टी-20, जिम्बाब्वे को 134 पर समेटा, अभिषेक शर्मा की सेंचुरी; सीरीज 1-1 से बराबर।
13 फ्रांस संसदीय चुनाव में त्रिशंकु संसद के आसार, एग्जिट पोल में वामपंथी गठबंधन को बढ़त।
14 ओडिशा: पूरी में रथ यात्रा के दौरान मची भगदड़, दो लोगों की मौत, 130 से अधिक घायल।
15 संदेशखाली मामला: ममता सरकार को सुप्रीम कोर्ट से झटका, सीबीआई जांच रोकने की अर्जी खारिज।
16 मनीष सिसोदिया की जमानत संबंधी नयी याचिका सूचीबद्ध करने पर विचार करेगा सुप्रीम कोर्ट।
17 जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकवादियों ने सेना के वाहनों पर की गोलीबारी, दो जवान घायल।
18 बारिश का असर: महाराष्ट्र विधानमंडल के दोनों सदन स्थगित।
19 सुप्रीम कोर्ट का केंद्र को निर्देश, मासिक धर्म अवकाश पर एक आदर्श नीति तैयार करें।
19 निठारी हत्याकांड: सुरेंद्र कोली को बरी करने के आदेश के खिलाफ सीबीआई की याचिका पर सुनवाई को सहमत सुप्रीम कोर्ट।
20 पहले DSP फिर IAS, कौन हैं रानू साहू जो कभी थीं सरकार की पहली पसंद, जानें कैसे आया 540 करोड़ के घोटाले में नाम।
21 देश छोड़कर भागने की तैयारी में मिहिर शाह, आखिरी कॉल किसे? पुलिस को गर्लफ्रेंड पर अलग ही शक।
22 नीट परीक्षा दोबारा होगी या नहीं, 11 जुलाई को लग जाएगी ‘सुप्रीम मुहर’, कुछ सवालों पर सब निर्भर।
23 टी20 वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद सीएम योगी से मिले चाइनामैन कुलदीप यादव, खास तोहफा भी मिला।
24 अमित शाह क्यों नहीं करते हैं क्लीन शेव? खुद ही किया खुलासा…अहमदाबाद में सुनाया ये किस्सा।
25 शर्मा जो शर्मा ही करेंगे रिप्लेस? रोहित और अभिषेक के पहले इंटरनेशनल शतक में ये 3 गजब संयोग।
26 राजिंदर खन्ना के लिए सरकार ने बनाया नया पद, क्या एनएसए डोभाल के लिए कोई संदेश है ?
27 राज्यसभा में उलझी कांग्रेस ने किया खेल, दो सीटों का नुकसान तय, फिर भी खरगे के लिए बचा ली नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी।
29 पांचवीं बार गठबंधन करने जा रही बसपा, आज तक जीत पाई सिर्फ 5 बार।
30 क्या अंधविश्वासी थे राज कपूर, एक फिल्म के लिए छोड़ी थी शराब और नॉनवेज।
31 किसी राज्य को विशेष दर्जा मिलने पर क्या होता है, क्या इससे आम आदमी को भी फायदा मिलता है ?
32 टीम इंडिया को विदेश से आया न्योता, भारत से रिश्ते सुधारने में जुटा पड़ोसी देश।
33 अखिलेश को मिली चंद्रशेखर नाम की नयी चुनौती, यूपी में दलित वोटों पर मचा है घमासान।
34 फ्रांस में चुनाव परिणाम आने के बाद क्यों भड़की हिंसा? क्यों ये नतीजे मैंक्रों के लिए है झटका ?
35 ईरान के नये राष्ट्रपति कहे जाते हैं उदारवादी, लेकिन कट्टरता की हद देख चुके ईरान में संभव नहीं क्रांतिकारी परिवर्तन।
36 संजय दत्त की झोली में आई एक और बड़ी फिल्म, मूवी के लिए करेंगे कंप्लीट मेकओवर।
37 विधायक रामनिवास रावत बने मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री, राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने दिलाई सपथ।
38 लालू के लाल की भक्ति का Viral Video: शिवलिंग से लिपट गए तेज प्रताप यादव, पुजारी करते रहे दुग्धाभिषेक।
39 Bikini ना पहनने पर फोटोग्राफर ने दिखाई आंखें, Heeramandi एक्ट्रेस ने बताई इंडस्ट्री की हकीकत।
40 जम्मू-कश्मीर में फिर आतंकी हमला: आतंकवादियों ने सेना के काफिले पर किया अटैक, दो जवान घायल।
41 मैं सुधार की उम्मीद कर रहा था, लेकिन दुख की बात है कि कोई सुधार नहीं हुआ- मणिपुर में बोले राहुल गांधी।
42 दो से ज्यादा बच्चे पर सरकारी नौकरी नहीं, चुनाव लड़ने पर बैन… जानें- क्यों शुरू हुई ‘टू-चाइल्ड पॉलिसी’ पर चर्चा।
43 मुंबई एयरपोर्ट पर कम विजिबिलिटी के चलते 50 उड़ानें रद्द, CSMIA ने जारी की यात्रियों के लिए एडवाइजरी।
=============================