शुक्रवार, 08 नवंबर दश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
कार्तिक शुक्ल पक्ष सप्तमी
==============================
1 महाराष्ट्र में आज मोदी की पहली रैली, धुले और नासिक में जनता को संबोधित करेंगे; राज्य में एक फेज में 20 नवंबर को चुनाव, एक हफ्ते में ताबड़तोड़ नौ रैलियों को करेंगे संबोधित।
2 जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में 2 विलेज डिफेंस गार्ड की हत्या, आतंकियों ने किडनैप किया, फिर गोली मारी, जैश ने जिम्मेदारी ली; बारामूला में एनकाउंटर जारी।
3 राष्ट्रपति ने INS विक्रांत पर सवार होकर देखा समुद्री अभियान, स्वदेशी युद्धपोत-पनडुब्बियों ने दिखाई ताकत।
4 सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘कांग्रेस का भी वही हश्र होगा जो अनुच्छेद 370 और 35ए का हुआ।
5 महाराष्ट्र की जनता को यह पसंद नहीं’, सीएम योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ वाले बयान पर बोले अजित पवार।
6 पत्रकारों की तरफ से सवाल पूछे जाने पर अजित पवार ने कहा, महाराष्ट्र छत्रपति शिवाजी महाराज, राजर्षि शाहू महाराज और महात्मा फुले का है। आप महाराष्ट्र की तुलना अन्य राज्यों से न करें, महाराष्ट्र के लोगों को यह पसंद नहीं है। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज की शिक्षा समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलने की थी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 कर्नाटक के CM सिद्धारमैया को फिर तलब कर सकती है लोकायुक्त पुलिस, जांच पर बोले कानूनी सलाहकार।
8 भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस की लाल किताब वाली टिप्पणी पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। विपक्षी पार्टी ने कहा कि यह वही संविधान है जिसे पीएम मोदी बदलना चाहते हैं और जिसकी 1949 में आरएसएस ने आलोचना की थी।
9 छठ का अंतिम दिन आज, देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में उगते सूरज को दिया जा रहा अर्घ्य।
10 जेट एयरवेज के फिर से शुरू होने की संभावना खत्म, सुप्रीम कोर्ट ने एयरलाइन की सभी संपत्तियों को बेचने का आदेश दिया, 2019 से बंद है एयरलाइन।
11 हुरुन परोपकारी लिस्ट, शिव नाडर देश के सबसे बड़े दानवीर, अंबानी दूसरे, बजाज तीसरे नंबर पर; टॉप 10 में से 6 ने शिक्षा में पैसा दिया।
12 पुतिन ने एक दिन बाद ट्रंप को दी जीत की बधाई, रूस बोला- जमीनी हकीकत देखकर यूक्रेन युद्ध बंद कराए पश्चिम।
13 वन रैंक वन पेंशन को 10 साल पूरे; PM मोदी बोले- यह योजना हमारे दिग्गजों के साहस और बलिदान को श्रद्धांजलि।

pop ronak

14 पीएम मोदी ने कहा ओआरओपी को लागू करने का निर्णय इस लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने और हमारे नायकों के प्रति हमारे देश की कृतज्ञता की पुष्टि करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम था। पिछले दशक में लाखों पेंशनभोगी और पेंशनभोगी परिवार इस ऐतिहासिक पहल से लाभान्वित हुए हैं।
15 केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू का कांग्रेस पर हमला, कहा- राहुल गांधी नहीं करते संविधान का सम्मान।
16 पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा है कि कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के अनेक दल लगातार भारतीय संविधान का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद भी इसको दोबारा वापस लाने के लिए कांग्रेस गठबंधन के द्वारा जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में प्रस्ताव पास करना देश को तोड़ने की मानसिकता दिखाता है।
17 भाजपा के आरोपों पर बोले राहुल गांधी, ‘मैं व्यापार नहीं, बल्कि एकाधिकार विरोधी हूं’,मैं अल्पाधिकार बनाने का विरोधी हूं, मैं एक या दो या पांच लोगों की तरफ से व्यापार पर वर्चस्व का विरोधी हूं।
18 पराली जलाने पर केंद्र सख्त, सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद केंद्र ने जुर्माना बढ़ाकर दोगुना किया।
19 शाह बोले- आतंकवाद के खिलाफ मजबूत इकोसिस्टम, आतंकियों की उम्र पहले से घटी, PM के जीरो टॉलरेंस नारे को दुनिया ने अपनाया।
20 महाराष्ट्र चुनाव- शिवसेना UBT ने घोषणापत्र जारी किया, धारावी योजना को रद्द करने समेत 5 गारंटी दी।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 सुप्रिया बोलीं- पवार साहब राजनीति से कभी संन्यास नहीं लेंगे, वे खाते-सोते, सांस लेते समय भी पॉलिटिक्स करते हैं; अजित से हाथ नहीं मिलाएंगे।
22 वक्फ JPC चेयरमैन जगदंबिका पाल कर्नाटक में किसानों से मिले: बोले- वक्फ बोर्ड किसानों की जमीन और ऐतिहासिक स्मारक पर दावा कर रहा, जांच करेंगे।
23 यह ड्रामा कंपनी है… वक्फ विवाद पर जेपीसी अध्यक्ष के कर्नाटक दौरे पर बोले डीके शिवकुमार।
24 जम्मू-कश्मीर विधानसभा में 370 पर विधायकों के बीच मारपीट: भाजपा के 3 विधायक घायल, मार्शलों ने बाहर निकाला; स्पीकर बोले- ये मछली मंडी नहीं।
25 कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: सुप्रीम कोर्ट का प.बंगाल से बाहर केस ट्रांसफर करने से इनकार; डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सभी राज्यों से सुझाव मांगे।
26 प्रयागराज में संतों की बैठक में जमकर हंगामा, आपस में भिड़े दो गुट, एक-दूसरे पर बरसाए थप्पड़।
27 छठ पूजा सीएम नीतीश समेत लाखों श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य; घाटों पर उमड़ी भीड़।

28 गुरुवार को शेयर बाजार में फिर बिकवाली,सेंसेक्स 836 अंक गिरकर 79,541 के स्तर पर बंद: निफ्टी भी 284 अंक लुढ़का, मेटल सेक्टर सबसे ज्यादा 2.73% गिरा।
29 नीदरलैंड में इजरायली यहूदियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया, फिलिस्तीन समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात, कई गिरफ्तार।
30 अजित पवार ने क्यों बताया योगी आदित्यनाथ को आउट साइडर, बोले नवाब मलिक के लिए करेंगे प्रचार।
31 एएमयू का अल्पसंख्यक दर्जा रहेगा बरकरार या होगा खत्म? सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज।
32 गैर मुस्लिम होने की वजह से 3 साल से फेल किया जा रहा, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की छात्रा ने लगाए आरोप।
33 अन्‍नदाता पर संकट: यूपी में खेत-घर छोड़कर खाद के लिए रतजगा कर रहे किसान, सुबह लौट रहे खाली हाथ।
34 जस्टिन ट्रूडो अगले चुनाव में चले जाएंगे… ट्रंप के करीबी अरबपति एलन मस्क ने बताया कनाडाई पीएम का भविष्य।

35 लंबे बाल वाली लड़कियों से लंगड़ा बनकर मांगता था मदद, दो बार जेल से भी भागा… कौन था सीरियल किलर बंडी।
36 पुरे 100 मैच के बाद बुमराह से ज्यादा विकेट, दो बार जीत चुका पर्पल कैप, ऑक्शन में होगी पैसों की बरसात।
37 सलमान खान में दम है तो बचा ले, 1 महीने में होगा ऐक्शन; लॉरेंस गैंग की धमकी।
38 महायुति से अलग सुर छेड़ रहे अजित पवार, योगी के ‘बटेंगे तो कटेंगे’ से बनाई दूरी।
39 नितिन चौहान के दोस्त का दावा, एक्टर ने की आत्महत्या, बोले- सुबह अंकल…
40 महिलाओं के कपड़ों का माप नहीं ले सकता पुरुष टेलर, यूपी महिला आयोग का प्रस्ताव।
41 WI के खिलाड़ी पर लगा 2 मैच का बैन, इस हरकत के लिए मांगी माफी।
42 डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद US छोड़ना चाहती हैं एलन मस्क की बेटी, वजह भी बताई कि उसने कस्म खायी थी।
43 कांग्रेस की आज दिल्ली न्याय यात्रा:राजघाट से शुरू होगी, 360 किमी की दूरी तय करेंगे; राहुल-खड़गे भी शामिल होंगे
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *