मंगलवार, 08 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन शुक्ल पक्ष पंचमी
=============================
1 सार्वजनिक जीवन के 23 वर्ष पूरे होने पर पीएम ने जताया आभार; कहा- पार्टी की महानता थी जो दी जिम्मेदारी।
2 नक्सलवाद पर शाह ने 8 मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की, कहा- इस साल छत्तीसगढ़ में 194 नक्सली मारे गए, युवाओं से हथियार छोड़ने की अपील।
3 जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों का रिजल्ट आज, 5 एग्जिट पोल में NC-कांग्रेस, तो 5 में हंग असेंबली; 10 साल बाद बनेगी नई सरकार। शुरुआती रुझान में NC-कांग्रेस आगे।
4 हरियाणा में बीजेपी की हैट्रिक,या 10 सालों का कांग्रेस का वनवास टुटेगा, अधिकतर एग्जिट पोल में इस बार कांग्रेस की बढ़त के साथ सरकार,कुछ घंटों में। मतगणना जारी।शुरुआती रुझान में कांग्रेस – भाजपा में कड़ी टक्कर।
5 प्रियंका गांधी ने एक्स पर किया पोस्ट, रत्नागिरी स्टेशन की छत उद्धघाटन से पहले ही ढह गई, अटल सेतु को जोड़ने वाली सड़क में दरारें पड़ गई, छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति ढह गई,महाराष्ट्र में सरकार ने भ्रष्टाचार किया, जनता जल्दी ही हिसाब करने जा रही है।
6 मुंबई की पहली अंडरग्राउंड मेट्रो की शुरुआत, फेज-1 के तहत बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स से आरे के बीच चली मेट्रो; PM ने किया था उद्घाटन।
7 महाराष्ट्र (अकोला): ऑटो रिक्शा और बाइक में टक्कर की वजह से दो समुदाय भिड़े, वाहनों को फूंका; जमकर पथराव भी हुआ।
8 शरद पवार ने सोमवार को संकेत दिया कि भाजपा और उनके भतीजे अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा के और भी नेता महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी छोड़ सकते हैं। शरद पवार का यह बयान तब सामने आया है, जब हर्षवर्धन पाटिल ने भाजपा को छोड़कर उनकी पार्टी का दामन थामा है।
9 आरोप-सूरत के दलित-आदिवासी आश्रम में 35 छात्राओं का यौन शोषण, प्रिंसिपल लड़कियों को नहाते देखता, दवा देने के बहाने छेड़छाड़ करता था।
10 कानपुर में बूढ़ों को जवान बनाने का झांसा देकर 35 करोड़ ठगने वाले राजीव कुमार दुबे ने सोमवार को सरेंडर कर दिया है, दोपहर करीब 4 बजे कानपुर में डीजीपी साउथ अंकिता शर्मा के आफिस पहुंचा और सरेंडर कर दिया।
11 त्योहारों में झटका: टमाटर 100 के पार, आलू, प्याज, लहसुन, धनिया व खीरे ने भी बिगाड़ा आम आदमी का बजट।
12 हिज्बुल्लाह ने दागी 135 घातक ‘फादी-1′ मिसाइल, दहल उठा इजरायल, अबतक का दूसरा सबसे बड़ा हमला।
13 IPO नहीं लाएगी हीरो मोटर्स, कंपनी ने SEBI को दिया एप्लिकेशन वापस लिया, 900 करोड़ रुपए जुटाने का था प्लान।
14 हरियाणा: जुलाना सीट से पीछे चल रहीं विनेश फोगाट पहुंचीं काउंटिंग सेंटर।
15 रुझान: हरियाणा में फिर कांग्रेस की हार, जम्मू-कश्मीर में NC के संग सरकार…
16 इजरायल की ओर जा रही थी यमन की हाइपरसोनिक मिसाइल, फिर…
17 ना Jio, ना Airtel, ये कंपनी लाई नया रिचार्ज, 175 रुपये में दे रही बहुत कुछ।
18 ईशा अंबानी झिलमिलाती ड्रेस में लगीं प्रिंसेस, हैंडबैग पर लिखवाया जुड़वां बच्चों का नाम।
19 मोदी और भागवत से खतरा’, ओवैसी का RSS चीफ पर पलटवार।
20 मुइज्जू बोले- भारत की सुरक्षा को नुकसान नहीं पहुंचने देंगे, हमारे रिश्ते अच्छे हैं, इस यात्रा से और मजबूत होंगे; मोदी से मुलाकात की।
21 मालदीव में RuPay कार्ड से भुगतान की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू इस तरह के पहले लेनदेन के गवाह बने।
22 पीएम मोदी ने कहा कि भारत और मालदीव के संबंध सदियों पुराने हैं। भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और घनिष्ठ मित्र देश है। हमारी नेबरहुड फर्स्ट पॉलिसी और सागर विजन में मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है। हमने रक्षा और सुरक्षा सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।
23 राहुल गांधी ने दलित परिवार के साथ दाल-सब्जी बनाई, कहा- दलित क्या खाते हैं कोई नहीं जानता, बहुजनों के अधिकारों की हम रक्षा करेंगे।
24 डेमोग्राफी तेजी से बदल रही, झारखंड में लागू करेंगे NRC, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की दो टूक।
25 जम्मू-कश्मीर में 5 विधायक रिजल्ट के बाद मनोनीत होंगे, इनमें 2 कश्मीरी पंडित,1 PoK का प्रतिनिधि; अब बहुमत का आंकड़ा 48 होगा।
26 किंगमेकर बनने के मूड में PDP, कांग्रेस-एनसी संग जाने को तैयार; जम्मू-कश्मीर में नए समीकरण।
27 विधानसभा चुनाव से पहले शिवसेना को बड़ा झटका, दीपेश म्हात्रे शिंदे गुट के कई नेता और कार्यकर्ता, उद्धव ठाकरे की पार्टी में हुए शामिल।
28 बीजेपी-कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, दिलचस्प मोड़ पर है हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे।
29 मुइज्जू को समझ आ गई भारत की अहमियत, पीएम मोदी के सामने यूं ही नहीं लगाई भारतीयों से गुहार, बहुत बड़ी है मजबूरी।
30 पेंशनर्स सावधान! नजदीक आ रही है जीवन प्रमाण पत्र की डेट, सरकार ने जारी किया अलर्ट।
31एक साल में 56% तक का रिटर्न, यूं ही नहीं मल्टीकैप फंड बन रहा है निवेश का बेहतर ऑप्शन।
32 अंबाला कैंट रिजल्ट से पहले ही नाचे अनिल विज, गाया चलता रहे ये कारवां गाना।
33 बिहार: कसूर बस इतना था कि बिना हेलमेट गए थे! अब सरकारी कर्मचारी फंस गए ‘रसीद’ के फेर में।
34 यूपी में अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, तीन लोगों की मौत, तीन पुलिसकर्मी निलंबित।
35 ‘भारत की रक्षा में वायु योद्धाओं की भूमिका सराहनीय’, पीएम मोदी ने वायु सेना दिवस पर दी शुभकामनाएं।
36 चिकित्सक बलात्कार-हत्या मामला: चिकित्सकों के संघ ने नौ अक्टूबर को देशव्यापी भूख हड़ताल की घोषणा की।
37 डीजीसीए ने बोइंग 737 विमानों में संभावित रडर सिस्टम जोखिम पर एयरलाइनों को जारी की सलाह।
38 छत्तीसगढ़ में नक्सल विरोधी अभियान की सफलता पर दिल्ली में अहम बैठक।
39 मात्र 15 साल की बच्ची से कराया 40 साइकलों की चोरी, लेकिन आफत बन गया 9 साल का बच्चा।
40 जिंदा है सबसे बड़ा दुश्मन, अब क्या करेगा इजराइल?
41 देश में नक्सली गतिविधियां अब अंतिम चरण में : यादव।
42 पश्चिम चंपारण: पुलिस अभिरक्षा से फरार तस्कर गिरफ्तार।
43 पश्चिमी सूडान में विस्थापितों के शिविर पर अर्धसैनिक बलों की गोलाबारी में 7 की मौत।
==================================