शुक्रवार, 09 अगस्त देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
श्रावण सुदी पांचम – नाग- पंचमी
==============================
1 आजादी के बाद एथलेटिक्स में दो पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने नीरज, भाला फेंक में जीता रजत।
2 भारतीय हॉकी टीम ने लगातार दूसरा ओलिंपिक ब्रॉन्ज मेडल जीता, स्पेन को 2-1 से हराया, दोनों गोल कप्तान हरमनप्रीत के; गोलकीपर श्रीजेश जीत के साथ रिटायर।
3 मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख बने, 13 सदस्यों ने शपथ ली, इनमें हसीना को सत्ता से बाहर करने वाले 2 छात्र भी।
4 पीएम मोदी ने गुरुवार को नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख के रूप में शपथ लेने पर बधाई दी है, पीएम ने बांग्लादेश में जल्द से जल्द सामान्य स्थिति बहाल होने की उम्मीद जताई।
5 पीएम मोदी ने कहा कि हम बांग्लादेश में जल्द ही सामान्य स्थिति बहाल होने, हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित किए जाने की उम्मीद करते हैं।
6 वक्फ संशोधन बिल संयुक्त संसदीय समिति को भेजा, कांग्रेस समेत 9 पार्टियां विरोध में; रिजिजू बोले- कई विपक्षी सांसद सपोर्ट में, दबाव में बोल नहीं रहे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 नीट-पीजी 2024 स्थगित करने की अर्जी पर शीर्ष कोर्ट में सुनवाई आज, एक ही बैच में परीक्षा के लिए याचिका।
8 मानसून सत्र का 15वां दिन, कल सरकार ने लोकसभा में वक्फ बोड एक्ट पेश किया था, इसे लेकर आज भी हंगामे के आसार।
9 आर्थिक मंदी से जूझ रहे विश्व के टाॅप देश, तीसरी सबसे बड़ी इकोनॅामी बनने की राह पर भारत।
10 घंटों में क्लियर होगा चेक, अभी 2 दिन लगते हैं, RBI गवर्नर बोले- इससे कुछ ही घंटों में फंड मिलेगा, चेक क्लियरिंग प्रोसेस लगातार चलेगी।
11 ओलिंपिक- अमन सेमीफाइनल हारे, 57KG में जापान के पहलवान ने 10-0 से हराया, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगे।
12 देश का मानसून ट्रैकर: राजस्थान के पाली में 15 गांव डूबे, 100 लोगों का रेस्क्यू; बिहार में बिजली गिरने से 8 मौतें।
13 कोचीन शिपयार्ड को पहली तिमाही में ₹174 करोड़ मुनाफा, जहाज बनाने वाली कंपनी की आय 62% बढ़कर ₹771 करोड़, एक साल में 693% चढ़ा शेयर।
14 Manish Sisodia: पासपोर्ट जमा करो, हफ्ते में दो दिन हाजिरी लगाओ; मनीष सिसोदिया को जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने रखीं शर्तें।

mmtc
pop ronak

15 Kanpur News: किदवई नगर सबस्टेशन में रिपेयरिंग के दौरान धमाका, दो कर्मी झुलझे; 12 घंटे तक बिजली गुल।
16 मनीष सिसोदिया की जमानत पर फूट-फूट कर रोईं आतिशी, संजय सिंह बोले- ’17 महीने का हिसाब कौन देगा?’
17 शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस, कांग्रेस ने लगाया NCERT किताबों से Preamble हटाने का आरोप।
18 Manish Sisodia Bail: मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत, 17 महीने बाद जेल से होंगे रिहा।
19 स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता, ISIS आतंकी गिरफ्तार; NIA ने रखा था 3 लाख का इनाम।
20 Kannauj Road accident: कन्‍नौज में भीषण सड़क हादसा, खड़े ट्रक में घुसा मिनी ट्रक; चार की मौत।
21 Venezuela में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लगा बैन, राष्ट्रपति मादुरो ने एलन मस्क से बहस के बाद उठाया कदम।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 Vinesh Phogat के मेडल पर आज होगा फैसला, कुलभूषण मामले में पाक को पटकनी देने वाले टॉप वकील हरीश साल्वे लड़ेंगे केस।
23 वो भी हमारा बेटा है’ Neeraj Chopra की मां ने दिखाया बड़ा दिल, Arshad Nadeem की तारीफ कर बढ़ाई दोनों मुल्कों की करीबी।
24 Olympics 2024: Neeraj Chopra का सिल्वर मेडल जीतने के बाद सामने आया पहला रिएक्शन, कहा-अरशद का दिन था।
25 UP Weather: आगरा-वाराणसी सहित यूपी के कई जिलों में मानसून मेहरबान, IMD ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट।
26 लोकसभा में वक्फ बोर्ड होने पर गुरुवार को संसोधन बिल पेश हुआ , TDP-JDU सरकार के साथ तो YSR समेत विपक्ष खिलाफ।
27 ये बिल किसी भी धार्मिक कार्य में हस्तक्षेप नहीं करता’, विपक्ष के सवालों पर संसद में बोले किरेन रिजिजू।
28 मैं अपने आपको यहां सक्षम नहीं पा रहा’, नारेबाजी से नाराज सभापति जगदीप धनखड़ गुरुवार को कुर्सी छोड़कर उठे.
29 दरअसल, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे सदन में विनेश फोगाट के मुद्द को उठाना चाह रहे थे। इसकी अनुमति नहीं मिलने पर विपक्षी नेता नारेबाजी करने लगे। इस पर ही सभापति नाराज हो गए।
30 धनखड़ ने कहा कि विपक्ष को लगता है कि सिर्फ उन्हीं का दिल दुख रहा है। पूरा देश उस लड़की की वजह से दुखी है। हर कोई इस स्थिति को साझा कर रहा है, लेकिन इसका फायदा उठाना, इसका राजनीतिकरण करना उस लड़की का सबसे बड़ा अपमान है। उस लड़की को अभी बहुत आगे जाना है।
31 नितिन गडकरी के मुरीद हुए विपक्षी सांसद, बोले- आप जैसे सब मंत्री हों तो उद्धार हो जाए देश।
32 चुनाव आयोग की टीम जम्मू-कश्मीर पहुंची, इलेक्शन कमीशन की गुरुवार को हुयी पॉलिटिकल पार्टियों के साथ बैठक; 30 सितंबर तक विधानसभा चुनाव कराने की डेडलाइन।
33 बंगाल के पूर्व CM बुद्धदेब भट्टाचार्य का निधन, वामपंथी राजनीति का एक अध्याय समाप्त; लंबे समय से थे बीमार।
34 राजस्थान -नहीं रहे भाजपा सलूंबर विधायक अमृतलाल मीणा, हार्ट अटैक से हुआ निधन।
35 रिजर्व बैंक ने लगातार नौंवी बार रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखा, 18 महीनों से ब्याज दरों में बदलाव नही।
36 चेक क्लियरेंस पर RBI का बड़ा फैसला, अब कुछ ही घंटे में बैंक खाते में आ जाएंगे पैसे।
37 जापान में भूकंप के तेज झटके, 7.1 की तीव्रता से हिली धरती, सुनामी का अलर्ट।
38 2016 के बाद पहली बार अरशद ने मेरे खिलाफ जीत हासिल की : नीरज चोपड़ा
39 दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, आईएस का मोस्ट वांटेड आतंकी रिजवान गिरफ्तार।
40 स्वाति मालीवाल बोलीं, उम्मीद है मनीष सिसोदिया सरकार को लीड करेंगे।

41 कन्नौज में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख।
42 मजबूत ग्लोबल संकेतों से शेयर बाजार में तेजी, आईटी और ऑटो शेयर उछले।
43 लोकसभा ने ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की वर्षगांठ पर महात्मा गांधी और अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि।

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *