रविवार, 09 जून देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष तृतीय
=============================
1 मोदी आज शाम 7:15 बजे शपथ लेंगे, सुबह राजघाट और अटल समाधि गए ; 62 साल पुराने पंडित नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे।
2 इस बार ऐसी होगी मोदी 3.0 कैबिनेट- मोदी के 70 मंत्रियों में 15 गैर-भाजपाई होंगे, पहले कार्यकाल में 5 और दूसरे में सिर्फ 2 थे।
3 सोनिया गांधी कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष चुनी गईं, राहुल गांधी को लोकसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने की मांग।
4 सोनिया गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री जिन्होंने अपनी पार्टी और उसके सहयोगियों को दरकिनार करके केवल अपने नाम पर जनादेश मांगा था, उन्हें राजनीतिक और नैतिक हार का सामना करना पड़ा है।
5 कांग्रेस ने एक बार फिर अपनी दृढ़ता का परिचय दिया है। यह एक शक्तिशाली और दुर्भावनापूर्ण मशीनरी के खिलाफ थी। कई लोगों ने हमें खारिज कर दिया, लेकिन मल्लिकार्जुन खरगे के दृढ़ नेतृत्व में हम डटे रहे।’ उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा और भारत जोड़ो न्याय यात्रा वास्तव में ऐतिहासिक आंदोलन रहा। इसमें सभी स्तरों पर हमारी पार्टी को पुनर्जीवित किया- सोनिया गांधी
6 नतीजों के बाद भी तकरार या शिष्टाचार? क्या मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होगा I.N.D.I.A.

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 एग्जिट पोल का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, शेयर बाजार में गिरावट को लेकर जांच की मांग।
8 हो सकता है अयोध्या में नास्तिक ज्यादा रहते हों, राम नगरी में बीजेपी की हार पर ये क्या बोल गए बीजेपी नेता अनिल विज।
9 कभी भी बन सकती है INDIA गठबंधन की सरकार, थोड़ा इंतजार करो; ममता बनर्जी का दावा, कहा- NDA सरकार अवैध है, कौन जानता है 15 दिन में क्या होगा ?
10 ग्राउंड रिपोर्ट-अमेठी में स्मृति ईरानी क्यों हार गईं, लोग बोले- 2019 में ‘दीदी’ बनकर जीत गईं; फिर प्रेशर पॉलिटिक्स करने लगीं, धोखे बाजों को तो हारना ही था ।
11 अयोध्या जीते सपा सांसद बोले- यहां मोदीजी भी हारते, भाजपा को हराकर चर्चा में आए अवधेश प्रसाद बोले- उनका घमंड चूर हुआ।
12 मायावती क्या BJP को फायदा नहीं पहुंचा पाईं, बसपा का 10% वोट शेयर कम हुआ, अगर भाजपा को मिलता तो 25 सीटें और जीतती।
13 NEET में ग्रेस मार्क विवाद, जांच के लिए पैनल गठित, 1565 स्टूडेंट्स के अंकों की फिर से जांच होगी; NTA बोला- एक हफ्ते में रिपोर्ट आएगी।
14 राजस्थान में मंत्रिमंडल का अब कब होगा विस्तार?, लोकसभा चुनाव के बदले समीकरण से 7 बड़े नेताओं का क्या रहेगा भविष्य, भाजपा-कांग्रेस में बढ़ सकती गुटबाजियां।

mmtc
pop ronak

15 राजस्थान में अब किसानों को मिलेगा ज्यादा पैसा, किसान संबल राशि 6 हजार से बढ़ाकर 8 हजार की,भजनलाल सरकार का बड़ा तोहफा।
16 मौसम विभाग ने कहा है, अगले 5 दिनों में महाराष्ट्र, तटीय और उतरी कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है, ऐसे में 8 से 11 जून तक महाराष्ट्र में और 8 से 9 जून को कर्नाटक में भारी बारिश होने की संभावना है।
17 T-20- मैंच पाकिस्तान पर 7-1 की बढ़त लेने उतरेगा भारत, न्यूयॉर्क में महामुकाबला आज, पिच पर रहेंगी नजरें।
18 NDA ब्लॉक: PM हाउस पर शाह-नड्डा की बैठक हई , शपथ, सुरक्षा में पैरामिलिट्री की 5 कंपनियां तैनात; 500 CCTV से निगरानी।
19 I.N.D.I.A. ब्लॉक: CWC बैठक में खड़गे बोले- भारत जोड़ो यात्रा से सीटें बढ़ीं; अखिलेश यूपी नेता विपक्ष का पद छोड़ेंगे, सांसद रहेंगे।
20 हमें 24 घंटे, 365 दिन लोगों के बीच रहना होगा’, कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में बोले खरगे।
21 कांग्रेस सांसदों की मांग- राहुल विपक्ष के नेता बनें, राहुल बोले- मुझे कुछ वक्त दीजिए; 10 साल से लोकसभा में यह पद खाली।

khaosa image changed
CHHAJER GRAPHIS

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 NEET 2024: देश के सबसे बड़े मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम, नीट 2024 में कथित अनियमितताओं की जांच के लिए आईएमए जूनियर डॉक्टर्स नेटवर्क ने सीबीआई जांच की मांग की है।
23 सभी छात्रों के लिए निष्पक्ष और पारदर्शी मूल्यांकन प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए” पुन: परीक्षा का भी अनुरोध किया।
24 नीट यूजी रिजल्ट पर बढ़ते विवाद को देखते हुए भारत के शिक्षा विभाग की ओर से प्रेस क्रॉन्फ्रेंस का आयोजन किया । इस प्रेस वार्ता में नीट यूजी रिजल्ट में गड़बड़ी से जुड़े सभी आरोपो पर सफाई दी गई।
25 प्रेस वार्ता में कहा गया है कि ‘यूपीएससी के पूर्व अध्यक्ष और अन्य शिक्षाविदों को मिलाकर कमेटी बनाई गई है, जो नीट के मामले की जांच करेगी। समिति एक हफ्ते के अंदर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी। उसके बाद फैसला लिया जाएगा।
26 चंद्रबाबू परिवार की संपत्ति 5 दिन में ₹858 करोड़ बढ़ी, 35.71% हिस्सेदारी वाले हेरिटेज फूड्स के शेयर 55% चढ़े; आंध्र-केंद्र में जीत से बढ़ा भरोसा।
27 नीतीश कुमार को इंडिया ब्लॉक से पीएम का ऑफर, केसी त्यागी ने किया दावा,कहा- सीएम ने ठुकराया प्रस्ताव, आरजेडी बोली-जुमलेबाजी नहीं नाम बताएं।
28 जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव जल्द कराए जाने के संकेत, पार्टी सिंबल के लिए मांगे गए आवेदन।
29 मनोज जारंगे फिर आमरण अनशन पर बैठे, बोले- इस बार मराठा आरक्षण नहीं मिला तो महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ूंगा।
30 रामोजी ग्रुप के चेयरमैन रामोजी राव का निधन, हैदराबाद के हॉस्पिटल में भर्ती थे; मोदी बोले- उन्होंने पत्रकारिता-फिल्म की दुनिया पर अमिट छाप छोड़ी।
31 ताइवान को बचाने के लिए युद्ध की तैयारी में जुटा अमेरिका, चीन के खिलाफ बढ़ा रहा मिसाइलों का जखीरा, टेंशन में जिनपिंग।
32 मुख्‍तार की मौत के बाद दूसरी बार गाजीपुर लौटा अब्‍बास अंसारी, इन शर्तों के बाद घरवालों से मुलाकात होगी मुमकिन।
33 यूपी के सबसे गरीब सांसद को जानते हैं आप? अमीरों की लिस्ट में इस बार सबसे टॉप पर कुछ अरबपति स्टार।
34 मुंबई में तेज रफ्तार वैन ने ली आई सर्जन डॉ. मेघाली भट्टाचार्य की जान।
35 दिल्ली में लव मैरिज का दरभंगा में अंत, शादी के दो साल बाद पति ने क्यों उठाया खौफनाक कदम ?
36 स्मृति इरानी के हारने की वजह क्या बता रही है अमेठी की जनता ?
37 मुइज़्ज़ू पहुंचे भारत, मोदी मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल।
38 इसराइली सेना ग़ज़ा से चार बंधकों को कैसे छुड़ाकर लाई, ऑपरेशन में कितने फ़लस्तीनी मारे गए ?
39 नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह आज, विपक्षी नेताओं का इसमें शामिल होने को लेकर क्या है रुख़ ?
40 लोकसभा चुनाव 2024: कर्नाटक में सरकार चला रही कांग्रेस बीजेपी से कैसे पिछड़ गई ?
41 अमेरिकी ख़ुफ़िया डेटा ने इज़रायल को बंधकों को मुक्त कराने में मदद की।
42 सोमाली सेना ने अल-शबाब के 47 आतंकवादियों को मार गिराया।
43 मोदी सरकार में सुधार नीतियां जारी रहने की उम्मीद में चढ़ेगा बाजार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं।
==============================

bhikharam chandmal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *