बुधवार, 09 अक्टूबर देश दुनिया के 43 विशेष समाचार

shreecreates
congrtaulation shreyansh & hiri

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आश्विन शुक्ल षष्ठी
==========================
1 चुनाव से पहले महाराष्ट्र को 7600 करोड़ की सौगात; पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं की रखी आधारशिला।
2 पीएम मोदी आज महाराष्ट्र को 10 मेडिकल कॉलेज की सौगात मिल रही है। नागपुर एयरपोर्ट के आधुनिकीकरण और विस्तार का काम, शिरडी एयरपोर्ट के लिए एक टर्मिनल बिल्डिंग का निर्माण, आज इंफ्रास्ट्रक्टर से जुड़े इन दो अहम प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास भी हुआ है।
3 मोदी बोले- कांग्रेस हिंदुओं को जाति में बांटती है, मुस्लिमों की बात आने पर इनके नेताओं के मुंह पर ताला लग जाता है।
4 हमेशा बांटो और सत्ता पाओ के फॉर्मूले पर चली कांग्रेस’, हरियाणा के परिणाम को लेकर PM मोदी का हमला।
5 गरीबों को 2028 तक मिलता रहेगा मुफ्त अनाज, मोदी सरकार ने लिया बड़ा फैसला,गरीब कल्याण योजना (PMGKAY) और अन्य कल्याणकारी योजनाओं के तहत जुलाई 2024 से दिसंबर 2028 तक मुफ्त फोर्टिफाइड चावल की आपूर्ति जारी रखने पर मुहर लगा दी।
6 डायनासोर वापस आ सकते हैं, लेकिन कांग्रेस नहीं; केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू का तीखा तंज।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 लोकसभा के बाद हरियाणा चुनाव में भी फेल हुए अनुमान, एग्जिट पोल पर उठने लगे सवाल।
8 राहुल बोले- हरियाणा के नतीजे हैरान करने वाले, शिवसेना ने कहा- कांग्रेस जीत को हार में बदलना जानती है; TMC बोली- हार की वजह अहंकार।
9 हरियाणा में तीनों निर्दलीय विधायकों का BJP को समर्थन, इनमें देश की सबसे अमीर महिला भी शामिल; भाजपा के पास अब 51 MLA हुए।
10 आरबीआई गवर्नर दास ने एनबीएफसी को चेताया, कहा- विकास को बढ़ावा देने के लिए अस्थिर प्रथा न अपनाएं।
11 सेंसेक्स 167 अंक की गिरावट के साथ 81,467 पर बंद, निफ्टी भी आज 31 अंक गिरा, BSE स्मॉल कैप में 670 अंक की तेजी रही।
12 हुंडई इंडिया का IPO इस 15 अक्टूबर से ओपन होगा , 17 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे रिटेल निवेशक, मिनिमम 13720 रुपए करने होंगे इनवेस्ट।

pop ronak

13 हरियाणा की हैट्रिक पर बोले PM मोदी- लोगों ने कमाल कर दिया, कमल-कमल हो गया।
14 मोदी बोले- कांग्रेस की पोल खुली, उनका डिब्बा गोल, वे जाति का जहर फैला रहे, हरियाणा ने दो टूक कहा- देशविरोधी पॉलिटिक्स नहीं चलेगी।
15 पीएम बोले- हरियाणा में झूठ की घुट्टी पर विकास की गारंटी भारी, जम्मू-कश्मीर में NC को शुभकामनाएं।
16 हरियाणा जीतते ही राहुल गांधी पर बरसे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- विदेश में देश का अपमान करने वालों को जनता ने सिखाया सबक।
17 अमित शाह बोले- कश्मीर घाटी में फिर जिंदा हो गया लोकतंत्र, कभी कांग्रेस ने धांधली कर उड़ाया था मजाक।
18 खड़गे और राहुल की सीएम सोरेने के साथ बैठक, चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा।
19 राम माधव ने कहा कि यह बीजेपी के लिए सफल दिन है। एक तरफ हमारी पार्टी ने हरियाणा में जीत दर्ज की है और जम्मू-कश्मीर में हमने लगभग अधिकतर सीटें जीती हैं।
20 हरियाणा के नतीजों को कांग्रेस ने नकारा, जयराम रमेश बोले- हम हारे नहीं, हमें हरवाया गया,जयराम रमेश ने कहा कि हरियाणा के चुनाव परिणाम पूरी तरह से अप्रत्याशित और आश्चर्यजनक हैं। यह जमीनी हकीकत के बिल्कुल विपरीत हैं। यह हरियाणा के लोगों की सोच के खिलाफ है।
21 हरियाणा में हैट्रिक, 4 महीने में 3 राज्यों में चुनाव, अगली चुनौती महाराष्ट्र-झारखंड और दिल्ली; 6 राज्यों की 28 सीटें पर भी उप-चुनाव।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 हरियाणा में महिला शक्ति ने रचा इतिहास, 57 साल में पहली बार सबसे अधिक 13 के सिर सजा ताज।
23 नायब सैनी के 8 मंत्री चुनाव हारे, सिर्फ 2 मंत्री ही जीत सके; स्पीकर को पूर्व CM भजनलाल के बेटे ने शिकस्त दी।
24 ‘चौटाला’ को लगी चोट तो ‘राव’ को नहीं मिला भाव और ‘लाल’ पर भी नहीं चढ़ा रंग, हरियाणा चुनाव में तबाह हुए सियासी घराने।
25 समझ से परे है राजनीति का मकड़जाल…’, हरियाणा में BJP की शानदार जीत पर बोले राकेश टिकैत।
26 चुनाव आयोग की दो टूक- EVM से छेड़छाड़ की बातें बेबुनियाद, सूत्र बोले- बैटरी-नतीजों में संबंध नहीं।
27 नेतन्याहू ने नसरल्ला के उत्तराधिकारी को मारने का दावा किया, कहा- हमने खत्म की हिजबुल्ला की ताकत।
28 अमेरिका में तबाही मचाने आ रहा विनाशकारी तूफान; 2100 फ्लाइट रद्द, बाइडन ने विदेश यात्रा टाली, 10 लाख लोगों को बड़ा आदेश।

29 केजरीवाल वाला बंगला’ हुआ सील, CM दफ्तर का दावा- हटाया गया आतिशी का सामान।
30 VVPAT की जांच हो; हरियाणा नतीजों से नाराज कांग्रेस; EC के सामने रखीं शिकायतें।
31 साइबर ठगों ने बिहार के डॉन अखिलेश सिंह को चूना लगाया, बीवी अरुणा देवी विधायक हैं।
32 भारत ने श्रीलंका को दिया 173 का टारगेट, मंधाना-हरमन ने काटा गर्दा।
33 दिग्गज कारोबारी रतन टाटा की हालत नाजुक, ICU में भर्ती।
34 मेलोनी ने पाकिस्तानी इमाम को इटली से निकाला, हमास को बता रहा था ‘धरती का रक्षक।
35 जम्मू-कश्मीर में अपने सर्वोच्च स्कोर पर BJP, फिर भी आत्मचिंतन मोड में क्यों ?

36 PAK में नवरात्रि की धूम, कराची की गलियां देख हैरत में पड़े लोग, VIDEO वायरल।
37 झारखंड के एक मंदिर में 16 दिन की नवरात्रि, 500 साल पुरानी पोथी से होती है पूजा।
38 गजब 250 रुपए, 8 घंटे थकाने वाला काम..फिर कैसे 25000 Cr का मालिक बना 17 साल का लड़का?
39 गजब टैलेंटेड है गांव की ये बेटी: एक साथ मिली 2-2 नौकरी, दोनों में आई पहली रैंक।
40 एक्ट्रेस ने कहा- मैं खुशकिस्मत हूं… 5 पतियों की बीवी बनी और जिंदगी बदल गई।
41 पेंशन पर पत्रकार ने बताया कैसे हुआ Digital India से चमत्कार, PM ने कही ये बात।
42 प्रधानमंत्री ने सरकारी कार्यक्रम का इस्तेमाल ‘राजनीतिक भाषण’ देने के लिए क्यों क्या: कांग्रेस का मोदी पर पलटवार।
43 अगले महीने रिटायर हो जाएंगे चीफ जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़, कहा- पूरे समर्पण भाव से देश की सेवा की।
==================================