घरेलू एलपीजी सिलेंडर के अवैध दुरुपयोग रोकथाम अभियान के तहत कार्रवाई में 44 सिलेंडर जब्त

रसद विभाग द्वारा तीन स्थानों पर की गई कार्रवाई

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

बीकानेर, 1 जनवरी । घरेलू एलपीजी सिलेंडर के अवैध दुरुपयोग, रिफिलिंग तथा अवैध भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को रसद विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर की गई कार्रवाई में 44 घरेलू सिलेंडर, 4-4 इलेक्ट्रॉनिक कांटा और रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। जिला रसद अधिकारी (प्रथम) वीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि विभाग की टीम द्वारा बीकानेर शहर में नत्थूसर गेट स्थित नेहरू नगर में गणेश रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की गई। इस दौरान 29 सिलेंडर तथा 2-2 इलेक्ट्रिक कांटे तथा रिफिलिंग मशीन जब्त कर पेडीवाल इंडेन गैस एजेंसी को सौंप कर सुरक्षित रखने के लिए पाबंद किया गया। इस कार्रवाई में 29 घरेलू सिलेंडरों का अवैध भंडारण और रिफिलिंग एलपीजी अधिनियम 2000 का स्पष्ट उल्लंघन पाए जाने के कारण जब्त कर संबंधित के विरुद्ध आगे की नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

pop ronak

विभाग के दल द्वारा आडूपीर दरगाह के पास पशु चिकित्सालय के पीछे बलदेव छींपा पुत्र गोपाल के यहां की गई कार्रवाई में आठ घरेलू सिलेंडर एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा तथा एक गैस रिफिलिंग मशीन जब्त की गई। इसी प्रकार चौधरी कॉलोनी नया बस स्टैंड के पास घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दुरुपयोग की सूचना पर शुभम सारस्वत के यहां की गई कार्रवाई में सात घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए, साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा और रिफिलिंग मशीन भी इज्जत किए गए हैं । जब्त की गई सामग्री को अनूप भारत गैस एजेंसी , रानी बाजार के गोदाम में सुरक्षित रखने के लिए पाबंद किया गया और संबंधित के विरुद्ध सक्षम न्यायालय में वाद पेश किया जाएगा।

CHHAJER GRAPHIS

जिला रसद अधिकारी ने आमजन से घरेलू गैस सिलेंडरों का कहीं भी दुरुपयोग पाए जाने पर दूरभाष संख्या 0151 – 2226010 पर सूचना देने की अपील की है । उन्होंने बताया कि अगले दिनों में विभाग द्वारा इस संबंध में और सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। जांच दल में प्रवर्तन अधिकारी जय सिंह, राहुल गुलाटी, दीपक पूनिया शामिल थे।
==============

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *