मंगलवार 1 जुलाई देश और दुनिया के 44 मुख्य समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ सुदी 6
=============
1 बीजेपी में नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की तैयारी: जेपी नड्डा की जगह नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। कई राज्यों में नए अध्यक्ष चुने जा चुके हैं और जल्द ही केंद्रीय नेतृत्व के नाम पर मुहर लगेगी।
2 दिल्ली महिला पेंशन योजना में गड़बड़ी: दिल्ली सरकार की महिला पेंशन योजना में बड़ी अनियमितता सामने आई है। जांच में 60 हजार से अधिक लाभार्थी अयोग्य पाए गए हैं।
3 Starlink सेवा भारत में जल्द: भारत के कोने-कोने तक इंटरनेट पहुंचाने के लिए Starlink की सेवाएं जल्द शुरू हो सकती हैं, जिससे डिजिटल कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।
4 भारत-ब्राजील रक्षा सहयोग: प्रधानमंत्री मोदी की आगामी यात्रा से पहले ब्राजील ने भारत के आकाश डिफेंस सिस्टम में रुचि दिखाई है, जिससे दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ने की संभावना है।
5 दलाई लामा का उत्तराधिकारी पर बयान: 90 वर्ष के होने जा रहे दलाई लामा ने स्पष्ट किया है कि उनका उत्तराधिकारी चीन में नहीं जन्मेगा, और इस प्रक्रिया में अमेरिका और भारत की भूमिका अहम होगी।
6 बंकर बस्टर बम बनाएगा भारत: DRDO अग्नि-5 मिसाइल के 2 नए वर्जन विकसित कर रहा है, जो 80-100 मीटर जमीन की गहराई तक वार करने वाले अमेरिका जैसे बंकर बस्टर बम बनाने में भारत को सक्षम बनाएंगे।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

7 भीम आर्मी कार्यकर्ता गिरफ्तार: कल उत्पात मचा रहे 51 भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है, और वे आज कान पकड़े दिखाई दिए।
8 हैदराबाद और तेलंगाना में धमाके: हैदराबाद की एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि तेलंगाना के फार्मा प्लांट में विस्फोट से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12 हो गई, जिसमें 34 लोग घायल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने आर्थिक मदद का ऐलान किया है।
9 ट्रेन टिकट कन्फर्मेशन में बदलाव: रेलवे ने देशभर में नया नियम लागू करने का फैसला किया है, जिसके तहत अब ट्रेन निकलने से 8 घंटे पहले टिकट कन्फर्म होगा। अभी यह 4 घंटे पहले पता चलता है।
10 यूपी में आतंकी साजिश का पर्दाफाश: उत्तर प्रदेश में एक बड़ी साजिश का पर्दाफाश हुआ है, जहां एक दलित किशोरी को केरल ले जाकर आतंकी बनाने का प्रयास किया गया। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
11 ईरान के सर्वोच्च नेता के पोस्टर पर यूपी पुलिस का एक्शन: घरों के बाहर ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के पोस्टर लगे होने पर यूपी पुलिस ने कार्रवाई की है।
12 लंबी दूरी की ट्रेन यात्रा में किराया वृद्धि: 1 जुलाई से लंबी दूरी की मेल, एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों के किराये में अधिकतम दो पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि प्रभावी हो गई है। लोकल ट्रेनों और एमएसटी धारक यात्रियों को राहत दी गई है।
13 GST के 8 साल पूरे: जीएसटी को लागू हुए 8 साल पूरे हो गए हैं। पिछले 5 साल में टैक्स वसूली दोगुनी हुई है और 2024-25 में हर महीने 1.84 लाख करोड़ रुपये का टैक्स कलेक्शन हुआ है।
14 एलपीजी सिलेंडर की कीमतें: 1 जुलाई 2025 से एलपीजी सिलेंडर की बदली हुई कीमतें प्रभावी हो गई हैं। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 58 रुपये तक की कमी आई है,      जबकि 14 किलोग्राम वाले घरेलू सिलेंडर की कीमतें यथावत रखी गई हैं।

pop ronak

15 Starlink का अनलिमिटेड इंटरनेट प्लान: SpaceX की सैटेलाइट इंटरनेट सेवा Starlink भारत में 840 रुपये प्रति माह में अनलिमिटेड इंटरनेट की पेशकश कर सकती है। यह प्लान डिजिटल कनेक्टिविटी में बड़ा बदलाव लाने की क्षमता रखता है।
16 iPhone-Mac का 5 सेकंड वाला फीचर: iPhone और Mac का एक ऐसा फीचर है जो घंटों के काम को सिर्फ 5 सेकंड में निपटा सकता है, लेकिन 90% से अधिक उपयोगकर्ता इसका इस्तेमाल नहीं करते हैं।
17 राष्ट्रपति मुर्मू ने किया ‘वन महोत्सव’ का शुभारंभ: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ‘वन महोत्सव’ का शुभारंभ किया और इस अवसर पर रुद्राक्ष का पौधा लगाया।
18 उत्तर प्रदेश में 35 करोड़ पौधे लगाने का महाअभियान: उत्तर प्रदेश में हरियाली की नई क्रांति लाने के उद्देश्य से 35 करोड़ पौधे लगाने का महाअभियान शुरू किया गया है।
19 बच्चों के लिए बिस्किट की रोजाना सीमा: बच्चों को रोजाना कितने बिस्किट देने चाहिए, इसे लेकर एक नया दिशानिर्देश जारी किया गया है, जिसमें उम्र के हिसाब से बिस्किट की सीमा बताई गई है।           20 बांग्लादेश में हिंदू महिला को लेकर प्रदर्शन: एक हिंदू महिला की चीखें सुनने के बाद बांग्लादेश में लोगों का खून खौल गया और इसके विरोध में प्रदर्शन हुए।
21 व्हाइट हाउस ने भारत को बताया महत्वपूर्ण सहयोगी: व्हाइट हाउस ने हिंद-प्रशांत क्षेत्र में भारत को एक महत्वपूर्ण सहयोगी बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके घनिष्ठ संबंध हैं।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 जम्मू-कश्मीर में रेकी और घुसपैठ: आरिब नामक गाइड कई बार जम्मू-कश्मीर में रेकी कर चुका है और घुसपैठ भी कराई है। उसे जैश के चार आतंकियों के साथ पीओके से भेजा गया था।
23 गाजा में इजराइली हमला: गाजा में एक बड़े इजराइली हमले में कैफे और भोजन मांग रहे लोगों पर फायरिंग की गई, जिसमें 67 लोगों की मौत हो गई।
24 लापता JNU स्टूडेंट नजीब अहमद का केस बंद: दिल्ली की अदालत ने लापता JNU स्टूडेंट नजीब अहमद का केस बंद कर दिया है, यह कहते हुए कि सीबीआई को दोषी नहीं ठहरा सकते, उसने सभी विकल्प आजमा लिए।
25 चीन बॉर्डर विवाद पर भारत से बातचीत को तैयार: चीन ने भारत के साथ जटिल सीमा विवाद को हल करने के लिए बातचीत की तैयारी दिखाई है, हालांकि उनका कहना है कि इसमें वक्त लगेगा।
26 IND vs ENG U19: इंग्लैंड ने भारत से पिछली हार का बदला लेते हुए एक विकेट से मुकाबला जीत लिया। थॉमस की कप्तानी पारी अहम रही।
27 पीएम मोदी की 5 देशों की यात्रा: प्रधानमंत्री मोदी कल से 5 देशों की यात्रा पर होंगे। वह पहली बार घाना, नामीबिया और त्रिनिदाद जाएंगे, साथ ही ब्राजील में ब्रिक्स समिट में भी हिस्सा लेंगे।
28 अच्छे मानसून से अर्थव्यवस्था को गति: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अच्छे मानसून से भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर में और तेजी आएगी।

29 सीतारमण का एमएसएमई और रक्षा उत्पादन पर बयान: वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ठोस नीतियां बनाई गई हैं, जो विशेष रूप से एमएसएमई की मदद करती हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय रक्षा उत्पादन ने महत्वपूर्ण वृद्धि देखी है और भारत आज प्रमुख निर्यातक बन रहा है।
30 एस जयशंकर का यूएन में पाकिस्तान पर हमला: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में पाकिस्तान को जमकर सुनाते हुए कहा कि आतंकवादियों को कोई छूट नहीं मिलनी चाहिए और दुनिया को एक साथ आना चाहिए।
31इसरो एक और इतिहास रचने की तैयारी में है। वह अंतरिक्ष में ‘बाहुबली’ रॉकेट भेजने की तैयारी कर रहा है, जिससे अपना स्पेस स्टेशन बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया।
32 अमित शाह का सहकारिता पर बयान: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने देशभर के सहकारिता मंत्रियों के साथ बैठक में कहा कि राष्ट्रीय सहकारिता नीति जल्द आएगी और राज्य अपने हिसाब से इसमें बदलाव कर सकेंगे। उन्होंने 5 साल में हर गांव में समिति बनाने का लक्ष्य रखा।
33 तेलंगाना भाजपा को झटका: तेलंगाना में भाजपा को झटका लगा है, क्योंकि टी राजा सिंह ने राज्य में नेतृत्व विवाद से खफा होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
34 राहुल गांधी का सरकार पर हमला: राहुल गांधी ने भाजपा के विकास मॉडल पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार गरीब बच्चों से शिक्षा का अधिकार छीन रही है। उन्होंने दावा किया कि 2014 से अब तक देश में 84,000 से अधिक सरकारी स्कूल बंद हुए हैं और दलित-पिछड़े छात्रों का नामांकन लाखों की संख्या में घटा है।
35 मणिपुर में कुकी उग्रवादियों की हत्या: मणिपुर में सीजफायर करने वाले 3 कुकी उग्रवादियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घात लगाकर किए गए इस हमले में एक राहगीर की भी मौत हो गई।

36 कर्नाटक सीएम पद पर खड़गे का बयान: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान से कर्नाटक में सियासी हलचल तेज हो गई है कि क्या सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री पद से हटाया जा रहा है।
37 तेलंगाना में रामचंदर राव बने BJP प्रदेशाध्यक्ष: विरोध के बावजूद, तेलंगाना में रामचंदर राव को बीजेपी का प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। साथ ही, मध्य प्रदेश में हेमंत खंडेलवाल, हिमाचल प्रदेश में राजीव बिंदल और उत्तराखंड में महेंद्र भट्‌ट को भी पार्टी की कमान सौंपी गई है।
38 प्रिंयाक खड़गे का RSS पर बयान: कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने बयान दिया है कि अगर कांग्रेस केंद्र में आती है तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को बैन करेगी, क्योंकि उनके अनुसार संघ धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के खिलाफ है।
39 टी राजा सिंह ने BJP छोड़ी: तेलंगाना में बीजेपी को झटका लगा है, जहां टी राजा सिंह ने राज्य में नेतृत्व विवाद से खफा होकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
40 मध्य प्रदेश सरकार अपनी एक मंत्री पर लगे ₹1000 करोड़ की घूस के आरोप की जांच कराएगी। इसके अलावा, कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी अपने नाम को ट्रेडमार्क कराएंगे।
41 हरियाणा में महिला सांसद का आपत्तिजनक VIDEO: हरियाणा में एक महिला सांसद का आपत्तिजनक वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड कर दिया गया। फॉलोअर्स बढ़ाने के मकसद से किए गए इस कृत्य के बाद, पंचायत ने लड़कों से कान पकड़वाकर माफी मंगवाई।
42 उत्तराखंड में निहंगों का झगड़ा: उत्तराखंड में निहंगों के झगड़े को छुड़ाने आए एक पुलिसकर्मी को तेजधार हथियारों से पीटा गया। इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि एक फरार है। निहंग हेमकुंड साहिब जा रहे थे।
43 जयशंकर का आतंकवाद पर बयान: अमेरिका में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि भारत को आतंकवाद के खिलाफ एक्शन लेने का हक है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का कारण अमेरिका से व्यापार नहीं है।
44 राजस्थान और हिमाचल में भारी बारिश: राजस्थान के अलवर में सड़कें पानी में डूब गईं और घरों में पानी भर गया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश में 11 जगह बादल फटने से 5 लोगों की मौत हो गई और 16 लापता हैं। प्रयागराज में गंगा-यमुना नदियों में भी बाढ़ आ गई है।

अन्य महत्वपूर्ण अपडेट
इवेंट कैलेंडर – जुलाई: जुलाई माह में कई महत्वपूर्ण इवेंट्स हैं, जिनमें अमरनाथ यात्रा की शुरुआत, प्रधानमंत्री मोदी का BRICS सम्मेलन में शामिल होना और भारत-इंग्लैंड के बीच 4 टेस्ट मैचों की सीरीज शामिल है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *