शनिवार , 01 मार्च देश दुनिया के 44 विशेष समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन शुक्ल पक्ष द्वितीय
==============================
1 हम ऐसे भारत के निर्माण में जुटे, जहां किसान समृद्ध और सशक्त हो’, बोले प्रधानमंत्री मोदी।
2 पीएम मोदी बोले- दुनियाभर के लोग भारत आना चाहते हैं, भारत को जानना चाहते हैं; विपक्ष को भी घेरा।
3 भारत मंडपम में NXT कॉन्क्लेव 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मुझे लुटियन जमात पर आश्चर्य हो रहा है, ये खान मार्केट गैंग पर आश्चर्य हो रहा है। ये लोग 75 साल तक ऐसे कानून पर चुप क्यों थे।  ये हमारी सरकार है जिसने गुलामी के कालखंड के कानून को खत्म किया।
4 आज भारत बहुत बड़े टारगेट्स रख पा रहा है, उनको अचीव कर रहा है… तो इसके मूल में एक खास मंत्र है। ये मंत्र है- मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेस। ये कुशल और प्रभावी शासन का मंत्र है। बीते एक दशक में हमने करीब 1,500 ऐसे कानूनों को खत्म किया है, जो अपना महत्व खो चुके थे। इनमें से बहुत सारे कानून अंग्रेजी शासन के दौरान बने थे। पीएम मोदी।
5 केंद्रीय मंत्री बोले- अभिषेक बनर्जी सड़ा हुआ आलू, उन्हें भाजपा में क्यों लेना चाहिए, चोरों का सरदार TMC में ही अच्छा है।
6 मणिपुर-राष्ट्रपति शासन के बाद आज गृह मंत्री की पहली बैठक, हथियार सरेंडर करने की समय सीमा 6 मार्च तक बढ़ी ,कल भी हुई थी गोलीबारी।
7 सुकमा में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, दो नक्सली ढेर; तलाशी अभियान जारी।
8 उत्तराखंड एवलांच, अब तक 47 मजदूर बचाए गए, 8 की तलाश जारी, सभी UP-बिहार समेत 6 राज्यों के; PM ने CM धामी से बात की।
9 कैंसर के मामले औऱ मृत्य के आंकड़े बढ़ने की आशंका,अध्ययनों से पता चलता है कि साल-दर-साल इस रोग का जोखिम बढ़ता जा रहा है और अगर 20 साल और भी चुनौतियां बढ़ाने वाले हो सकते हैं। वैज्ञानिकों की टीम ने अभी की दर को देखते हुए अनुमान लगाया है कि साल 2045 तक कैंसर के मामले 50 प्रतिशत और मौत की संख्या 62 प्रतिशत तक बढ़ सकती है।
10 अजमेर बंद के दौरान ई-रिक्शा ड्राइवर को थप्पड़ जड़े, बिजयनगर रेप-ब्लैकमेलकांड का विरोध, कलेक्ट्रेट में बैरिकेड पर चढ़े, गाड़ियों की हवा निकाली।
11सूरत कपड़ा मार्केट आग- 800 राजस्थानी बर्बाद, व्यापारी बोले- 32 साल की मेहनत से करोडपती बने थे, एक ही रात में रोड पर आ गए।
22 हरियाणा के कारोबारी दूल्हे ने 21 लाख लौटाए, राजस्थान से ₹1 में भिवानी लाया दुल्हन; बोला-दहेज से सास-बहू में अनबन रहती है।
23 कॉमर्शियल गैस सिलेंडर ₹6 तक महंगा, इंश्योरेंस पॉलिसी प्रीमियम पेमेंट के नियम बदले; आज से हुए 4 बदलाव।
24 हिमाचल में बर्फबारी, 600 सड़कें बंद, जम्मू-कश्मीर में बारिश से नदियों का लेवल 3-4 फीट बढ़ा, 10वीं-12वीं की एग्जाम डेट आगे बढ़ाई।
25 चैंपियंस ट्रॉफी में SA vs ENG, साउथ अफ्रीका जीता तो सेमीफाइनल खेलेगा; इंग्लैंड बड़े अंतर से जीता तो अफगानिस्तान के चांस।
26 ‘करारा तमाचा पड़ा…’ ट्रंप-जेलेंस्की की लड़ाई पर रूस ने लिए मजे; यूक्रेन पर कसा तंज।
27 सूफी परंपरा ने भारत में बनाई अपनी अनूठी पहचान’, जहां-ए-खुसरो कार्यक्रम में बोले पीएम मोदी।
28 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि किसी भी देश की संस्कृति और सभ्यता को उसके गीतों और संगीत से आवाज मिलती है। उन्होंने सूफी परंपरा की अनूठी पहचान की सराहना की और रमजान की शुभकामनाएं दीं।
29 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से गुजरात के तीन दिन के दौरे पर होंगे। वह जूनागढ़ जिले के सासन में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड (एनबीडब्ल्यूएल) की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। वह जामनगर में रिलायंस फाउंडेशन के पशु बचाव केंद्र वंतारा भी जाएंगे। पीएम श्री सोमनाथ ट्रस्ट की बैठक की भी अध्यक्षता करेंगे।
30 राजनाथ सिंह बोले: आधुनिक प्रौद्योगिकियों ने युद्ध के आयाम को बदला, तकनीकी चुनौतियों के समाधान से भारत मजबूत।
31 केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को नई शिक्षा नीति को अपनाने की वकालत की। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति (एनईपी) में फील्ड वर्क, प्रैक्टिकल और अनुसंधान जैसे तत्वों को शामिल करके मौजूदा शिक्षा प्रणाली की प्रकृति को बदलने का प्रयास किया गया है।
32 हैदराबाद में डीआरडीओ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान दिवस समारोह ‘विज्ञान वैभव-2025’ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य की संयुक्त जिम्मेदारी है कि हमारी आने वाली पीढ़ी को अच्छी शिक्षा मिले। कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इसके अलावा भावी पीढ़ियां भविष्य और वैश्विक स्तर पर भी तैयार हों।
33 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दिल्ली की कानून-व्यवस्था पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, गृह विभाग के मंत्री आशीष सूद और दिल्ली पुलिस के शीर्ष अधिकारी शामिल हुए। बैठक में महिला सुरक्षा और बांग्लादेशी घुसपैठियों के मुद्दे पर खास चर्चा की गई। इस दौरान कानून-व्यवस्था से लेकर सड़कों की समस्या पर भी चर्चा की गई।
34 सरकारी स्कूलों में प्रवेश ले सकेंगे रोहिंग्या बच्चे’, जनहित याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का निर्देश,सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रोहिंग्या बच्चे सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं और अगर उन्हें इनकार किया जाता है, तो वे हाईकोर्ट में अपील कर सकते हैं।
35 मैं बनिये की लड़की हूं, फिजूलखर्ची नहीं कर सकती; AAP के वीडियो का जिक्र कर बोलीं दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता।
36 ट्रंप-जेलेंस्की झड़प के बाद भड़का रूस, अमेरिकी दौरे को बता दिया विफल
साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री, अफगानिस्तान के अरमान चकनाचूर।
37 हिंद महासागर में सीमाएं लांघ रहा चीन, पर भारत हद में रखना जानता है: नौसेना प्रमुख।
38 एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर पलटवार, कहा- उनके पाप धोने के लिए महाकुंभ गया था।
39 नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने फिर छेड़ दी बहस- 90 घंटे करना होगा काम ।
40 फडणवीस सरकार का बड़ा फैसला, लड़कियों को फ्री में दी जाएगी कैंसर की वैक्सीन।
41 मस्क 14वें बच्चे के बने पिता; पार्टनर ने एक्स पर किया पोस्ट; क्या आया रिएक्शन।
42 JNU की पूर्व नेता शेहला राशिद को बड़ी राहत, पुलिस ने वापस लिया देशद्रोह का मामला।
4315 साल पुरानी गाड़ियों को नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला।
44 शेयर बाजार में हाहाकार के बीच तुहिन पांडेय ने संभाली सेबी की कमान।
=================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *