गुरुवार, 10 जुलाई देश दुनिया के 44 मुख्य समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
आषाढ़ पूर्णिमा
=================================
1 फिलिस्तीन के पास अपनी राष्ट्रीय मुद्रा नहीं है। वहां का आर्थिक लेनदेन इजरायली शेकेल, अमेरिकी डॉलर और जॉर्डनियन दिनार जैसी बाहरी मुद्राओं के जरिए होता है।
2 लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की दूसरी पारी की शुरुआत हो चुकी है। बुमराह और आकाशदीप ने गेंदबाजी की कमान संभाली है। भारत की टीम जीत की दिशा में मजबूत स्थिति में दिख रही है।
3 यूक्रेन पर हो रही अंतरराष्ट्रीय वार्ता के बीच रूस ने फिर कीव पर बड़ा हमला किया। रिपोर्ट के अनुसार, रूस ने 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं, जिससे कई इलाकों में तबाही मची।
4 फाइटर पायलट ने शहीद होकर 1200 परिवारों को बचाया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, फाइटर जेट हवा में लहराकर गिरा और जोरदार धमाका हुआ जैसे बम फटा हो। विमान के टुकड़े फैल गए और शव बिखर गए।
5 पंजाब में ओडिशा क्राइम ब्रांच ने ट्रेडिंग के नाम पर हुई 9 करोड़ की ठगी के मामले में लुधियाना और संगरूर से दो ठगों को गिरफ्तार किया है।
6 अमरनाथ यात्रा के सातवें दिन 16,720 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए। अब तक कुल 1.28 लाख तीर्थयात्री यात्रा कर चुके हैं। यह यात्रा 9 अगस्त तक चलेगी।
7 हरियाणा के रोहतक में आत्महत्या केस में दिव्या और उसके कांस्टेबल बॉयफ्रेंड को गोवा से गिरफ्तार किया गया। हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर पहले रोक लगाई थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद दिव्या के पति ने जान दे दी थी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
SETH TOLARAM BAFANA ACADMY

8 शहीद पायलट ऋषिराज के परिवार ने पुराने फाइटर जेट पर सवाल खड़े किए हैं। उनके चाचा ने कहा कि ऐसे पुराने विमान उड़ाने की अनुमति ही क्यों दी जाती है, जबकि उनकी तकनीक वर्षों पुरानी हो चुकी होती है।
9 खेमका हत्याकांड में खुलासा हुआ कि शूटर ने मर्डर के पैसों से अपने बेटे की स्कूल फीस भरी। हत्या के तीन दिन बाद उसने स्कूल में ₹45,000 जमा कराए और लौटते वक्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
10 बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगाने से इनकार कर दिया है। कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा कि आधार, वोटर आईडी और राशन कार्ड जैसे दस्तावेजों को पहचान पत्र के रूप में स्वीकार किया जाए।
11बिहार बंद के दौरान विरोध प्रदर्शन की अनूठी तस्वीरें सामने आईं। RJD नेताओं ने सड़कों पर चादर बिछाकर लेटकर प्रदर्शन किया। कहीं भैंस बांधी गई तो कहीं NH पर क्रिकेट खेला गया।
12 सीमा विवाद को लेकर मुख्यमंत्री पेमा खांडू का चीन को सख्त संदेश, कहा- “अरुणाचल की सीमा चीन से नहीं, तिब्बत से लगती है।”
13 नेतन्याहू और ट्रंप की मुलाकात के बीच गाजा में इजराइली हमले से 40 फिलीस्तीनी मारे गए।
14 ठाकरे बंधुओं के एक होने की खबर पर कांग्रेस ने बदले सुर, अकेले चुनाव लड़ने के दिए संकेत।
15 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामीबिया की संसद को संबोधित किया, कहा- जिनके पास कुछ नहीं, उनके पास संविधान की गारंटी।

pop ronak

16 पीएम मोदी को नामीबिया का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला, भारत में खुशी की लहर।
17 चीन ने ताइवान को लेकर तनाव के बीच उसकी सेना से जुड़ी कंपनियों पर निर्यात प्रतिबंध लगाए।
18 गुजरात में पुल टूटने से चलती गाड़ियां नदी में गिरीं, 13 की मौत, 8 को बचाया गया; दक्षिण गुजरात का सौराष्ट्र से संपर्क टूटा।
19 गुरुग्राम में हाईवे पर ट्रैफिक कंट्रोल के लिए AI तकनीक का उपयोग शुरू, ऑटोमैटिक चालान काटने वाले 15 स्मार्ट कैमरे लगाए गए, 14 प्रकार की गड़बड़ियों पर नजर।
20 जलालुद्दीन और नसरीन को 7 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया, ATS उनसे विदेशी फंडिंग और नेटवर्क को लेकर पूछताछ करेगी।
21 महाराष्ट्र में MNS कार्यकर्ताओं ने हिंदी भाषी रिक्शा चालक से जबरन माफी मंगवाई, मराठी युवक से झगड़ा हुआ था।
22 दिल्ली हाईकोर्ट ने कहा कि संसद को कानून बनाने के निर्देश नहीं दे सकते, BNS की धाराएं हटाने की याचिका खारिज की।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

23 हरियालो राजस्थान और अरावली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक में मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दिए अहम निर्देश।
24 मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर प्रदेशभर में गुरु वंदन कार्यक्रम आयोजित , सरकार गुरुजनों को सम्मानित किया ।
25 यूरोप में भीषण गर्मी से 10 दिनों में 2300 लोगों की मौत, जलवायु परिवर्तन प्रमुख कारण बताया गया।
26 ट्रेड यूनियनों की देशव्यापी हड़ताल रही बेअसर, बंगाल में कुछ जगहों पर छिटपुट हिंसा हुई।
27 लव जिहाद का नया मामला सामने आया, हनुमान चालीसा सुनाकर युवती को फंसाया, फिर कहा- इस्लाम कबूल करो, सऊदी ले चलूंगा; FIR दर्ज।
28 सीकर की छात्रा का वीडियो वायरल, पानी में डूबी सड़कों पर नेताओं को लेकर तंज कसा- “नेताजी तुम संघर्ष करो, हम तुम्हारे साथ हैं।”
29 इंदौर में पत्नी ने पति को धमकी दी – ‘सोनम का केस भूल गया क्या’, पति ने पुलिस में शिकायत की।

30 मुंबई कैंटीन विवाद में फूड विभाग ने लाइसेंस रद्द किया, विधायक द्वारा कर्मचारी की पिटाई के बाद लिए गए पनीर और दाल के सैंपल में खराबी मिली।
31कर्नाटक के हासन में 40 दिनों में हार्ट अटैक से 23 मौतें हुईं, लोगों में दहशत; मैसूर अस्पताल में रोज़ हजारों लोग जांच के लिए पहुंच रहे हैं।
32 देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से तबाही, त्रिपुरा में बाढ़ से सैकड़ों लोग बेघर, वाराणसी में घाट जलमग्न।
33 महाराष्ट्र के नागपुर जिले में भारी बारिश से 71 गांवों का संपर्क टूटा, एक युवक की मौत, एक बह गया; सभी स्कूल-कॉलेज बंद।
34 एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में सभी मंजूरियां मिलीं, अब देश के दूरदराज इलाकों में भी हाईस्पीड इंटरनेट सेवा मिलेगी।
35 दावा किया गया कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश दिया था, ऑडियो लिक।
36 अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इराक, अल्जीरिया और फिलीपींस समेत 6 देशों पर नया टैरिफ बम गिराया, कुछ देशों पर 30% और कुछ पर 20% शुल्क लगाया।
37 यमन की अदालत ने भारतीय महिला निमिषा को मौत की सजा सुनाई है। इसका कारण एक स्थानीय युवक तलाल अब्दो महदी के साथ विवाह और कथित इस्लामिक पहचान विवाद बताया गया है।

38 भारत ब्रह्मोस जैसी मिसाइल होने के बावजूद इजरायल की LORA मिसाइल तकनीक में रुचि दिखा रहा है। इसकी लंबी रेंज और पिन-पॉइंट सटीकता को देखते हुए इसे संभावित रक्षा सौदे के रूप में देखा जा रहा है।
39 जगुआर क्रैश में शहीद हुए फाइटर पायलट लोकेंद्र सिंह के परिवार की खुशियां सातवें आसमान पर थीं। हाल ही में उनका प्रमोशन हुआ था, लेकिन हादसे ने सबकुछ खत्म कर दिया।
40 पटना एयरपोर्ट के पुराने टर्मिनल भवन में आग लग गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण चिंगारी भड़की और कुछ ही देर में पूरा भवन धुएं से भर गया। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
41 दिल्ली में हर बार बारिश में जलभराव का पर्याय बन चुका मिंटो ब्रिज इस बार दरिया नहीं बना। दिल्ली की सीएम रेखा रमन ने इसके लिए अधिकारियों की सराहना की और कहा कि अभी और सुधार की जरूरत है।
42 भारतीय स्टेट बैंक स्टाफ एसोसिएशन ने अपना 105वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस अवसर पर बैंक कर्मचारियों ने संगठन के इतिहास और उपलब्धियों को याद किया।
43 कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने आपातकाल (Emergency) को लोकतंत्र के लिए एक चेतावनी बताते हुए कहा कि देश के लोकतांत्रिक प्रहरीयों को हमेशा सतर्क और सजग रहना चाहिए।
44 बॉलीवुड अदाकारा काजोल ने एक साक्षात्कार में बॉलीवुड की आंतरिक सच्चाइयों को उजागर करते हुए कहा कि आज के स्टार किड्स को खुद को साबित करने के लिए पहले से कहीं ज्यादा मेहनत करनी पड़ रही है।
=================

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *