सोमवार ,10 मार्च देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन सुदी एकादशी
==========================
पूरे टूर्नामेंट में किया शानदार प्रदर्शन, चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर पीएम मोदी, प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी सहित अनेक राजनेताओं ने दी टीम इंडिया को बधाई

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

रोहित ब्रिगेड की दुबई में ‘दबंगई’, भारत ने 12 साल बाद जीती चैंपियंस ट्रॉफी; न्यूजीलैंड से किया हिसाब बराबर

pop ronak

1 संसद के बजट सत्र का दूसरा फेज आज से, 10 मार्च से 4 अप्रैल तक 16 बैठकें, मणिपुर बजट; वक्फ समेत 36 बिल आ सकते हैं।
2 शाश्वत मिथिला महोत्सव में केंद्रीय गृह मंत्री का बड़ा एलान, कहा- सीता माता का भव्य मंदिर बनाएंगे।
3 अहमदाबाद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शाश्वत मिथिला महोत्सव 2025 में भाग लिया। यहां प्राचीन काल से लोकतंत्र और दर्शन को सशक्त बनाने का इतिहास रहा है।
4 बढ़ते मोटापे और मधुमेह पर केंद्रीय मंत्री चिंतित, कहा- हम युवा पीढ़ी को बर्बाद नहीं होने देंगे,आज भारत में टाइप-2 मधुमेह एक महामारी की तरह फैल रहा है, और मोटापा भी। हर तीसरे भारतीय को फैटी लीवर की समस्या है।
5 रक्षा मंत्री बोले: प्रमुख युद्ध क्षेत्र बन गया अंतरिक्ष, भारत ने एंटी-सैटेलाइट जैसी तकनीकों में हासिल की महारत।
6 मोदी-योगी में मंत्रिमंडल विस्तार और नए प्रदेश अध्यक्ष पर मंथन! महाकुम्भ के बाद PM से पहली बार मिले CM .

7 महाकुंभ न जाने पर उद्धव बोले-हम मोहन भागवत के फॉलोअर, भागवत भी कुंभ नहीं पहुंचे; शिंदे ने कहा था- उद्धव हिंदू कहलाने से डरते।
8 जय श्री राम नारे का जवाब जय शिवाजी और जय भवानी से दें; उद्धव ठाकरे की समर्थकों से अपील।
9 तेलंगाना टनल हादसा, 16वें दिन एक शव मिला, गाद में 10 फीट नीचे मशीन में फंसा था; पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, अन्य 7 की तलाश जारी।
10 भारत की जीत का जश्न मना रहे लोगों पर लाठीचार्ज, BJP ने शेयर किया तेलंगाना का VIDEO.
11 चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर पाकिस्तान में जश्न! कई शख्स ने उड़ाए नोट, बोला- ‘400 भी बना लो तो छोड़ेगा नहीं हिंदुस्तान।
12 ‘मैं वनडे से संन्यास नहीं ले रहा, कृपया अफवाह मत फैलाएं’, कप्तान रोहित का आलोचकों को जवाब।
13 शेयर बाजार में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव का अनुमान, इन्फ्लेशन डेटा, ग्लोबल सेंटीमेंट्स से लेकर FII-DII फ्लो तक; यह फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चाल।

14 FII ने बीते हफ्ते भारतीय बाजार से ₹24,753 करोड़ निकाले, 2025 में अब तक ₹1.37 लाख करोड़ के शेयर्स बेचे, हाई वैल्यूएशन की वजह से बिकवाली।
15 रोहित ने लगातार 13वां ICC मैच जीता:2 ICC ट्रॉफी जीतने वाले चौथे कप्तान, 9वीं बार प्लेयर ऑफ द मैच बने; रिकॉर्ड्स।
16 कोच बोले- रोहित 2 साल और खेलेंगे, संन्यास अभी नहीं:वे पूरी तरह फिट, समझ नहीं आता लोग उनके रिटायरमेंट के पीछे क्यों पड़े।
17 भारत ने 9 महीने में दूसरा ICC टाइटल जीता:चैंपियंस ट्रॉफी।
18 फाइनल में न्यूजीलैंड को हराया; 2024 में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।
19 रेत पर टीम इंडिया को गुडलक मैसेज:चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के लिए मंदिरों में हवन-पुजन; फैंस बोले-25 साल का बदला पूरा होगा।
20 टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती:न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित की कप्तानी में 9 महीने में दूसरा ICC खिताब

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 चैंपियंस ट्रॉफी- अवॉर्ड प्रेजेंटशन सेरेमनी को लेकर शोएब अख्तर नाराज:कहा- अधिकारी दुबई में थे, लेकिन बुलाया नहीं; ICC, BCCI, न्यूजीलैंड के ऑफिशियल्स शामिल थे।
22 IND vs NZ Final: ग्लेन फिलिप्स ने फिर लपका जबरदस्त कैच, ऐसे दिखाई शुभमन गिल को पवेलियन की राह।
23 IND vs NZ Final: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ गंवाए चार मौके, बनाया अनचाहा रिकॉर्ड।
24 Champions Trophy 2025: रवींद्र जडेजा लेंगे वनडे से संन्यास! न्यूजीलैंड के खिलाफ स्पैल के बाद कोहली को लगाया गले।
25 दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका, इस विस्फोटक बल्लेबाज ने IPL से वापस लिया नाम, लगेगा दो साल का बैन।
26 चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा का बड़ा खुलासा, एक भारतीय खिलाड़ी को बताया ‘साइलेंट हीरो।
27 भारत का संकल्प… मोटेरा में खेला जाएगा 2036 का ओलंपिक – अमित शाह।

28 IND vs NZ Final: रचिन रवींद्र का कमाल, इंग्लैंड के बेन डकेट को पछाड़ हासिल किया यह मुकाम।
29 मोहम्मद शमी के रोज़ा नहीं रखने पर इंज़माम-उल-हक़ ने क्या कहा, दी एक सलाह।
30 अमेरिका का दावा- युद्धविराम पर यूक्रेन आगे बढ़ने के लिए तैयार।31 छत्तीसगढ़: पूर्व सीएम भूपेश बघेल के घर ईडी का छापा।
32 यूक्रेन में इंटरनेट सेवा को लेकर मस्क ने पोलैंड के विदेश मंत्री को बताया ‘छोटा आदमी।
33 रोहित को ‘अनफिट’ बताने वालीं कांग्रेस नेता शमा ने भारत की जीत पर क्या कहा?
34 चैंपियंस ट्रॉफ़ी में भारत की जीत पर पाकिस्तान के लोग क्या कह रहे हैं, सक़लैन मुश्ताक़ ने पूछे ये सवाल।

35 चैम्पियंस ट्रॉफ़ी जीतने के बाद संन्यास को लेकर रोहित शर्मा ने क्या कहा?
36 मार्क कार्नी जो जस्टिन ट्रूडो की जगह होंगे कनाडा के नए प्रधानमंत्री।
37 फाइनल मैच में टीम इंडिया को चियर करते दिखीं हार्दिक पांड्या की नई गर्लफ्रेंड।
38 रंगभरी एकादशी से अयोध्या में होली का आगाज… नागा साधुओं ने निकाला जुलूस।
39 छात्रों को 12वीं बोर्ड के इंग्लिश का पेपर काफी आसान, सेंटर से बाहर निकले छात्रों में खुशी।
40 इकबाल अंसारी बोले- जय श्री राम, कहा नहीं भूलेंगे आज का दिन।
41 RJ Mahvash चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भी युजवेंद्र चहल के साथ आ चुकी हैं नजर।
42 रोहित-विराट ही नहीं… क्रिकेट टीम का हर खिलाड़ी है चैंपियन।
43 Champion Trophy Celebration: ‘भारत माता की जय’ के नारों से गूंज उठा जोधपुर, फटाकों से गुंजा बीकानेर।
44 बिहार के आरा में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में दिनदहाड़े भीषण डकैती, अपराधियों ने गार्ड से हथियार भी छीना।
=======

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *