शनिवार , 11 जनवरी देश दुनिया 44 खास खास ख़बरें
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
पौष शुक्ल पक्ष द्वादशी
=================================
1 मेरा मनोबल ऊंचा… सपने भी बड़े हो गए हैं’, बतौर प्रधानमंत्री 11 साल के अनुभव पर बोले पीएम, मेरी रिस्क लेने की क्षमता का पूरा इस्तेमाल नहीं हुआ’ पीएम बोले- मुझे अपनी कोई परवाह नहीं।
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार किसी पॉडकास्ट के जरिए साक्षात्कार दिया है। बता दें कि, जीरोधा के सह-संस्थापक निखिल कामत के साथ पीएम मोदी ने पहली बार पॉडकास्ट में हिस्सा लिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने अपने तीनों कार्यकाल और विकसित भारत के मुद्दे पर चर्चा की है।
3 इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि- मैं 2047 तक विकसित भारत के लिए सभी समस्याओं का समाधान चाहता हूं, सरकारी योजनाओं की 100% डिलीवरी होनी चाहिए। यही वास्तविक सामाजिक न्याय और धर्मनिरपेक्षता है।
4देवास: फ्रिज में मिली लाश का खुलासा, शादी का दबाव बना रही थी पिंकी, लिव-इन पार्टनर ही निकला हत्यारा ।
5 कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 14 केस, गुजरात में सबसे ज्यादा 4 केस एक्टिव; राजस्थान में 6 महीने की बच्ची पॉजिटिव।
6 राहुल गांधी को पुणे कोर्ट से बड़ी राहत, सावरकर से जुड़े मानहानि मामले में मिली जमानत।
7 अनशन खत्म करवाना है तो पीएम मोदी के पास जाओ अकाल तख्त के पास नहीं; BJP नेताओं से बोले किसान नेता डल्लेवाल।
8 ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, एक लाख करोड़ से अधिक के नोटिस पर लगी रोक।
9 राउत बोले-कांग्रेस बताए I.N.D.I.A. ब्लॉक वजूद में है या नहीं, हम अपने रास्ते चुन लेंगे, लेकिन एक बार गठबंधन टूटा तो दोबारा नहीं बनेगा।
10 योगी बोले- महाकुंभ में मुसलमान आएं, लेकिन शर्त है…: किसी ने गड़बड़ी की तो डेंटिंग-पेंटिंग करेंगे; इतिहास उठाकर देखिए ‘बंटे तो कटे थे।
11 हिंदी राष्ट्रीय भाषा नहीं, सही बोल रहे हैं अश्विन; पूर्व क्रिकेटर को मिला तमिलनाडु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का साथ।
12 सुप्रीम कोर्ट ने आम जनता के लिए खोले अपने दरवाजे, मी लॉर्ड के कोर्टरूम का कर पाएंगे दर्शन।
13 हरियाणा के कुरुक्षेत्र में सुबह-सुबह सैर पर निकले रिटायर्ड जज ने की खुदकुशी, वंदे भारत ट्रेन के आगे लगा दी छलांग।
14 अहमदाबाद में 8 साल की बच्ची को कार्डिक अरेस्ट, हॉस्पिटल में मौत; स्कूल में थी, सीने में दर्द हुआ, कुर्सी पर बैठते ही गिर पड़ी।
15 अब पड़ेगी ठंड प्रचंड: दिल्ली-एनसीआर में दो दिन बरसेंगे बदरा, सर्द हवा से गिरेगा पारा; कोहरे का यलो अलर्ट जारी।
16 कैलिफोर्निया में लगी आग से ₹13 लाख करोड़ का नुकसान, 40 हजार एकड़ में फैली आग से 10 हजार इमारतें खाक; 30 हजार घरों को नुकसान।
17 राष्ट्रपति पद की शपथ से पहले ट्रंप को बड़ी राहत,हश मनी केस के सभी 34 मामलों में हुए बिना शर्त रिहा।
18 अमृत भारत के जनरल कोच में प्रीमियम ट्रेन जैसी सुविधाएं, रेल मंत्री ने यात्रियों को दी बड़ी खुशखबरी।
19 केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नारी शक्ति विषय पर प्रवासी भारतीय दिवस पैनल में बोलते हुए उन्होंने बताया कि महिलाओं के नेतृत्व वाला विकास भारत की विदेश नीति का एक हिस्सा रहा है।
20 प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का आयोजन आठ से दस जनवरी तक भुवनेश्वर में किया गया। इसका थीम विकसित भारत में प्रवासी भारतीयों का योगदान है।
21 रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…5 लाख श्रद्धालु आएंगे, योगी महाआरती करेंगे; कुमार विश्वास भजन गाएंगे, कल से VIP दर्शन नहीं।
22 अहमदाबाद: तीसरी कक्षा की बच्ची की स्कूल कंपाउंड में अचानक मौत, हर कोई रह गया सन्न।
23 हिंदी भाषा को लेकर रविचंद्रन अश्विन का बड़ा बयान, बोले – यह राष्ट्र भाषा नहीं,अश्विन ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया था। छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने करियर के बारे में भी बात की।
24 कैलिफोर्निया में लगी आग 40 हजार एकड़ में फैली, 10 हजार से ज्यादा इमारतें तबाह, 10 की मौत; करीब 29 हजार एकड़ जमीन जलकर खाक।
25 देश के 17 राज्यों में घना कोहरा, दिल्ली में 120 फ्लाइट लेट, कानपुर में तापमान 4.4º पहुंचा, हिमाचल में कल से बर्फबारी, MP में बारिश के आसार।
26 रिलायंस के तिमाही नतीजे 16 जनवरी को जारी होंगे , OTC सेगमेंट की आय में 9.4% की बढ़ोतरी दिख सकती है, शेयर 6 महीने में 21% गिरा।
27 लक्ष्मी डेंटल का IPO 13 जनवरी को ओपन होगा, 15 जनवरी तक बोली लगा सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,124
28 शुक्रवार को शेयर बाजार में लगातार गिरावट का दौर जारी रहा , सेंसेक्स निफ्टी दोनों लाल निशान पर कर रहे हैं कारोबार, मिडकैप इंडेक्स में बड़ी गिरावट।
29 फेसबुक, इंस्टा अकाउंट डिलीट करने की हो रही है गूगल पर खोज?
30 पुराने रील ने जोड़ा रिश्ता, इंस्टा लव स्टोरी का अनोखा अंदाज
आलिया कश्यप की हल्दी सेरेमनी: हल्दी या सुहागरात? वीडियो वायरल।
31पंजाब: आप विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की संदिग्ध स्थिति में मौत, सिर में लगी गोली।
32 बागपत: मौलवी ने महिला को किया बेहोश, फिर…! तंत्र-मंत्र के नाम पर दरिंदगी की।
33 उज्जैन महाकाल मंदिर के पास 257 घरों पर आज चलेगा बुलडोजर, भारी पुलिस फोर्स तैनात।
34 मैं तो 100 घंटे…अब किसने कही यह बात; हफ्ते में 70 और 90 घंटे काम पर चल रही बहस।
35 इन युवा खिलाड़ियों की हो सकती है चांदी, ODI सीरीज और CT में मौका मिलने की उम्मीद।
36 देश के 10 IAS अधिकारी, जिनपर लगते रहे हैं करप्शन के आरोप।
37 महिला खिलाड़ी के साथ 2 साल तक बलात्कार, कोच समेत 60 से अधिक लोगों पर आरोप।
38 छत्तीसगढ़: पत्रकार के परिवार की हत्या मामले में अब तक 19 की गिरफ्तारी।
39 जीवन का सबसे कष्टदायक पल क्या? PM मोदी बोले- जब USA ने वीजा कैंसिल किया तो लिया था एक संकल्प।
40 शादीशुदा गर्लफ्रेंड के दरवाजे पर बेहोश मिले प्रेमी की मौत, परिजन बोले- महिला ने ही दिया जहर।
41 ऐसा देश जहां वर्किंग ऑवर बढ़ाए नहीं, घटाए जा रहे हैं, फिर भी दुनिया में मनवा रहा लोहा।
42 दिल्ली में ऑडी का कहर… डिवाइडर पार कर अर्टिगा को मारी टक्कर, एक की मौके पर मौत।
43 इतना भयानक मंजर… जैसे परमाणु बम गिराया गया’, लॉस एंजिल्स में आग का तांडव, 11 मौतें।
44 मिल्कीपुर जीते तो क्या मिटेगा अयोध्या की हार का दर्द? CM योगी ने दिया जवाब।
==============================