रविवार,12 जनवरी खास खास 44 खबरें

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

पौष शुक्ल पक्ष चतुर्दशी, “स्वामी विवेकानंद जयंती”
===================
1 आज युवाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी, जानेंगे विकसित भारत का रोड मैप,यह कार्यक्रम स्वामी विवेकानंद की जयंती के मौके पर होने वाले राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित किया जा रहा है।
2 राहुल गांधी सोमवार को दिल्ली के सीलमपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे ।
3 लंदन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने 180 से अधिक भारतीय छात्रों से की मुलाकात, कहा- ये हमारी सबसे बड़ी ताकत।
4 परीक्षाओं में पारदर्शिता होनी ही नहीं, दिखनी भी चाहिए’, पेपर लीक पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ चिंतित।
5 इतिहास रचने को बेताब ISRO; सिर्फ 15 मीटर की दूरी पर SpaDeX सैटेलाइट, आज डॉकिंग का प्रयास।
6 दिल्ली चुनाव- BJP की दूसरी लिस्ट में 29 नाम, 5 महिलाओं को टिकट, इनमें 2 SC; कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट।
7 पिछला चुनाव हारे नेताओं की सीटें बदलीं, 12 पर फंसा पेंच; BJP की दूसरी लिस्ट में कई नए चेहरे उतारे।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

8 गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि होंगे इंडोनेशियाई राष्ट्रपति! भारत के बाद नहीं जाएंगे पाकिस्तान।
9 असम की खदान में डूबने से मरने वालों की संख्या 4 हुई, 3 और शव बरामद किए गए।
10 मोहम्मद शमी की एक साल बाद टीम इंडिया में वापसी, बुमराह-सिराज को इंग्लैंड टी-20 सीरीज में आराम; अक्षर पटेल उपकप्तान, पंत बाहर।
11 भारत के 20 राज्यों में अगले 2 से 5 दिन घने कोहरे के आसार,पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश से बढ़ी ठंड।
12 अमेरिकी इतिहास की सबसे महंगी प्राकृतिक आपदा हो सकती है लॉस एंजिल्स की आग, 150 बिलियन डॉलर नुकसान का अनुमान।
13 रामलला प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, पंचामृत अभिषेक के बाद रामलला का श्रृंगार, पीतांबर वस्त्र में सोने के तार; सीएम योगी ने पूजा की।
14 प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: आज से शुरू हुवा तीन दिन का उत्सव, बदली गई मंदिर में दर्शन व्यवस्था।

15 शेख हसीना जब तक चाहें उन्हें भारत में रहने की अनुमति दी जानी चाहिए’; मणिशंकर अय्यर ने बांग्लादेश के हाल पर जताई चिंता।
16 अयोध्‍या में प्रभु श्रीराम के दरबार पहुंचे सीएम योगी, रामलला की महाआरती के बाद मंदिर में की परि‍क्रमा, साधु-संतों से भी मि‍ले।
17 कन्नौज में भीषण हादसा: रेलवे स्टेशन की निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरी, मलबे में दबे 30-35 मजदूर।
18 कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 15 केस, असम में 10 महीने का बच्चा पॉजिटिव, गुजरात में सबसे ज्यादा 4, महाराष्ट्र में 3 मामले।
19 दिल्ली शराब नीति पर CAG रिपोर्ट- 2026 करोड़ का नुकसान, केजरीवाल सरकार ने फैसलों पर LG की मंजूरी नहीं ली, लाइसेंस में गड़बड़ी; नेताओं को घूस।
20 महाराष्ट्र CM फडणवीस​​​​​​​ ने शरद पवार को चाणक्य कहा, शरद-अजित के एक होने की चर्चा पर बोले- राजनीति में कुछ भी मुमकिन है।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 शिवसेना (UBT) का ऐलान, मुंबई-नागपुर महानगरपालिका चुनाव अकेले लड़ेंगे, राउत ने कल कहा था-I.N.D.I.A. ब्लॉक की तरह MVA में भी तालमेल नहीं।
22 पंजाब में AAP विधायक की गोली लगने से मौत, देर रात पिस्टल साफ करते समय हुआ फायर, सिर से आर-पार हुई गोली।
23 असम खदान हादसा, छठे दिन 3 शव मिले, 5 मजदूर अब भी 300 फीट गहरी खदान में फंसे; वाटर लेवल 6 मीटर घटा, रेस्क्यू जारी।
24 सेहतनामा- हर सिगरेट से कम होते जिंदगी के 20 मिनट, UCL की नई स्टडी में डराने वाला खुलासा, आज ही छोड़ें सिगरेट की बुरी है लत।
25 ​​​​​​​घने कोहरे के कारण दिल्ली-UP में 133 ट्रेनें लेट, कश्मीर में तापमान माइनस 10°, MP में पारा 2.8º पहुंचा; राजस्थान के 15 जिलों में बारिश।
26 कौन लेगा जस्टिन ट्रूडो की जगह? अब भारतीय मूल की अनीता आनंद भी रेस से हटीं।
27 SpaDeX: इतिहास रचने वाला है इसरो; 3 मीटर तक करीब आए दोनों उपग्रह, अब होगी डॉकिंग।
28 ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोदी सरकार को भी न्योता, जयशंकर जाएंगे अमेरिका।

29 गाड़ियों के शीशे टूट, बिहार बंद के दौरान पटना में हंगामा;सड़क पर पप्पू।
30 अगले कुछ महीने मैं कप्तान हूं, BCCI भविष्य का विकल्प देख ले, रोहित ने किया साफ।
31 फडणवीस को पता होना चाहिए कि उद्धव को कहां रखना है; मुलाकात पर बिफरा शिंदे गुट।
32 यात्रियों की मौज; अयोध्या-पटना समेत 18 शहरों में जल मेट्रो चलाने की तैयारी।
33 बिहार बंद के बीच ‘पप्पू यादव मुर्दाबाद…’, पूर्णिया सांसद के समर्थकों ने बीच सड़क बाइक सवार को पीटा।
34 चुनाव लड़ने के लिए 40 लाख रुपये चाहिए…मदद कीजिए, दिल्ली की सीएम आतिशी की जनता से गुहार।
35 अगले हफ्ते नए आईपीओ का लगेगा पंच, 8 की होगी लिस्टिंग, ग्रे मार्केट में किसका जलवा?

36 बिहार बंद के नाम पर गुंडई! पप्पू यादव जी, अपने समर्थकों के लाठीचार्ज पर क्या कहेंगे?
37 अफगानिस्तान के वखान कॉरिडोर पर कब्जे का पाकिस्तान सोच भी नहीं सकता… पाकिस्तानी एक्सपर्ट का दावा, दोस्त चीन ही सबसे बड़ा खतरा।
38 हालिया ध्रुव हादसे के बाद 330 देसी हेलीकॉप्टरों की उड़ान पर लगी हुई है रोक, संभावित ट्रांसमिशन फॉल्ट की हो रही जांच।
39 दिल्ली चुनाव में कहां-कैसे ‘गेमचेंजर’ साबित होंगे मुस्लिम वोटर? AAP और कांग्रेस को बड़ी उम्मीद।
40 कैसे हुई थी प्रत्युषा बनर्जी की मौत? रातों-रात दहल गई थी इंडस्ट्री, एक्ट्रेस पर था लाखों का कर्जा।
41 ‘हर मस्जिद में मंदिर मत खोजो’, RSS चीफ मोहन भागवत के बयान से सहमत हैं अनिरुद्धाचार्य महाराज?
42 आर्थिक विकास ही नहीं खुफिया तंत्र की कुशलता भी जरूरी है नक्सली हिंसा के खात्मे के लिए।
43 BCCI मीटिंग की बातें फिर हुईं लीक, रिव्यू बैठक में रोहित शर्मा ने कप्तानी को लेकर रुख किया साफ।
44 बेंगलुरु में बुजुर्ग को स्कूटर से बांधकर घसीटता दिखा शख्स, बेरहमी का वो मंजर देख कांप जाएगी रूह।
==================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *