मंगलवार ,13 मई 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा
==================================




हमारी मिसाइलों से दुश्मन कांप गया, आपके पराक्रम को नमन; आदमपुर में सैनिकों से बोले पीएम मोदी


1 ऑपरेशन सिंदूर’ से पाकिस्तान और उसकी पनाह में पल रहे आतंकियों को सबक सिखाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की। पीएम मोदी ने सेना के जवानों को संबोधित किया।
2 आदमपुर एयरबेस पर पीएम मोदी ने बढ़ाया जवानों का हौसला, बोले- आपने हर भारतीय का गर्व से माथा ऊंचा किया।
3 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे। यहां उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की। जालंधर स्थित यह वही एयरबेस है, जिसे नुकसान पहुंचाने का फर्जी दावा पाकिस्तान ने किया था। अब पीएम मोदी ने यहां पहुंचकर दुनिया के सामने पाकिस्तान के प्रोपेगैंडा को बेनकाब कर दिया है।
4 पीएम मोदी ने यहां सिर्फ जवानों के साथ तस्वीरें ही नहीं खिंचवाईं, बल्कि इससे पाकिस्तान झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया। उन्होंने जवानों से बात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले भारत माता की जय यह सिर्फ उद्धोष नहीं है, यह देश के हर उस सैनिक की शपथ है, जो मां भारती की मान मर्यादा के लिए जान की बाजी लगा देता है।
5 आदमपुर एयरबेस से मोदी का संबोधन, PM जवानों से बोले- आज ऑपरेशन सिंदूर की गूंज हर कोने में सुनाई दे रही, हर देशवासी अपने सैनिकों का ऋणी।
6 आदमपुर एयरबेस से मोदी का संबोधन, PM बोले- पाकिस्तान में ऐसा कोई ठिकाना नहीं, जहां आतंकी चैन से रह सकें।
7 पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम के बाद भारत ने पाकिस्तान सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है। इसी सिलसिले में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सुरक्षा स्थिती की समीक्षा के लिए एक अहम बैठक की। इस बैठक में सीडीएस जनरल अनिल चौहान के साथ-साथ अन्य शीर्ष अधिकारी शामिल हुए।
8 जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना को बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में लश्कर के तीन आतंकी ढेर।
9 ‘सर्वदलीय बैठक में सरकार से संघर्ष विराम कराने के ट्रंप के दावों पर सवाल उठाएगा विपक्ष,इस मामले में अब खरगे ने सर्वदलीय बैठकी की मांग की है। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष ट्रंप के दावे को लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांगेगा।
10 CBSE 12वीं का रिजल्ट जारी,अजमेर रीजन के छात्रों ने फिर दिखाया दम!सीकर की खुशी शेखावत ने लहराया परचम; CBSE 12th बोर्ड परीक्षा में पाया देश में दूसरा स्थान।
11 समय से पहले मानसून ने अंडमान-निकोबार और बंगाल की खाड़ी में दी दस्तक, अगले कुछ दिनों में और आगे बढ़ेगा।
12 सिप्ला का चौथी तिमाही में मुनाफा 30% बढ़कर ₹1,222 करोड़, रेवेन्यू 8.48% बढ़कर ₹6,598 करोड़ रहा, ₹13 डिविडेंड देगी।
13 हीरो ने किया ₹65 प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान, देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनी ने चौथी तिमाही में कमाया ₹1,081 करोड़ का मुनाफा।
14 बिना पानी के सीजफायर नहीं चल पाएगा; सिंधु जल समझौता रोकने पर रोने लगा पाक, एक और डिमांड।
15 सेंसेक्स 1282 अंक गिरकर 81,148 पर बंद: निफ्टी भी 346 अंक लुढ़का, मुनाफा वसूली के चलते गिरावट; कल 2975 अंक चढ़ा था।
16 ‘3 दिनों में इतना पिटा पाकिस्तान, लगाने लगा गुहार’, राष्ट्र के नाम संदेश में बोले पीएम मोदी।
17 प्रधानमंत्री मोदी का सेना को सैल्यूट: ‘सेना ने पाक को धूल चटाई, मेड इन इंडिया हथियारों ने खुद को साबित किया।
18 ‘बॉर्डर पर नहीं चलेगी गोली, कम होगी सैनिकों की तादात’, भारत-पाकिस्तान DGMO के बीच बातचीत में फैसला।
19 एयरस्ट्राइक पर एयर मार्शल बोले- हमारी लड़ाई आतंकवादियों के साथ, पाकिस्तान आर्मी ने उनका साथ दिया तो उसका जवाब देना पड़ा, नुकसान के लिए वे खुद जिम्मेदार।
20 प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, राष्ट्र हमारे सशस्त्र बलों की अद्वितीय वीरता को सलाम करता है – जो हमारे दुश्मनों के विध्वंसक और भारत की ढाल हैं। हम अपनी रक्षा की पहली पंक्ति, बीएसएफ के साहसी कर्मियों को भी सलाम करते हैं।

21 सीजफायर का चौथा दिन, भारत-पाकिस्तान के हालात, घर लौट रहे बॉर्डर से लगे गांवों के लोग; PoK में भी स्कूल खुले।
22 जम्मू से जालंधर तक फिर दिखे ड्रोन, अमृतसर में ब्लैकआउट के चलते फ्लाइट दिल्ली।
23 ऑपरेशन सिंदूर: देशभर में आज से भाजपा की तिरंगा यात्रा; जनता को बताएगी सेना ने कैसे फेल किए पाकिस्तान के मंसूबे।
24 कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के कृषि क्षेत्र की प्रगति के संबंध में सोमवार को कृषि भवन में समीक्षा बैठक की। इस दौरान मंत्री शिवराज सिंह ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी व्यवस्था की जाना चाहिए, जिससे कि किसानों को उनकी उपज खरीद का भुगतान होने में देरी नहीं हो।
25 एनसीपी-एससीपी अध्यक्ष शरद पवार ने विपक्ष द्वारा संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग पर कहा कि ‘यह एक संवेदनशील और गंभीर मुद्दा है और संसद में इस तरह के गंभीर मुद्दे पर चर्चा संभव नहीं है।
26 ट्रम्प आज सऊदी अरब के दौर पर पहुंचेंगे, राष्ट्रपति बनने के बाद पहली औपचारिक विदेश यात्रा; US में ₹50 लाख करोड़ निवेश करेगा सऊदी,ट्रम्प को गिफ्ट में ₹3400 करोड़ का प्लेन मिलेगा, कतर दुनिया का सबसे महंगा गिफ्ट दे रहा।
27 ट्रम्प बोले- हमने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु जंग रोकी, दोनों देशों को समझाया- लड़ाई नहीं रोकी तो ट्रेड नहीं करेंगे; इस पर दोनों मान गए।
28 IPL 17 मई से फिर शुरू होगा, फाइनल 3 जून को; पाकिस्तान से तनाव के कारण 4 दिन पहले टूर्नामेंट रोका था।
29 भारत अब आतंकी भस्मासुरों को छोड़ने वाला नहीं, ऑपरेशन सिन्दूर न्याय की अखंड प्रतिज्ञा है : तरुण चुग
30 असम पंचायत चुनाव में भाजपा की बल्ले-बल्ले, बंपर सीटें जीतने पर पीएम मोदी ने यूं जताया आभार।
31 जज का गाउन पहनने के बाद समझ आया जस्टिस का पद कितना चुनौतीपूर्ण : विदाई समारोह में जस्टिस संजीव खन्ना।
32 केदारनाथ में पीएम मोदी ने किया था जिस गुफा में ध्यान उसकी जबरदस्त डिमांड, जुलाई तक बुकिंग फुल।
33 जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई: अमरावती की झुग्गी बस्ती से सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस तक का सफर।
34 सोना ₹3,600 गिरकर ₹93,000 पर आया, चांदी ₹1,631 फिसलकर ₹94,095 किलो बिक रही।
35 जयपुर सहित 8 जिलों में बारिश,अजमेर सीकर में गिरे ओले, आज 21 शहरों में आंधी बारिश का अलर्ट।
36 PM मोदी का आदमपुर एयरबेस दौरा के बाद ओवैसी ने पाकिस्तान पर किया जमकर कटाक्ष, बोले: क्या शरीफ और मुनीर ऐसा कर सकते?
37 आज तक हजारों FIR लेकिन कोई एक्शन नहीं’ पहलगाम हमले को लेकर फिर छलका कश्मीरी पंडित का दर्द।
38 ‘भारत माता की जय…दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं’ Adampur Air Base ने दिया बड़ा संदेश।
39 गोविदा v/s मिथुन: डांसिंग स्टार, किसने दी ज्यादा हिट, संपति में 250 CR का अंतर।
40 संन्यास के बाद विराट कोहली का आध्यात्मिक सफर, संत प्रेमानंद से लिया आशीर्वाद।
41 ऑपरेशन सिंदूर में शहीद मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों से मिले सीएम नीतीश कुमार, परिजनों को 50 लाख की मदद।
42 पाकिस्तान में न्यूक्लियर लीकेज… किराना हिल्स स्ट्राइक के सवाल पर विदेश मंत्रालय की ओर से क्या आया जवाब।भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा। भारत सीमा पार आतंकवाद को भी बर्दाश्त नहीं करेगा। सिंधु जल संधि को स्थगित कर दिया गया है।
43 कर्नल सोफिया कुरेशी के लिए विवादित बयान पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस अध्यक्ष ने मंत्री को लेकर PM मोदी से मंत्री को पद से हटाने की मांग की है।
44 पीएम मोदी बोले, “पाकिस्तान के सैन्य और आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई सिर्फ स्थगित हुई है.
===============================