मंगलवार, 14 जनवरी खास खास 44 समाचार

उमंग, उल्लास एवं सद्भावना के पर्व लोहड़ी की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ कृष्ण पक्ष प्रतिपदा, !! मकर-संक्रांति!!

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

==============================
1 बढ़ेगी ताकत: पीएम मोदी कल देश को समर्पित करेंगे तीन युद्धपोत, अत्याधुनिक हथियार और सेंसर पैकेज से लैस होंगे।
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवी मुंबई में इस्कॉन की परियोजना के अंतर्गत श्रीश्री राधा मदनमोहनजी मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे। नौ एकड़ में फैली इस परियोजना में कई देवताओं के विग्रह के साथ एक मंदिर, एक वैदिक शिक्षा केंद्र, प्रस्तावित संग्रहालय, सभागार और उपचार केंद्र शामिल हैं।
3 जुकरबर्ग बोले- 2024 में भारत सहित अधिकांश मौजूदा सरकारें हारीं, IT मंत्री का जवाब- मेटा CEO जानकारी रखें, मोदी के नेतृत्व में NDA जीता।
4 केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग के उस बयान का खंडन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोविड-19 के बाद 2024 में भारत सहित अधिकांश देशों की मौजूदा सरकारों को चुनाव में सत्ता गंवानी पड़ी।
5 आज से सिंगापुर के राष्ट्रपति थर्मन भारत दौरे पर, राष्ट्रपति मुर्मू-PM मोदी से करेंगे मुलाकात।
6 आज अखनूर में विरासत संग्रहालय का उद्घाटन करेंगे रक्षा मंत्री, CDS, LG और CM समेत बड़े अफसर होंगे शामिल।

pop ronak

7 राहुल बोले- मोदी और केजरीवाल एक जैसे, दोनों अडाणी पर एक शब्द नहीं बोलते; 150 अरबपति देश को कंट्रोल करते हैं।
8 दिल्ली सीलमपुर में बोले राहुल- मोदी के नक्शे कदम पर चल रहे केजरीवाल, जनगणना मुद्दे पर दोनों हैं चुप।
9 राहुल ने कहा कि भारत में विचारधाराओं की लड़ाई जारी है। भाजपा लोगों को एक-दूसरे से लड़ाने की कोशिश कर रही है। हमारे लिए सभी समान हैं, मुहब्बत हिंसा को हरा देगी। मेरे लिए भारत का मतलब है लोगों के बीच नफरत न हो और गरीबों के बड़े सपने हों।
10 उमर अब्दुल्ला ने की PM मोदी की तारीफ: ‘बिना धांधली के हुए चुनाव, सिर्फ दिल ही नहीं दिल्ली से भी दूरी हुई कम।
11 हमारे दुश्मन और मुद्दे एक, अब एक-दूसरे के खिलाफ बयान नहीं; किसान नेताओं की बैठक में फैसला।
12 कोरोना वायरस जैसे HMPV के देश में 18 केस, पुडुचेरी में एक और बच्चा पॉजिटिव, अबतक 3 केस सामने आए; गुजरात में सबसे ज्यादा 4 मामले।
13 मकर संक्रांति पर पहला अमृत स्नान जारी, त्रिवेणी संगम पर उमड़ा आस्था का जनसैलाब।

CHHAJER GRAPHIS

14 सरकार का नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 15.9% बढ़ा, वित्त वर्ष-25 में अब तक ₹16.89 लाख करोड़ रहा, ₹3.74 लाख करोड़ का टैक्स रिफंड जारी किया।
15 दिसंबर में रिटेल महंगाई घटकर 5.22% पर पहुंची, ये 4 महीने का निचला स्तर, खाने-पीने की चीजों के दाम घटे।
16 अभी और बढेंगी दुश्वारियां: 16 राज्यों में कोहरे और पाले की चेतावनी, उत्तर और मध्य भारत में बारिश के आसार।
17 केजरीवाल का आरोप- भाजपा और कांग्रेस के बीच जुगलबंदी:कहा- मैं राहुल गांधी पर बोलता हूं, तो भाजपा उसका जवाब देती है।
18 आज पानीपत आएंगे महाराष्ट्र के सीएम:264वें मराठा शौर्य दिवस में शामिल होंगे फडणवीस, 2 केंद्रीय मंत्री भी रहेंगे साथ।
19 दिल्ली चुनाव अपडेट्स:आतिशी पर आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज, सरकारी वाहन का इस्तेमाल निजी काम के लिए करने का आरोप।
20 देशभर में मकर संक्रांति:महाकुंभ में अमृत स्नान; अहमदाबाद में पतंगबाजी; तमिलनाडु में पोंगल, घरों में रंगोली सजाई गई।
21 भारतीय सेना में शामिल होगी तीसरी पीढ़ी की नाग मिसाइल:4 किलोमीटर दूर टैंक को 17 से 18 सेकेंड में उड़ा देगी; पोकरण में सफल परीक्षण।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 आंध्र प्रदेश के चंद्रगिरि में 2 बस टकराईं, 30 पैसेंजर घायल; केबिन काटकर ड्राइवर को निकाला।
23 आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री :कार्यकर्ताओं के साथ मनाएंगे मकर संक्रांति, कई विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास करेंगे
24 डल्लेवाल 50 दिन से मरणव्रत पर की हालत नाजुक:पंजाब सरकार ने 500 मीटर पर अस्थाई अस्पताल बनाया, खनौरी बॉर्डर पर किसानों की मीटिंग।
25 पृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड किलर लुक में ढाती हैं कहर, अदाएं तो देखिए…
26 ज़ुकरबर्ग को संसदीय समिति का समन! चुनाव पर बयान से मचा बवाल ?
27 नाबालिग 14 साल की संग दरिंदगी, समोसे लेने गई, फिर बनी हवस का शिकार।
28 यूपी पुलिस पर संजीव बालियान का तीखा हमला, लगाया निरंकुशता का आरोप।
29 Educationहाई-पेइंग जॉब छोड़ IPS फिर IAS बनी दिव्या मित्तल, जानिए UPSC स्ट्रेटजी।

30 Cricketपृथ्वी शॉ की गर्लफ्रेंड किलर लुक में ढाती हैं कहर, अदाएं तो देखिए…
31 जम्मू कश्मीर में LoC के पास बारूदी सुरंग विस्फोट, सेना के छह जवान घायल।
32 प्रवेश वर्मा का राहुल गांधी से ऑफर का दावा, RSS पर कहा- वही जिताते हैं हर चुनाव।
33 उनका भंडाफोड़ न हो जाए, इसलिए मुझे फंसा रही CBI; ईडी अधिकारी ने लगाए गंभीर आरोप।
34 नीतीश के लिए दरवाजे खुले हैं, कुछ भी असंभव नहीं; मीसा भारती का बड़ा बयान।
35 दिल्ली-NCR में कल से बदलेगा मौसम; 2 दिन बारिश, कोहरा भी बढ़ाएगा मुश्किलें।

36 …तो AAP उम्मीदवार को भी हरा देना; अरविंद केजरीवाल ने क्यों की जनता से ऐसी अपील।
37 अकाली दल में री-लॉन्च होंगे सुखबीर बादल, बोले- हम कभी खत्म नहीं होंगे।
38 दिल्ली मेट्रो में रिटायर्ड लोगों के लिए निकली नई नौकरी, फटाफट भर दें फॉर्म।
39 जब गुजरात में नहीं रह सके, तो मुंबई में शरण दी गई… अमित शाह के बयान भड़के शरद पवार, जानें क्या कहा?
40 जसप्रीत बुमराह ने पैट कमिंस को पछाड़ा, करियर में दूसरी बार जीता आईसीसी का अवॉर्ड।
41 कुंभ में श्रद्धालुओं के नरसंहार का ईरान कनेक्शन क्या है, गंगा का पानी खून से हो गया था लाल।
42 एक साल में ₹990000000 बढ़ गई सैलरी, कौन है यह शख्स जिसे मिले 643 करोड़ रुपये?
43 बीएसई सेंसेक्स नेक्स्ट 30 इंडेक्स पर आ गया है फंड और ईटीएफ, लार्ज कैप पर अलग से फोकस करने का मौका।
44 परिवार को 10 लाख, पत्रकार भवन का निर्माण… छत्तीसगढ़ में जर्नलिस्ट मुकेश चंद्रकार हत्याकांड के बाद CM साय का ऐलान।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *