बुधवार, 15 जनवरी खास खास 44 ख़बरें
प्रस्तुतकर्ता – राजेश खरीद व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ कृष्ण पक्ष द्वितीय
=============================
1 INS सूरत, INS नीलगिरी और INS वाघशीर का कमीशन आज, पीएम मुंबई में नेवल डॉकयार्ड पहुंचकर राष्ट्र को समर्पित करेंगे; महायुति के विधायकों से भी मिलेंगे।
2 अमित शाह, स्मृति ईरानी, शेखर कपूर पीएम संग्रहालय के सदस्य बने; संस्कृति मंत्रालय की अधिसूचना जारी।
3 भारत उन चुनिंदा देशों में एक जो रूस, यूक्रेन और इजराइल, ईरान से कर सकता है बात-जयशंकर।
4 कांग्रेस के नए मुख्यालय का उद्घाटन आज, 252 करोड़ में बना 80 हजार वर्गफीट का ‘इंदिरा भवन’; भाजपा की वजह से मेन गेट की दिशा बदली, यह दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय से करीब 500 मीटर दूर है।
5 राहुल ने दिल्ली की गंदगी दिखाई, कहा- ये केजरीवाल की पेरिस वाली दिल्ली; एक दिन पहले कहा था- मोदी की तरह केजरीवाल भी झूठे।
6 मल्लिकार्जुन खरगे बोले- मोदी सरकार की आर्थिक नीतियों से लोग परेशान, महंगाई ने तोड़ी कमर, लगातार बढ़ रही महंगाई से लोग परेशान हैं। उनका जीवन बहुत कठिन हो रहा है। कमरतोड़ महंगाई ने जीवन को बेहाल कर दिया है।
7 दिल्ली चुनाव- कांग्रेस की चौथी लिस्ट में 16 नाम, इनमें 6 महिलाएं, 2 SC; एक सीट बदली, अबतक 63 कैंडिडेट्स का ऐलान।
8 एक देश, एक चुनाव- EC के पास वेयरहाउस की कमी, EVM रखने के लिए 800 अतिरिक्त वेयरहाउस की जरूरत, रिपोर्ट JPC को भेजी।
9 हरियाणा BJP अध्यक्ष पर गैंगरेप की FIR, हीरोइन बनाने का झांसा देने के आरोप; एक सिंगर भी आरोपी।
10 महाकुंभ में देश का पहला AI बेस्ड ICU, रिवर और एयर एंबुलेंस तैनात, 107 करोड़ दवाओं का स्टॉक, फ्री में होगा श्रद्धालुओं का इलाज।
11 पूर्व IAS पूजा खेडकर की जमानत पर SC में सुनवाई, 23 दिसंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज की थी; UPSC एग्जाम में धोखाखड़ी का आरोप।
12 अभी ठंड पड़ेगी प्रचंड : दिल्ली-NCR में आज से दो दिन बारिश का यलो अलर्ट, छा रहा है घना कोहरा; बढ़ी ठिठुरन।
13 स्टैलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स का IPO 16 जनवरी को ओपन होगा, 20 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,850
14 ‘हिंद प्रशांत में बढ़ा भारत के साथ सहयोग, आपसी रिश्तों पर गर्व’, बतौर राष्ट्रपति अंतिम भाषण में बोले बाइडन।
15 पीएम मोदी ने की मिशन मौसम की शुरुआत, इसमें मौसम पूर्वानुमान, मौसम प्रबंधन और जलवायु परिवर्तन शमन की योजनाएं शामिल हैं।
16 पीएम मोदी ने मकर संक्रांति को अपना पसंदीदा त्योहार बताया। उन्होंने कहा कि मैं गुजरात का रहने वाला हूं। मेरा सबसे पसंदीदा त्योहार मकर संक्राति हुआ करता था। आज गुजरात के सभी लोग छत पर ही होते हैं।
17 मोदी बोले- आज वॉट्सएप पर मौसम अपडेट मिलता है, 10 सालों में साइक्लोन से जनहानि जीरो, पहले हजारों जानों को नियति कहकर टाल देते थे।
18 अब भूकंप की चेतावनी देने वाला तंत्र विकसित करने की जरूरत’, पीएम मोदी ने मौसम वैज्ञानिकों को दी सलाह।
19 मकर संक्रांति पर अमित शाह ने अहमदाबाद में पतंग उड़ाई, राजस्थान के जयपुर में गोविंद देवजी मंदिर को पतंगों से सजाया गया; महाकुंभ में अमृत स्नान हुआ।
20 डल्लेवाल के अनशन का 51 वां दिन, बोलने में दिक्कत, डॉक्टरों की टीम पहुंची, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई; BJP अध्यक्ष कृषि मंत्री शिवराज से मिले।
21 पूरी दुनिया घूमने के लिए समय, पर मणिपुर जाना जरूरी नहीं समझ रहे’, कांग्रेस का PM मोदी पर हमला।
22 राजनाथ बोले- PoK के बिना जम्मू-कश्मीर अधूरा, यह पाकिस्तान के लिए विदेशी जमीन, यहां आतंकी ट्रेनिंग कैंप चलाए जा रहे हैं।
23 जम्मू-कश्मीर के राजौरी में LoC के पास लैंड माइन ब्लास्ट, पेट्रोलिंग कर रहे सेना के 6 जवान घायल।
24 संसदीय समिति META को मानहानि का नोटिस भेजेगी, CEO जुकरबर्ग ने कहा था- कोविड के बाद मोदी सरकार हारी; कमेटी बोली- उन्होंने गलत जानकारी फैलाई।
25 अगर हम इंडिया को जिंदा नहीं रखेंगे तो विपक्ष नहीं बचेगा’, राउत ने गठबंधन में टूट की खबरों को नकारा।
26 गृह मंत्री पद की गरिमा बनाए रखें’, अमित शाह की टिप्पणी पर भड़के शरद पवार, गृह मंत्री ने कहा था- पवार की विश्वासघात की राजनीति भाजपा ने 20 फीट जमीन में दफना दी।
27 आस्था की बयार, पग-पग जय जयकार… गंगा किनारे योग, ध्यान और सत्संग से आत्मशांति,मेले में आए विदेशी श्रद्धालुओं की भागीदारी भी विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के विभिन्न देशों से आए श्रद्धालु भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता से अभिभूत हो रहे हैं।
28 महाकुंभ का पहला अमृत स्नान, 2 करोड़ ने डुबकी लगाई, तलवारें लहराते पहुंचे नागा साधु; हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा, भीड़ इतनी कि सेना स्टैंडबाई पर।
29 आसाराम 11 साल बाद जमानत पर बाहर आएगा, जोधपुर में नाबालिग से रेप मामले में मिली राहत, हाइकोर्ट से मिली अंतरिम राहत।
30 दिसंबर में थोक महंगाई बढ़कर 2.37% पर आई, आलू, प्याज, अंडे, मांस-मछली और फलों की कीमतें बढ़ी; नवंबर में 1.89% पर थी।
31 साउथ अफ्रीका की खदान में 100 मजदूरों की मौत, 2 महीने से 400 लोग फंसे थे, भूख-प्यास से जान गई; सोने की अवैध खुदाई का मामला।
32 कई राज्यों के समीकरण गिनाकर ममता का कांग्रेस को झटका, बताई AAP के समर्थन की वजह।
33 दफ्तर के नाम पर विवाद, इंदिरा भवन के बाहर मनमोहन के पोस्टर; क्या बोली कांग्रेस।
34 अडानी की झोली में आएगी दिग्गज ग्रुप की कंपनी! फाइनल स्टेज पर डील।
35 अमृतपाल के पार्टी बनाने से कांग्रेस को होगा फायदा! क्यों उम्मीद पाल रही पार्टी।
36 PAK के इहसानुल्लाह ने संन्यास लेकर फिर लिया यू टर्न, इस कारण से थे नाराज।
37 सरकार 5 बैंकों में बेचेगी अपनी हिस्सेदारी, शेयर बेचने की मच गई होड़, जानिए डिटेल।
38 प्रवेश वर्मा के नामांकन में खड़ा हुआ जूता विवाद, भड़क उठी AAP.
39 मजबूरी या सख्ती…घरेलू क्रिकेट की तरफ क्यों भाग रहे भारतीय सितारे?
40 नई दिल्ली सीट पर नामंकन भरने निकले अरविंद केजरीवाल, हनुमान मंदिर और बाल्मीकि मंदिर में किए दर्शन।
41 बाबा साहेब का अपमान किया, पश्चाताप भी नहीं किया’, मायावती ने बगैर नाम लिए अमित शाह को सुना दिया।
42 वर्ष 2014 से 2024: दिल्ली में 607% बढ़ा मुफ्त की रेवड़ियों का खर्च, सालभर में बड़े खतरे का संकेत।
43 ‘नीतीश कुमार हमारे थे, हमारे ही रहेंगे’, आरजेडी के बयान पर जेडीयू ने भी लगाई मुहर।
44 मैं किसी और से प्यार करती हूं… बात सुनकर पिता ने बेटी के चेहरे पर मारी गोली, IAF जवान से तय थी शादी।
================================