बुधवार 16 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 विशेष समाचार 

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष तृतीय
==============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

1 वक्फ कानून पर आज होगी सुनवाई, किरेन रिजिजू बोले- मुझे भरोसा है सुप्रीम कोर्ट विधायी मामले में दखल नहीं देगा।
2 ‘हमारे मामलों में टिप्पणी न करे, अपना देश संभाले’, वक्फ कानून पर बोला पाकिस्तान तो भारत ने याद दिलाई औकात।
3 पीएम नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल को कानपुर के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कानपुर मेट्रो के विस्तारिट रूट मोतीझील से कानपुर सेंट्रल का उद्घाटन कर आम लोगों को सौंपेंगे। साथ ही पनकी और घाटमपुर पावर प्लांट का उद्घाटन करेंगे।
4 नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में ईडी ने आरोपों की झड़ी लगी दी। कांग्रेस के दोनों शीर्ष नेताओं के साथ-साथ अन्य कुछ लोगों को आरोपी बनाया गया है, जिनपर मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप लगाए गए हैं।
5 यह एक फेक मामला है, जिसमें कोई भी तथ्य नहीं है: राहुल-सोनिया के खिलाफ ED की चार्जशीट पर बोली कांग्रेस, आज करेगी प्रदर्शन।
6 गुरुग्राम जमीन घोटाला, रॉबर्ट वाड्रा से 6 घंटे पूछताछ, ED ने आज फिर बुलाया; बोले- राजनैतिक मंशा से हो रही।
7 कांग्रेस आज देशभर में ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करेगी, नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल पर चार्जशीट का विरोध; कहा- मोदी, शाह धमका रहे।

pop ronak

8 कर्नाटक में ट्रकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण माल ढुलाई प्रभावित हो रही है। आंदोलन का एलान कर वाहनों का चक्का थाम चुके चालकों के महासंघ और कांग्रेस की सिद्धरमैया सरकार के बीच वार्ता विफल हो गई है। इस फेडरेशन का आरोप है कि बीते नौ महीने में डीजल पांच रुपये महंगा हुआ है। चालकों का उत्पीड़न हो रहा है। मांग पूरी होने तक कर्नाटक में ट्रक चालकों की हड़ताल जारी रहेगी।
9 राम मंदिर की बढ़ा लो सुरक्षा’, बम से उड़ाने की धमकी भरा Email, साइबर सेल ने FIR की दर्ज।
10 मौसम विभाग ने जारी किया मानसून अपडेट, खेती के लिए अच्छी खबर, सामान्य से बेहतर मानसून; 105% बारिश की उम्मीद, अल नीनो का खतरा नहीं।
11 विवादों में सनी देओल की ‘जाट’, ईसाई समुदाय ने की रोक लगाने की मांग, रणदीप के चर्च वाले सीन पर मचा हंगामा।
12 पंजाब ने IPL का सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया, कोलकाता को 111 रन नहीं बनाने दिए, चहल ने 4 विकेट लेकर मैच।
13 रिटेल-महंगाई 6-साल के निचले स्तर पर, मार्च में 3.34% रही, थोक महंगाई भी मार्च में 2.05% पर आई; SBI का होम लोन 0.25% सस्ता हुआ।

14 चीन ने बोइंग जेट की डिलीवरी लेने से इनकार किया, अमेरिकी टैरिफ के जवाब में फैसला; कीमती मेटल्स की सप्लाई भी रोकी।
15 WB: ‘मुर्शिदाबाद मेें सुनियोजित दंगे की साजिश’, बोलीं सीएम ममता बनर्जी।
16 वाड्रा से फिर पूछताछ शुरू, ED दफ्तर के वेटिंग रूम में मौजूद हैं प्रियंका, रॉबर्ट बोले- ‘आज हम झेल रहे हैं, समय बदलेगा।
17 क्या लाल हो जाएगा समुद्र का रंग? वैज्ञानिकों का दावा – कभी दिखता था हरा, ये है बड़ी वजह।
18 गोवा में इतना सस्ता रेंट! नोएडा के इंजीनियर ने दिखाया 19 हजार में मिलने वाला आलीशान फ्लैट।
19 शादी के 8 साल बाद पापा बने जहीर खान, ‘चक दे गर्ल’ ने बेटे को दिया जन्म, बहुत खास है नाम।
20 अवधेश, सुमन और सरोज… मायावती के वोटबैंक में सेंध के लिए अखिलेश के 3 प्रयोग।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 ट्रंप के टैरिफ युद्ध ने दुनिया को मुश्किल में डाला।
22 कर्नाटक के रिहैब सेंटर में मरीज को घसीटकर डंडे से पीटा, वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप।
23 म.प्र. के वनों की सुरक्षा में तकनीक का कमाल: जानिए कैसे हो रहा है डिजिटल बदलाव। IREDA में पैसा बरस रहा है! लेकिन कब तक? Expert की सुनो।
24 पंजाब की चुनौतियों को गिनवाते दिखें Pratap Bajwa, जमीन बेचकर विदेश जा रहे हैं बच्चे।
25 दिल्ली-पटना को भी पछाड़ने वाला ये शहर, जहां प्रदूषण बन चुका है बच्चों के मौत का कारण।
26 अब कानपुर से उन्नाव मेट्रो से सफर! जानिए कब शुरू होगी और कहां-कहां रुकेगी।
27 तुर्की के खलीफा एर्दोगन का ‘पैन-तुर्कवाद’ खत्म! 3 देशों ने किया साइप्रस की संप्रभुता का ऐलान, मध्य एशिया की भू राजनीति में तूफान।
28 तेजस्वी को 2025 के रण में मिलेगा महारथी ‘कर्ण’, मोदी के हनुमान और NDA से अपमान का बदला लेने को तैयार।

29 उपसरपंच ने आदिवासी युवती से रचाई शादी, 10 गांवों के सरपंचों ने सुनाया फरमान, 1.30 लाख रुपए भरो जुर्माना।
30 जहीर खान बने पिता, वाइफ सागरिका घाटगे ने शेयर की फोटो, बेटे के नाम में समाया पूरा हिंदुस्तान।
31 चीन को ‘मिटाकर’ बना भगवा ध्वज…राणा सांगा, शिवाजी और RSS ने अपनाया, बंगाल से केरल तक परचम।
32 कांग्रेस को धरने का हक, जमीन लूटने का नहीं… ईडी ऐक्शन के खिलाफ कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी का पलटवार।
33 कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर लिख दिया इस्तीफा, कंपनी से थी परेशान , डायरेक्टर ने भी किया शेयर, लोग बोले- बहुत सही।
34 हाल के 5 साल में राजस्थान के 10 कांग्रेस नेताओं के घर हुई ED की रेड।
35 मैं हर धर्म की बात करती हूं… इमामों से बातचीत के दौरान बोलीं सीएम ममता बनर्जी।
36 इतनी भी जल्दबाजी क्या थी… जंगल काटने पर तेलंगाना सरकार को सुप्रीम कोर्ट की फटकार।

37 BJP के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के साथ ही संगठन और सरकार में कई बड़े बदलाव संभव – सूत्र
38 तहव्वुर राणा की क्राइम फाइल का खुला ‘कनाडा’ वाला पन्ना, खुफिया एजेंसियां भी हैरान।
39 थोड़ी-थोड़ी पी रही दुनिया! जानिए 64 सालों में सबसे कम क्यों हो गई वाइन की बिक्री।
40 रेवंत सात दिवसीय जापान की यात्रा पर हुए रवाना नाइजीरिया में लासा बुखार महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 127 हुई।
41 शाह आज आएंगे नीमच, यादव भी रहेंगे साथ
42 मणिपुर में 11 उग्रवादी गिरफ्तार।
43 यूपी में 11 आईपीएस अधिकारियों के तबादले।
44 संजय मिश्रा और नीना गुप्ता स्टारर फिल्म ‘वध 2’ की शूटिंग पूरी पांच सितंबर को रिलीज होगी शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘दिल मध

===================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *