गुरुवार – 17 अप्रैल 2025 देश-दुनिया की 44 अहम खबरें

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता -राजेश खटेड़ और जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष चतुर्थी
=======================
1 भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष- एक हफ्ते में चुनाव संभव, 2-3 दिन में आधा दर्जन राज्यों के अध्यक्ष की घोषणा; PM मोदी ने पार्टी नेताओं संग बैठक की।
2 भाजपा में बड़े बदलाव की तैयारी? पीएम मोदी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा,प्रधानमंत्री आवास पर हुई इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बीएल संतोष शामिल हुए।
3 आज भी वक्फ कानून पर सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट, अंतरिम आदेश पर टिकी देश की नजरें।
4 भारत के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना ने वक्फ एक्ट पर सुनवाई के दौरान साफ कहा कि- जब हम कोर्ट में बैठते हैं तो हम अपना धर्म भूल जाते हैं। हमारे लिए एक पक्ष और दूसरा पक्ष एक समान हैं।
5 लगातार दूसरे दिन ED के सामने पेश हुए रॉबर्ट वाड्रा, पांच घंटे हुई पूछताछ; आज फिर होगा सवालों का सामना।
6 अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस और उनकी पत्नी उषा वेंस अगले सप्ताह भारत की यात्रा करेंगे। इसकी घोषणा अमेरिका के उपराष्ट्रपति कार्यालय की तरफ से की गई थी। जानकारी के मुताबिक जेडी वेंस 18 अप्रैल से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा करेंगे।
7 उद्धव बोले- मरने तक हिंदुत्व नहीं छोड़ूंगा, भाजपा का घिसा-पिटा हिंदुत्व मंजूर नहीं; बोले- शिवसेना के बिना BJP राम मंदिर नहीं बना पाती।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

8 कर्नाटक सरकारी ठेकों में मुस्लिम आरक्षण वाला बिल अटका, राज्यपाल से जताई असहमति, राष्ट्रपति मुर्मू के पास भेजा।
9 कर्नाटक: मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा पर सत्ता हथियाने की कोशिश का लगाया आरोप, कहा-सतर्क रहें और एकजुट रहें।
10 जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर्स ने की ₹262 करोड़ की हेराफेरी, SEBI ने डायरेक्टर पद से हटाया; कंपनी का शेयर एक साल में 85% गिरा।
11 FY25 की चौथी तिमाही में विप्रो को ₹3,570 करोड़ मुनाफा, सालाना आधार पर 26% बढ़ा, रेवेन्यू ₹22,504 करोड़ रहा।
12 ‘हार्वर्ड यूनिवर्सिटी एक मजाक, सिखाती है नफरत’, फंडिंग रोकने पर बोले डोनाल्ड ट्रंप- अब ये पढ़ने लायक।
13 IPL में रोमांचक सुपर ओवर थ्रिलर, स्टार्क की जादुई गेंदबाजी से दिल्ली ने राजस्थान को हराया, टेबल टॉपर बनी कैपिटल्स।
14 वक्फ कानून पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी, CJI की अगुवाई वाली पीठ के सामने कपिल सिब्बल दे रहे दलील।

pop ronak

15 BJP को जल्द मिल सकता है नया अध्यक्ष, मंत्रिमंडल के विस्तार की संभावना, राष्ट्रपति से पीएम की मुलाकात के बाद अटकलें तेज।
16 कांग्रेस का देशभर में ED ऑफिस के बाहर प्रदर्शन, नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल पर चार्जशीट का विरोध; कहा- मोदी, शाह धमका रहे।
17 उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “कांग्रेस पार्टी गांधी खानदान के गुलाम की तरह काम कर रही है। संविधान देश के 140 करोड़ लोगों के लिए बराबर है। नेशनल हेराल्ड मामले में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ था जिसकी जांच कांग्रेस सरकार में ही शुरू हुई थी। जांच एजेंसियों को अपना काम करने देना चाहिए।
18 कटरा से श्रीनगर वंदे भारत ट्रेन के लिए करना होगा इंतजार, पीएम मोदी का जम्मू-कश्मीर दौरा स्थगित।
19 जस्टिस बीआर गवई देश के 52वें चीफ जस्टिस होंगे, 14 मई से संभालेंगे सुप्रीम कोर्ट का काम; CJI संजीव खन्ना ने नाम की सिफारिश की।
20 गुजरात के मोडासा में राहुल गांधी का संबोधन, कार्यकर्ताओं से कहा- BJP और RSS को हराने के रास्ता गुजरात से होकर ही जाता।
21 नेशनल हेराल्ड मामले में BJP ने राहुल-सोनिया पर लगाए गंभीर आरोप, बंगाल हिंसा पर ममता को सुनाई खरी-खोटी।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 भाजपा समाज को बांट रही, हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे’, मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ बैठक में ममता।
23 पंचवटी एक्सप्रेस बनी देश की पहली ATM वाली ट्रेन, मुंबई-मनमाड रूट पर सफर के दौरान यात्री अब निकाल सकेंगे कैश; ट्रायल सफल।
24 एक्सटर्नल रिपोर्ट के बाद इंडसइंड बैंक का शेयर 7% चढ़ा, डेरिवेटिव पोर्टफोलियो का नुकसान अनुमान से कम, इसलिए शेयरों में बुधवार को रही तेजी।
25 सोने ने बनाया नया रिकॉर्ड, पहली बार 94 हजार पार, इस साल में ₹18,327 महंगा हुआ, साल के आखिर तक ₹1.10 लाख तक जा सकता है।
26 ट्रम्प ने चीन पर 100% टैरिफ और बढ़ाया, 245% किया, चीन बोला-ट्रेड वॉर से नहीं डरते; 5 दिन पहले अमेरिकी सामान पर 125% टैरिफ लगाया।
27 देश में बाड़मेर सबसे गर्म, श्रीनगर में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, 80 साल का रिकॉर्ड टूटा; 25 राज्यों में आंधी-बारिश, बिहार-झारखंड में यलो अलर्ट।
28 सरकार के खिलाफ अदालत के हाथ लगा परमाणु बम, आर्टिकल 142 पर बोले धनखड़।

29 केंद्रीय बल तैनात रहें और भड़काऊ भाषणों पर कसें लगाम; बंगाल सरकार पर सख्त HC .
30 इतनी अर्जियां क्यों ले आए; वक्फ पर 100 से ज्यादा याचिकाओं पर बोले CJI, क्या आदेश।
31सोनाक्षी ने तलाक की बददुआ देने वाले को दिया सॉलिड जवाब- जब तेरे मम्मी-पापा…
32 अब 10,000 हज तीर्थयात्रियों के लिए सऊदी ने फिर खोला पोर्टल, किरेन रिजिजू का ऐलान।
33 टैरिफ के बाद एक और मोर्चे पर नरम पड़े ट्रंप, यूक्रेन को सैन्य मदद अब ऋण नहीं।
34 शेयर बाजार के लौट रहे अच्छे दिन, सेंसेक्स 1500 अंक उछलकर हुआ बंद।
35 बंगाल में शिक्षकों को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट ने दी पद पर बने रहने की इजाजत।
36 भारतीय टीम को लेकर बीसीसीआई का बड़ा फैसला, खराब ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद ये दो कोच बर्खास्त।

37 वक्फ संशोधन अधिनियम पर प्रमोद तिवारी का बयान, कहा “सुप्रीम कोर्ट ने उन्हीं बिंदुओं पर सवाल उठाए जो कांग्रेस ने जेपीसी में उठाए थे।
38 दिल्ली पुलिस का आदेश, अब लाउडस्पीकर बजाने के लिए पुलिस की अनुमति अनिवार्य।
39 लोको पायलटों के साथ अमानवीय व्यवहार… टॉयलेट और खाने के लिए भी ब्रेक नहीं मिलने पर भड़के राहुल गांधी।
40 दुर्गेश पाठक मामले में भाजपा का केजरीवाल पर हमला- ‘आप’ को बताया ‘सबसे भ्रष्ट…
41 ट्रेड वार के बीच भारत का यूएस से ट्रेड सरप्लस बढ़ा! चीन के साथ डेफिसिट रिकॉर्ड स्तर पर।
42 मनरेगा मजदूरी 400 रुपये और कार्यदिवस 150 किया जाए: मल्लिकार्जुन खड़गे।
43 जहीर खान और सागरिका घाटगे के घर गूंजी किलकारी, बेटे का नाम रखा फतेह सिंह।
44 पेरू में कोर्ट ने सुनाया फैसला, पूर्व राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को भ्रष्टाचार के मामले में 15 साल की सजा।

============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *