शुक्रवार, 17 जनवरी देश दुनिया के विशेष 44 समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ कृष्ण पक्ष चतुर्थी
===============================
1 नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 10:30 बजे सबसे बड़े एक्सपो का उद्घाटन करेंगे। पहले दिन मीडिया के लिए रखा गया है। जबकि दूसरा दिन कारोबारियों के लिए होगा। रविवार से आम लोग जा सकेंगे।
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है, ”यह देखकर खुशी होती है! पिछले दशक के दौरान हमारी सरकार ने युवाओं को ऐसे कौशल से लैस करके मजबूत करने पर काम किया है।
3 लंदन में बृहस्पतिवार दुपहर को क्यूएस ने पहला फ्यूचर स्किल इंडेक्स 2025 की रिपोर्ट जारी की है। इसमें भारत को उभरती हुई तकनीकों में भविष्य में मांग वाले कौशल के लिए सबसे तैयार नौकरी बाजारों में दूसरा स्थान दिया है। दरअसल, यह अपनी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय रैंकिंग के लिए जाना जाता है।
4 गरीबी में जन्मे मोदी ने कभी नकारात्मकता नहीं पाली, कड़ी मेहनत की…’, PM के गृहनगर में बोले शाह।
5 शाह ने कहा कि मोदी ने 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद गरीब लोगों की जिंदगी को बदलने के लिए मकान, शौचालय, पानी, गैस और बिजली कनेक्शन, सस्ती दवाइयां और मुफ्त राशन जैसी सुविधाएं प्रदान की हैं।
6 राहुल गांधी दिल्ली AIIMS के बाहर मरीजों से मिले, लिखा- ये इलाज की आस में फुटपाथ पर सो रहे, केंद्र-आप सरकार दोनों नाकाम।
7 बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 18 नक्सली मारे जाने की खबर; गोलीबारी जारी।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 राहुल गांधी के ‘भारतीय राज्य से लड़ाई’ वाले बयान पर भड़के रवि शंकर प्रसाद, कहा- आपको गुरु बदलने की जरूरत।
9 ‘सड़क निर्माण में खामियों को गैर-जमानतीय अपराध बनाया जाए’, रोड की निराशाजनक हालत पर बिफरे गडकरी।
10 भ्रष्टाचार है पेपर लीक, चकनाचूर हो जाते हैं छात्रों के सपने: CJI संजीव खन्ना।
11 दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : नामांकन की आखिरी तारीख आज, अब तक 841 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा।
12 रिलायंस को तीसरी तिमाही में ₹18,540 करोड़ का मुनाफा, सालाना आधार पर 7.38% बढ़ा; जियो का नेट प्रॉफिट 26% बढ़कर ₹6,861 करोड़ रहा​​​​​​​ .
13 दिल्ली का मौसम : बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, मौसम विभाग ने चार दिनों के लिए जारी किया घने कोहरे का अलर्ट।
14 मुश्किल घड़ी में रिश्तों का सच आता है बाहर, गीता में लिखी ये बातें आएंगी काम।

pop ronak

15 सैफ अली खान-करीना कपूर के घर को देख आखिर क्यों लगा मुंबई पुलिस को झटका?
16 महाकुंभ 2025: वक्फ बोर्ड विवाद के बीच सनातन बोर्ड बनाने का ऐलान! क्या है मामला?
17 कैंसर से लड़ने में हल्दी, आंवला, संतरा, लहसुन, ब्लू बैरी, अनार, पपीता, नींबू, टमाटर और ग्रेप फ्रूट जैसे खाद्य पदार्थ मददगार हो सकते हैं। इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और अन्य तत्व कैंसर Cells की वृद्धि को रोकने और शरीर की रक्षा करने में सहायक होते हैं।
18 Saif Ali Khan हमला: 5 घंटे चला ऑपरेशन, रीढ़ की हड्डी के पास से निकाला 3 इंच चाकू।
19 सैलरी आते ही हो जाती है खत्म तो करें ये ये उपाय, घर में होगी बरकत।
20 तमिलनाडु में जल्लीकट्टू से 1 दिन में 7 की मौत:400 से ज्यादा लोग घायल, इनमें बैल मालिक और दर्शक भी; 2 बैलों की भी जान गईं।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21 भोपाल-ग्वालियर में 8 जगह ईडी की रेड:पूर्व रजिस्ट्रार केके अरोरा के ठिकानों पर कार्रवाई; करोड़पति पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा के करीबी हैं।
22 शूटर मनु-चेस वर्ल्ड चैंपियन गुकेश समेत 4 को खेल रत्न: पैरालिंपिक्स में जेवलिन का गोल्ड जीतने वाले नवदीप समेत 34 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड।
23 दिल्ली चुनाव अपडेट्स:केजरीवाल बोले- सरकार बनने पर स्टूडेंट को बसों में फ्री सफर, मेट्रो में भी 50 % छूट देंगे।
24 राजस्थान में 5 सरकारी इंजीनियर्स को जिंदा जलाने की कोशिश: थार सवार बदमाशों ने गाड़ी को घेरकर हमला किया, डिनर कर लौट रहे थे।
25 छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर में सुरक्षाबलों ने 12 नक्सली मार गिराए:सभी के शव और हथियार बरामद; ऑपरेशन पर निकले थे 1500 से ज्यादा जवान।
26 कंगना की फिल्म इमरजेंसी का विरोध:सिख संगठनों ने PVR सिनेमा घेरा, थिएटरों ने शो रोके; शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की मांग- फिल्म बैन करें।
27 अनशन पर बैठे डल्लेवाल का वजन 20 किलो घटा:कल आंदोलनकारी किसानों की SKM से मीटिंग; 21 जनवरी को दिल्ली कूच करेंगे।

28 दिल्ली में चुनाव के बीच दो पार्षदों ने छोड़ा AAP का साथ, भाजपा का थाम लिया दामन।
29 जेह के बेड की तरफ जाता दिखा कोई… मेड ने बताया सैफ के घर उस रात क्या हुआ ?
30 PM को छोड़कर हर नेता को खतरा, मुझे तो मौत से डर नहीं लगता: असदुद्दीन ओवैसी।
31 IIT वाले से लेकर कबूतर बाबा तक, महाकुंभ के अनोखे संत।
32 मनु भाकर और डी गुकेश को मिला खेल रत्न, 32 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड।
33 जेल में बंद इमरान खान को 14 साल की और मिली सजा, पत्नी को भी 7 साल कैद।
34 ‘बिना फिल्म देखे विरोध करना सही नहीं’, कंगना रनौत की मूवी ‘इमरजेंसी’ पर बोले चिराग पासवान।
35 महाकुंभ पहुंचे राकेश टिकैत ने की योगी सरकार की तारीफ, अखिलेश को दिया ये जवाब।

36 पाकिस्तान: इमरान खान को 14 साल की जेल, पत्नी को भी 7 साल की सजा।
37 प्रशांत किशोर का अनशन खत्म और सत्याग्रह शुरू, गांधी से गंगा तक क्या खोया क्या पाया ?
38 IITian बाबा अभय सिंह 4 साल रिलेशनशिप में था’…ने अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में क्या-क्या बताया ?
39 केजरीवाल ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी, छात्रों के लिए की ये बड़ी मांग।
40 उम्र 35 साल और गिरफ्तारी पर 2 करोड़ से ज्यादा का इनाम, ये है FBI की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल भद्रेश कुमार।
41 लाल गेंद के मास्टर सितांशु तो अभिषेक नायर भी कम नहीं, आंकड़ों में जानें कौन किससे हैं बेहतर।
42 बिहार चुनाव में राजद का मास्टरस्ट्रोक! M-Y से PDA फॉर्मूला, लालू की नई रणनीति से हिली सियासत।
43 ब्रेन स्ट्रोक से खोई हाथों की ताकत लौटाएगी ये मशीन, IIT कानपुर लैब में 15 साल की मेहनत से हुई तैयार।
44 भारत से ब्रह्मोस मिसाइल पाकर गदगद है फिलीपींस, अब 9 एंटी-शिप बैटरियों की मांग, चीन से मुकाबले की तैयारी।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *