शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष पंचमी !! गुड- फ्राइडे!!
==============================
1 धनखड़ बोले अदालत राष्ट्रपति को आदेश नहीं दे सकती, अनुच्छेद–142 न्यूक्लियर मिसाइल बना; सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, राष्ट्रपति 3 महीने में बिल पर फैसला करें।
2 क्या यह माफी लायक है? FIR क्यों नहीं हुई; जस्टिस वर्मा के घर से कैश मिलने पर भड़के उपराष्ट्रपति,धनखड़ ने कहा अगर यह घटना आम आदमी घर हुई होती, तो इसकी गति इलेक्ट्रॉनिक रॉकेट सरीखी होती, लेकिन उक्त मामले में तो यह बैलगाड़ी जैसी भी नहीं है।
3 दुनिया की शीर्ष सैन्य शक्ति बनेगा भारत’, राजनाथ बोले- 2029 तक तीन लाख करोड़ के रक्षा उत्पादन का लक्ष्य।
4 नड्डा की जगह कौन संभालेंगे BJP की कमान? नए अध्यक्ष के चुनाव की प्रक्रिया तेज; हो रही मैराथन बैठकें।
5 एक बार फिर कांग्रेस ने नए वक्फ कानून को लेकर केंद्र सरकार पर जोरदार हमला किया है। पार्टी ने कहा कि यह कानून न सिर्फ कानून की दृष्टि से गलत है, बल्कि नैतिक रूप से भी कमजोर है और यह संविधान की आत्मा पर हमला करता है।
6 ‘कश्मीर पर पाकिस्तान का कोई अधिकार नहीं’, PAK आर्मी चीफ के बयान पर भारत का करारा जवाब।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

7 भाजपा नेता गौरव भाटिया ने रॉबर्ट वाड्रा को बताया भू-माफिया, रॉबर्ट वाड्रा को ‘भू माफिया’ करार देते हुए कहा कि वह किसानों की जमीन हड़पने में शामिल रहे हैं। उन्होंने विपक्ष के नेता राहुल गांधी पर नेशनल हेराल्ड घोटाले से जुड़े होने का आरोप लगाया।
8 मेहुल चोकसी को वापस लाने की तैयारी तेज, भारत के अनुरोध पर बेल्जियम में हुई थी गिरफ्तारी।
9 आज मुर्शिदाबाद दौरे पर जाएंगे गर्वनर बोस, हिंसाग्रस्त क्षेत्रों के दौरे को लेकर सीएम और राज्यपाल आमने-सामने।
10 अमेरिका में पकड़ा गया 5 लाख का ईनामी आतंकी हैप्‍पी पासिया, पंजाब में 14 से ज्यादा आतंकी वारदातों में शामिल था ।
11 चीन के साथ होगा बहुत अच्छा व्यापार समझौता, टैरिफ विवाद के बीच नरम पड़े ट्रंप के तेवर।
12 जनवरी-मार्च तिमाही में इंफोसिस का मुनाफा 12% कम हुआ, ₹7,033 करोड़ रहा, रेवेन्यू 8% बढ़कर ₹40,925 करोड़ हुआ; ₹22 प्रति शेयर डिविडेंट देगी।
13 जियो फाइनेंस को चौथी तिमाही में 316 करोड़ का मुनाफा, सालाना आधार पर 1.8% बढ़ा, रेवेन्यू ₹493 करोड़ रहा; 5 दिन में शेयर 12% चढ़ा।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

14 मुंबई इंडियंस से भी हारी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम, आईपीएल 2025 में गंवाया पांचवां मुकाबला।
15 वक्फ कानून पर ‘सुप्रीम’ सुनवाई; सरकार को मिला सात दिन का समय, जवाब दाखिल होने तक यथास्थिति बनी रहेगी।
16 वक्फ संशोधन कानून पर सुनवाई, SC को सरकार का भरोसा, डि-नोटिफाई नहीं करेंगे रजिस्टर्ड वक्फ संपत्तियां, 7 दिन में देंगे जवाब।
17 शाह बोले- सीआरपीएफ है तो मुझे जीत का भरोसा है, नीमच में परेड की सलामी ली; देश में नक्सलवाद के सफाए की तारीख भी बताई।
18 वर्ष 2026 तक देश से नक्सलवाद का हो जाएगा खात्मा, CRPF निभाएगी अहम भूमिका; सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर बोले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।
19 रॉबर्ट वाड्रा से लगातार तीसरे दिन पूछताछ, शिकोहपुर भूमि घोटाले मामले में ईडी ने पूछे सवाल।
20 वही पुराने सवाल पूछ रही ईडी, मुझे तो BJP सीएम ने दी थी क्लीन चिट; समन को वाड्रा ने बताया साजिश।
21 फिर अमेरिका दौरे पर जा रहे राहुल गांधी, ब्राउन यूनिवर्सिटी में देंगे भाषण।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 ‘RJD और कांग्रेस को देश में बदलाव नहीं दिखता तो पहन लें चश्मा…’ PM मोदी के पटना दौरे से पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर साधा निशाना।
23 बंआगेी हिंदू बेघर, कैंपों में खिचड़ी खा रहा; बंगाल हिंसा पर मिथुन चक्रवर्ती का प्रहार, ममता को बताया खतरा।
24 बंगाल के 26 हजार शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत, नई भर्ती तक पढ़ा सकेंगे; 31 मई तक SSC को नोटिफिकेशन जारी करने का निर्देश।
25 महाराष्ट्र में 8 लाख लाड़ली बहनों को सिर्फ ₹500 मिलेंगे, PM किसान योजना का लाभार्थी होने से ₹1000 कटेंगे; सरकार की हर महीने ₹80 करोड़ बचत।
26 भाषा विवाद के बीच बड़ा फैसला, महाराष्ट्र सरकार ने क्‍लास 1 से 5 तक किया हिंदी भाषा को अनिवार्य; राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 लागू।
27 तेलंगाना ने लू को आपदा घोषित किया, मृतकों के परिवार को 4 लाख मिलेंगे; जैसलमेर में पारा 46°, राजस्थान के 17 जिलों में हीटवेव।
28 नया रिकॉर्ड, सोना पहली बार ₹95 हजार के पार, मंदी की आशंका और शादी सीजन से बढ़ी मांग, अमेरिका-चीन टैरिफ वॉर का भी असर।

29 वानखेड़े की बैटिंग पिच पर मुंबई-हैदराबाद के बीच मुकाबला, सूर्या और हेड पर रही नजरें, हेड टु हेड में मुंबई आगे।
30 आवंटित वक्फ संपत्तियों पर बने हैं मकान-दुकान, UP के जिलों से आने लगी रिपोर्ट।
31 जिस लड़के का हुआ था अंतिम संस्कार, डेढ़ महीने बाद वो जिंदा लौटा; हर कोई दंग।
32 यूपी समेत कई राज्यों में आंधी पानी की चेतावनी, 70 की स्पीड से चलेंगी तेज हवाएं।
33 हैपी बर्थडे केएल राहुल।IPL में खूब गरजा बल्ला, 2 बार POTM .
34 महीनों तक नहीं उलझा सकते, रूस-यूक्रेन शांति के बीच अमेरिका का अल्टीमेटम।
35 कौन है लेडी डॉन जिकरा, सीलमपुर कांड में क्यों आ रहा नाम?
36 किसान हादसे पर 5 लाख का मुआवजा! जानिए कौन है पात्र और कैसे मिलेगा लाभ?

37 युवा कांग्रेस का ED चार्जशीट के खिलाफ प्रदर्शन, BJP के खिलाफ उठाई आवाज।
38 जयपुर में लड़के ने बीच सड़क पर काटा गला, कटी गर्दन से खून ऐसा बहा जैसे नल खोल दिया हो।
39 महागठबंधन के तेजस्वी ही नेता, कोऑर्डिनेशन कमेटी के अध्यक्ष बने:सीट से लेकर कैंपेनिंग तक सब तय करेंगे; बोले-नीतीश अचेत, जवाब मोदी-शाह दें।
40 चार धाम यात्रा 2025 की शुरुआत इस साल 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया के शुभ दिन से होगी। इसी दिन खुलेंगे केदारनाथ
और बद्रीनाथ धाम के कपाट।
41बंगाल के 25 हजार शिक्षकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत:कोर्ट ने कहा- जिनका नाम स्कैम में नहीं, नई प्रक्रिया पूरी होने तक पढ़ा सकेंगे।
42 पूर्व आंध्र सीएम जगन के ₹27.5 करोड़ के शेयर जब्त:डालमिया सीमेंट की 793 करोड़ की जमीन भी अटैच; मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED की कार्रवाई।
43 तमिलनाडु के मंत्री का महिलाओं-हिंदू तिलक पर अश्लील कमेंट:मद्रास हाईकोर्ट बोला- लगता नहीं जुबान फिसली थी; पुलिस FIR करे, नहीं तो एक्शन होगा।
44 पत्नी के साथ जयपुर में 3 दिन रहेंगे अमेरिकी उपराष्ट्रपति:बिल क्लिंटन जैसा होगा स्वागत, आमेर किले के बंद गेट खुलवाए गए।
==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *