मंगलवार 18 फरवरी देश दुनिया के 44 खास समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन कृष्ण पक्ष षष्ठी
===========================
1 दिल्ली के नए CM की शपथ 20 फरवरी को, 19 को विधायक दल की बैठक, शपथ में PM समेत 20 राज्यों के मुख्यमंत्री आएंगे।
2 नई दिल्ली भगदड़ मामला- स्टेशन पर CRPF की तैनाती, 26 फरवरी तक काउंटर प्लेटफॉर्म टिकट बंद, 60 स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने की तैयारी।
3 ‘चीन हमारा दुश्मन नहीं’, सैम पित्रोदा के बयान ने मचा दिया हंगामा, BJP बोली- इन्हें भारत से नफरत।
4 सैम पित्रोदा ने कर दिया चीन के साथ कांग्रेस के एग्रीमेंट का खुलासा, शहीदों का अपमान: भाजपा।
5 आयकर राहत का मतलब पूंजीगत व्यय से सरकार का ध्यान हटना नहीं’, बोलीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण।
6 वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार ने पूंजीगत व्यय बजट बढ़ाया है और साथ ही कर में कटौती के माध्यम से कुछ रियायतें दी हैं, खासकर व्यक्तिगत आयकर, उन लोगों के लिए जो खर्च करना या बचत करना या निवेश करना चाहते हैं। वित्त ने करदाताओं के बारे में सोचने और उन्हें बड़ी कर राहत देने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया।



7 सुप्रीम कोर्ट में पूजा स्थल कानून पर सुनवाई टली, 3 जजों की बेंच में होनी थी, CJI बोले- आज 2 जज मौजूद, बाद में देखेंगे।
8 महाकुंभ में परमाणु तकनीक से हो रही सफाई, करोड़ों लोगों के आने के बाद भी नहीं फैली कोई बीमारी।
9 महाकुंभ- मेला क्षेत्र में फिर आग लगी, एक महीने में आग की पांचवीं घटना; आज भी जबरदस्त भीड़, 92 लाख ने स्नान किया।
10 दिल्ली में आए भूकंप की वजह पता चली, वैज्ञानिकों ने बताया- ये प्राकृतिक बदलाव का परिणाम,भूकंप का केंद्र दिल्ली के धौला कुआं इलाके में जमीन से सिर्फ पांच किलोमीटर नीचे था। ऊपरी सतह पर ही भूकंप का केंद्र होने के चलते भूकंप के झटके बेहद तेज महसूस किए गए।
11 रोक के बाद भी बुलडोजर कार्रवाई से सुप्रीम कोर्ट नाराज, उत्तर प्रदेश सरकार को भेजा नोटिस।
12 राम मंदिर सालाना आय के मामले में देश का तीसरा सबसे बड़ा मंदिर बन चुका है। रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अब तक अयोध्या में 13 करोड़ से अधिक श्रद्धालु व पर्यटक पहुंच चुके हैं। मंदिर की सालाना आय 700 करोड़ के पार पहुंच चुकी है। सालाना आय के मामले में राम मंदिर ने स्वर्ण मंदिर, वैष्णो देवी व शिरडी साईं मंदिर को पीछे छोड़ दिया है।
13 अध्ययन एवं अनुमान के अनुसार वर्ष 2024 -25 में आंध्र प्रदेश के तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर की वार्षिक दान राशि लगभग 1500 से 1650 करोड़ रही । द्वितीय स्थान पर केरल तिरुवंतपुरम का श्री पद्मनाभम स्वामी मंदिर है जिसका वार्षिक कलेक्शन लगभग 750 से 850 करोड़ रुपये है।


14 कैंसर की गिरफ्त में युवा आबादी, सामने आए पिछले 30 साल के डरा देने वाले आंकड़े,पिछले तीन दशकों में युवाओं में कैंसर के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं।,आंकड़ों से पता चलता है कि 50 वर्ष से कम उम्र के लोगों में कैंसर का निदान और मौतों के मामले जो साल 1990 में 28% थे, वो साल 2019 में बढ़कर 79% हो गए है।
15 अजाक्स इंजीनियरिंग का शेयर 8.43% नीचे ₹576 पर लिस्ट, इश्यू प्राइस ₹629 था, टोटल 6.06 गुना IPO सब्सक्राइब हुआ था।
16 गिरावट के बाद संभला बाजार,दिन के निचले स्तर से 702 अंक संभला बाजार, सेंसेक्स 57 अंक चढ़कर 75,996 पर बंद, निफ्टी में भी निचले स्तर से 234 अंक की रिकवरी।
17 भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार आज सेवानिवृत हो रहे हैं, वहीं नए मुख्य चुनाव आयुक्त को लेकर आज पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक हुई है। जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी शामिल हुए हैं।
18 ज्ञानेश कुमार बने नए मुख्य चुनाव आयुक्त, PM मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला; राजीव कुमार आज रिटायर होंगे।
19 विदाई भाषण में विपक्ष पर जमकर बरसे राजीव कुमार, बोले- चुनाव नतीजों पर सवालिया निशान लगाना उचित नहीं।
20 राहुल के करीबी पित्रोदा बोले- चीन भारत का दुश्मन नहीं, हमें उसके साथ मिलकर काम करना चाहिए; कांग्रेस ने बयान से किनारा किया।

21 भारत आए कतर के अमीर अल थानी, PM मोदी ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर की अगवानी।
22 भाजपा को एक साल में ₹4340.47 करोड़ चंदा मिला, 51% खर्च किया; कांग्रेस दूसरे नंबर पर, AAP का चंदा भाजपा से 200 गुना कम।
23 भीड़ नहीं, भ्रम थी भगदड़ की वजह; नई दिल्ली हादसे पर रेल मंत्री ने तोड़ी चुप्पी; साजिश से इनकार।
24 वित्त मंत्री सीतारमण का दावा: भारतीय बाजार में निवेशकों को बेहतर रिटर्न, हर लिहाज से निवेश के अनुकूल बनेगा देश।
25 वित्त मंत्री ने कहा भारतीय शेयर बाजार का माहौल काफी अच्छा है। हमारे यहां विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी एफआईआई को भी निवेश से अच्छा रिटर्न मिला है। वर्तमान में भारतीय बाजार से उनकी भारी निकासी इसलिए हो रही है, क्योंकि अच्छी कमाई करने के बाद वे मुनाफा वसूली कर रहे हैं।
26 एफआईआई ने पिछले साल अक्तूबर से अब तक करीब दो लाख करोड़ रुपये के शेयर बेचे हैं। इसमें से 2025 में लगभग एक लाख करोड़ रुपये की बिकवाली हुई है। इससे बाजारों में तेज गिरावट आई है और निवेशकों की पूंजी 77 लाख करोड़ रुपये घट गई है। वित्त सचिव तुहिन कांत पांडे ने कहा, एफआईआई एक उभरते बाजार से दूसरे बाजार में नहीं जा रहे हैं। वैश्विक अनिश्चितताओं के समय में जैसा कि अभी देखा जा रहा है, वे मूल देश में वापस जाते हैं। ये बदलाव अस्थायी हो सकते हैं।
27 गडकरी ने अपने संबोधन के दौरान पाटिल से कहा कि उन्हें ऐसी खबरों पर ज्यादा ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने राजनीति को फिर से परिभाषित करने पर जोर दिया। गडकरी ने कहा, राजनीति केवल ताकत का खेल नहीं है। यह समाज सेवा के लिए है।
28 राकांपा (शरदचंद्र पवार) के महाराष्ट्र प्रमुख जयंत पाटिल ने मीडिया पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के उनकी पार्टी में शामिल होने की खबर न चला दे। पाटिल और गडकरी सांगली जिला इस्लामपुर में एक छात्रावास के उद्घाटन कार्यक्रम में एक साथ नजर आए।
29 महाराष्ट्र में राजनीतिक पारंपरिक रूप से चुनाव तक सीमित रही है। एक बार चुनाव खत्म हो जाएं, तो राजनीतिक मतभेद भी समाप्त हो जाने चाहिए। इस कार्यक्रम को राजनीतिक नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। मैं इसे केवल अपनी मित्रता के कारण आया। विचारधारा में मतभेद हो सकते हैं, लेकिन दिलों के बीच कोई भेदभाव नहीं है- नितिन गडकरी।
30 राजस्थान के जैसलमेर में अचानक पानी आ जाने से बाढ़ जैसे हालात बनने की खबर सामने आई है, यहां जमीन से पानी की इतनी तेज धार निकली कि नई बस्ती के करीब 50 से ज्यादा घरों में चार से पांच फीट पानी भर गया, रेतीले इलाके में इतनी ज्यादा मात्रा में पानी आने की खबर से हर कोई हैरान हैं, जानकारी मिलने पर पुलिस – प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लोगों को ऊंचे स्थानों पर पहुंचाया।
31 कनाडा के टोरंटो एयरपोर्ट पर डेल्टा एयरलाइंस का विमान क्रैश, सूत्रों के अनुसार 18 घायल, लैंडिंग के दौरान पलटा; तकनीकी खराबी बनी वजह।
32 व्यापार-निवेश पर बनी बात, कतर में कैद 600 भारतीयों के भविष्य पर अभी भी सस्पेंस।
33 पाकिस्तान से निकलने जा रहा एक और ‘बांग्लादेश’, पाक संसद में ऐसी चर्चा क्यों ?
34 KIIT में नेपाली छात्रा के सुसाइड से नहीं थम रहा बवाल, विवि स्टॉफ से 5 अरेस्ट।
35 झारखंड में सरकारी कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज; डीए 7% बढ़ा, कुल 12 प्रस्ताव मंजूर।
36 एलन मस्क महज कर्मचारी, नहीं ले सकते कोई फैसला: वाइट हाउस को क्यों देनी पड़ी सफाई।
37 रोड पर ला दूंगा, अच्छे से इलाज करूंगा; नीतीश के MLA ने चिराग के सांसद को धमकाया।
38 AAP की हार पर सौरभ भारद्वाज ने किसे बताया दिल्ली की ‘बेवफा सोनम गुप्ता’
39 भगवा पगड़ी, टी-शर्ट पर नारे और हाथों में तख्ती: मृत्युकुंभ पर BJP का ममता पर वार।
40 गोविंदा ने रिजेक्ट की ये 5 हिट फ़िल्में, कोई सनी देओल तो कोई अनिल कपूर को मिली।
41 यह मृत्युकुंभ है…महाकुंभ पर ममता बनर्जी ने खड़ा किया विवाद, BJP पर साधा निशाना।
42 World newsइजराइल की 1 हरकत पर बिदका हिजबुल्लाह! लेबनान से फिर जंग के आसार।
43 स्वास्थ्य सेवा, व्यापार, टेक्नोलॉजी… कतर के अमीर और PM मोदी की मुलाकात में कुछ मुद्दों पर हुई बात।
44 बिहार : समस्तीपुर में चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरी महिला, RPF जवान ने बचाई जान, अब हो रही है तारीफ
==============================