सोमवार 19 मई देश दुनिया के 44 खास समाचार



प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष षष्ठी
========================
1 अहमदाबाद में शाह बोले- पानी-खून एक साथ नहीं बहेगा, पाकिस्तान ने आतंकवाद नहीं रोका तो सिंधु नदी का एक बूंद पानी भी नहीं मिलेगा।
2 आतंक और व्यापार एक साथ नहीं चल सकते’, अहमदाबाद से गृह मंत्री अमित शाह का पाकिस्तान को दो टूक संदेश।
3 इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को सेनाओं के सम्मान में गुजरात के अहमदाबाद में तिरंगा यात्रा की अगुवाई की। इस दौरान उमड़ी भीड़ के बीच अमित शाह राष्ट्र ध्वज थामे जुलूस के आगे चलते दिखे। गृह मंत्री तिरंगा थामे हुए नल सरोवर चौकड़ी से एकलिंगजी रोड पर महाराणा प्रताप चौक तक पैदल चले। यहां उन्होंने 16वीं सदी के महान योद्धा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
4 भारत का एक और दुश्मन PAK में ढेर,लश्कर आतंकी अबू सैफुल्लाह सिंध में ढेर, अज्ञात बंदूकधारियों ने निपटा दिया, भारत में तीन हमलों में था शामिल।
5 शिवराज सिंह चौहान ने बताई एक देश एक चुनाव की जरूरत, कहा- बार-बार मतदान विकसित भारत के लिए बाधा।
6 एक देश-एक चुनाव को लेकर आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल संबोधन के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि संविधान में संशोधन किया जाना चाहिए। ताकि लोकसभा और विधानसभा चुनाव पांच साल में एक बार एक साथ कराए जाएं। बार-बार चुनाव होना विकसित भारत के निर्माण में बाधा बन गया है। कहीं न कहीं इसे रोकना होगा और इस पर लगाम लगानी होगी।
7 विदेश सचिव की संसदीय समिति को ब्रीफिंग, ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देंगे, थरुर भी मौजूद रहेंगे; 33 देशों में ऑल पार्टी डेलिगेशन भेज रही सरकार।




8 आज से छह दिवसीय दौरे पर रहेंगे विदेश मंत्री जयशंकर; नीदरलैंड-डेनमार्क-जर्मनी में कई कार्यक्रम।
9 CJI को महाराष्ट्र के चीफ सेक्रेटरी-DGP ने रिसीव नहीं किया, गवई बोले- महाराष्ट्र के बड़े अफसर प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते।
10 प्रधान न्यायाधीश बीआर गवई ने संविधान के सम्मान पर जोर दिया। बार काउंसिल महाराष्ट्र और गोवा की ओर से आयोजित अभिनंदन समारोह और अधिवक्ता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि न तो न्यायपालिका और न ही कार्यपालिका, बल्कि भारत का संविधान सर्वोच्च है और इसके स्तंभों को मिलकर काम करना चाहिए।
11 बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने लिया ऐक्शन, एक्सपर्ट्स बोले- सख्त कदम उठाना था जरूरी, भारत के बैन से बांग्लादेश की निकली हेकड़ी, विशेषज्ञों ने बताया- 6,600 करोड़ रुपये का होगा नुकसान।
12 असम CM बोले-गौरव गोगोई ISI के बुलावे पर पाकिस्तान गए, वहां ट्रेनिंग लेकर राफेल-परमाणु पर सवाल किए; कांग्रेस सांसद बोले- मुख्यमंत्री की टिप्पणी पागलपन और बकवास।
13 एमपी के मंत्री विजय शाह की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, कर्नल सोफिया कुरैशी पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी।
14 तमिलनाडु: ‘सुप्रीम’ फैसले पर राष्ट्रपति के सवालों से स्टालिन नाराज, गैर भाजपा शासी राज्यों के CM को लिखा पत्र।
15 शुरू होने वाली है कैलाश मानसरोवर यात्रा, नाथुला रूट पर तैयारियां तेज, खुलेंगे विकास के नए रास्ते,नाथुला के रास्ते यात्रा को फिर से शुरू करने से न सिर्फ तीर्थयात्रियों के लिए एक आध्यात्मिक मार्ग उपलब्ध होगा, बल्कि पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इस रूट पर स्थानीय अर्थव्यवस्थाओं को भी मजबूती मिलेगी।


16 पंजाब ने राजस्थान को 10 रन से हराया, पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर आया, वाधेरा-शशांक की फिफ्टी, बरार ने 3 विकेट झटके।
17 गुजरात प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम, पंजाब-बेंगलुरु भी क्वालिफाई, दिल्ली को 10 विकेट से हराया; साई सुदर्शन का दूसरा IPL शतक, राहुल की भी सेंचुरी।
18 पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को हुआ प्रोस्टेट कैंसर, हड्डियों तक फैली बीमारी; ट्रंप ने जताया दुख।
19 अहमदाबाद सहकारिता महासम्मेलन में पहुंचे अमित शाह, कहा- डेयरी उद्योग को सभी उपकरण देंगे, सहकारी यूनिवर्सिटी के बारे में भी सोच रही सरकार।
20 हैदराबाद-चारमीनार के पास बिल्डिंग में आग, 17 की मौत, इनमें 8 बच्चे भी; 10 लोग घायल; शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका।
21 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। पीअएमओ के मुताबिक, पीएम मोदी ने कहा कि तेलंगाना के हैदराबाद में आग लगने की घटना में हुई जानमाल की हानि से गहरा दुख हुआ है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
22 ‘ऐसा सबक सिखाएंगे, इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी’, सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का एक और वीडियो।

23 ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ा एक और वीडियो माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘X’ पर शेयर किया गया है। वीडियो भारतीय सेना के पश्चिमी कमान ने साझा किया है। वीडियो में सेना के जवान पाकिस्तानी सेना के नापाक हरकतों को मुंहतोड़ जवाब देते नजर आ रहे हैं। वीडियो में जवान सीजफायर का उल्लंघन करने वाली चौकियों को ध्वस्त करते नजर आ रहे हैं। सेना ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है- ‘योजना बनाई, अभ्यास किया और कार्रवाई की, न्याय हुआ।
24 कहां पहुंची देश की पहली बुलेट ट्रेन, 71% काम पूरा, नर्मदा पर सबसे लंबा पुल तैयार, 2026 में हो सकता है पहला ट्रायल।
25 भारत-PAK के बीच आज DGMO की बातचीत नहीं, सेना बोली- ऑपरेशन शुरू होने के बाद पाकिस्तान को चेताया था; राहुल का आरोप-पहले जानकारी दी।
26 इसरो के 101वें सैटेलाइट का लॉन्च विफल, तीसरे स्टेज में गड़बड़ी आई, ISRO चीफ बोले- हम जांच कर रहे।
27 पाकिस्तान के लिए जासूसी मामले पर ज्योति मल्होत्रा से IB करेगी पूछताछ, मोबाइल फोन और बैंक अकाउंट की हो रही जांच।
28 भारत की ‘कूटनीतिक’ पहुंच से पाकिस्तान के उड़े होश! वैश्विक मंच पर भेजेगा अपना ‘शांति’ प्रतिनिधिमंडल।
29 रीवा -भाजपा विधायक बोले- सीजफायर यूएन के आदेश पर हुआ, विजय शाह, देवड़ा के बाद नरेंद्र प्रजापति का विवादास्पद बयान; कांग्रेस बोली- सच सामने आ रहा।
30 मैंने 2019 में भाजपा को सत्ता में आने से रोका, इसलिए ईडी ने मुझे गिरफ्तार किया’, राउत का दावा।
31 बिहार चुनाव से पहले बढ़ी प्रशांत किशोर की ताकत, जसुपा में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह।
32 बोराना वीव्स का IPO 20 मई को ओपन होगा, ₹145 करोड़ जुटाना चाहती है कंपनी, 22 मई तक निवेश का मौका; मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,904
33 कोलकाता प्लेऑफ रेस से बाहर, आज गुजरात के पास क्वालिफाई करने का मौका; राजस्थान बिगाड़ सकती है पंजाब का खेल।
34 महाराष्ट्र में कब आएगा मानसून? IMD का बड़ा पूर्वानुमान, ‘कुछ ‘ जिलों में येलो अलर्ट।
35 केएल राहुल की मेहनत बेकार… साई सुदर्शन के शतक से जीती गुजरात, तीन टीमों की प्लेऑफ में एंट्री।
36 साई सुदर्शन का जवाबी हमला, दिल्ली के बॉलर्स को जमकर धोया… शतक बनाकर रच दिया इतिहास।
37 बांग्लादेश बन गया है मोहरा, चीन चल रहा चाल… भारत से बिगड़ते रिश्तों की वजह समझिए।
38 सिर्फ शतक ही नहीं, विराट का रिकॉर्ड भी तोड़ गए केएल राहुल… टी20 में अब नंबर 1
39 भारत के लिए बेहद अहम…NSA अजीत डोभाल और ईरान के सिक्योरिटी चीफ के बीच क्या हुई बात?
40 मुंबई के दहिसर में दो पक्षों के बीच खूनी झड़प, तीन लोगों की मौत, 4 गंभीर घायल।
41 विदेश मंत्री जयशंकर 19 मई से नीदरलैंड, डेनमार्क और जर्मनी के 6 दिवसीय दौरे पर, कुछ मुद्दों पर होगी बात।
42 सिंधु जल संधि को लेकर सोमवार को किसान संगठनों से चर्चा करेंगे कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान।
43 वर्ष 2029 तक देश की हर पंचायत में पैक्स की होगी स्थापना : अहमदाबाद में बोले अमित शाह।
44 सेम पैटर्न, सटीक निशाना… पाकिस्तान में 2 साल में 16 आतंकियों की हत्या, भारत के मोस्ट वांटेड को कौन मार रहा? पाकिस्तान में मारा गया लश्कर का आतंकी अबू सैफुल्लाह, भारत में हुए हमलों में था शामिल।
===============================