बुधवार 02 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र शुक्ल पक्ष पंचमी
===============================
1 वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में आज 12 बजे पेश होगा, 8 घंटे चर्चा होगी, भाजपा, कांग्रेस, जेडीयू, टीडीपी ने व्हिप जारी किया।
2 वक्फ बिल पर सियासी घमासान के बीच केंद्र सरकार के लिए राहत की खबर, JDU और TDP ने किया बिल का सपोर्ट।
3 ‘असंवैधानिक है यह बिल’, केसी वेणुगोपाल बोले- इंडिया गठबंधन करेगा विरोध।
4 भाजपा के नए अध्यक्ष की घोषणा इसी महीने, अगले हफ्ते प्रदेश अध्यक्षों का चुनाव पूरा होगा, मोदी-भागवत की मुलाकात के बाद कवायद तेज।
5 मस्जिदों की खुदाई पर होसबाले का बड़ा बयान, कहा- अतीत की खोज में लगे रहने से समाज बदलावों से विमुख होगा।
6 दत्तात्रेय होसबाले ने कहा कि अगर हम अन्य सभी मस्जिदों और संरचनाओं के बारे में बात करते हैं, तो क्या हमें 30,000 मस्जिदों को खोदना शुरू कर देना चाहिए और इतिहास को पलटने का प्रयास करना चाहिए? क्या इससे समाज में और अधिक शत्रुता और आक्रोश पैदा नहीं होगा? हमें एक समाज के रूप में आगे बढ़ना चाहिए या अतीत में ही अटके रहना चाहिए?
7 सुप्रीम कोर्ट बोला- प्रयागराज के बुलडोजर एक्शन ने झकझोर दिया, 2021 में घर गिराने पर कहा- यह अमानवीय; 10-10 लाख मुआवजा देने का आदेश।

CONGRATULATIONS CA CHANDANI
indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 पूरी दुनिया मान रही भारतीय हथियारों का लोहा, रक्षा निर्यात में रचा एक और कीर्तिमान,रक्षा मंत्रालय ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में भारत का रक्षा निर्यात 23,622 करोड़ रुपए के रिकॉर्ड स्तर पहुंच गया, सरकार ने यह भी बताया है कि देश के रक्षा निर्यात में पिछले साल की तुलना में 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई।
9 गुजरात पुलिस ने बनासकांठा में एक पटाखा गोदाम का मालिक को गिरफ्तार किया है। बनासकांठा में कल पटाखा फैक्ट्री धमाके में हुई थी। 21 लोगों की मौत, 6 घायल इलाजरत हैं।हताहतों में अधिकांश मध्य. प्रदेश निवासी हैं।सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का एलान किया है।
10 जोधपुर जेल में रेप के दोषी आसाराम ने किया सरेंडर, गुजरात हाईकोर्ट से राहत का नहीं हुआ फायदा।
11 कर्नाटक में 2 रुपये महंगा हुआ डीजल, सिद्धारमैया सरकार ने बढ़ाया सेल्स टैक्स।
12 लखनऊ जाकर पंजाब ने कर दी बल्ले-बल्ले, पहले प्रभसिमरन की आंधी फिर कप्तान श्रेयस ने धोया; 8 विकेट से जीता मैच।
13 मार्च में सरकार ने ₹1.96 लाख करोड़ GST वसूला, ये सालाना आधार पर 9.9% ज्यादा, FY25 में कुल ₹19.56 लाख करोड़ कलेक्शन हुआ।
14 टाटा की वसीयत में परिवार, दोस्तों, पालतू जानवरों पर ध्यान, ₹3,800 करोड़ की संपत्ति का बड़ा हिस्सा दान किया, बहनों को ₹800 करोड़ मिले।
15 ₹745 करोड़ का IPO लाएगी आनंद राठी शेयर-स्टॉक ब्रोकर्स लिमिटेड, SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए; कंपनी की 54 शहरों में 90 से ज्यादा ब्रांच।

pop ronak

16 राजस्थान में 42 डिग्री पहुंचा पारा, भीषण गर्मी से होगा बुरा हाल; कई राज्यों में लू को लेकर IMD की।
17 अमेरिकी राष्ट्रपति का बड़ा दावा, भारत टैरिफ घटाने को राजी, आज से ‘जैसे को तैसा टैक्स’ लगाएगा US; चीन, जापान, साउथ कोरिया इसके खिलाफ एकजुट।
18 पूरी 50 की उम्र में 14वें बच्चे को दिया जन्म, शरीर पर होने वाला असर कर देगा हैरान।
19 मुंबई में लोकल-ऑटो को टक्कर देगी ई-बाइक टैक्सी, जानिए कितना लगेगा किराया।
20 Waqf Bill के सपोर्ट में उतरे बीजेपी सांसद रवि किशन, PM Modi को रखा सबसे आगे।
21 वर्ष 2013 के संशोधनों के साथ किरण रिजिजू ने कांग्रेस की बोलती की बंद, सारे सवालों का दिया जवाब।

 

22 Waqf Bill: सरकारी संपत्ति पर नहीं होगा वक्फ का कब्जा, जानें बिल में कही गई क्या बात।
23 यूं ही वक्फ बोर्ड बिल पर आगे बढ़ी है बीजेपी, मिशन 370 जैसा है लक्ष्य।
24 किरेन रिजिजू ने आंकड़ों से बताया सेना, रेलवे नहीं… वक्फ बोर्ड के पास सबसे ज्यादा निजी संपत्ति।
25 तैमूर रेपिस्ट, औरंगजेब जिया उल हक जैसा था… पाक एक्सपर्ट का मुगलों पर बड़ा दावा, पाकिस्तानी मुस्लिमों को जमकर सुनाया।
26 किस्मत हो तो ऐसी! 49 रुपये लगाकर 30000000 जीता हरियाणा का एक शख्स, थार गाड़ी भी मिली।
27 दुनिया का सबसे महान देश बनने वाला है चीन, भारत नहीं कर सकता मुकाबला… शंकर शर्मा ने क्यों कहा ऐसा?
28 क्रिकेट – 1, 3, 1, 5, 9, 1, 3, 8… मोबाइल नं की तरह आउट हुए पाकिस्तानी, कीवी गेंदबाजों का कत्लेआम।
29 क्या मुसलमानों पर रिस्क ले रही JDU, बिहार में किसके साथ है मुस्लिम वोट- नीतीश या तेजस्वी?

30 ‘डॉलर’ की कठपुतली बन जाओ या चुप रहो : कुणाल कामरा
31 हमें लगता है कि सरकार हमारे साथ खेल खेल रही है: कर्नल बाठ की पत्नी।
32 संयुक्त रणनीति बनाने के लिए इंडिया ब्लॉक की बैठक, विपक्ष वक्फ बिल के खिलाफ।
33 पूंजीगत व्यय के सवाल पर सीतारमण का स्पष्टीकरण ‘अस्पष्ट और पेचीदा’: चिदंबरम।
34 रिटायरमेंट के बाद अकेलेपन की कैद: क्या शहर हमारे बुज़ुर्गों के लिए जेल बन रहे हैं?”
35 संसद के मौजूदा सत्र के बाद भाजपा अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष का करेगी चुनाव।
36 कोर्ट ने 2020 के दिल्ली दंगों में संलिप्तता को लेकर भाजपा नेता कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का दिया आदेश।

37 वक्फ का फैसला आखिरी नहीं, संपत्ति पर दावा भी मुश्किल; बिल आया तो क्या बदलेगा।
38 वक्फ बोर्ड तो यह संसद भवन भी ले लेता; रिजिजू ने बताया क्यों बिल लाई मोदी सरकार।
39 मुस्लिम समुदाय की जमीन पर बीजेपी की नजर, वक्फ बिल पर कांग्रेस का पलटवार।
40 चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह की कब होगी वापसी? जानिए लेटेस्ट फिटनेस अपडेट।
41 ब्रजेश पाठक तक पहुंचा नीला ड्रम, हास्य कवि सम्मेलन में सपा नेता ने दिया तोहफा।
42 दिल्ली में म्यांमार जैसे भूकंप का दावा करने वाला ‘12वीं पास वैज्ञानिक।
43 वक्फ बिल को लेकर मथुरा, आगरा और लखनऊ के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में बढ़ी सुरक्षा।
44 प्रभसिमरन की तूफ़ानी पारी पर ऋषभ पंत फिर सस्ते में हुए आउट, पंजाब ने लखनऊ पर दर्ज की आठ विकेट से जीत
===============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *