रविवार, 02 मार्च देश दुनिया के 44 खास समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन शुक्ल पक्ष तृतीय
=======================
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन के पशु बचाव और पुनर्वास केंद्र वनतारा का दौरा किया। अपने दौरे के दौरान प्रधानमंत्री गिर जिले में सासन गिर नेशनल पार्क भी जाएंगे और जंगल सफारी का आनंद लेंगे।
2 पीएम मोदी जामनगर के एनिमल रेस्क्यू सेंटर ‘वनतारा’ पहुंचे, शाम को ‘गिर नेशनल पार्क’ जाएंगे, कल सोमनाथ, द्वारका और गिर जिलों का दौरा।
3 उत्तराखंड एवलांच, 3 दिन बाद 2 और शव मिले, अब तक 6 मजदूरों की मौत, 2 की तलाश जारी; ड्रोन-थर्मल कैमरा से सर्चिंग जारी।
4 मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला की अपील रंग ला रही है। लोग लगातार अपने हथियार और कारतूस जमा कराने के लिए आगे आ रहे हैं। शनिवार को इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, चूराचांदपुर, बिष्णुपुर और तामेंगलोंग के लोगों ने 42 हथियार और कारतूस जमा कराए। पुलिस ने बताया कि बिष्णुपुर में दो पिस्टल, छह ग्रेनेड, 75 से अधिक कारतूस समेत पांच हथियार जमा करवाए गए।
5 एकनाथ शिंदे से तुलना पर कर्नाटक उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार का पलटवार, बोले- भाजपा के कई MLA मेरे संपर्क में।
6 दिल्ली में रेखा सरकार का एक और बड़ा फैसला, अब विभागों के खर्च पर लगाई लगाम।



7 हरियाणा में निकाय चुनावों की वोटिंग, करनाल में EVM का बटन बंद होने पर हंगामा; कैथल BJP कैंडिडेट के बटन पर स्याही से बवाल।
8 तेलंगाना टनल हादसा, 8 मजदूरों के रेस्क्यू का 9वां दिन, भाजपा बोली- मौजूदा और पहले की सरकारों की लापरवाही से हुआ सुरंग हादसा।
9 महाकुंभ- ठेले पर सवारी ढोकर बने लखपति, श्रद्धालुओं ने 30 हजार तक खर्च किए, होटलों का 2 साल का कारोबार;बदली यूपी की अर्थव्यवस्था।
10 हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में पिछले दो-तीन दिन से जारी बारिश और बर्फबारी से आम लोगों की दुश्वारियां बढ़ गई हैं। जगह-जगह भूस्खलन हुआ है, हिमखंड गिरे हैं। आज से उत्तर-पश्चिम भारत में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। वहीं, मौसम विभाग ने पहाणी राज्यों में आज भी बर्फबारी की संभावना जताई है।
11 राजस्थान के कई जिलों में भारी बारिश, ओलावृष्टि भी हुई; खेतों में बिछी सफेद चादर।
12 चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ मुकाबला 2:30 बजे से, विराट 300वां वनडे खेलने उतरेंगे, टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को लगातार 5 मैच हराए, न्युजीलैंड ने जीता टॉस,भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
13 ट्रम्प से बहस के बाद जेलेंस्की का ब्रिटेन में स्वागत, PM ने गले लगाया, कहा- हम आपके साथ; सड़कों पर यूक्रेन के सपोर्ट में आए लोग।


14 किसानों के लिए डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार’, पीएम मोदी ने कहा- ‘भारत की समृद्धि के लिए कृषि क्षेत्र का विकास जरूरी।
15 कृषि एवं ग्रामीण समृद्धि पर राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले पूर्ण बजट से जुड़े वेबिनार को संबोधित करते हुए पीएम ने निर्णयों एवं नीतियों को भी प्रभावी बनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि हम दो बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।
16 पीएम ने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को समृद्ध बनाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके लिए पीएम आवास योजना के तहत करोड़ों गरीबों को घर दिया जा रहा है।ग्राम सड़क योजना से छोटे किसानों और कारोबारियों को फायदा हुआ है। तीन करोड़ लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। सवा करोड़ बन चुकी हैं।
17 इसी 8 मार्च से खोलें सभी बंद रास्ते, खत्म करेंगे नशे का नेटवर्क; मणिपुर पर हाई-लेवल मीटिंग में अमित शाह।
18 एक देश एक चुनाव का मुद्दा बीते कुछ हफ्ते से लगातार सुर्खियों में है। ताजा घटनाक्रम में केंद्रीय कानून मंत्रालय ने ‘बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की संभावनाओं पर विचार को लेकर अहम बयान दिया है। सरकार ने साफ किया है कि बैलेट पेपर से चुनाव कराए जाने की संभावनाओं पर विचार संसदीय समिति के क्षेत्राधिकार में नहीं है।
19 बुलेट ट्रेन: रेल मंत्री बोले- परियोजना का 360 KM का हिस्सा हुआ पूरा, समुद्र के नीचे सुरंग बनाने का काम जारी।
20 डेटा गवर्नेंस को बेहतर बनाएगी सरकार, सीतारमण ने कहा- डेटा कलेक्शन और प्रोसेसिंग में डिजिटल इंडिया डेटाबेस का इस्तेमाल होगा।

आचार्य श्री महाश्रमण संदेश
21 राहुल गांधी ने दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कुलियों से मुलाकात की; भदगड़ में लोगों की मदद के लिए धन्यवाद कहा।
22 रोहतक में महिला कांग्रेस नेता की हत्या, लाश सूटकेस में मिली, हाथ में मेहंदी लगी थी; राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी शामिल हुई थीं।
23 हरियाणा में पेपर लीक मामले में अफसरों पर गिरी गाज, चार DSP व तीन SHO सहित 25 अधिकारी और कर्मचारी सस्पेंड।
24 दिल्ली में 15 साल पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा, प्रदूषण कम करने के लिए दिल्ली सरकार का फैसला, 31 मार्च से लागू होगा नियम।
25 छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर शनिवार को कोलकाता के जादवपुर विश्वविद्यालय (जेयू) में बवाल हो गया। चुनाव की मांग कर रहे वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया (एसएफआई) के छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु और उनकी काफिले की गाड़ियों को रोका। गुस्साए छात्रों ने कारों के टायरों से हवा निकाल दी और उनमें तोडफ़ोड़ की।
26 फरवरी में सरकार ने ₹1.84 लाख करोड़ GST वसूला, पिछले साल से 9.1% ज्यादा, FY25 में अब तक ₹18.24 लाख करोड़ हुआ कलेक्शन।
27 सर्दी में बढ़ी तपिश: फरवरी में गर्मी ने तोड़ा 125 साल का रिकॉर्ड, उच्चतम तापमान बढ़ा; मई तक अधिक रहेगा पारा।
28 साउथ अफ्रीका चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में, इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया, क्लासन-रासी की फिफ्टी; यानसन-मुल्डर को 3-3 विकेट।
29 चैंपियंस ट्रॉफी में आज IND vs NZ, जीतने वाली टीम ऑस्ट्रेलिया से सेमीफाइनल खेलेगी; साल 2000 में भारत को फाइनल हरा चुक्यूजीलैंड।
30 ट्रंप-जेलेंस्की झड़प के बाद भड़क गया रूस, यूक्रेनी राष्ट्रपति की अमेरिकी यात्रा को बताया विफल।
31 जन्मदिन पर स्टालिन का संकल्प, हिंदी थोपने का विरोध करुंगा:कहा- ट्राई लैंग्वेज पॉलिसी के नाम पर क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देना केंद्र सरकार का झूठ।
32 जलगांव में केंद्रीय मंत्री की बेटी से छेड़छाड़,वीडियो बना रहे थे युवक, रोका तो गार्ड से मारपीट; POCSO और IT एक्ट में मामला दर्ज।
33 हिमाचल में बर्फबारी से 4 नेशनल हाईवे बंद:जम्मू-श्रीनगर हाईवे हल्के वाहनों के लिए खुला; 3 मार्च से फिर बारिश-बर्फबारी के आसार।
34 मायावती ने भतीजे आकाश को उत्तराधिकारी पद से हटाया:एक साल में दूसरी बार सभी पद छीने; बोलीं- जीते-जी किसी को जिम्मेदारी नहीं दूंगी।
35 MP में किसानों को ₹5 में बिजली कनेक्शन मिलेगा:अभी साढ़े 7 हजार रुपए में मिल रहा; CM बोले- 30 लाख सोलर पंप भी देंगे।
36 न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 रन बनाकर भी विराट कोहली ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, आज तक कोई नहीं कर पाया ऐसा, सचिन भी पीछे छूटे।
37 सोमनाथ मंदिर पहुंचे PM मोदी, विधि-विधान से की महादेव की पूजा ।
38 Honeymoon पर पत्नी को नहीं खुश कर पाया पति! पुलिस थाने तक पहुंच गई बात।
39 चंद्रमा पर उतरा ‘ब्लू घोस्ट’, रिकॉर्ड की अनोखी तस्वीरें।
40 World newsरमजान में Gaza पर टूटा Israel का कहर! नेतन्याहू ने Hamas को फिर झकझोरा।
41माधबी बुच की बढ़ीं मुश्किलें, शेयर बाजार फ्रॉड मामले में केस दर्ज करने का आदेश।
42 तब्बू ने रिजेक्ट कीं ये बड़ी फिल्में, लिस्ट में शाहरुख खान की 2, आमिर की 1 मूवी।
43 विश्व के समक्ष सेवा का नया अध्याय लिखें भारतीय चिकित्सक : राज्यपाल बागड़े।
44 सडक पर घायल पडे युवक को सांसद रावत ने अपनी कार से अस्पताल पहुंचाया
=============================