शुक्रवार, 21 फरवरी देश दुनिया के 44 खास समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन कृष्ण पक्ष अष्टमी
=======================
1 हर भारतीय विकसित भारत के लिए दिन-रात काम कर रहा, हमें सर्वश्रेष्ठ नेतृत्व की जरूरत’, पीएम मोदी बोले।
2 पीएम मोदी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत को गुलामी से बाहर निकालकर भारत को ट्रांसफॉर्म करना चाहते थे और उनका विश्वास था कि अगर 100 लीडर उनके पास हों, तो वह भारत को आजादी ही नहीं, बल्कि दुनिया का नंबर वन देश बना सकते हैं। इसी मंत्र को लेकर हम सबको आगे बढ़ना है।
3 पीएम मोदी ने कहा कि आज हर भारतीय, 21वीं सदी के ‘विकसित भारत’ के लिए दिन-रात काम कर रहा है। ऐसे में 140 करोड़ के देश में भी हर सेक्टर में, हर वर्टिकल में, जीवन के हर पहलू में हमें उत्तम से उत्तम नेतृत्व की जरूरत है।
4 प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- राष्ट्र निर्माण के लिए बेहतर नागरिकों का विकास जरूरी है। व्यक्ति निर्माण से राष्ट्र निर्माण, ‘जन से जगत’, किसी भी ऊंचाई को प्राप्त करने के लिए आरंभ जन से ही होता है।’
5 सिख विरोधी दंगा, सज्जन कुमार की सजा पर फैसला सुरक्षित, कोर्ट 25 फरवरी को सजा सुनाएगा; पीड़ित पक्ष ने मौत की सजा मांगी।
6 दिल्ली में आतिशी-पूर्व मंत्रियों के पर्सनल स्टाफ हटाए गए, मुख्यमंत्री की आज अफसरों के साथ मीटिंग, 24 फरवरी से विधानसभा का सत्र।
7 दिल्ली के 553 मोहल्ला क्लीनिक पर BJP सरकार का बड़ा फैसला, 30 दिन में बन जाएंगे आरोग्य मंदिर।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

8 दिल्लीवालों के लिए गुड न्यूज, अब 10 लाख परिवारों को मिलेगा मुफ्त इलाज; लागू हुई आयुष्मान योजना।
9 महाकुंभ -स्नान योग्य ही नहीं, अल्कलाइन वाटर जितना शुद्ध है गंगा का जल’; वैज्ञानिक ने दावों को बताया झूठा,महाकुंभ में गंगा के जल की शुद्धता को लेकर लगातार सवाल किए जा रहे हैं। इसी बीच देश के जाने-माने पद्मश्री वैज्ञानिक डॉ. अजय सोनकर ने गंगा के जल को सिर्फ स्नान योग्य ही नहीं बल्कि अल्कलाइन वाटर जितना शुद्ध बताया है।
10 महाकुंभ आने-जाने के दौरान 3 हादसे, 16 की मौत, पटना लौट रही कार ट्रक में घुसी; वाराणसी में जीप खड़े ट्रक से टकराई।
11 महाकुंभ का 40वां दिन, श्रद्धालुओं का संगम स्नान जारी; सड़कों पर भारी ट्रैफिक,मेला प्रशासन का दावा है कि अब तक 58 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पतित पावनी गंगा में स्नान कर चुके हैं। आज भी श्रद्धालु उत्साह के साथ संगम में डुबकी लगा रहे हैं।
12 महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ‘मुझे हल्के में न लें, जिन्होंने मुझे हल्के में लिया है, उनसे मैं पहले ही कह चुका हूं। मैं पार्टी का सामान्य कार्यकर्ता हूं, लेकिन बाला साहेब का कार्यकर्ता हूं और सभी को मेरी बात समझनी चाहिए।
13 सेंसेक्स 424 अंक गिरकर 75,311 के स्तर पर बंद, निफ्टी भी 117 अंक गिरा, ऑटो सेक्टर में सबसे ज्यादा बिकवाली रही।
14 13 राज्यों में बारिश का अलर्ट, UP में ओले गिरे, राजस्थान में ठंड बढ़ी, MP में टेंपरेचर गिरेगा; हिमाचल में 20 दिन तक बर्फबारी चलेगी।

pop ronak

15 प्रधानमंत्री ने आज 98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन की शुरुआत की , 71 साल बाद दिल्ली में आयोजन।
16 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्वोत्तर के उग्रवादियों से हथियार डालकर मुख्यधारा में लौटने की अपील की और कहा कि देश की विकास यात्रा में उनके योगदान का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले पांच वर्षों में हिंसा में 10,000 से अधिक उग्रवादियों ने आत्मसमर्पण किया है।
17 गृह मंत्री ने कहा, मैं उन सभी उग्रवादियों से अपील करता हूं, जिन्होंने अब तक आत्मसमर्पण नहीं किया है कि वे अपने हथियार डालें और मुख्यधारा में शामिल हों। भारत की विकास यात्रा में आपकी भागदारी का स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले पांच वर्षों पूर्वोत्तर में हिंसा में 70 फीसदी कमी आई है, सुरक्षा बलों में मौते 70 फीसदी कम हुई हैं और नागरिकों की मौत में 85 फीसदी की कमी आई है।
18 सात दिन के अंदर सरेंडर कर दें लूटे हुए हथियार’, राष्ट्रपति शासन लगते ही मणिपुर राज्यपाल ने दिया बड़ा अल्टीमेटम।
19 विदेशी ताकतों की कठपुतली बन गए हैं राहुल गांधी… ट्रंप के आरोपों पर भाजपा ने घेरा।
20 पूर्व कांग्रेस सांसद सज्जन कुमार की सजा पर बहस आज, 1984 दिल्ली सिख दंगा मामला; 2 सिखों को जिंदा जलाकर हत्या की थी।
21 कांग्रेस सुप्रीमो व सांसद सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती।

CHHAJER GRAPHIS
आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 दिल्ली CM रेखा ने मंत्रियों के साथ यमुना आरती की, भाजपा के मेनिफेस्टो में यमुना साफ करने का वादा; पहली कैबिनेट में आयुष्मान योजना को मंजूरी।
23 प्रवेश वर्मा को PWD समेत 5 विभाग, दिल्ली CM रेखा ने वित्त अपने पास रखा, आशीष सूद को गृह; शपथ के 4 घंटे बाद विभागों का बंटवारा।
24 चिंताजनक: माउंट एवरेस्ट पर 150 मीटर तक घट गया हिम आवरण, सर्दियों के मौसम में बर्फ जमने में आ रही कमी का संकेत।
25 भारत ने बांग्लादेश को छह विकेट से हराया, शुभमन गिल ने जड़ा शतक; शमी की शानदार गेंदबाजी।
26 रोहित के 11000 वनडे रन पूरे, सेकेंड फास्टेस्ट बैटर, शमी के फास्टेस्ट 200 विकेट, गिल सबसे कम इनिंग में 8 शतक वाले भारतीय; रिकॉर्ड्स।
27 ट्रम्प सरकार का एक महीना, 16 फैसले, पहले दिन बाइडेन के 78 आदेश पलटे, दुनियाभर में जैसे-को-तैसा टैक्स लगाया; भारतीयों को जंजीरों में डिपोर्ट किया।
28 लगभग 5 हजार छात्राओं के बीच अकेला एग्जाम दे रहा एक लड़का, देखकर हंसती हैं लड़कियां।
29 प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षा टाली गई, महाशिवरात्रि को आखिरी स्नान।
30 कनाडा में 10 साल रहकर वापस भारत लौटे पंजाब के दो भाई, बताया क्यों छोड़ दी विदेश की परमानेंट रेजिडेंसी।

31 बिहार में 350 Km/घंटे की रफ्तार से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन ! 5 जिलों में बनेंगे स्टेशन।
32 बाहरी लोग नहीं खरीद पाएंगे जमीन… उत्तराखंड विधानसभा में पास हुआ कठोर भूमि विधेयक।
33 बांग्लादेश की अकड़ देखिए, बॉर्डर पर बाड़ के विरोध में अड़ा, चार दिनों तक चली BSF-BGB के डीजी की बैठक फिर भी नहीं बनी बात।
34 दो मंत्री और दोनों के सामने इस्तीफे का… अजित पवार के सामने आई चुनौती के बाद बैकफुट पर महायुति सरकार ?
35 युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद मालामाल हो जाएंगी धनश्री वर्मा, आसमान छुएगा नेटवर्थ।
36 ट्रंप को मनाना है तो यह डील कर लो; US में बैठे समर्थकों की जेलेंस्की को सलाह।
37 पवार का सहारा बने PM मोदी, कुर्सी पर बिठाया और ऑफर किया पानी; बजीं तालियां।

38 मस्क के बेटे ने पोंछी नाक, इसीलिए ट्रंप ने ऑफिस से हटा दी 145 साल पुरानी डेस्क?
39 भारत-पाकिस्तान मैच पर बोले सौरव गांगुली, कोहली-केएल राहुल पर बड़ा दावा।
40 आतंकवाद के हितैषी मत बनो, PAK की पैरवी कर रहे बांग्लादेश को जयशंकर ने समझा दिया।
41 यूपी बोर्ड ने प्रयागराज में 24 फरवरी को होने वाली परीक्षा स्थगित की।
42 तो हम चैन से BJP को सरकार चलाने नहीं देंगे, AAP नेता ने दे डाली चेतावनी।
43 मैं हाजिरी लगाने नहीं बैठा हूं, चलते सदन से विधायकों के निकलने पर भड़के महाना।
44 हिमाचल स्कॉलरशिप स्कैम: हिमालयन ग्रुप ऑफ प्रोफेशनल्स को झटका, ईडी ने की 18.27 करोड़ की संपत्ति कुर्क।
============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *