बुधवार, 23 अप्रैल 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
वैशाख कृष्ण पक्ष दशमी
===============================
पहलगाम आतंकी हमला, 5 राज्यों के 26 पर्यटकों की मौत: लोग छुट्टियां मनाने पहुंचे थे।
बख्शेंगे नहीं, आतंक से लड़ने को हम अडिग; पहलगाम हमले पर बोले पीएम मोदी, सऊदी यात्रा अधूरी छोड़ लौटे PM मोदी, पहलगाम पर अलर्ट मोड में सरकार
1 पहलगाम आतंकी हमले के बाद PM मोदी ने बुलाई CCS की इमरजेंसी मीटिंग, श्रीनगर में गृहमंत्री अमित शाह, दिल्ली-मुंबई में अलर्ट।
2 घटनास्थल पर जाएं, आतंकी हमले के बाद सऊदी अरब से PM मोदी का निर्देश; अमित शाह पहुंचे श्रीनगर।
3 जम्मू-कश्मीर में पुलवामा के बाद सबसे बड़ा हमला, 27 मौतें, शाह आज पहलगाम जाएंगे; मोदी सऊदी अरब का दौरा छोड़ भारत पहुंचे, हाईलेवल मीटिंग शुरु ।
4 तुम्हें नहीं मारेंगे, जाकर मोदी को बता देना…’, पहलगाम आतंकी हमले की चश्मदीद महिला चीखते हुए बोलीं।
5 पहलगाम आतंकी हमला- कलमा नहीं पढ़ सके, तो गोली मारी, पुणे के व्यापारी का सिर, कान और पीठ छलनी किया; जो छिपे उन्हें भी ढूंढकर मारा।
6 पहलगाम हमले पर देशभर में गुस्सा, लोग बोले- कश्मीर में जात नहीं, धर्म पूछा; कैंडिल मार्च निकालकर श्रृद्धांजलि दी।



7 पहलगाम आतंकी हमले में मारा गया कानपुर का युवक, फरवरी में ही हुई थी शादी, पहली बार गए थे घूमने।
8 हमला देश की एकता-अखंडता पर प्रहार’, आरएसएस ने की पहलगाम नृशंस आतंकी हमले की निंदा।
9 निर्मला भी लौट रही हैं भारत, PM के वापस आते ही होगी कैबिनेट बैठक; पहलगाम हमले पर सरकार अलर्ट।
10 पहलगाम हमले की दुनियाभर में निंदा, PM मोदी से ट्रंप करेंगे बात; पुतिन ने भी जताया दुःख ।
11 अनेकता में एकता भारत की सांस्कृतिक विरासत, संविधान भी दिखाता है यही राह- मोहन भागवत
12 संघ प्रमुख ने कहा कि भारत इस समय नई सफलता के काल में चल रहा है। दुनिया में भी बहुत परिवर्तन हो रहे हैं। दुनिया ने कई राह पर चलते हुए उसमें असफलता पाई। अब उसे भी संपूर्ण विकास के लिए भारत और उसकी संस्कृति में ही राह दिखाई दे रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढ़कर इस अवसर को अपनाना चाहिए और देश को नई सफलता की राह पर आगे बढ़ाने के कार्य में अपना योगदान देना चाहिए।
13 एक गांधी गाय की पूजा करते थे,दूसरा बीफ खाता है’, रायपुर में कैलाश विजयवर्गीय बोले- राहुल हिंदी में ठीक से गांधी भी नहीं लिख पाते।


14 महाराष्ट्र में हिंदी अनिवार्य भाषा नहीं होगी, राज्य सरकार ने 6 दिन बाद बदला फैसला; स्टूडेंट्स खुद चुन सकेंगे थर्ड भाषा।
15 FY25 की चौथी तिमाही में HCL-टेक का मुनाफा 7.85% बढ़ा, रेवेन्यू ₹30,246 करोड़ रहा, प्रति शेयर ₹18 का डिविडेंड देगी कंपनी।
16 बेहतरीन डेथ बॉलिंग से जीती दिल्ली, लखनऊ को 8 विकेट से हराया, पोरेल और राहुल की फिफ्टी; मुकेश कुमार को 4 विकेट।
17 धर्म पूछकर हत्या…मुस्लिम कमजोर महसूस कर रहे’: पहलगाम आतंकी हमले पर और क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा।
18 कश्मीर से लौटने लगे टूरिस्ट, 6 घंटे में 3337 तो सिर्फ फ्लाइट से लौटे, धड़ाधड़ कैंसल हो रही एडवांस बुकिंग।
19 पहलगाम हमले में पाकिस्तानी सेना के SSG कमांडो शामिल? क्यों उठ रही इजरायल की तरह कार्रवाई की मांग।
20 मूसा, युनूस, आसिफ… ये हैं पहलगाम के आतंकियों के कोड वाले नाम, असली छिपा नहीं सके।
21 पहलगाम हमले के बाद हाई अलर्ट पर उत्तराखंड, चार धाम यात्रा की शुरुआत से पहले बढ़ी सुरक्षा।

22 भानगढ़ जैसा ये मौत का कुआं 7200 साल से किसकी प्यास बुझा रहा है…भारत, पाकिस्तान, इजरायल तक कुएं की करुण कहानी।
23 मानवता की हार… इरफान पठान भावुक तो सिराज ने कहा- धर्म के नाम पर लोगों की हत्या ठीक नहीं।
24 पाकिस्तानी सेना प्रमुख चाहते भारत के साथ बढ़े टेंशन… पहलगाम हमले के पीछे बड़ी साजिश, चीन का मौन समर्थन? समझें।
25 कलमा पढ़ सकता था, इसलिए बच गया; प्रोफेसर ने बताया आतंकी हमले में कैसे बची जान।
26 डरा नहीं सकते, करारा जवाब देंगे; पहलगाम आतंकी हमले पर राजनाथ की दो टूक।
27 मैं कैसे रहूंगी? ताबूत से लिपटीं पहलगाम में मारे गए नेवी अफसर विनय की पत्नी।
28 एक लाख के लेवल पर पहुंचेगा सेंसेक्स! एनालिस्ट का है अनुमान, जानिए वजह।
29 पहलगाम नरसंहार को मुसलमानों से जबरन जय श्रीराम बुलवाने और लिंचिंग से जोड़ा; FIR
30 तब क्लिंटन, अब जेडी वेन्स; 25 साल पहले आतंकियों ने लाइन में खड़ा कर मारी थी गोली।
31 बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने हमले की निंदा की।
32 आदिल हुसैन ने पहलगाम हमले को अस्वीकार्य बताया।
33 ट्रंप को अदालत में घसीटने वाली दुनिया की प्रतिष्ठित हार्वर्ड यूनिवर्सिटी कितनी अमीर ?
34 मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की चर्चा, क्या है प्रत्यर्पण और क्या है इसकी जटिल प्रक्रिया ?
35 सोनी सब के शो ‘तेनाली रामा’ में सलाबत खान की भूमिका निभायेंगे बेहज़ाद खान.
36 पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज कीथ स्टैकपोल का निधन।
37 चीन पर आयात शुल्क में कमी के संकेत से चढ़ा बाजार।
38 प्योर की 400 करोड़ रुपये के निवेश की योजना, पेश किया पांच मेवा/घंटा क्षमता का पावरस्टोरेज।
39 पहलगाम हमले पर कांग्रेस ने बुलाई सीडब्ल्यूसी की आपात बैठक। ईरान ने भारत में आतंकवादी हमले की निंदा की।
40 प्रत्येक 3 माह में करें राजस्व संग्रहण की समीक्षा , वित्त मंत्री करेंगे प्रत्येक 6 माह पर समीक्षा:राधाकृष्ण किशोर।
41 सोशल मीडिया पर शिवपुरी व हरियाणा की महिलाओं में हुई दोस्ती, शादी की जिद पर काटा बवाल।
42 उत्तर भारत में अप्रैल महीने में ही भीषण गर्मी: जलवायु परिवर्तन की चेतावनी?
43 शरबत जिहाद’ टिप्पणी पर दिल्ली हाईकोर्ट सख़्त, सभी विज्ञापन हटाएंगे रामदेव।
44 पहलगाम आतंकी हमला: विपक्ष ने की निंदा, छत्तीसगढ़ भाजपा के ट्वीट को अखिलेश ने संवेदनहीन बताया।
====================