रविवार 23 मार्च 2025 देश दुनिया के 44 खास समाचार


प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
चैत्र कृष्ण पक्ष नवमी
=================================
1 पीएम मोदी ने भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को दी श्रद्धांजलि, डॉक्टर राम मनोहर लोहिया को भी किया याद।
2 RSS ने पूछा- क्या हमारा आइकॉन औरंगजेब होगा, सरकार्यवाह होसबाले ने कहा- इस पर चिंतन की जरूरत; धर्म आधारित आरक्षण स्वीकार नहीं।
3 आक्रांताओं जैसी मानसिकता वाले लोग देश के लिए खतरा’, औरंगजेब पर मचे बवाल के बीच बोले दत्तात्रेय होसबोले।
4 पहले ‘पश्चिमी देशों का पसंदीदा था चीन, भारत की करते थे आलोचना’, BT Mindrush में बोले विदेश मंत्री एस. जयशंकर।
5 “PM मोदी कब आएंगे मणिपुर’, SC जजों के दौरे के बीच कांग्रेस ने उठाया सवाल; कहा- काफी लोगों की हो चुकी है मौत।
6 जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ जांच के लिए CJI ने बनाई कमेटी, जांच पूरी होने तक नहीं कर पाएंगे कोर्ट का काम।
7 जस्टिस यशवंत वर्मा के घर मिले जले हुए नोटों के नए ‘सबूत’? सामने आया एक और वीडियो, जस्टिस वर्मा का दावा- स्टोररूम मेरे घर का हिस्सा नहीं, न ही वहां मिली नकदी मेरी।



8 ट्रेन में भीड़ घटाने का फॉर्मूला, जितनी जनरल सीट, उससे डेढ़ गुना ही टिकट बिकेंगे, ट्रेन नंबर भी होगा,रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए नया फॉर्मूला तैयार हो रहा है,खबर है कि रेलवे ट्रेन की क्षमता के हिसाब से टिकट जारी करने की तैयारी में है, यानी ट्रेन में जितनी सीटें होंगी, उससे कुछ फीसदी ज्यादा ही टिकट बेचे जाएंगे।
9 भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की तैयारी, पत्नी के साथ बेल्जियम में रह रहा, 13,850 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप।
10 इंडिया की ग्रोथ से पूरी दुनिया को फायदा होगा, बिल गेट्स ने कहा- वर्ष 2047 तक भारत विकसित राष्ट्र के रूप में उभरेगा।
11 चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) आईपीएल 2025 में अपने अभियान की शुरुआत मुंबई इंडियंस के खिलाफ करेगी। सीएसके स्पिनरों के मददगार परिस्थितियों में आज मुंबई के खिलाफ स्पिनरों के दम पर चुनौती देने उतरेगी। मुंबई और चेन्नई आईपीएल इतिहास की दो सफल टीमें हैं और इनके बीच मुकाबले को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह रहता है।
12 राजस्थान और हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का मुकाबला। टॉस राजस्थान रॉयल्स ने जीता और बोलिंग करने का निर्णय लिया। हैदराबाद ने 287 रनों का विशाल टारगेट रखा।
13 ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है और 67 लोग घायल हुए हैं। 600 से अधिक घरों को भी नुकसान पहुंचा है।
14 राजस्थान का मौसम हुआ साफ, बढ़ने लगा दिन और रात का तापमान।


15 RSS अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में बांग्लादेश पर प्रस्ताव पारित, कहा- हिंदुओं का उत्पीड़न मानवाधिकारों का उल्लंघन; लगातार भारत विरोधी बयानबाजी आपसी संबंधों के लिए नुकसानदायक।
16 ‘दुनिया टैरिफ युद्धों से जूझ रही, हमें विकसित करने होंगे व्यापक ऊर्जा संबंध’, अर्थव्यवस्था पर बोले जयशंकर।
17 जयशंकर ने आगे कहा कि भारत जैसी बड़ी अर्थव्यवस्था को एक समग्र रणनीति की आवश्यकता है। भारत उन कुछ देशों में से है जो रूस और यूक्रेन, इस्राइल और ईरान, लोकतांत्रिक पश्चिम, वैश्विक दक्षिण, ब्रिक्स और क्वाड के साथ एक साथ जुड़ सकते हैं। जबकि ब्रिक्स भारत समेत प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं के समूह के बीच सहयोग के लिए एक मंच है, क्वाड ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और अमेरिका के बीच एक कूटनीतिक साझेदारी है।
18 ‘लोग नहीं, नेता होते हैं जातिवादी’, गडकरी बोले- जातिगत भेदभाव को खत्म होना चाहिए,उन्होंने कहा कि इस बात की होड़ लगी हुई है कि कौन ज्यादा पिछड़ा है। सामाजिक असमानता को खत्म करने की आवश्यकता है। जातिगत भेदभाव को खत्म होना चाहिए। इसकी प्रक्रिया ”स्वयं से” शुरू होनी चाहिए।
19 केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को जाति को राजनीतिक हथियार के रूप में इस्तेमाल करने की आलोचना की और तर्क दिया कि वास्तविक सामाजिक उत्थान के बजाय चुनावी लाभ के लिए कृत्रिम रूप से विभाजन पैदा किया जाता है।
20 गडकरी ने इस पर जोर देते हुए गडकरी ने कहा कि सच्चे नेतृत्व के लिए पोस्टर या विज्ञापनों की जरूरत नहीं होती। राजनीति को आत्म-प्रचार के बजाय समाज सेवा पर आधारित होना चाहिए। नेता चुनावी लाभ के लिए अपने समुदायों को अधिक पिछड़ा साबित करने की होड़ में लगे हैं।
21 सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के घर में मिले कैश का वीडियो किया सार्वजनिक, जले हुए नोटों की दिख रही गड्डियां।

22 JPC: ‘इससे पारदर्शिता बढ़ेगी, गरीबों और महिलाओं को मदद मिलेगी, वक्फ संशोधन विधेयक पर बोले किरेन रिजिजू।
23 महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की तरफ से इफ्तार पार्टी के दौरान दिए गए बयान पर भाजपा सांसद नारायण राणे ने तंज कहा है। उन्होंने कहा, ‘ऐसा लगता है कि अजित पवार ने आंखें जांचने का नया धंधा शुरू कर दिया है।
24 नागपुर हिंसा के बाद सुधर रहे हालात, कई इलाकों में राहत; कुछ में अभी भी सख्त निगरानी।
25 परिसीमन के बहाने DMK की अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव पर नजर, सीतारमण ने सीएम स्टालिन पर साधा निशाना।
26 राजस्थान दौसा जिले में मंदिर में हत्या, पुजारी ने ली पुजारी की जान; आरती के दौरान चाकू घोंपकर मार डाला, बताया जा रहा है कि मंदिर में वर्चस्व को लेकर दोनों पुजारियों के बीच झगड़ा हुआ था, पुलिस ने आरोपी पुजारी को गिरफ्तार कर लिया है।
27 राजस्थान में चितौड़गढ़ स्थित कृष्णधाम श्री सांवलियाजी मंदिर में इस बार डेढ माह के भंडार एवं भेंट कक्ष में 29 करोड़ रुपए से अधिक की चढ़ावा राशि निकली है,जो इस अवधि का नया रिकॉर्ड है, इसके अलावा भक्तों ने सोना – चांदी भी भेंट किए।
28 ‘बिहार की जनता चाहती है बदलाव, नीतीश कुमार की दिमागी हालत ठीक नहीं’, बोले प्रशांत किशोर।
29 RCB ने KKR से लिया 18 साल पुराना बदला, 7 विकेट से जीता IPL 2025 का पहला मैच; विराट-साल्ट चमके, KKR vs RCB: विराट कोहली की दीवानगी में सुरक्षा घेरा तोड़कर मैदान पर पहुंचा प्रशंसक, पैरों में गिरा; गले लगाया।
30 IPO Calendar: अगले हफ्ते SME आईपीओ का जलवा, 4 नए इश्यू की एंट्री, 5 की होगी लिस्टिंग, किसका GMP सबसे ज्यादा?
31 मनु को गाली देने वालों को क्या कहूं, बहन कहने में संकोच…
32 रामभद्राचार्य ने मायावती और अम्बेडकर पर दिया बड़ा बयान।
33 तीन शादियां, फर्जी आबकारी अधिकारी बन लाखों की ठगी… इस शख्स के कारनामे से पुलिस भी हैरान!
34 यात्रीगण कृपया ध्यान दें! समर वेकेशन के दौरान सेंट्रल रेलवे चलाएगा 356 स्पेशल ट्रेनें, शेड्यूल देखें
35 इंडिया गेट से लेकर राज्यों के सीएम हाउस तक… एक घंटे के लिए पूरे देश में क्यों छाया अंधेरा?
36 कांग्रेस का ‘मिशन बिहार’, 25 को बड़ी बैठक करने वाले हैं खरगे और राहुल गांधी, एजेंडा क्या है?
37 सपा सासंद जियाउर्रहमान बर्क का विवादित मकान, पिता ममलूकुर्रहमान की एंट्री से अब सुनवाई की नई तारीख 5 अप्रैल।
38 नक्सली हताश हो चुके हैं! सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- उनके खिलाफ अभियान तेज़ हो रहा है।
39 जस्टिस वर्मा के घर के पास जलते हुए मलबे के बीच नकदी मिलने का एक वीडियो आया सामने, अटकलें हुईं तेज।
40 मणिपुर में शांति प्रयासों में हो रही है प्रगति, आगे और बढ़ने की जरूरत: मेघवाल
41 आरएसएस ने ‘सौहार्दपूर्ण, संगठित हिंदू समाज’ के निर्माण का लिया संकल्प।
42 आप नेता गोपाल राय का बयान, आगामी विधानसभा उपचुनावों की तैयारी शुरू कर दी है।
43 दिल्ली से संबंधित CAG रिपोर्ट पर की गई कार्रवाई की निगरानी के लिए पोर्टल बनाने पर जोर।
44 अखिलेश यादव ने यूपी में बड़े पैमाने पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, निलंबित आईएएस अधिकारी के मामले का दिया हवाला।
==============================