मंगलवार, 25 फरवरी देश दुनिया के 44 खास समाचार

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
फाल्गुन कृष्ण पक्ष द्वादशी
==============================
कोलकाता में भूकंप के तेज झटके, बंगाल की खाड़ी में रहा एपीसेंटर; तीव्रता 5.1
1 मोदी बोले- जंगलराज वाले महाकुंभ को गाली दे रहे, बिहार में कहा- जो चारा खा जाते हैं, वह हालात नहीं बदल सकते; नीतीश लाडले मुख्यमंत्री।
2 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने लाल किले से कहा है कि विकसित भारत के चार मजबूत स्तंभ हैं। ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, महिला और नौजवान। NDA सरकार, चाहे केंद्र में हो या फिर प्रदेश में, किसान कल्याण हमारी प्राथमिकता है।
3 पीएम किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी, किसानों के खाते में पहुंचे 2000-2000 रुपये।
4 असम के अपने दो दिवसीय दौरे पर पीएम मोदी ने कहा, मैं असम के काजीरंगा में रुकने वाला, दुनिया को उसकी जैव विविधता के बारे में बताने वाला पहला प्रधानमंत्री हूं। हमने कुछ ही महीने पहले असमिया को शास्त्रीय भाषा का दर्जा भी दिया है। असम के लोग अपनी भाषा के इस सम्मान का इंतजार दशकों से कर रहे थे।
5 पीएम मोदी ने कहा, “आज असम में यहां एक अद्भुत माहौल है। ऊर्जा से भरा माहौल है। उत्साह उल्लास और उमंग से ये पूरा स्टेडियम गूंज रहा है। झूमर नृत्य के कलाकारों की तैयारी हर तरफ नजर आ रही है। इस तैयारी में चाय बागानों की सुगंध भी है और उनकी सुंदरता भी है। चाय की खुशबू और चाय के रंग को एक चाय वाले से ज्यादा कौन जानेगा।
6 पीएम मोदी आज एडवांटेज असम 2.0 समिट का उद्घाटन करेंगे, विश्व के 60 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि शामिल होंगे; 2 दिन चलेगी समिट।

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl

7 गुजरात में 64 साल बाद कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन; 139 साल के इतिहास में तीसरी बार,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अधिवेशन का आयोजन 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में होगा। पार्टी ने कहा कि इसमें भाजपा की जनविरोधी नीतियों, संविधान पर हमले और पार्टी के भविष्य की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
8 मोदीजी चला रहे जुमलों का कारखाना, कर्ता-धर्ता असम भाजपा के सीएम; PM के असम दौरे पर खरगे।
9 आतिशी बोलीं- CM दफ्तर से भगत सिंह-अंबेडकर की तस्वीरें हटाईं, BJP ने फोटो जारी कर कहा- झूठ बोला जा रहा, दोनों की फोटो हैं।
10 कायम हैं आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें, गांधी समेत 3 की नई लगीं; फोटो विवाद पर BJP का जवाब।
11 कांग्रेस विधायकों के निलंबन पर सड़क से सदन तक हंगामा,जयपुर में राजनीतिक पारा हाई।
12 राजस्थान के सीएम भजनलाल की सरकार में शामिल मंत्री अविनाश गहलोत अपने बयानों के चलते बीजेपी के लिए परेशानी बढ़ाते रहे हैं,और हालिया मामला पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर उनके विधानसभा में दिए गए बयान से जुड़ा है, इसीलिए बीजेपी नेताओं ने भी माना है, कि इस बयान से बचा जाना चाहिए था।
13 सुनीता विलियम्स की जल्द ही धरती पर होगी रोमांचक री-एंट्री, ड्रैगन यान से लौटेंगी अपने घर।

pop ronak

14 कैंसर के आगे दम तोड़ रहे भारतीय, इलाज के बाद भी हर 5 में से तीन की चली जाती है जान।
15 बांग्लादेश में फिर बढ़ रहा बवाल, छात्रों ने थमाया 24 घंटे का अल्टीमेटम; मांगा एक और इस्तीफा।
16 ट्रंप की भारत के बाजार पर गहराई से नजर है। पिछले पांच दिनों से वह लगातार भारत पर तंज कस रहे हैं। वह पारस्परिक (रेसीप्रोकल) टैक्स लगाकर भारत को 7-9 अरब डॉलर का बोझ डालना चाहते हैं। खबर है कि भारत ने ट्रंप के इस टैरिफ का जवाब देने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कई विकल्पों पर मंथन किया जा रहा है। बाजार भी ट्रंप के रुख को लेकर सतर्क है।
17 न्यूजीलैंड से बांग्लादेश हारा, चैंपियंस ट्रॉफी से पाकिस्तान बाहर, ग्रुप A से भारत और न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचे; रचिन रवींद्र ने चौथा शतक लगाया।
18 बिजनेस के भी किंग हैं कोहली, हर युवा पहनता है उनके ब्रांड के कपड़े।
19 भारत ने पाकिस्तान को दी पटखनी, बुजुर्गों में भी दिखा युवाओं जैसा जोश।
20 MBA के बाद नौकरी कर रहा था युवक, अचानक आया आइडिया, शुरू किया खुद का बिजनेस।

CHHAJER GRAPHIS
                                                                     आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

21भारत का शेयर बाजार 30 साल में दूसरी बार यूं पिटा है , क्यों इतने खराब हैं हालात।
22 किस पाकिस्तानी क्रिकेटर से नेहरू हुए नाराज, इंडिया इंट्री कर दी बैन।
23 INDIA की जीत पर दिल्लीवाले बोले- TV से तो हटती ही नहीं निगाहें, विराट तो…
24 ललित मोदी ने 7 समंदर पार चल दी नई चाल, भारत वापस लाना हो जाएगा मुश्किल।
25 जिसकी खुद तेंदुलकर से थी टक्कर, वो दिग्गज बोला- कोहली जैसा प्लेयर नहीं देखा।
26 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: मोदी बोले- 10वीं-12वीं की परीक्षा, इसलिए लेट आया; MP ईवी क्रांति में लीडिंग स्टेट; निवेश का यही समय, सही समय।
27 भागलपुर में PM,खुली जीप में नीतीश संग मंच तक पहुंचे, किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे; सभा में लाखों की भीड़।
28 देश का सबसे बड़ा बोनमैरो ट्रांसप्लांट सेंटर लगभग तैयार, कैंसर रोगियों के लिए लाइफलाइन, जयपुर में हर महीने हो सकेगा 50 मरीजों का इलाज।

29 हिमाचल पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, IIT मंडी के 16वें स्थापना दिवस में हुए शामिल, मेधावी छात्रों और शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।
30 नए चेहरों की भी होगी राजनीति में एंट्री, सरकार ने जेपीसी को गिनाए एकसाथ चुनाव कराने के फायदे।
31 विजेंद्र गुप्ता दिल्ली विधानसभा के स्पीकर बने, AAP विधायकों का CM ऑफिस के बाहर प्रदर्शन; बोले- महिलाओं को ₹2500 देने का वादा पूरा करें।
32 दिल्ली में फिर आया भूकंप, 7 दिन में 3 बार हिल चुकी NCR की धरती।
33 पंजाब BJP अध्यक्ष को इंडिगो फ्लाइट में टूटी सीट मिली, बोले-एयरलाइन कंपनी का ‘चलता है’ वाला रवैया; शिवराज चौहान भी टूटी सीट पर बैठे थे।
34 AAP छोड़कर आना चाहते हैं 32 विधायक, पंजाब में कांग्रेस के दावे ने बढ़ा दी हलचल।
35 इंदिरा गांधी पर टिप्पणी, जयपुर में कांग्रेसी पुलिस से भिड़े, विधानसभा घेराव के दौरान कई कार्यकर्ता हिरासत में; 6 विधायक निलंबित हुए थे।
36 बिजयनगर रेप-ब्लैकमेल कांड- अजमेर, ब्यावर, भीलवाड़ा बंद, राज्यपाल ने कहा- हिंदूवादी संगठन से जुड़ी लड़कियों को टारगेट किया, पब्लिक बोली- आरोपियों को फांसी दो।

37 तेलंगाना टनल हादसा, अंदर 11km पानी भरा, सिलक्यारा ऑपरेशन टीम भी 8 लोगों के रेस्क्यू में जुटी; मंत्री बोले- बचने की उम्मीद कम।
38 अब्दुल्ला 17 महीने बाद सलाखों से निकले, आजम खान के परिवार में जश्न, जेल के बाहर समर्थकों ने बांटी मिठाई।
39 दिल्ली की तरह पश्चिम बंगाल में ‘फर्जी वोटर’ बन रहा मुद्दा, टीएमसी और बीजेपी आमने-सामने।
40 लबो पे लिखी है मेरे दिल की ख्वाहिश… समंदर किनारे खूबसूरत आंखों पर चश्मे का पहरा लगाए घोड़े पर निकली मोनालिसा।
41 यूएई जाने वालों के लिए खुशखबरी, खाड़ी देश ने पेश किया 90 दिनों का शानदार वीजा ऑफर, स्पॉन्सर की भी नहीं होगी जरूरत।
42 नीतीश की नकल के लिए सजा बहुत ज्यादा’, लालू के MLC सुनील सिंह को SC से बड़ी राहत।
43 दिल्ली विधानसभा में शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश, कई बड़े खुलासे।
44 धर्म की नुमाइश, ड्रामा ज्यादा… चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रिजवान से छिनेगी कप्तानी!
===============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *