शनिवार, 25 जनवरी देश दुनिया के 44 खास समाचार

shreecreates

प्रस्तुतकर्ता – राजेश खटेड़ व जैन दीपंकर छाजेड़
माघ कृष्ण पक्ष एकादशी
==============================

indication
L.C.Baid Childrens Hospiatl
DIGITAL MARKETING

1 JPC से निलंबित विपक्षी सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र, जगदंबिका पाल पर लगाए कई आरोप।
2 आज चीन जाएंगे विदेश सचिव; कैलाश मानसरोवर समेत द्विपक्षीय हित के मुद्दों पर होगी बात।
3 दिल्ली चुनाव- अमित शाह संकल्प पत्र का पार्ट-3 लॉन्च किया , केजरीवाल का तंज- हमारा विजन कॉपी न करना; गृह मंत्री 2 रैलियां और रोड शो भी की।
4 बजट 2025: बजट को अंतिम रूप देने का काम शुरू, हलवा सेरेमनी में शामिल हुईं वित्त मंत्री सीतारमण।
5 जम्मू-कश्मीर में रहस्यमयी मौतों की वजह ‘जहर’, केंद्रीय मंत्री बोले- इंफेक्शन, वायरस या बैक्टीरिया के सबूत नहीं मिले; अबतक 17 की मौत।
6 इनकम टैक्स की TDS व्यवस्था को खत्म करने पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार, नियोक्ता कंपनी पर गैरजरूरी बोझ पड़ने की दी गई थी दलील।

pop ronak
महावीर जयंती की शुभकामनाएं

7 मुख्यमंत्री आज फिर तीर्थनगरी आये और महाकुंभ नगर में करीब पांच घंटे रहे । इस दौरान वह योगी महासभा के शिविर में जाने के साथ विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए । मुख्यमंत्री मौनी अमावस्या स्नान तथा प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों की समीक्षा भी की।
8 एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी महाकुंभ में महामंडलेश्वर बनीं, संगम तट पर पिंडदान किया, अब ममता नंद गिरि कहलाएंगी; किन्नर अखाड़े ने पदवी दी।
9 खेती करने के लिए देंगे राज्यसभा से इस्तीफा! जगन मोहन रेड्डी के करीबी विजयसाई रेड्डी ने लिया राजनीति से संन्यास।
10 ‘मुझे नहीं लगता कि उद्धव कोई कड़ा रुख अपनाएंगे’, शिवसेना UBT के अकेले स्थानीय चुनाव लड़ने पर बोले पवार।
11 धीरेंद्र शास्त्री बोले- बच्चों का स्क्रीन टाइम बढ़ रहा, माताएं डिजिटल फास्ट करें; रामदेव बोले- देश AI नहीं, HI से चलेगा।
12 मध्यप्रदेश के 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी, एक अप्रैल से उज्जैन-अमरकंटक-दतिया में नहीं बिकेगी मदिरा।
13 डॉ. अग्रवाल्स हेल्थ-केयर का IPO 29 जनवरी को ओपन होगा, 31 जनवरी तक बिडिंग कर सकेंगे निवेशक, मिनिमम इन्वेस्टमेंट ₹14,070

14 भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से शुरू होगा।
15 राष्ट्रीय बालिका दिवस : बाल विवाह को समाप्त करने के लिए अब कार्रवाई का समय।
16 दिल्ली चुनाव में इस बार पंजाबियों-पुरबियों का रुख रहेगा नतीजे पर असरदार। 17 पांच 5 महीने में सजा, आजीवन कारावास…, कोलकाता रेप केस में कोर्ट के त्वरित फैसले ने जगाई इंसाफ की उम्मीद।
18 कोलकाता रेप केस में त्वरित फैसले ने बढ़ाया न्यायिक व्यवस्था पर भरोसा।
18 Opinion: 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं को कुंभ यात्रा के लिए एक दिन में चाहिए 35,000 ट्रेन, क्या ये मुमकिन है ?
19 भारतीय बैंकों की स्थिति और होगी मजबूत, एनपीए में मार्च तक आएगी 0.4 प्रतिशत की गिरावट: फिच।
20 बजट 2025 हलवा सेरेमनी आज, एक फरवरी को पेश किया जाएगा केंद्रीय बजट 2025-26 .
21 भारतीय शेयर बाजार में सपाट कारोबार, आईटी स्टॉक्स में तेजी।

आचार्य श्री महाश्रमण सन्देश

22 भारत के घरेलू मार्गों पर एयर ट्रैफिक 2024 में 6 प्रतिशत बढ़ा।
23 शेयर बाजार आज हरे निशान में खुला, मिडकैप और स्मॉलकैप में खरीदारी। 24 कच्चे जूट के लिए एमएसपी में 5,650 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी, पीएम ने कहा-लाखों किसानों को मिलेगा लाभ।
25 ट्रंप की चीन पर ‘टैरिफ स्ट्राइक’ भारत के लिए बन सकती अवसर, पिछले व्यापार युद्ध में भी हुआ था फायद।
26 ग्लोबल मार्केट से आज तेजी के संकेत, एशियाई बाजारों में भी मजबूती का रुख।
27 भारत-इंडोनेशिया भागीदारी: एएमएफआई और एएमआईआई ने की साझेदारी।
28 सोना मजबूत, चांदी सस्ती व कपास्या खली में नरमी।
29 शक्कर सस्ती, खाद्य तेल मजबूत, दलहनों में घट-बढ़- दाल, चावल सामान्य।

30 येस बैंक का मुनाफा 165 प्रतिशत बढ़ा तथा आईसीआईसीआई बैंक का मुनाफा 15 प्रतिशत बढ़ा।
31 फर्जी अंतर्राष्ट्रीय कॉल करने वाले 20 से अधिक वाहक ब्लॉक।
32 जीएसटी से जुड़े धोखाधड़ी वाले संदेश को ऑनलाइन सत्यापित कर सकते हैं करदाता।
33 अगले हफ्ते आईपीओ बाजार में रहेगी रौनक, 2 IPO खुलेंगे…6 की होगी लिस्टिंग।
34 इंद्री व्हिस्की से भी सस्ती है यह शराब, ‘बूढ़े साधु’ से है कनेक्शन।
35 EPFO: शादी के साथ मेडिकल इमरजेंसी में भी निकाल सकते हैं पीएफ से पैसा।

36 कौन है एशिया की सबसे अमीर महिला, दौलत में अच्छे अच्छों को छोड़ा है पीछे।
37 कौन है एशिया की सबसे अमीर महिला, दौलत में अच्छे अच्छो को छोड़ है पीछे।
38 महामंडलेश्वर बनने के बाद कितनी दौलत दान करेंगी ममता कुलकर्णी?
39 काव्या मारन को रोज हो रहा 66 करोड़ रुपए का नुकसान।
40 गणतंत्र दिवस से ठीक पहले रेलवे का बड़ा फैसला, काई ट्रेनों को किया गया रद्द।
41 डिजिटल मार्केटिंग का करना था प्रचार, एक शख्स ने अपनाया अनोखा तरीका।
42 माता वैष्णो देवी के दर्शन साथ करें चिनाब ब्रिज का दीदार, IRCTC दे रहा है मौका।
43 J&K में Kashmir पहुंची पहली Vande Bharat ट्रेन।
44 जम्मू-कश्मीर में Punjab का एक और जवान शहीद, परिवार में छाया मातम।

==============================

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *